बिजली संबंधी कारोबार हो रहा प्रभावित, पेयजल संकट भी गहराया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 30 अप्रैल। जिले में बिजली कटौती से ग्रामीण व शहरी उपभोक्ता परेशान हो चुके हैं। जिला मुख्यालय में कारोबारी इलाके में बार-बार कटौती होने से बिजली संबंधित कारोबार से जुड़े लोगों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। लोग बार-बार बिजली कटौती से परेशान होकर विभाग को आंदोलन की चेतावनी दे चुके हैं, जिसके बाद भी कटौती व लोगों की समस्या कम नहीं हो रही है।
जानकारी हो कि भीषण गर्मी का सामना कर रहे लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली कटौती का लोक सामना कर रहे हैं। ग्राम लोलेसरा, बैजी, मुड़पार, बिलाई, चारभाठा, मोहतरा, पिपरह_ा, खिलोरा, बहू नवागांव, जहाजपुर, सिरवाबांधा में भी लोग बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान है। इसी तरह नारायणपुर में नगर सहित क्षेत्र के तेंदूभाठा, दूधिया, नवागांव, लोहडगिया, अमलडीहा में इन दिनों तेज गर्मी शुरू होने के साथ ही बिजली की आंख मिचौली से जनता जूझने ने लगी है।
लोकल, फास्ट, मेंटेनेंस, मौसम खराब आदि के नाम पर लगातार घंटों बिजली बंद की जा रही है। मनमानी बिजली गुल से लोग काफी परेशान चिंतित नजर आ रहे हैं।
ग्रामीणों को पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। रात हो या दिन किसी समय अचानक बिजली गुल हो जाती है, इसके बाद लोग घरों के बाहर निकल कर बिजली आने का इंतजार करते हैं। काफी देर तक इंतजार करने के बाद बिजली आ जाती है, इसके बाद फिर गुल हो जाती है, मौसम में उमस होने से यह परेशानी काफी और बढ़ जाती है।
नगर में बिजली की इस आंख मिचौली से रोजमर्रा की जिंदगी पटरी से उतरने लगी है। लेकिन बिजली विभाग इस समस्या से लोगों को निजात दिलाने गंभीर नहीं है, ना ही विभागीय कर्मचारी व अधिकारी इस समस्या से लोगों को निजात दिलाने के कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहे हैं। वहीं किसी भी पूर्व सूचना के मेंटेनेंस के नाम पर बिजली बंद करने वाले अब बिजली पहुंचाने में अक्षम नजर आ रहे हैं।
बिजली विभाग में शिकायत करने के लिए फोन लगाया जाता है, तो वहां फोन ही नहीं लगता और जाने-अनजाने में कभी फोन भी लग जाए तो बिजली विभाग के कर्मचारी संतोषजनक जवाब देने के बजाय जल्द बिजली आएगी कहकर फोन काट देते हैं।
दिन-रात 5 से 10 बार बंद हो रही बिजली
नारायणपुर नगर सहित क्षेत्र के आसपास के ग्रामीण जन ने बताया कि घर दुकान से जुड़े उपभोक्ताओं को देर रात को भी बिजली संकट से जूझना पड़ रहा है। बिजली सप्लाई आने का कोई समय निर्धारित नहीं रहता व बिजली सप्लाई कभी आने के कुछ देर बाद तो रात को भी अक्सर गायब हो जाती है। रात को बिजली गुल होने से ग्रामीणों को गर्मी व मच्छरों का प्रकोप सहकर रात बितानी पड़ रही है। बिजली सप्लाई कम मिलने के कारण ग्रामीणों के रोजमर्रा के कार्य प्रभावित हो रहे हैं, साथ ही इन्वर्टर भी चार्ज नहीं हो पा रहे हैं। लोगों ने बिजली विभाग से सप्लाई सुधारने की मांग की है।
मामले में जेई गुलाब साहू ने कहा कि जिला मुख्यालय में लोड बढऩे के कारण मरम्मत और संधारण की वजह से सप्लाई बंद करना पड़ रहा है, इसलिए इस तरह की स्थिति बनी है, जिला मुख्यालय के पंजाबी पारा, ब्राह्मण पारा, सुंदर नगर व बाजार पारा क्षेत्र में पूर्व की परीक्षा वर्तमान में अधिक लोड आ रहा है, जिसकी वजह से लाइन फेल हो जाती है।