धमतरी

समितियों-हितग्राहियों के लिए जनसम्पर्क राशि मंजूर
31-Mar-2021 5:24 PM
समितियों-हितग्राहियों के लिए जनसम्पर्क राशि मंजूर

सिहावा विधायक का जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 31 मार्च।  उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण एवं विधायक सिहावा विधानसभा डॉ.लक्ष्मी ध्रुव की अनुशंसा से जनसम्पर्क निधि द्वारा विभिन्न संस्था,समूहों एवं हितग्राहियों को जनसंपर्क राशि स्वीकृत हुआ है 
पी सी सदस्य एल एल ध्रूव, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी भूषण साहू,अध्यक्ष ,अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेलरगांव कैलाश नाथ प्रजापति, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मगरलोड डीहुराम साहू,अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुकरेल अखिलेश दुबे,विधायक प्रतिनधि रुद्रप्रताप नाग, अख्तर खान,सुरेंद्र धनंजय,श्याम सुंदर सिन्हा एवं समस्त कांग्रेसजनो ने विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव के प्रति आभार व्यक्त किया है।
 


अन्य पोस्ट