दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/दंतेवाड़ा, 27 अक्टूबर। दंतेवाड़ा जिले के बचेली थाना क्षेत्र के ग्राम बहेनार मंझारपारा में हुई हत्या का खुलासा बचेली पुलिस ने 12 दिनों के भीतर कर दिया है। पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। मामला धारा 103(1) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया था।
पुलिस के अनुसार 15 अक्टूबर को प्रार्थिया रामबती कर्मा ने थाना बचेली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पति राजू कर्मा की घर में ही हत्या कर दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार, 14 अक्टूबर की रात गांव में नवाखानी त्यौहार का कार्यक्रम चल रहा था। रात्रि लगभग 8 बजे राजू अपने आंगन में बनी झोपड़ी में खाट पर सोया था, जबकि उसकी पत्नी कमरे के अंदर सो गई थी।
रात में लगभग 12.30 बजे जब पत्नी उठी तो राजू सोया हुआ था, लेकिन सुबह 4 बजे उसने देखा कि खाट के नीचे खून फैला हुआ है। पास जाकर देखा तो राजू कर्मा के गले के दाहिने तरफ कटा हुआ था, खून निकल रहा था। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी गई थी।
प्रार्थिया की रिपोर्ट पर बचेली पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की। लगातार ग्रामीणों, परिजनों और संदेहियों से पूछताछ के बाद पुलिस को सुराग मिला कि मृतक का एक पुराना विवाद पोदिया कर्मा से हुआ था।
26 अक्टूबर को पुलिस टीम ने बहेनार मंझारपारा में घेराबंदी कर आरोपी पोदिया कर्मा को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि कुछ वर्ष पूर्व हुए झगड़े को लेकर वह मृतक से रंजिश रखता था और मौका मिलते ही उसने लोहे के पटासी से गले पर वार कर उसकी हत्या कर दी। आरोपी के घर से हत्या में प्रयुक्त लोहे का पटासी (हथियार) बरामद किया गया।


