हत्या की वारदात को छुपाने दुर्घटना बताने का किया प्रयास
पीएम के बाद खुली पोल, अब जाएंगे जेल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 17 मई। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की लैलूंगा विधानसभा में आने वाले ग्राम लोहडापानी में अपनी मां से विवाद कर रहे बेटे पर बाप का गुस्सा इस कदर बरपा की पास में रखी लाठी से बेटे के शरीर व सिर पर वार करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया। माता-पिता ने इस जघन्य हत्या की वारदात के बाद अपने बेटे की लाश को न केवल बोरे में भरकर घर के कुछ दूर सडक़ पर फेंकते हुए उसे दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया बल्कि आसपास के लोगों को यह बताया कि उसका बेटा दुर्घटना का शिकार हो गया। लेकिन पुलिस ने मौके से मिले सबूत तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हत्यारे माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया।
डेढ़ माह पहले हॉस्टल से घर लौटा था बेटा,
मां से हुआ विवाद तो पिता ने कर
दी बेटे की पीट कर हत्या
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले माह 6 अप्रैल को लैलूंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम लोहडापानी लकरा टोकरी रोड के पास एक युवक का शव कच्ची सडक़ किनारे मृत अवस्था में पड़ा मिला था। पुलिस को जांच में मृतक की शिनाख्त टेकमणी पैंकरा पिता कुहूरू सिंगार उम्र 16 साल निवासी लोहडापानी गोठानडांड थाना लैलूंगा के रूप में हुई।
घटना को दुर्घटना बताने का हुआ प्रयास
लैलूंगा पुलिस को 16 साल के टेकमणी पैंकरा के शव मिलने के बाद उसके मामा ने पुलिस को बताया कि टेकमणी पैंकरा लैलूंगा के पास स्थित कोतबा के सरकारी हास्टल में रहकर 11वीं की पढ़ाई करता है। बीते 05 अपै्रल को वह हॉस्टल से मोटर सायकल पर घर आया था और उसी दिन शाम को चार से पांच के बीच घर से बिना बताये घूमने निकल गया। दूसरे दिन सुबह इसी बात को लेकर मां करमवती पैंकरा के साथ टेकमणी से किसी बात पर बहस हो गई तभी वहां उसका पिता कुहूरू सिंगार पहुंच गया और उसने बहस के दौरान घर में रखी लाठी उठाकर टेकमणी के सिर व शरीर के कई हिस्सों पर वार करते हुए जमकर पिटाई कर दी जिससे टेकमणी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को छुपाने के लिये माता-पिता ने बेटे के शव को बोरे में भरकर गांव के पास की सडक़ पर फेंक दिया और वहीं उसकी मोटर सायकल भी गिरा दी ताकि यह लगे कि टेकमणी की मौत सडक़ दुर्घटना में हुई है।
पोस्टमार्टम ने खोल दी हत्या की पोल
माता-पिता द्वारा अपने सगे बेटे की पीट-पीटकर हत्या की इस पूरी वारदात किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। धरमजयगढ़ क्षेत्र के एसडीओपी दीपक मिश्रा ने बताया कि 6 अपै्रल को मिली टेकमणी की लाश मिलने के बाद आसपास के सबूतों को खंगाला गया तब काफी संदिग्ध जानकारी पुलिस को मिली थी उसके बाद हाल ही में पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को मिली तब यह बात साफ हो गई कि 16 साल के टेकमणी की मौत सडक़ दुर्घटना में नहीं बल्कि लाठी के मार से सिर पर गंभीर चोट आने से हुई थी, इसके बाद पुलिस ने धारा 302,201,34 में माता-पिता को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
एसडीओपी दीपक मिश्रा ने यह भी बताया कि घर व आसपास के जगहों में मिले खून के दाग तथा अन्य कई सबूत फारेंसिक जांच के दौरान मिले थे, जिससे शुरू से ही माता-पिता के बदलते बयान में इस हत्या की वारदात का शक उनके ऊपर ही जा रहा था।