धमतरी
धमतरी में भाजपा की जीत होगी- पं राजेश
12-Feb-2025 3:51 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
धमतरी, 12 फरवरी। धमतरी नगर निगम चुनाव में 11 फरवरी को सुबह से शाम तक मतदान हुआ। सभी 40 वार्डों में महिला, पुरुष युवाओं ने बढक़र मतदान किया। इस बीच बूथों से लेकर चाय की चौपालों तक जीत हार के दावे चलते रहे। धमतरी के समाज सेवी और भाजपा नेता पं राजेश शर्मा भी लगातार सक्रिय रहे। लगातार सभी 40 वार्डों का दौरा करते रहे और हर एक मतदाता से वोट जरूर देने की अपील करते रहे। पं राजेश शर्मा का दावा है कि पूरा चुनावी माहौल भाजपा के पक्ष में बह रही है, जिसमें कांग्रेस निगम से साफ हो जाएगी।
पं राजेश शर्मा ने कहा कि अब धमतरी में जो विकास होगा, वो कांग्रेस मुक्त और भाजपा युक्त होगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे