दन्तेवाड़ा
दंतेवाड़ा, 28 अगस्त। जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य और पोषण सुधार की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए जिले में 54 नए आंगनबाड़ी केंद्रों की स्वीकृति प्रदान की है। इन केंद्रों का उद्देश्य 0 से 3 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को पौष्टिक भोजन और प्रारंभिक शिक्षा उपलब्ध कराना है, साथ ही गर्भवती व धात्री महिलाओं को भी संतुलित आहार और स्वास्थ्य परामर्श मिल सकेगा।
नए आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को सुरक्षित माहौल में पोषणयुक्त आहार, स्वास्थ्य निगरानी और प्रारंभिक शिक्षा प्रदान की जाएगी, जिससे उनके शारीरिक व मानसिक विकास की मजबूत नींव रखी जा सके। प्रशासन का मानना है कि शुरुआती उम्र में दिया गया सही पोषण और शिक्षा बच्चों के भविष्य को संवारने में अहम भूमिका निभाता है। गर्भवती और धात्री महिलाओं के लिए भी यह पहल बेहद उपयोगी साबित होगी। उन्हें संतुलित आहार, आयरन-फोलिक एसिड की गोलियां और नियमित स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
इससे गर्भस्थ शिशु का विकास बेहतर तरीके से हो सकेगा और महिलाओं को भी समय-समय पर स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी मिलती रहेगी।
जिला प्रशासन द्वारा इस कदम से जिले में कुपोषण की समस्या को कम करने, शिशु मृत्यु दर में कमी लाने और महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी अधिक जागरूक बनाने में मदद मिलेगी।
साथ ही यह पहल ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों की महिलाओं व बच्चों तक पोषण और शिक्षा की सुविधाएँ पहुंचाने में भी कारगर होगी। इसके साथ ही आने वाले समय में आंगनवाड़ी सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए निरंतर प्रयास जारी रहेंगे।


