धमतरी

संगठन ही समाज की मुख्य पहचान है-कन्हैयालाल कौशल
28-Mar-2025 2:56 PM
संगठन ही समाज की मुख्य पहचान है-कन्हैयालाल कौशल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 28 मार्च। कोसरिया मरार पटेल समाज सिहावा राज के बैठक ग्राम सिहावा के समाजिक भवन में सोमवार को आयोजित किया गया।

बैठक का शुभारंभ सर्वप्रथम कोसरिया मरार पटेल समाज की ईष्ट देवी मां शाकंभरी की छायाचित्र की विधिवत् पूजा अर्चना कर किया गया। तत्पश्चात समाज की गतिविधियों पर विचार विमर्श किया गया।

 बैठक में सिहावा राज अध्यक्ष कन्हैयालाल कौशल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज में जागरूकता लाने का  हर संभव प्रयास स्वाजातीय बंधु  अपने अपने स्तर  करे। जिससे समाज की मान सम्मान बढ़े  और इस अच्छी सोच, पहल, और कार्य को हमारी आने वाली पीढ़ी हमसे सीख ले। बैठक में सामाजिक गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा कर समाज के उत्थान और विकास  करने की बात कही।

 

बैठक में कोसरिया   मरार पटेल समाज राजा लतखोर पटेल,खुटैत नारायण पटेल,कोसरिया मरार पटेल समाज सिहावा राज अध्यक्ष कन्हैयालाल कौशल, उपाध्यक्ष मोतीलाल पटेल,  उपाध्यक्ष रमेश पटेल, डामेश्वर पटेल, सचिव डिलेश्वर पटेल, सहसचिव राकेश पटेल,कोषाध्यक्ष दिलीप पटेल, सिहावा राज युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सियाशरण पटेल, उपाध्यक्ष राजू पटेल,कोषाध्यक्ष नरेंद्र पटेल, सचिव युवराज पटेल, सहसचिव कमल पटेल,कोसरिया मरार पटेल समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश मिडिया प्रभारी राजू पटेल, सिहावा राज महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष कामिनी पटेल, कुंजलाल पटेल न्याय पंच मारागांव,बेदन पटेल कार्यकारणी सदस्य, ग्रामीण अध्यक्ष प्रेम लाल पटेल सांकरा क्षेत्र, शिवनाथ पटेल फरसिया क्षेत्र, संतोष पटेल सिहावा क्षेत्र,दिलीप पटेल बेलरगांव क्षेत्र,मानिक पटेल घठुला क्षेत्र,सुनाराम पटेल,हरिनाथ पटेल,गोविंदपुर क्षेत्र, बृजलाल पटेल मारागांव क्षेत्र,धनेश्वर पटेल घुटकेल क्षेत्र, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सांकरा क्षेत्र खिलावन पटेल, प्रभाकर पटेल सिहावा क्षेत्र, परमेश्वर पटेल मारागांव क्षेत्र, नकुल पटेल घठुला क्षेत्र, टिकेश्वर पटेल बेलरगांव क्षेत्र सहित सुभाष पटेल, संतोष पटेल, प्रेम कुमार पटेल, धर्मेन्द्र पटेल,ललित पटेल,राधे पटेल,भानू प्रताप पटेल, बलिराम पटेल, गजानंद पटेल,माखन पटेल,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष कामिनी पटेल, उमाबाई पटेल, रमाबाई पटेल, सरस्वती पटेल, अनिता पटेल, रोहणी पटेल, कुन्ती पटेल,सरोज पटेल,सहित सिहावा राज पटेल समाज के समाजिक बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट