धमतरी
नगर व्यवस्था समिति नगरी में फिर से चुने गए अध्यक्ष नंद यादव
07-Mar-2025 3:29 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 7 मार्च। नगर पंचायत नगरी में नगर व्यवस्था समिति 3 साल के बाद चुनाव संपादित किया गया। जिसमें नंद यादव को पुन: अध्यक्ष बनाया गया ।
अध्यक्ष के लिए पांच दावेदारों के नाम आए थे। सामने जहां नगर व्यवस्था समिति के संरक्षक नगर पंचायत नगरी के अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा और पांच लोगों के प्रतिनिधि में चुनाव संपन्न किया गया। ती जहां पर नगरी नगर के नागरिक गण उपस्थिती में जिला संपर्क कराया गया। जहां पांच लोगों का नाम लिखकर चिट निकाला गया जिसमें माता के आशीर्वाद से नंद यादव का नाम निकाला इसकी घोषणा पांच सदस्यो में नाम की घोषणा की सभी दावेदारों में नंद यादव को नगर वासियों ने भी अध्यक्ष बनने पर बधाइयां दी।
अध्यक्ष बनते ही नंद यादव ने कहा कि ग्राम के समस्त देवी देवताओं वाले काम सुचारू रूप से संपन्न समिति के सदस्यों द्वारा किया जाएगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे