‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 अक्टूबर। बाबा फतेह सिंह हाल में गत दिनों मि. व मिस बॉडी टेक 2021 चैम्पियन आयोजित किया गया। इसमें सीनियर कैटेगरी में मि. आजम खान व मिस रिंकी यादव और जूनियर कैटेगरी में मि. विक्की सेन और मिस समसथी यादव बॉडी टेक 2021 बनी।
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि एएसपी प्रज्ञा मेश्राम ने पुरस्कार वितरण कर प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता के आयोजक व बॉडी टेक जिम के संचालक अमित अजमानी ने कहा कि प्रतियोगिता का लक्ष्य जिले के लिए नए खिलाड़ी तैयार करना एवं फिटनेस को लेकर लोगों को और जागरूक करना है।
उन्होंने कहा कि वे लगभग 12 साल से नांदगांव में फिटनेस को लेकर कुछ न कुछ प्रतियोगिता करवाते रहते थे। प्रतियोगिता में लगभग 100 प्रतियोगियों ने अपने फिटनेस का प्रदर्शन किया।
उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों में विंकल भाटिया, जयकिशन शर्मा, ऋषभ श्रीवास्तव, शिवा वाधवानी, जामिल खान, इमरान खान, शुभम बोकर, गोलु फुटान, हिमांशु, कौशल अग्रवाल, तरुण सिरवानी, रोहित सोनी, पंकज देवांगन, सागर देवांगन, भाविशा रयचा, निशा रात्रे, नेहा अवचेत, पलक जैन, हेमप्रभा साहू, कोमल शर्मा, लता उमरे, सौम्या गुप्ता, निशा सिंह टोमर, टोमन साहू, समीर खान, रोहित शर्मा, पुनीत रिन, उदित बंसाल शामिल हैं।