धमतरी

सुहागिनों ने रखा करवा चौथ
22-Oct-2024 3:24 PM
सुहागिनों ने रखा करवा चौथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 22 अक्टूबर। जंगल पारा नगरी वार्ड क्रमांक 7,2,3,5, की महिलाओं ने करवा चौथ व्रत रखी थी, जिसमें करवा माता की कहानी सुनी गई। सभी बहनें मिलकर पूजा-अर्चना किये साथ ही एक-दूसरे महिला कुमकुम लगाकर श्रृंगार का सामान दिया।

पूजा में शामिल बिंन्दु सिन्हा, छनिता साहू,चेलेश्वरी साहू विनीता कोठारी, चंचल शर्मा,नम्रता नाग, रानी निषाद,रानी साहू,अंजली जैन, मंजू साहू, सीमा जैन,राधिका यादव, प्रिया यादव,तुलसी साहू सगुन साहू ,उर्मिला सिन्हा ,उषा तिवारी,मिक्की गुप्ता, अर्चना कौशल,डिगेश्वरी साहू सहित काफी संख्या में महिलाएं पूजा में उपस्थित हुए।


अन्य पोस्ट