दन्तेवाड़ा

युद्ध स्तर पर जारी एनएच मरम्मत - केदार कश्यप
28-Aug-2025 10:13 PM
 युद्ध स्तर पर जारी एनएच मरम्मत - केदार कश्यप

दंतेवाड़ा 28 अगस्त। प्रभारी मंत्री केदार कश्यप द्वारा दंतेवाड़ा के बागमुंडी पनेड़ा में सड़क मरम्मत कार्य का जायजा लिया गया। उन्होंने देर रात तक इस मार्ग पर आवागमन बहाल होने की उम्मीद जताई।

दंतेवाड़ा जिले में मंगलवार को तूफानी बारिश की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ग्राम बागमुंडी पनेड़ा में सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिससे उक्त मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया था। वन मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन केदार कश्यप द्वारा सड़क के मरम्मत का बुधवार को निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा मरम्मत मरम्मत कार्य तीव्र गति से संचालित किया जा रहा है। जिससे देर रात तक आवागमन बहाल होने की संभावना है। 

वन मंत्री नें स्थानीय लोगों से वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने की अपील की। इस अवसर पर कमिश्नर बस्तर डोमन सिंह, आई जी सुंदरराज, डीआईजी, कमलोचन कश्यप और कलेक्टर कुणाल दुदावत प्रमुख रुप से मौजूद थे।


अन्य पोस्ट