बाइक-कार पर चालान, ट्रकों को सडक़ पर पार्किंग की छूट!
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 4 अगस्त। शहर इन दोनों ट्रैफिक पुलिस की छावनी में तब्दील है। जहां-तहां चेकप्वाइंट बन गए हैं, बाइक कारवालों की धरपकड़ हो रही है। चालान कट रहे हैं, 2 और 4 व्हीलर वाले तो रोज यातायात नियमों का पाठ पढ़ रहे हैं। ट्रक, हाईवा और कैप्सूल समेत दूसरी हैवी गाडिय़ों को संभवत: छूट है। तभी शहर के में रोड समीप में जहां-तहां उनकी अवैध पार्किंग है।
इस संबंध में अमृत कुजूर ट्रैफिक डीएसपी बलौदाबाजार का कहना है कि सिमगा रोड बाईपास में हैवी गाडिय़ों के खड़े रहने की शिकायत मिली है। बीते दिनों 15 गाडिय़ों पर कार्रवाई की गई है, 7 गाड़ी के मालिकों को ही चालान भी भेजा गया है। आने वाले दिनों में भी कार्रवाई जारी रहेगी।
दरअसल, सीमेंट प्लांट के चलते हैं बलौदाबाजार में ट्रक हाईवा कैप्सूल आदि हैवी गाडिय़ों का आना-जाना लगा रहता है। नियमत: सीमेंट प्लांट वालों को प्राप्त क्षमता के ट्रक यार्ड बनने है। लेकिन ज्यादातर प्लांट में छोटे यार्ड हैं ऐसे में गाडिय़ां प्लांट के बाहर खड़ी हो रही है। इस पर भी चलाकी ये की गाडिय़ां खड़ी करने के लिए ड्राइवर को प्लांट के डेढ़ 2 किलोमीटर दूर भेजा जाता है। ताकि कार्रवाई भी हो तो सीधे तौर पर संयंत्र संचालक न फंसे।
सबसे बुरी हालत सिमगा जाने वाली सडक़ की है। सिमगा यहां से 40 किलोमीटर दूर है। इस सफर में 25 किलोमीटर तक आपको चार सीमेंट प्लांट मिल जाएंगे ऐसे में सिंगल लेन वाले इन मेन रोड में हर 6 किलोमीटर में हैवी गाडिय़ों की अवैध पार्किंग मिल जाएगी। यही हाल बलौदाबाजार बाईपास का भी है। यह सडक़े सकरी हैं अगल-बगल भारी गाडिय़ां खड़ी रहती हैं आमने-सामने 2 और 4 व्हीलर आ जाए तो रोड क्रॉस करना मुश्किल हो जाता है।
रायपुर रोड- बलौदाबाजार रायपुर सडक़ पर हैवी गाडिय़ों मौत बनकर दौड़ती हंै। हाल ही में तैयार हुए इस नई सडक़ पर ट्रक हाईवा की बेकाबू रफ्तार ने कई जिंदगियां लील ली इस बिजी रूट पर बड़ी गाडिय़ों को छोड़ ट्रैफिक पुलिस बाइक सवारो पर शक्ति तक सीमित है।
सिमगा रोड- बलौदाबाजार से सिमगा के बीच चार सीमेंट प्लांट हंै। 40 किलोमीटर के इस रास्ते में 25 किलोमीटर का सफर खतरनाक है। यहां हर 6 किलोमीटर पर दर्जनों हैवी गाडिय़ों की अवैध पार्किंग मिल जाती है। ट्रैफिक पुलिस कहीं नहीं है। लोग रोज खतरा मोल लेकर यहां से गुजर रहे हैं।
वेयर हाउस- नया बस स्टैंड के पास वेयरहाउस है। यहां ट्रके बेतरतीब तरीके से खड़ी की जाती है। सामने में रोड है ट्रकों की अवैध पार्किंग से में रोड आए दिन जाम रहता है। सैकड़ो स्कूली बच्चे इसी रास्ते से आना-जाना करते हैं उनके लिए यह किसी मुसीबत से काम नहीं है।
बाईपास-शहर के लोगों ने कुछ महीना पहले ही राहत की सांस ली थी कि अब हर छोटे-मोटे कम के लिए मेन रोड जाने से मुक्ति मिलेगी आसपास के इलाकों में बाईपास से जाएंगे अब यहां ट्रकों की अवैध पार्किंग है। बाईपास बनने का लोगों को कोई फायदा नहीं मिल रहा है।