‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 1 अक्टूबर। पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के बैनर तले सोमवार एनपीएस कर्मचारियों ने रैली निकाल कर कलेक्टर को प्रधानमंत्री, राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के जिला संयोजकगण राजेश गुप्ता, नारायण मौर्य, भोसे राम पोडियामी, टीपी पांडे व अजय परिहार के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली हेतु अपनी आवाज बुलंद की। इस दौरान ओ.पी.एस. के स्थान पर एनपीएस लागू किये जाने की घोर निंदा की। कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस द्वारा गत चुनावी जनघोषणा पत्र में प्रदेश के कर्मचारियों को पूर्व में जो पेंशन व्यवस्था (पुरानी पेंशन) थी, को देने का वायदा किया गया था, परन्तु आज पर्यत्न तक पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू नहीं की गई।
विदित हो कि 2004 के बाद से केंद्र तथा अनेक राज्य द्वारा कर्मचारियों को पुरानी पेंशन के स्थान पर नवीन पेंशन देना आरम्भ किया गया। नवीन पेंशन चूंकि शेयर बाज़ार आधारित योजना है। इसमें कर्मचारी को सेवानिवृत्ति के पश्चात अल्प पेंशन का भुगतान किया जाता है, जिसमे बुढ़ापे की अवस्था में जीवन निर्वाह असंभव है।
कार्यक्रम की शुरुवात छ.ग राज्यगीत के साथ आरम्भ हुआ। सभा के उपरांत स्थानीय प्रियदर्शिनी स्टेडियम से कोर्ट चौक होते हुए कलेक्ट्रेट तक नारा लगाते हुए भव्य मोटर सायकल रैली निकाली गई। जहाँ संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल के द्वारा कार्यालय कलेक्टर में प्रधानमंत्री, राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। तत्पश्चात मोटरसाइकिल रैली दंतेश्वरी महिला कॉलेज रोड़ होते हुए वापस इंदिरा स्टेडियम पँहुचकर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर सहयोग के लिये सभी का धन्यवाद दिया गया।
कार्यक्रम में राजेश गुप्ता, नारायण मौर्य, भोसेराम पोडियामी, अजय परिहार, दिलीप देव, प्रवीण श्रीवास्तव, फुलमनी नाग, मोहम्मद ताहीर शेख, अमित पॉल, हरेन्द्र राजपूत, फूलदास नागेश, मंगलराम मौर्य, पीला सिंह ठाकुर, कपूर गिरी, भीमेन्द्र सेठिया,सोमारू राम कश्यप, पदम बघेल, लक्ष्मण नेताम, धरमुराम पुजारी, सचिन कारिकर, शत्रुघन कश्यप, पुरुषोत्तम मौर्य, पवन समरथ, मोहम्मद मुसीर खान, अमित सिंह, प्रमोद यादव, हनुमंत राव, रूपेंद्र सिंह, नीरज मामडीकर , भीखम साहू, राजेश तिवारी, गुजराल शार्दूल, बोमडा मण्डावी, विजय डंडसेना, नुपेन्द्र सिंह ठाकुर, मनीष ठाकुर, आशीष दास, सलीम शाह, जुलेखा शाह, ओमप्रकाश पटेल, प्रदीप यादव, चक्रधर बघेल, महेन्द्र सिंह बघेल, लक्ष्मण कश्यप, बिमोराम भास्कर, मुडोराम कश्यप, धरमु पुजारी, मनोज बघेल,रमेश पोर्ते, शिवसिंह चन्देल, लक्ष्मीनाथ निषाद, हेमधर ठाकुर, जगदीश पाढ़ी आदि एनपीएस कर्मचारी उपस्थित रहे।