धमतरी
राम चरित मानस ने सदियों से समाज में सनातन को संजोए रखा- पं. राजेश
13-Jan-2025 3:42 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
धमतरी, 13 जनवरी। गोकुलपुर की सत्संग समिति द्वारा राम चरित मानस का आयोजन किया है। कार्यक्रम में हर दिन भगवान श्रीराम की कथा का वाचन हो रहा है। रोजाना बड़ी संख्या में राम भक्त सनातनी कथा सुनने आ रहे हैं।
धमतरी के भाजपा नेता और समाजसेवी पं. राजेश शर्मा बतौर मुख्य अतिथि बतौर उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम का चरित्र हम तक राम चरित मानस के माध्यम से ही पहुंचता रहा है। इस पवित्र ग्रंथ की महिमा ये है कि इसने सदियों से समाज में सनातन को संजो कर रखा है। आयोजन में बतौर अतिथि खूबलाल ध्रुव, विकास शर्मा, प्राची सोनी, अज्जू देशलहरे, संतोष सोनकर और प्रकाश सालुंके शामिल हुए। आयोजनकर्ता सत्संग समिति से विजय साहू, महेश साहू, शारदा साहू, रमशीला साहू, ईश्वर सोनकर उपस्थित रहे। मंच का संचालन एनआर यादव ने किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे