धमतरी

महिला से रेप, बंदी
09-Jun-2021 5:30 PM
महिला से  रेप, बंदी

धमतरी, 9 जून। शादी का झांसा देकर और डरा-धमकाकर पतिखोई महिला से रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार8 जून को प्रार्थिया थाना सिटी कोतवाली में एक लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि बागतराई निवासी जागेंद्र साहू ने शादी का झांसा देकर, मना करने पर उसे तथा उसके बच्चे को जान से मारने की धमकी देकर  रेप किया। साथ ही उसका वीडियो बना लिया और फोटो वायरल कर बदनाम करने की धमकी देते हुए गाली गलौज कर रेप किया। प्रार्थिया की लिखित रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली धमतरी में आरोपी जागेन्द्र साहू के विरुद्ध धारा 376, 294, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस टीम ने आरोपी जागेन्द्र साहू के घर  में दबिश देकर पकडक़र पूछताछ किया। जिसके द्वारा अपराध स्वीकार करने पर आरोपी जागेंद्र साहू (27)बागतराई थाना गुरुर जिला बालोद को गिरफ्तार  किया गया। 
 


अन्य पोस्ट