‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 12 फरवरी। नगरीय निकाय चुनाव के लिए जिले में मंगलवार को हुए मतदान में मतदाताओं का जबरदस्त उत्साह छलका। जिले के 18 वर्षीय युवाओं से लेकर 85 साल की विद्या देवी पंजवानी ने भी अपने मत का प्रयोग मतदान केंद्र पहुंची। जागरूकता और भारी उत्साह के साथ मतदाताओं का फैसला वोटिंग मशीनों में कैद हो गया है। अब 15 फरवरी का इंतजार है। कुछ छुटपुट घटनाओं को छोडक़र जिले में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ। पोलिंग पार्टियों के लौटने का सिलसिला रात तक जारी रहा।
जिले की 3 नगर पालिकाओं सहित 8 नगरीय निकायों के 1 लाख 27 हजार 644 मतदाताओं में से 91 हजार से भी अधिक मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। मतदाता मतदान शुरू होने के आधे घंटे पहले ही मतदान केंद्र पहुंच गए रहे थे। सभी केंद्रों में तो महिलाओं की भीड़ उमड पड़ी। खासकर महिलाओं व युवतियों में जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया।
जानकारी के अनुसार 5 बजे तक मिले अंतिम आंकड़ों के अनुसार जिले के सभी 8 नगरीय निकायों में 71.43 प्रतिशत मतदान हुआ इसमें नगर पालिका बलौदाबाजार में 68 प्रतिशत मतदान नगर पालिका भाटापारा में 66.8 प्रतिशत नगर पालिका सिमगा में 81.73 प्रतिशत नगर पंचायत पलारी 86.48 प्रतिशत नगर पंचायत और रोहासी में 75.25 प्रतिशत नगर पंचायत लवन में 80.44 प्रतिशत नगर पंचायत कसडोल में 67.40 प्रतिशत एवं नगर पंचायत टुंडरा में 78.42 प्रतिशत वोटिंग हुई। जबकि 2020 के नगर निकाय चुनाव में 74.79 फ़ीसदी मतदान हुआ था।
बलौदाबाजार में सुबह 10 बजे तक 13 फीसदी भाटापारा में 9 फीसदी बलौदाबाजार में 12 बजे तक 27 प्रतिशत भाटापारा में 24 फीसदी बलौदाबाजार में 2 बजे तक 43.81 फीसदी भाटापारा में 40 फीसदी मतदान हुआ। इसी तरह शाम 4 बजे बलौदाबाजार में 58 फीसदी तो भाटापारा में 56 फीसदी मतदान हुआ। लोगों में उत्साह देखा गया।
स्ट्रांग रूम सील, कड़ी सुरक्षा में रखी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन
सभी मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रख रख दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी सभी रिटर्निंग अधिकारियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधित्व की उपस्थिति में विभिन्न राजस्व अनुविभागों में अलग-अलग स्टांप रूम बनाए गए हैं। जहां ईवीएम मशीनों को सुरक्षित रखा गया है। बलौदाबाजार नगर पालिका और लवन पंचायत की ईवीएम मशीनें चक्रपाणि हाई स्कूल और आत्मानंद स्कूल में रखी गई है। इसी तरह पलारी और रोहासी नगर पंचायत की ईवीएम आत्मानंद स्कूल पलारी में भाटापारा पालिका की ईवीएम गजानंद महाविद्यालय भाटापारा में रखी गई है।
मतदान दलों ने सामग्री व मशीनें जमा की, तब ली राहत की सांस
लोकतंत्र के महापर्व की पूर्ण आहुति में शामिल सभी 2200 सिपाही मिली जिम्मेदारियां का सफलतापूर्वक निर्वहन कर अपने घरों को लौट आए हैं। इसमें 1600 कर्मचारी 650 पुलिस के जवान शामिल थे। जिले की आठ निकायों के 181 मतदान केदो में सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया था खत्म होने के का समय 5 बजे रहा लेकिन 5 बजे अधिकांश मतदान केंद्र के बाहर लंबी कतार लगी रही।
कतार में अंतिम में खड़े मतदाता का मतदान करते करते कई केंद्र में 6 बज गए। इसके बाद उन्होंने तय नियम के मुताबिक चुनाव सामग्री समेटना शुरू कर दिया। कई में मतदान का प्रतिशत सामान्य रहा जिससे समय पर वह मतदान सामग्री लेकर मतगणना केंद्र पहुंच गए, लेकिन कई देर रात पहुंचे।
भाटापारा में 66 फीसदी मतदान
नगर पालिका परिषद भाटापारा के 66 मतदान केंद्रों पर मंगलवार 11 फरवरी को अध्यक्ष और 31 पार्षदों के लिए मतदान हुआ। युवा बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस पर्व में उत्साह के साथ भाग लिया मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हुआ भाटापारा नगर पालिका के 51681 मतदाताओं में से 17005 पुरुष 17140 महिला और 4 अन्य मतदाताओं सहित कुल 34149 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
शाम 5 बजे तक 66.8 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
भाजपा प्रत्याशी अश्वनी शर्मा ने अपनी पत्नी के साथ मतदान किया। कांग्रेस प्रत्याशी सतीश अग्रवाल, विधायक इंद्र साव के साथ मतदान केंद्र पहुंचे। पूर्व विधायक और प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने भी परिवार सहित मतदान किया।
शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। सभी मतदान केंद्रों पर महिला अधिकारियों और कर्मियों ने ड्यूटी की।
कसडोल में 69.6 फीसदी वोटिंग
नगर पंचायत कसडोल में अध्यक्ष पद के 6 प्रत्याशी एवं 15 वार्ड पार्षदों के 63 प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम में कैद हो गए हैं। जिसका फैसला 15 फरवरी को होना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 वार्ड में कुल 12197 मतदान है जिसमें 8423 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया इस तरह मतदान प्रतिशत 69.06 रहा है। चुनाव बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। शुरुआती दौर में मतदान केंद्र 4,5,9 के ईवीएम में आंशिक खराबी आने से मतदान कुछ देर बाधित रहा जिसे ठीक कर लिया गया। शांतिपूर्ण मतदान करने में स्थानीय प्रशासन एवं एसडीएम निर्वाचित निर्वाचन अधिकारी रामरतन दुबे की पूरी टीम का विशेष योगदान रहा। नगर पंचायत के इस चुनाव में युवा वर्ग की सबसे ज्यादा सक्रियता देखी गई।