धमतरी

श्यामांतकमणि नाग को श्रद्धांजलि देने पहुंचे कांग्रेस नेता
16-Apr-2025 10:47 PM
श्यामांतकमणि नाग को श्रद्धांजलि देने पहुंचे कांग्रेस नेता

नगरी, 16 अप्रैल। कांग्रेस नेता अमृतलाल नाग के बड़े भाई वीरेन्द्र कुमार नाग के ज्येष्ठ सुपुत्र श्यामंतकमणि नाग का विगत दिनों औरंगाबाद में इलाज कराने के दौरान उनका निधन हो गया। उनकी अन्त्येष्टि कार्यक्रम शांति घाट धमतरी में हुआ। आज स्व. श्यामंतकमणि नाग को श्रद्धांजलि देने सिहावा क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉ लक्ष्मी लखनलाल ध्रुव सपरिवार उनके निवास पहुंचे। स्व. श्यामांतकमणि नाग,एडिशनल एसपी जगदलपुर माहेश्वर नाग एवं रूद्रप्रताप नाग के छोटे भाई एवं रविशंकर नाग के बड़े भाई थे।


अन्य पोस्ट