धमतरी
दो बाइकें भिड़ीं, 3 घायल
17-Mar-2021 6:11 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
धमतरी, 17 मार्च। अर्जुनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत धमतरी नगरी रोड में अछोटा पुल में दो बाइक आपस में भिड़ गईं, जिसमें तीन युवकों को गंभीर चोट आई है। हाईवे पेट्रोलिंग वाहन की मदद से 108 एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम 4.30 बजे दो बाइक सीजी 05 एच 5706 और सीजी 05 जे 2241 धमतरी नगरी रोड में अछोटा पुल के पास एक दूसरे से भिड़ गईं। जिसमें एक बाइक में छोटा निवासी चमन निषाद और शुभम ध्रुव बैठे हुए थे और दूसरे बाइक में बावनबाहरा केरेगांव निवासी रमेश यादव सवार था। तीनों को गंभीर चोट आई है। सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस को बुला कर घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया जहाँ उनका इलाज़ जारी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे