धमतरी
पंचायत सदस्य ने धान खरीद केंद्र का किया निरीक्षण
08-Jan-2021 3:11 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 8 जनवरी। जिला पंचायत सदस्य ख़ूबलाल धरु ने धान खरीदी केंद्र ग्राम पंचायत मोगरागहन में औचक निरीक्षण कर किसानों से मुलाकात कर किसानों से उनका हाल जाना।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के पास बारदाने की कमी भुगत रहे किसानों से बारदाने ले रही है । सरकार किसान महंगे दामों में खरीदे गए बारदानों को सस्ते दामों पर खरीद रही है ।
नया बारदाना 50 रुपये में और पुराना बारदाना 30 रुपये का है लेकिन सरकार 15 रुपये में खरीद रही है। औचक निरीक्षण के दौरान यह जानकारी प्राप्त हुई। साथ में क्षेत्र के जनपद सदस्य शैलेश नाग ,आनंद, चन्द्रहास जैन, सोनाराम मण्डवी , क्षेत्र के किसान उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


