दन्तेवाड़ा

दंतेवाड़ा 27 अगस्त। दंतेवाड़ा जिले के गीदम विकासखंड अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में विगत् मंगलवार से विद्युत व्यवस्था ठप्प हो गई थी। जिससे ग्रामीणों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी।
उल्लेखनीय है कि गीदम मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम हारम में विद्युत मंगलवार सुबह से बंद हो चुकी है। इस गांव के रहवासियों को विगत् रात अंधेरे में गुजारनी पड़ी। इसी क्रम ग्रामीण क्षेत्रों के दर्जनों ग्राम में बिजली बंद हो चुकी है। इसके फलस्वरुप ग्रामीणों को अंधेरे में गुजर - बसर करनी पड़ रही है।
जानकारी के मुताबिक गीदम विकासखंड अंतर्गत ग्राम तुमनार में बारिश की वजह से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हुए थे। इसी क्रम में विद्युत तार भी टूट गए थे। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत व्यवस्था बंद हो गई थी। दर्जनों गांव के हजारों ग्रामीण अंधेरे में जीवन यापन करने विवश हो गये। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी द्वारा व्यवस्था सुधारने हेतु मरम्मत कार्य शुरु किया गया।