धमतरी
सिहावा विधायक ने किया किसानों की समस्या का तुरन्त निदान
09-Feb-2021 5:04 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नगरी, 9 फरवरी। ग्राम घटूला एवं रावनसिंघी के आसपास के कृषकों के द्वारा वर्षों पुरानी सिंचाई व्यवस्था हेतु विद्युत ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की गई थी जिसे सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी धु्रव द्वारा अनुशंसा कर विद्युत विभाग से इस मांग को पूरा कराया गया एवं ट्रांसफार्मर लगवाया गया जिससे कि क्षेत्र के कृषकों में अत्यंत हर्ष एवं उल्लास है।
घटुला एवं रावनसिंघी के कृषकों की मांग को पूरा करने पर पीसीसी सदस्य लखन लाल धु्रव, विधायक प्रतिनिधि अख्तर खान, राजेन्द्र ठाकुर, क्षेत्र के कृषकों राजू सोम, राजू धु्रव, वेदराम, ईश्वर पवार बिल्लू पटेल, सोमन साहू, दिलीप साहू, आत्माराम साहू, पुरन नेताम ने सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी धु्रव को धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


