दन्तेवाड़ा

आवेदनों का निदान समय में हो-कलेक्टर
23-Mar-2022 2:56 PM
आवेदनों का निदान समय में हो-कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 दन्तेवाड़ा, 23 मार्च।
सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि लोकसेवा केंद्रों के माध्यम से दी जा रही सेवाओं के सभी प्राप्त आवेदनों का निराकरण समय सीमा में हो। उक्त निर्देश कलेक्टर दीपक सोनी ने मंगलवार को समय सीमा की बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को अपने-अपने मुख्यालय में ही रहकर अपने कार्यों का निष्पादन करने को कहा।

बैठक के दौरान जिले में चल रहे राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा-गरवा, घुरवा एवं बाड़ी योजना के कार्यान्वयन स्थिति की विस्तृत जानकारी लेते हुए कारगर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने सबंधित विभागों को निर्देशित किया। गौठान अंतर्गत गोबर खऱीदी  एवं विक्रय की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी ली। गौठान में मल्टीएक्टिविटी सेंटर के प्रगति के संबंध में उन्होंने विकासखण्ड वार जानकारी लेते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। नरवा के प्रगति के सबंध में भी जानकारी ली गई।

श्री सोनी ने पंचायतों को हस्तांतरित नल जल योजना के सबंध में जानकारी लेते हुए सुचारू रूप से क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना अंतर्गत लाभ लेने के लिए लोगों को प्रोत्साहित के करने को कहा गया। जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में सुपोषण केंद्रों को शतप्रतिशत नियमित रूप से संचालित करने के निर्देश दिए।

श्री सोनी ने स्वामी आत्मानन्द स्कूल, नगरीय क्षेत्रों में वनाधिकार पत्र वितरण, धन्वंतरी स्कीम के प्रगति, सी-मार्ट, वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट, माटी कला बोर्ड कुम्हाररास इत्यादि के सबंध में जानकारी ली। संपर्क सेल, पूनामाड़ाकाल सेल से प्राप्त आवेदनों के प्रगति के सबंध में जानकारी लेते हुए त्वरित गति से निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आकाश छिकारा, अपर कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे और  अनुविभागीय अधिकारी (रा.) अबिनाश मिश्रा प्रमुख रूप से मौजूद थे। 


अन्य पोस्ट