धमतरी
स्वाध्यायी छात्र उत्तर पुस्तिका वितरण
12-Jun-2021 7:31 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नगरी, 12 जून। शासकीय सुखराम नागे महाविद्यालय नगरी में विश्वविद्यालय वार्षिक परीक्षा सत्र 2020-21 के समस्त स्वाध्यायी(प्राइवेट)/भूतपूर्व/पूरक परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि 12 जून को बीए भाग-2 तथा 14 जून को बीए भाग-1 कक्षा का उत्तर पुस्तिका वितरण होगा। समस्त परीक्षार्थी कोरोना के निर्देशों का पालन करते हुए अनिवार्य रुप से प्रवेशपत्र साथ लेकर निर्धारित समय में महाविद्यालय आकर उत्तर पुस्तिका प्राप्त करें। बीए हेतु प्रो.आर.आर.मेहरा तथा बीएस-सी हेतु प्रो जयेष करंजगांवकर से संपर्क करें। उक्त जानकारी प्रभारी प्राचार्य प्रो.आर.के.राठौर ने दी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे