धमतरी

कबीर मेला में शामिल हुए मंत्री लखमा
13-Jan-2021 5:30 PM
कबीर मेला में शामिल हुए मंत्री लखमा

कुरुद, 13 जनवरी। कबीर तीर्थ धाम मंदरौद में आयोजित दो दिवसीय कबीर मेला के शुभारंभ समारोह में कैबिनेट व जिला प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, राज्य अनु.जाति आयोग उपाध्यक्ष राजकुमारी दीवान शामिल हुए ।
बुधवार को कबीर आश्रम के लिए निकले मंत्री श्री लखमा का बाईपास मार्ग पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष शर्मा के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्दाकर ,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष रमेश्वर साहू, प्रमोद साहू, वरिष्ठ नेता धनश्याम चन्दाकार, ब्लाक महामंत्री कृष्ण कुमार साहू  महिला नगर अध्यक्ष बिसाखा साहू, सरपंच संघ अध्यक्ष  डीलन चन्दाकार, पार्षद  मनीष साहू,देवव्रत साहू, रौशन जांगडे, चुम्मन दीवान, जनपद सदस्य रविन्द्र साहू, योगेश चन्दाकार,  संतोष प्रजापति,पप्पू राजपूत, तुकेश साहू, उत्तम साहू, रमेश सिन्हा, गोकुल साहू,  उमाशंकर साहू , प्रकाश साहू, बसंत साहू , ऐश्वर्य साहू? आदि कांग्रेसी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट