धमतरी
विधायक ने दी पंचायतों को टैंकर
26-May-2021 5:49 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 26 मई। सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी धु्रव द्वारा झीरम घाटी में शहीद हुए कांग्रेस नेताओं की याद में 25 मई को उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर विधायक निधि मद से सांकरा, कुकरेल, बोरसी, सियारीनाला, खिसोरा, बोराई, राजपुर इस प्रकार कुल 7 ग्राम पंचायतों को 4500 लीटर क्षमता का पानी टैंकर प्रदान किया गया।
इस दौरान पीसीसी सदस्य लखन लाल धु्रव, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी भूषण साहू, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुकरेल अखिलेश दुबे, विधायक प्रतिनिधि रूद्र प्रताप नाग, भानेन्द्र ठाकुर, करण चन्द्राकर, पार्षद जियाउद्दीन रिजवी, एल्डरमेन भरत निर्मलकर, विमला मरकाम, सविता सोन, तामेश्वरी साहू, तामेश्वरी मरकाम, पंकज धु्रव, टेश्वर धु्रव, आशिफ खान, अय्यूब खान, सोनू चौहान, अकरम खान आदि उपस्थित थेे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे