‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 28 दिसंबर। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के खरसिया मार्ग के वृंदावन चौक के पास स्थित अग्रोहाधाम का बुधवार की शाम लोकसभाध्यक्ष ओम बिड़ला व मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने लोकार्पण किया। इस दौरान बड़ी संख्या में अग्र समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के आसंदी से लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ओम बिड़ला ने रायगढ़ को सांस्कृतिक, औद्योगिक और सामाजिक राजधानी निरूपित करते हुए कहा कि समता मूलक समाज के कल्याण के लिये अग्र समाज हमेशा ही आगे रहा है। उन्हें पहली बार इतने भव्य और विशाल अग्रोहा धाम का लोकार्पण करने का अवसर मिला है।
उन्होंने समाज के अंतिम व्यक्ति तक इस बदलाव को ले जाने के लिये अग्र समाज का आव्हान करते हुए कहा कि अग्र समाज ने आजादी के आंदोलन से लेकर आजादी के बाद देश का आर्थिक ढांचा विकसित करने में अहम योगदान दिया है। आज जरूरत है कि अग्र समाज गांव से लेकर शहर तक शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ-साथ गरीबों की हर तरह की सेवा में हाथ बंटाये।
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश बदल रहा है। इस बदलाव में हमारा भी योगदान हो और वह सर्वसमाज के लिये हो। उन्होंने अग्र समाज को समाज के अंतिम व्यक्ति तक इस बदलाव को पहुंचाने और इसका लाभ दिलाने के लिये अग्र समाज को आगे आने के लिये कहा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में विकास की असीम संभावनाएं हैं और प्रदेश के नव नियुक्त मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इन संभावनाओं को विकास के पथ पर आगे लेकर जायेंगे ऐसा उन्हें विश्वास है।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में विष्णुदेव साय ने कहा कि अग्र समाज हमेशा से ही सामाजिक कार्यों में सदैव अग्रणी भूमिका निभाता रहा है। रायगढ़ का भव्य अग्रोहा धाम इसका ताजा उदाहरण है। उन्होंने जिले के अग्र समाज के दानवीरों को नमन करते हुए कहा कि उनका सौभाग्य है कि ऐसे अवसर पर वे भी इतिहास के साक्षी बने हैं। लोकार्पण कार्यक्रम को केबिनेट मंत्री व रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल तथा अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर स्वागत उद्बोधन अग्रोहा धाम चौरिटीबल ट्रस्ट के सचिव सुशील मित्तल व अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने दिया। इस अवसर पर राकेश अग्रवाल ने सर्व समाज के लिये अस्पताल व स्कूल के लिये सर्व समाज हेतु जमीन देने के लिये शासन से मांग रखी।
इस दौरान लोकसभाध्यक्ष ओम बिड़ला के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में महाराजा चक्रधर की नगरी रायगढ़ में अग्रोहाधाम का लोकार्पण किया गया। अग्रवाल समाज द्वारा निर्मित इस भवन को 6.40 एकड़ क्षेत्र में बनाया गया है। अग्रोहाधाम सर्व समाज हेतु सामाजिक कार्यो के लिए उपलब्ध रहेगा। इस भवन का संचालन अग्रोहाधाम चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा होगा। यह भवन मध्य भारत का सबसे विशाल सर्व सुविधा युक्त सामाजिक भवन जिंदल रोड रायगढ़ में वृंदावन कालोनी के सामने स्थित है।
इस अवसर पर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, ओपी चौधरी, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व मंत्री एवं विधायक अमर अग्रवाल, पूर्व सांसद नवीन जिंदल, विधायक राजेश अग्रवाल, विधायक संपत अग्रवाल, पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार गुप्ता एवं अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग के साथ अग्रवाल समाज के गणमान्य व्यक्ति सहित जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित हैं।