दन्तेवाड़ा
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
दंतेवाड़ा 28 अगस्त। दंतेवाड़ा जिले में तुूफानी बारिश ने विगत् मंगलवार को अभूतपूर्व तबाही मचाई। इस दौरान जिला मुख्यालय के विभिन्न भवनों और बाउंड्री वॉल को पूर्णतया नुकसान पहुंचा।
इसी कड़ी में डंकिनी नदी पर स्थित पुराना पुल मंगलवार को पूर्णतया जलमग्न हो गया था। इसके फलस्वरुप उक्त पुल का करीब 10 मीटर हिस्सा बह गया। उल्लेखनीय है कि उक्त पुल का निर्माण अंग्रेजों के शासनकाल में हुआ था। यह पुल इससे पूर्व कई बार जलमग्न हो गया था । इसके बावजूद भी पुल को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचा था। परंतु इस तूफानी बारिश से पहली बार पुल क्षतिग्रस्त हुआ। जिससे जल प्रवाह की अभूतपूर्व मात्रा और तीव्रता का अनुमान लगाया जा सकता है।
डंकिनी नदी के पुराने पुल को देखने नागरिकों का सुबह से तांता लग रहा। इनमें हर वर्ग के लोग शामिल थे। बुधवार सुबह से देर शाम तक शहरवासी बड़ी संख्या पुल को निहारने में पहुंचे। पुलिस प्रशासन द्वारा नवीन पुल पर जवान तैनात किए गए हैं। जिससे किसी अप्रिय हादसे को रोका जा सके।


