‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 15 मई। जिले में करीब 10 माह पूर्व प्रारंभ की गई भर्ती प्रक्रिया अभी तक पूर्ण नहीं हुई है। जिला निवार्चन शाखा व खाद्य शाखा में सहायक ग्रेड तीन, चौकीदार, भृत्य व वाहन चालक के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। जिले व जिले के बाहर के करीब 2800 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदन जमा करने के बाद आगे की कार्यवाही महीनों से लंबित है। फिलहाल आचार संहिता की वजह से प्रक्रिया लंबित होने की चर्चा है।
जानकारी हो कि कलेक्टर कार्यालय द्वारा बीते 22 जून 2023 को जिले के खाद्य व निर्वाचन शाखा के 8 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया प्रांरभ करते हुए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। चूंकि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी व खाद्य नागरिक आपूर्ति संचालनालय द्वारा दो अलग अलग आदेश जारी करते हुए 12 व 19 जून 2023 को अनुमति प्रदान की गई थी। जिला स्तर पर 22 जून 2023 को विज्ञापन जारी करते हुए 26 जून से लेकर 10 जुलाई तक रजिस्टर्ड डाक व स्पीड पोस्ट से निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किए गए थे। जिले व जिले के बाहर 2775 आवेदकों ने आवेदन जमा किया था। 10 जुलाई तक जमा आवेदनों की आज तक छंटनी तक नहीं की गई है।
सीधी भर्ती प्रक्रिया के तहत नौकरी लगने की उम्मीद जगी थी
कलेक्टर के अधीन हो रही भर्ती प्रकिया के दौरान कुल 8 पदों पर भर्ती की जानी है, जिसमें खाद्य विभाग व खाद्य शाखा में सहायक ग्रेड-3 के दो पद, वाहन चालक व तृतीय वर्ग खाद्य शाखा में एक पद, भृत्य चतुर्थ वर्ग के 2 पद खाद्य शाखा व 1 पद निर्वाचन शाखा के लिए, खाद्य शाखा में चौकीदार चतुर्थ श्रेणी के 1 पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे।
आदिवासी विकास शाखा: न्यायालय का स्थगन मिला
आदिवासी विकास शाखा द्वारा 12 मई 2023 को डाटा एंट्री ऑपरेटर व वाहन चालक के 1-1 पद के लिए 31 मई 2023 तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे। जिले व जिले के बाहर के कुल 1241 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें वाहन चालक के लिए 314 आवेदन व ऑपरेटर के लिए 927 आवेदन मिले। प्रक्रिया प्रारंभ होने के बाद याचिका दायर किए जाने के बाद हाईकोर्ट द्वारा स्थगन दिया है।
मेरिट बेस में होनी है भर्ती, दो चुनाव हो गए पर नहीं मिला बाबू
सीधी भर्ती प्रकिया तहत प्राप्त आवेदनों की सूची जारी करने के बाद दावा-आपत्ति आमंत्रित करने बाद दावा-आपत्ति का निराकरण फिर मेरिट बेस पर भर्ती की जानी है। अब तक जिल में दो चुनाव के लिए आचार संहिता लग चुका है। वहीं एक चुनाव हो चुका है। कार्यवाही को गति नहीं मिल पाई है। बीते 10 माह के दौरान जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा विधानसभा की प्रकिया पूर्ण की गई थी। वहीं लोकसभा की प्रकिया जारी है।
आवेदन रखे हुए हैं, बंडल तक नहीं खुला
प्राप्त जानकारी के अनुसार नौकरी के लिए उम्मीद लगाए हजारों आवेदकों ने आवेदन जमा किया था। इसके बाद डाक से प्राप्त आवेदन को सुरक्षित रखा गया। कार्यवाही की रतार का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज तक आवेदनों की छंटनी, वर्गीकरण, टेबुलेशन व ग्रेडेशन भी नहीं किया गया है।
कलेक्टर बदल गए, प्रभारी वित्त अधिकारी भी बदल चुके
लंबित प्रक्रिया के दौरान जिले में पदस्थ रहे कलेक्टर पीएस एल्मा व प्रभारी अधिकारी वित्त का तबदला हो चुका है। हालांकि चयन समिति का गठन किया गया था, जिसमें एडीएम बेमेतरा, प्रभारी अधिकारी वित्त व जिला कोषालय अधिकारी शामिल हैं। भर्ती की प्रकिया पूर्ण नहीं होने की वजह जानने व अन्य जानकारी लेने के लिए आए दिन आवेदक व उनके परिजन जानकारी लेने के लिए जिला कार्यालय पहुंचते हैं, जहां पर कार्यवाही की स्पष्ट जानकारी नहीं होने की वजह से वापस लौट जाते हैं। बहरहाल भर्ती प्रकिया पूर्ण नहीं होने की वजह से आवेदक परेशान हो रहे हैं।