धमतरी

लालचंद संचेती का निधन
25-Mar-2021 5:46 PM
लालचंद संचेती  का निधन

नगरी, 25 मार्च। नगरी निवासी लालचंद संचेती  का निधन 25 मार्च को हो गया। उनकी अंतिम यात्रा शाम 4  बजे निकली जिसमें नगर के गणमान्य नागरिक एवं सामाजिक जन उपस्थित थे। वे टीकम संचेती, सुरेश संचेती, रमेश संचेती, नीलम, कुशाल, संतोष, राजेश, अशोक, ललित, मनोज एवं  दीपक के भाई एवं गगन संचेती के पिता थे।

उनके निधन पर विधायक सिहावा डॉ.लक्ष्मी ध्रुव, पूर्व विधायक द्वय अशोक सोम, अंबिका मरकाम, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य लखन लाल ध्रुव, नगरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूषण साहू, बेलरगांव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैलाश प्रजापति,विधायक प्रतिनिधि द्वय रूद्र प्रताप नाग,अख्तर खान,अमृत लाल नाग,उत्तम गोलछा,किशन मगेन्द्र,भानेंद्र ठाकुर, कैलाश जैन,भरत निर्मलकर,नरेश छैदेहा,पेमन स्वर्णबेर, पीके राजन, गगन नाहटा, टेश्वर ध्रुव, पंकज ध्रुव,जितेन्द्र ध्रुव, लक्ष्मी साहू, चुुन्नीलाल साहू, सचिन भंसाली, अनवर रजा, सहित कांग्रेसियों ने शोक जताया है।


अन्य पोस्ट