धमतरी

पीएम के जन्मदिन पर सिरसिदा में जश्न
18-Sep-2024 3:31 PM
पीएम के जन्मदिन पर सिरसिदा में जश्न

नगरी, 18 सितंबर। सिरसिदा बूथ क्र. 187 में ग्रामवासियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के तस्वीर पर तिलक लगाकर, आरती उतारकर, केक काटकर एवं मिष्ठान्न वितरित करके जश्न मनाया गया।

इस कार्यक्रम में भाजपा जिला मंत्री प्रेमलता नागवंशी, उमाशंकर नागवंशी, बूथ अध्यक्ष भूपेश साहू, राकेश निर्मलकर, सौहद्रा नेताम, साहू, रूपसिंह निर्मलकर, चित्रांश नागवंशी, लखन मानिकपुरी, निखिल तिवारी, लोकेश्वर ध्रुव, करण निर्मलकार, उपेन्द्र साहू, रितिक निर्मलकर, कमल साहू, कुमारी ध्रुव, मीना ध्रुव सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट