‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 15 सितम्बर। जिला संघ एमसीबी की वार्षिक समीक्षा बैठक जिला शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता, तजेंद्र सिंह बग्गा जिला मुख्य आयुक्त सरगुजा, त्रिभुवन शर्मा सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट, विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनेद्रगढ़ सुरेंद्र जायसवाल, खडग़वां विकासखंड शिक्षा अधिकारी बलविंदर सिंह, जेरमिना एक्का एवं जिला आयुक्त गाइड रश्मि रानी गुप्ता की उपस्थिति में मनेंद्रगढ़ में आयोजित की गई।
बैठक में जिला कोषाध्यक्ष शैलेंद्र मिश्रा सहित तीनों विकासखंड सचिव जितेंद्र सिंह खडग़वां, उपेंद्र सिंह भरतपुर एवं मनेन्द्रगढ़ सचिव जितेंद्र सिंह ने आय-व्यय का लेखा प्रस्तुत किया। जिला संगठन आयुक्त स्काउट दान बहादुर सिंह ने वर्ष 2023- 24 गतिविधियों एवं जिले की उपलब्धियों से सदन को अवगत कराया। एजेंडावार चर्चा में स्काउटिंग की उत्तरोत्तर विकास एवं स्काउट्स गाइड्स के सर्वांगीण विकास के लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन को निरंतर कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया। शैलेंद्र मिश्रा ने स्काउट्स एवं गाइड्स को विकासात्मक चरण में किस प्रकार से प्रवेश से लेकर राष्ट्रपति पुरस्कार तक शामिल किया जाएगा पर विस्तृत जानकारी लीडर्स को दी। जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट शांतनु कुर्रे ने चार्टर, वारंट की उपयोगिता एवं यूनिट के संचालन पर की जाने वाली कार्रवाई पर जानकारी दी।
बैठक में जिले के तीनो विकासखंड से स्काउटर प्रफुल्ल रेड्डी, संतोष यादव, वंशगोपाल, जीवन टोप्पो, उत्तम साहू, विनोद कुमार, हनुमान आदित्य, विजय यादव, रामसुमिरन कुशवाहा, पवन तिवारी, कमलेश बसंत, अंजली गोवाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शांतनु कुर्रे एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सुचिता टोप्पो ने आभार व्यक्त किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 14 सितम्बर। युवक पर चाकू से हमला कर फरार हुए आरोपी को मनेंद्रगढ़ पुलिस ने चाकू सहित गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) एवं आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
9 सितंबर को को प्रार्थी शकील अहमद उर्फ मस्सा ने सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह खेडिय़ा टॉकीज के बगल में स्थित गणेश पंडाल में लाइट लगाने गया था जहां पप्पू साहू उर्फ डाकू ने उसे चंदा नहीं दिए हो कहकर उसके साथ गाली-गलौज की और पेंट में छिपाकर रखे चाकू को निकाल कर उसके माथा एवं सीने में मारकर वहां से फरार हो गया।
रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर प्रार्थी का डॉक्टरी मुलाहिजा कराया गया। मुलाहिजा रिपोर्ट पर मामले में धारा 118(1) बीएनएस जोड़ा गया। आरोपी को पकडऩे के लिए पुलिस टीम गठित की गई। 12 नवंबर को पुलिस टीम को सूचना मिली कि आरोपी पप्पू साहू पुन: अन्य कोई वारदात करने के फिराक में चाकू लेकर बौरीडांड में घूम रहा है। सूचना पर गवाहों के साथ मौके पर जाकर आरोपी को पकडक़र तलाशी लेने पर उसके द्वारा अपने पेंट के पीछे छिपाकर रखे लगभग 14 लंबे एवं 2 इंच चौड़ा धारदार चाकू को बरामद किया गया। चाकू को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया।
पूछताछ में आरोपी ने उसी चाकू से घटना दिवस 9 सितंबर को शकील अहमद को मारना बताया। मामले में उक्त चाकू को रखने के संबंध में आरोपी के द्वारा कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं करने पर प्रकरण में 25, 27 आम्र्स एक्ट जोड़ कर आरोपी 20 वर्षीय पप्पू साहू उर्फ उाकू को रिमांड में न्यायालय भेजा गया।
आरोपी के विरूद्ध मनेंद्रगढ़ थाने में पूर्व में मारपीट एवं चोरी के कई अपराध दर्ज हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 13 सितम्बर। बाइक चोरी के एक केस में स्थानीय पुलिस को 24 घंटे के अंदर सफलता मिली है। पुलिस द्वारा चोरी गई बाइक के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
11 सितंबर को प्रार्थी रोहित कुमार अग्रवाल ने सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ में उपस्थित होकर इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई कि 10 सितंबर की रात 8 बजे वह अपनी बाइक हीरो एचएफ डीलक्स क्रमांक सीजी16सीक्यू4729 को घर के बाहर रखा था जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर केस दर्ज कर विवेचना में लिया गया। पतासाजी के दौरान घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज को खंगाला गया जिसमें एक आरोपी बाइक हीरो एचएफ डीलक्स को लेकर जाते दिखा।
आरोपी के संबंध में पतासाजी करने पर मुखबिर के जरिए पता चला कि वार्ड नंबर 15 पेंड्रा दफाई का रहने वाला आकाश मोगरे बाइक की चोरी कर बिक्री करने के लिए घूम रहा है। सूचना पर आकाश मोगरे को बाइक के साथ पकड़ा गया। पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार किया। पुलिस द्वारा मनेंद्रगढ़ थानांतर्गत वार्ड क्रमांक 15 पेंड्रा दफाई निवासी आरोपी 21 वर्षीय आकाश मोगरे पिता नरेश लाल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 12 सितम्बर। जिले में राष्ट्रीय पोषण माह का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। 1 सितंबर से आरंभ पोषण माह 30 सितंबर तक चलेगा।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले में आयोजित राष्ट्रीय पोषण माह 2024 के लिए पोषण रथ के प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह पोषण रथ जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों, प्रखंडों का परिभ्रमण कर लोगों को पोषण के प्रति जागरूक करने का काम करेगी। पोषण अभियान के तहत प्रतिदिन आयोजित किए जाने वाले गतिविधि कैलेंडर एवं सहयोगी विभागों की कार्य दायित्व की कार्ययोजना तैयार की गई है।
प्रभावी आयोजन के लिए पोषण माह 2024 अंतर्गत पंचायती राज संस्थाओं, नगरीय निकायों, सहयोगी विभागों स्वयंसेवी संस्थाओं, महिला स्व-सहायता समूहों, महिला मंडलों, युवा समूहों, नेहरू युवा केंद्रों, राष्ट्रीय सेवा योजना, नेशनल कैडेट कोर आदि के साथ समन्वय कर जिला स्तर पर स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार कार्ययोजना तैयार की गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 12 सितम्बर। एमसीबी जिले के केल्हारी तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत ताराबहरा, तहसील केल्हारी के निवासी साधारण किसान अरविंद कुमार सिंह की कड़ी मेहनत और समर्पण ने उन्हें मछली पालन में शीघ्र ही सफलता दिलाई है। आज वे सालाना लगभग 5 से 6 लाख रुपए की आय प्राप्त कर रहे हैं।
अरविंद ने महसूस किया कि मछली पालन एक ऐसा क्षेत्र है, जिसमें कम समय और कम लागत में अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। उन्होंने इसे एक नए अवसर के रूप में देखा, जो न केवल उनकी आर्थिक स्थिति को सुधार सकता था, बल्कि उनके जैसे अन्य किसानों के लिए भी एक नया रास्ता खोल सकता था। उन्होंने मछली पालन के प्रयासों को विस्तार देने के लिए 3 से 4 एकड़ भूमि में बड़े तालाबों का निर्माण किया, जिन्हें स्थानीय भाषा में डबरी कहा जाता है। इन तालाबों में मछली की कई किस्मों कतला, रोहू, मृगल, पंगेसियस (कैटफिश), रूपचंदा, और कारी मछली का पालन शुरू किया। उन्होंने तालाबों में स्वच्छ पानी, उचित ऑक्सीजन का स्तर और मछलियों के लिए उचित भोजन की व्यवस्था की। उनकी मेहनत रंग लाई और आज मछली पालन से उनकी आर्थिक स्थिति काफी सुदृढ़ है।
अरविंद ने केवल मछली पालन में ही नहीं, बल्कि मछलियों के बच्चों के उत्पादन में भी नवाचार किया। उन्होंने पांच छोटे तालाबों का निर्माण किया, जिन्हें विशेष रूप से मछली के बच्चों के पालन-पोषण के लिए तैयार किया गया था। इन तालाबों में उन्होंने कैटफिश (पंगेसियस) के बच्चों का सफलतापूर्वक उत्पादन किया। इस नवाचार ने उन्हें न केवल छत्तीसगढ़ में, बल्कि पूरे क्षेत्र में पहचान दिलाई। अरविंद इस तकनीक को अपनाने वाले शायद छत्तीसगढ़ के पहले व्यक्ति थे। उनकी इस सफलता ने उन्हें मछली पालन के क्षेत्र में एक अग्रणी के रूप में स्थापित किया और अन्य किसानों को भी मछली पालन के लिए प्रेरित किया।
अरविंद के मछली पालन व्यवसाय ने तेजी से सफलता प्राप्त की। उनके तालाबों में मछलियों की अच्छी उपज और उच्च गुणवत्ता के कारण उन्होंने बाजार में मछलियों को बेचना शुरू किया। उन्होंने बताया कि वे सालाना लगभग 5 से 6 लाख रुपए की आय प्राप्त कर रहे हैं। उनकी आय में यह वृद्धि न केवल उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में मददगार साबित हुई, बल्कि उनके परिवार के जीवन स्तर को भी सुधारने में सहायक रही।
अरविंद ने बताया कि रूपचंदा मछली में ओमेगा-3 फैटी एसिड भरपूर मात्रा में होता है, जो शरीर के समुचित कामकाज के लिए महत्वपूर्ण होता है। ओमेगा-3 फैटी एसिड हृदय रोगों के जोखिम को कम करने, सूजन को नियंत्रित करने, और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करता है। इसके अतिरिक्त, रूपचंदा मछली में विटामिन डी का भी समृद्ध स्रोत है, जो हड्डियों के विकास और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में सहायक होता है। उन्होंने बताया कि मछलियों में प्रोटीन की भी भरपूर मात्रा होती है, जो हड्डियों, उपास्थि, त्वचा, और मांसपेशियों के विकास के लिए आवश्यक होती है।
उन्होंने अपने ग्राहकों को मछलियों के इन फायदों के बारे में जागरूक करने की भी कोशिश की और उन्हें मछलियों के सेवन के लिए प्रेरित किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 12 सितम्बर। इन दिनों शहर से लेकर गांव तक गणेशोत्सव की धूम मची हुई है। जगह-जगह पूजा पंडाल बनाए गए हैं वहीं घरों में भी गणपति की प्रतिमा स्थापित कर पूरे भक्ति भाव से आराधना की जा रही है। जगह-जगह गणेश भगवान की नयनाभिराम प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है। गणपति के दर्शन के लिए देर रात तक यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है।
गणेशोत्सव को अविस्मरणीय बनाने के लिए जहां संगीतमय भजनों के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं वहीं सुबह-शाम होने वाली आरती में लोग सपरिवार शामिल होकर पुण्य-लाभ अर्जित कर रहे हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 11 सितम्बर। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिक्षा विभाग मनेंद्रगढ़ की छात्राओं ने संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान कर संस्था सहित जिले को गौरवान्वित किया है।
जनसंख्या शिक्षा के अंतर्गत रोल प्ले लोक नृत्य एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन सरगुजा संभाग में किया गया। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिक्षा विभाग मनेंद्रगढ़ की छात्राओं ने एमसीबी जिले में लोक नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान बनाया।
भावना पनिका, अनुसुइया बैगा, ज्योति चौधरी, जायस सैमुअल, खुशबू सिंह एवं दिया कोल ने जिला नोडल अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिक्षा विभाग मनेंद्रगढ़ के नेतृत्व में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सरगुजा संभाग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। संगीता कंवर एवं नेहा के मार्गदर्शन में यह उपलब्धि विद्यालय को मिली।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 11 सितंबर। एमसीबी जिले की झगराखंड पुलिस ने स्कूटी में अवैध नशीले इंजेक्शन का परिवहन करते 2 आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। दोनों आरोपी महिलाएं रिश्ते में मां-बेटी बतलाई गई हैं।
9 सितंबर को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि भालूगड़ार दलदल थाना बिजुरी जिला अनूपपुर (मप्र) से 2 महिलाएं अवैध रूप से मादक द्रव्य नशीली इंजेक्शन को स्कूटी में रखकर बिक्री करने के आशय से बिजुरी से घुटरटोला खोंगापानी की ओर आ रही है।
मुखबिर की सूचना पर झगराखंड थाना प्रभारी अमित कश्यप के द्वारा पुलिस टीम को कार्रवाई हेतु रवाना किया गया। घुटरीटोला बैरियर खोंगापानी में पहुंचकर घेराबंदी कर मुखबिर के बताए अनुसार बिजुरी की ओर से भूरे रंग की स्कूटी में आने वाली दोनों संदिग्ध महिलाओं को रोककर उनका नाम, पता पूछा गया।
स्कूटी चालक महिला द्वारा अपना नाम पुष्पा सिंह उर्फ रानी तथा पीछे बैठी महिला द्वारा अपना नाम मीरा सिंह होना बताते हुए स्वयं को स्कूटी चालक महिला की मां होना बताया।
पुलिस द्वारा स्कूटी की तलाशी लेने पर डिक्की के अंदर एक हरे रंग के थैले में रखे मादक द्रव्य नशीले इंजेक्शन कीमत 30 हजार रूपए एवं काले रंग की पॉलीथिन में रखे इंजेक्शन कीमत 5 हजार रूपए होना पाया गया। उक्त इंजेक्शन के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा बहुत समय से इसका व्यापार करना बताया गया तथा इंजेक्शन के संबंध में कोई भी दस्तावेज पेश नहीं किया गया।
पुलिस द्वारा 35 हजार के नशीले इंजेक्शन के साथ अपराध में संलिप्त में प्रयुक्त भूरे रंग की स्कूटी वाहन को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी महिलाओं के विरूद्ध धारा 22(सी) एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेजा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 10 सितंबर। एमसीबी जिले की झगराखंड पुलिस ने स्कूटी में अवैध नशीले इंजेक्शन का परिवहन करते 2 आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। दोनों आरोपी महिलाएं रिश्ते में मां-बेटी बतलाई गई हैं।
9 सितंबर को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि भालूगड़ार दलदल थाना बिजुरी जिला अनूपपुर (मप्र) से 2 महिलाएं अवैध रूप से मादक द्रव्य नशीली इंजेक्शन को स्कूटी में रखकर बिक्री करने के आशय से बिजुरी से घुटरटोला खोंगापानी की ओर आ रही है।
मुखबिर की सूचना पर झगराखंड थाना प्रभारी अमित कश्यप के द्वारा पुलिस टीम को कार्रवाई हेतु रवाना किया गया। घुटरीटोला बैरियर खोंगापानी में पहुंचकर घेराबंदी कर मुखबिर के बताए अनुसार बिजुरी की ओर से भूरे रंग की स्कूटी में आने वाली दोनों संदिग्ध महिलाओं को रोककर उनका नाम, पता पूछा गया।
स्कूटी चालक महिला द्वारा अपना नाम पुष्पा सिंह उर्फ रानी तथा पीछे बैठी महिला द्वारा अपना नाम मीरा सिंह होना बताते हुए स्वयं को स्कूटी चालक महिला की मां होना बताया।
पुलिस द्वारा स्कूटी की तलाशी लेने पर डिक्की के अंदर एक हरे रंग के थैले में रखे मादक द्रव्य नशीले इंजेक्शन कीमत 30 हजार रूपए एवं काले रंग की पॉलीथिन में रखे इंजेक्शन कीमत 5 हजार रूपए होना पाया गया। उक्त इंजेक्शन के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा बहुत समय से इसका व्यापार करना बताया गया तथा इंजेक्शन के संबंध में कोई भी दस्तावेज पेश नहीं किया गया।
पुलिस द्वारा 35 हजार के नशीले इंजेक्शन के साथ अपराध में संलिप्त में प्रयुक्त भूरे रंग की स्कूटी वाहन को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी महिलाओं के विरूद्ध धारा 22(सी) एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेजा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 10 सितम्बर। नवीन एमसीबी जिला को अस्तित्व में आए 2 वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन अभी भी जिले के कई आवश्यक कार्यालय जिला मुख्यालय में प्रारंभ नहीं किए जा सके हैं, जिससे जिले के नागरिकों को भारी मानसिक और आर्थिक प्रताडऩा सहन करने को विवश होना पड़ रहा है। जिले के द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर लोकप्रहरी रमाशंकर गुप्ता के द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जिला प्रशासन द्वारा नियमानुसार जिले के राजस्व अभिलेखों की प्रमाणित प्रतिलिपि प्रदाय करने की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने की मांग की जिस पर कलेक्टर द्वारा शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।
तत्संबंध में रमाशंकर गुप्ता ने कहा कि नवीन जिला एमसीबी में सबसे कमजोर तबके के छोटे किसान, मजदूर और मध्यम वर्ग को अपने राजस्व संबंधी अभिलेखों की प्रतिलिपि प्राप्त करने के लिए अभी भी कोरिया जिला जाना पड़ता है। संपन्न और भू-माफिया के लिए यह आर्थिक बोझ कुछ भी नहीं है, लेकिन गरीब, किसान, मजदूर और मध्यम वर्ग के लिए यह आर्थिक प्रताडऩा असहनीय और मानसिक तनाव पैदा कर रही है।
उन्होंने कहा कि यह प्रशासन का दायित्व है कि जब तक जिला मुख्यालय में जिला अभिलेखागार विधिवत कार्य प्रारंभ नहीं करता है तब तक जिला प्रशासन नकल हेतु प्राप्त आवेदनों की वांछित नकल कोरिया जिला अभिलेखागार से मंगाकर जिले के नागरिकों को जिले में ही उपलब्ध कराने की व्यवस्था करे, ताकि आम नागरिकों को अनावश्यक आर्थिक और मानसिक प्रताडऩा सहन करने के लिए विवश न होना पड़े।
उन्होंने कहा कि जिले में आरटीओ, ग्राम एवं नगर निवेश आदि विभागों के लिए भी तत्काल कार्यालय प्रारंभ किए जाने चाहिए, ताकि जिले के नागरिकों को अपने आवेदन देने और नकल, अनापत्ति, लाइसेंस, भवन अनुज्ञा आदि प्राप्त करने के लिए कोरिया जिला जाने की विवशता से मुक्ति मिले।
लोकप्रहरी गुप्ता ने एमसीबी जिले के तृतीय वर्षारंभ के सुअवसर पर जिला प्रशासन द्वारा जिलेवासियों को नवीन जिला मुख्यालय की स्थापना की प्रासंगिता का लाभ जिले के नागरिकों को प्रदान किए जाने का अनुरोध किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 10 सितम्बर। जिले में खनिज विभाग की कार्रवाई निरंतर जारी है। विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 40 हजार अवैध पक्की ईंट एवं 20 टन कोयला सहित अवैध खनिज परिवहन में संलिप्त 2 ट्रैक्टर वाहन जब्त किए हैं।
9 सितंबर को जिले के खनिज उडऩदस्ता दल के द्वारा एमसीबी जिला अंतर्गत नागपुर तहसील के जोबा बस्ती में अज्ञात व्यक्ति द्वारा भंडारित किए गए खनिज कोयला मात्रा लगभग 20 मिट्रिक टन को जब्त किया गया। विभाग द्वारा जब्त किए गए अवैध कोयले को सुरक्षार्थ कलेक्ट्रेट परिसर में रखा गया है। इसके अलावा 40 हजार नग मिट्टी ईंट को जब्त कर भूमि स्वामी को सुपुर्द में दिया गया है साथ ही खनिज रेत के अवैध परिवहन में संलिप्त 2 ट्रैक्टर वाहनों को जब्त कर नागपुर पुलिस चौकी में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया है। विभाग के द्वारा सभी मामलों में छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015, खान और खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम 1957 के तहत कार्रवाई की गई है। खनिज अधिकारी डी. तिग्गा ने कहा कि विभाग द्वारा कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। कार्रवाई में खनिज निरीक्षक आदित्य मानकर, सुपरवाइजर सुंदर साहू एवं खनिज सिपाही राजकुमार यादव एवं उपेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 10 सितम्बर। एमसीबी जिले के द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर कांग्रेस के द्वारा नगर में आतिशबाजी एवं मिष्ठान्न वितरण कर खुशी जाहिर की गई। इस दौरान पूर्व विधायक कमरो का मुंह मीठा कराकर फूल माला से उनका आत्मीय स्वागत किया गया।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य के 32वें जिले के रूप में नवीन जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) कोरिया जिले से विभाजित होकर 9 सितंबर 2022 को अस्तित्व में आया था।
एमसीबी जिले के द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर सोमवार की शाम जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ स्थित गांधी चौक में कांग्रेस एमसीबी जिला महामंत्री एवं पूर्व नपाध्यक्ष राजकुमार केशरवानी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने जमकर आतिशबाजी की एवं मिष्ठान्न वितरण कर एक-दूसरे को नवीन जिले की शुभकामनाएं दी। मनेंद्रगढ़ को बहुप्रतीक्षित जिले की सौगात दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले भरतपुर-सोनहत के पूर्व विधायक गुलाब कमरो का जोरदार स्वागत भी किया गया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक कमरो ने कहा कि हमारी सरकार ने बहुप्रतीक्षित जिले की सौगात देकर इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया है। इसके लिए पूर्ववर्ती भूपेश सरकार बधाई की पात्र है। उन्होंने कहा कि जिले की वर्षगांठ पर शासन-प्रशासन की ओर से कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं होना समूचे जिलेवासियों के लिए दुर्भाग्यजनक है।
जिला महामंत्री राजकुमार केशरवानी ने जिले की द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर जिला बनाओ संघर्ष समिति के समस्त आंदोलनकारियों, नगर के युवाओं, व्यापारियों एवं समस्त नागरिकों को जिला गठन की बधाई देते हुए जिले की वर्षगांठ पर जिला प्रशासन के द्वारा कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाने तथा शासकीय भवनों में रोशनी नहीं किए जाने की कड़ी निंदा की। उन्होंने प्रदेश में काबिज भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि हमारी सरकार ने जिले का गठन किया, लेकिन भारतीय जनता पार्टी जिले को विकास से कोसों दूर ले जाने अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
वहीं युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष हफीज मेमन ने कहा कि सत्ता परिवर्तन के बाद से प्रदेश में काबिज भाजपा सरकार ने नवीन जिले में कोई उल्लेखनीय कार्य नहीं किए हैं जिससे कि वह जिले की वर्षगांठ मना सके।
इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रमेश सिंह, सुरेंद्र पाल सिंह माखीजा, बलवीर सिंह अरोरा, पार्षद अजय जायसवाल, स्वप्निल सिन्हा, हारून मेमन, रफीक मेमन, रवि जैन, अमित पुरी, अवधेश अग्रवाल, अरूण कटारे, ममता सोनी, सत्तार अली सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 7 सितम्बर। शुक्रवार को अंचल में हरितालिका पर्व धूमधाम से मनाया गया। महिलाओं ने गौरी-शंकर की पूजा-अर्चना की और अपने-अपने पति के मंगल तथा लम्बे उम्र की प्रार्थना की। दिन भर श्रद्धाभाव के साथ महिलाओं ने निर्जला व्रत कर पूड़ी, ठेठरी, गुझिया तथा बेसन के गहना-गुरिया बनाए एवं रात्रि जागरण कर शिव-पार्वती की पूजा की।
हरितालिका तीज पर्व अन्य प्रदेशों की तरह छत्तीसगढ़ में भी धूमधाम से मनाया जाता है। तीजा व्रत भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। यह पर्व स्त्रियों का प्रमुख पर्व है। तीजा व्रत नारी के सौभाग्य की रक्षा करता है। अन्न, जल ग्रहण किए बिना परिवार की खुशहाली को लेकर किया जाने वाला यह व्रत किसी तप से कम नहीं होता। सुहागिनों ने इस दिन निर्जला व्रत रखकर अपने पति के दीर्घायु जीवन की कामना की।
भगवान शंकर व गौरी माता की विशेष आराधना की गई। सुहाग की पिटारी में सुहाग की सारी वस्तुएं रखकर माता पार्वती को अर्पण किया। बालू से शिव-र्पावती के प्रतीकों की स्थापना कर दिन भर तथा पूरी रात निर्जला उपवास रखकर पूजा अर्चना की गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 7 सितम्बर। मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकार सम्मान समारोह का आयोजन आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भरतपुर.सोनहत विधायक रेणुका सिंह रहीं। कार्यक्रम में जिले भर के 12 शिक्षकों का सम्मान किया गया।
शिक्षक अश्वनी मलिक, मीना जायसवाल, खुशबू प्रकाश, नीरजा अहिरवार, शिवशंकर पटेल, शारदा प्रसाद त्रिपाठी, सुजीत कुमार साहू, बिसे लाल, प्रतिमा जायसवाल, कंचन सिंह, कविता भगत तथा अमरनाथ मिश्रा को 5 हजार और 7 हजार रूपए चेक के साथ शॉल, श्रीफल व प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। विधायक रेणुका सिंह ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन शिक्षा के लिए दिया। उनका मार्गदर्शन देश के लिए प्रेरणा और पूंजी है। विधायक ने कहा कि माता-पिता के बाद एक शिक्षक है जो बच्चों को काबिल बनाता है।
उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करता है। कार्यक्रम में कलेक्टर डी. राहुल वेकेंट, पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा, सरजू यादव, धीरेन्द्र विश्वकर्मा, सरोज यादव, लखन लाल श्रीवास्तव, श्याम बिहारी रैकवार, हिमांशु श्रीवास्तव, चंदन यादव, सुरेश श्रीवास्तव, गुरुचरण खनूजा, अंकुर जैन, प्रतिमा पटवा, अनुपमा निशी, गीता पासी सहित बड़ी संख्या में जिले के शिक्षक उपस्थित रहे।
पूर्व जनपद सदस्य पटेल ने सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता,
मनेन्द्रगढ़, 7 सितम्बर। जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ के पूर्व जनपद सदस्य अधिवक्ता रामनरेश पटेल ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर एमसीबी जिला अंतर्गत सिंचाई हेतु निर्मित बांधों, डायवर्सनों को ठीक कर सिंचाई सुविधा प्रारंभ किए जाने एवं पसौरी व डोडक़ी बीट के बीच दुईधरिया नदी में बांध बनाए जाने की मांग की है।
तत्संबंध में पूर्व जनपद सदस्य ने कहा कि केल्हारी तहसील अंतर्गत कुछ वर्ष पूर्व मुड़धोवा डायवर्सन, घुटरा डायवर्सन एवं बीहीनाला डायवर्सन तथा मनेंद्रगढ़ तहसील में सिरियाखोह, शंकरगढ़ एवं भरतपुर तहसील में खेतौली, पिछौराबांध व बरेल डायवर्सन का निर्माण जल संसाधन विभाग द्वारा कई करोड़ की लागत से कराया गया है, लेकिन मुड़धोवा एवं खेतौली डायवर्सन से थोड़ी बहुत सिंचाई होती है, अन्य डायवर्सनों से आज तक कोई सिंचाई नहीं होती। इसके बावजूद भी कई डायवर्सनों में रिपेयरिंग के नाम पर भी पुन: राशि खर्च की गई है, बावजूद इसके सिंचाई नहीं हो पा रही है। इनके अतिरिक्त कुछ और डायवर्सन हैं, उनकी भी स्थिति बहुत ठीक नहीं है। यदि इन सभी सिंचाई परियोजनाओं को ठीक करके प्रारंभ किया जाए तो किसानों को काफी लाभ होगा।
उन्होंने कहा कि केल्हारी तहसील अंतर्गत पसौरी एवं डोडक़ीबीट के बीच दुईधरिया नदी में लाघा व ठढघट्टा पहाड़ को यदि जोडक़र बांध बना दिया जाए तो ग्राम घाघरा, भुईहारीपारा, रामानुजनगर, पसौरी, डोडक़ी व बोदरीटोला को सिंचाई हेतु पर्याप्त पानी मिल सकेगा, जिसका सर्वे कराकर कार्य कराया जा सकता है। पूर्व जनपद सदस्य ने किसानों के लाभ को देखते हुए पुरानी सिंचाई परियोजनाओं को ठीक कराए जाने एवं ग्राम पसौरी व डोडक़ी बीट के बीच दुईधरिया नदी में बांध बनाए जाने का आग्रह किया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 7 सितम्बर। जिले के मनेंद्रगढ़ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पिपरिया की भौगोलिक स्थिति वनांचल जैसी ही है। यहां पानी बरसता तो बहुत है, लेकिन बह जाता है ऐसे में किसानों के लिए समय पर सिंचाई के लिए पानी की समस्या हमेशा बनी रहती है। वंचित वर्ग में आने वाले ऐसे ही एक आदिवासी परिवार के लिए खेती योग्य भूमि होने के बाद भी पानी का संसाधन ना होना एक बड़ी समस्या थी। ऐसे में मनरेगा के तहत बनी एक डबरी से सिंचाई का साधन उनकी खुशहाली का माध्यम बन गया है।
पहले केवल मानसूनी बारिश पर आधारित धान की खेती करने वाले आदिवासी किसान रामप्यारे के खेतों में हर बार कभी रोपाई में या तो कभी फसल पकने के समय पानी की कमी हो जाती थी। ऐसे में मेहनत करने के बाद भी उन्हें अपनी फसल से कोई लाभ नहीं मिल पाता था, लेकि इस बार सिंचाई की सुविधा पाकर रामप्यारे के परिवार ने समय पर अपने खेतों में रोपाई का कार्य पूरा कर लिया है और उनकी धान की फसल भी लहलहा रही है। इस खुशहाली के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत बनी एक डबरी किसान परिवार के लिए वरदान साबित हो रही है।
किसान रामप्यारे कहते हैं कि उनका परिवार खेती के लिए हमेशा परेशान रहता था, क्योंकि उनके पास खेत तो थे, लेकिन सिंचाई का साधन नहीं था। ऐसे में वह परंपरागत धान की फसल भी अच्छे से नहीं ले पाते थे। उनकी इस समस्या का निराकरण हुआ ग्राम सभा की बैठक में, जहां उन्होंने अपने खेतों में महात्मा गांधी नरेगा के तहत एक डबरी बनाए जाने का आवेदन प्रस्तुत किया।
उनके आवेदन के आधार पर ग्राम सभा ने डबरी बनाए जाने का प्रस्ताव पारित किया और ग्राम पंचायत को एजेंसी बनाते हुए 2 लाख 95 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई। ग्राम पंचायत द्वारा सितंबर माह से कार्य आरंभ कर इस वर्ष जून में उनके खेतों में एक डबरी का निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया। इसमें अकुशल मजदूरी करके इस परिवार को 100 दिवस का रोजगार भी प्राप्त हुआ। डबरी बन जाने के बाद खुश रामप्यारे बताते हैं कि सब्जी लगाकर वह लगभग 20 हजार रुपए की आमदनी ले चुके हैं और फिर कई वर्षों के बाद उनके खेतों में समय पर धान की रोपाई का काम पूरा हुआ है। इससे धान की फसल अच्छी होने की उम्मीद है।
वे कहते हैं कि डबरी में पर्याप्त पानी होने के कारण वह इसमें अगले साल से मछली पालन भी करने वाले हैं। रामप्यारे के अनुसार लगभग 3 एकड़ खेतों में इस बार अच्छी धान की फसल होने से लगभग 1 लाख रूपए का सीधा लाभ मिलेगा। मनरेगा से बना एक संसाधन इस परिवार के लिए आजीविका की नई राहें बना रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 7 सितम्बर। मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकार सम्मान समारोह का आयोजन आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भरतपुर.सोनहत विधायक रेणुका सिंह रहीं। कार्यक्रम में जिले भर के 12 शिक्षकों का सम्मान किया गया।
शिक्षक अश्वनी मलिक, मीना जायसवाल, खुशबू प्रकाश, नीरजा अहिरवार, शिवशंकर पटेल, शारदा प्रसाद त्रिपाठी, सुजीत कुमार साहू, बिसे लाल, प्रतिमा जायसवाल, कंचन सिंह, कविता भगत तथा अमरनाथ मिश्रा को 5 हजार और 7 हजार रूपए चेक के साथ शॉल, श्रीफल व प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। विधायक रेणुका सिंह ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन शिक्षा के लिए दिया। उनका मार्गदर्शन देश के लिए प्रेरणा और पूंजी है। विधायक ने कहा कि माता-पिता के बाद एक शिक्षक है जो बच्चों को काबिल बनाता है।
उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करता है। कार्यक्रम में कलेक्टर डी. राहुल वेकेंट, पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा, सरजू यादव, धीरेन्द्र विश्वकर्मा, सरोज यादव, लखन लाल श्रीवास्तव, श्याम बिहारी रैकवार, हिमांशु श्रीवास्तव, चंदन यादव, सुरेश श्रीवास्तव, गुरुचरण खनूजा, अंकुर जैन, प्रतिमा पटवा, अनुपमा निशी, गीता पासी सहित बड़ी संख्या में जिले के शिक्षक उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 6 सितंबर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को 10 से 22 सितंबर तक स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में आयोजित ईपीपीटी कॉन 2024 कॉन्फ्रेंस में शामिल होने का आमंत्रण मिला है।
आईआईएम रायपुर के तत्वाधान में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के ग्लोबल आउटरीच के डायरेक्टर ने स्वास्थ्य मंत्री को इस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने का आमंत्रण दिया है। इस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य व्यवस्था पर चर्चा करने के साथ ही राज्य की प्राथमिक स्वास्थ्य इकाइयों (आशा कार्यकर्ता एवं मितानिन) को मजबूत करने की योजना पर कार्य होगा।
कॉन्फ्रेंस के मुख्य उद्देश्य के अनुसार आशा एवं मितानिन कार्यकर्ताओं को डिजिटल साक्षर बनाने के लक्ष्य पर काम करना है तथा उन्हें आईआईएम, आईआईटी, एम्स एवं एनएनएलयू के साथ मिलकर ट्रेनिंग देकर और सक्षम बनाना है ताकि राज्य में निचले स्तर पर ही बुनियादी एवं प्रशिक्षित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध रहें।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता,
मनेन्द्रगढ़, 3 सितम्बर। मंगलवार को जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ स्थित शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एमसीबी प्रेस क्लब एवं मनेंद्रगढ़ पत्रकार संघ के संयक्त तत्वावधान में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 12 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे, एसडीएम लिंगराज सिदार एवं एडिशनल एसपी अशोक वाडेगांवकर द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना कर शिविर का शुभारंभ किया गया।
इस दौरान सीईओ जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ वैशाली सिंह, बीएमओ डॉ. एसएस सिंह, डॉ. विकास पोद्दार, जिला पंचायत सदस्य ऊषा सिंह करयाम एवं पार्षद श्यामसुंदर पोद्दार आदि उपस्थित रहे। शिविर में सुबह 10 बजे से ही युवाओं में रक्तदान के प्रति उत्साह देखा गया। 26 लोगों ने रक्तदान के लिए अपना पंजीयन कराया जिनमें ब्लड, शुगर, बीपी और हीमोग्लोबिन की जांच के पश्चात लक्ष्मीचंद केशरी, राजेश सिन्हा, राहुल द्विवेदी, सुनील शर्मा, अमित गोस्वामी, महेश साहू, सरवर अली, सतीश गुप्ता, विकास गोयल, लोकेश्वर गुप्ता, अशोक केशरवानी एवं अनीष गुप्ता 12 लोगों ने रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र एवं पुष्प भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. खरे ने कहा कि जिले में स्थित ब्लड बैंक और ब्लड स्टोरेज यूनिट में रक्त की कमी न हो इसके लिए निरंतर कैंप आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं को सदा आगे आकर रक्तदान करना चाहिए जिससे जरूरतमंदों की मदद होती है वहीं शरीर स्वस्थ्य रहता है। बीएसयू इंचार्ज सौमेंद्र मंडल ने कहा कि इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरूरतमंद की मदद हो सकेगी। एमसीबी प्रेस क्लब अध्यक्ष रंजीत सिंह एवं मनेंद्रगढ़ पत्रकार संघ अध्यक्ष प्रवीण निशी ने कहा कि सभी के सहयोग से समय-समय पर क्लब के द्वारा अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है। उन्होंने शिविर में सहयोग प्रदान करने के लिए सेंट्रल हॉस्पिटल एवं सीएचसी मनेंद्रगढ़ के स्वास्थ्य टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।
शिविर को सफल बनाने में सेंट्रल हॉस्पिटल ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. लवलेश गप्ता, स्टाफ नर्स विंशी सिंह, लैब टेक्नीशियन रूपेंद्र सिंह, पार्वती जायसवाल, सौमेंद्र मंडल बीएसयू इंचार्ज, डीपीएम डॉ. पुष्पेंद्र सोनी, आरबीएसके नोडल डॉ. अतिक सोनी, सीएचसी से लैब टेक्नीशियन निकेश गुप्ता, निशा एवं पार्वती जायसवाल के साथ पंजीयन में मो. सिद्दीक एवं प्रमेंद्र सिंह सहित प्रेस क्लब के सभी सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 2 सितम्बर। प्रकृति प्रेरणादायी है। हमें बहुत कुछ देती है, लेकिन जब हम उसका ही दोहन शुरू कर देते हैं तो वह हमारा दोहन करेगी, चाहे वह सुनामी के रूप में हो चाहे उत्तराखंड जैसी बाढ़, भूस्खलन, अधिक गर्मी, असामायिक अधिक वर्षा के रूप में हमारे सामने हो। प्रकृति को सहेज कर रखना हम सब की जिम्मेदारी है, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। कहीं न कहीं उसका दोहन हो रहा है। जलवायु परिवर्तन उसी का एक कारण है। उक्त बातें पर्यावरण प्रेमी एवं साइकिल मैन सतीश द्विवेदी ने हायर सेकेंडरी स्कूल नागपुर में बच्चों के समक्ष पर्यावरण जागरूकता अभियान के दौरान कही।
उनके द्वारा प्रवीण शर्मा के साथ 31 अगस्त को मनेद्रगढ़ से नागपुर 40 किलोमीटर साइकलिंग कर रास्ते में खाली स्थानों पर सीड्स बॉल का उपयोग किया गया तथा हायर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों से पर्यावरण को लेकर चर्चाएं की गईं।
एक पेड़ 50 साल में हमारे कितने काम आता है, इस पर फोकस करते हुए सतीश ने बताया कि एक पेड़ 50 सालों में लगभग 17.5 लाख रुपए की ऑक्सीजन का उत्पादन करता है। 41 लाख रुपए के पानी की रीसाइकलिंग करता है। एक व्यक्ति द्वारा जीवन पर फैलाए गए प्रदूषण को 300 पेड़ मिलकर खत्म कर सकते हैं। 35 लाख रुपए का वायु प्रदूषण नियंत्रण करता है। 3 प्रतिशत के लगभग तापमान काम करता है और 3 किलो कार्बन डाइऑक्साइड सोखता है।
उन्होंने कहा कि पेड़ हमें प्राण वायु देते हैं। जब पेड़ कटते जाएंगे तो बीमारियों में लगातार वृद्धि होती जाएगी। उन्होंने बच्चों को बताया कि हर गर्मी में 50 सीडस बॉल तैयार करें और पहली बारिश होते ही उन्हें खाली जगह पर डालें। यदि हर बच्चा स्कूल में यह कार्यक्रम शुरू करे तो हम पर्यावरण में अपनी एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि अपने जन्मदिन पर ज्यादा से ज्यादा ऑक्सीजन देने वाले पौधे पीपल, नीम, आम, बरगद, जामुन के लगाएं और उन्हें सुरक्षित रखें। वनों को आग से बचाएं। एक दिन नो फ्यूल डे यानी डीजल-डीजल पेट्रोल से चलने वाले वाहनों का उपयोग बिलकुल न करें। साइकलिंग करें, साइकिलिंग से आप खुद स्वास्थ्य रहने के साथ-साथ पर्यावरण को भी संरक्षित करते हैं। पन्नी पॉलीथीन का उपयोग बिलकुल न करें।
उन्होंने कहा कि प्रकृति इशारा कर रही है कि हमें आज और गंभीर होना पड़ेगा। हम अपने आसपास के वातावरण को प्रदूषण से जितना मुक्त रखेंगे इस पृथ्वी को बचाने में उतनी ही बड़ी भूमिका निभाएंगे। कार्यक्रम में हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रभारी प्राचार्य श्री सोनी एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 2 सितम्बर। नवनियुक्त अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी की अध्यक्षता में 1 सितंबर को होटल अल्वीना हल्दीबाड़ी चिरिमिरी में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संघ के पदाधिकारी संदीप चंद्राकर और शंकर मिश्रा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य संघ के 6 सूत्रीय मांगों पर सरकार के साथ चर्चा करना और आगे की रणनीति तैयार करना था। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि यदि सरकार संघ की मांगों पर जल्द ही सकारात्मक निर्णय नहीं लेती है, तो संघ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा। इस निर्णय को लेकर सभी कर्मचारियों में एकजुटता का संदेश दिया गया और भविष्य में आंदोलन की दिशा को लेकर आवश्यक तैयारियों पर चर्चा की गई।
प्रदेश अध्यक्ष सोनी ने स्पष्ट किया कि संघ की मांगें कर्मचारियों के हितों से जुड़ी हैं और उन्हें अनदेखा नहीं किया जा सकता। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि यदि मांगों पर त्वरित कार्रवाई नहीं होती है, तो आने वाले दिनों में बड़े आंदोलन की संभावनाओं को नकारा नहीं जा सकता।
बैठक का समापन कर्मचारियों के अधिकारों और हितों की रक्षा के संकल्प के साथ किया गया। सभी उपस्थित सदस्यों ने एकजुट होकर संघर्ष करने का संकल्प लिया और आने वाले समय में सरकार के निर्णयों पर नजर रखने का आह्वान किया। बैठक में प्रदेश प्रवक्ता विकास मिश्रा, संभागीय उपाध्यक्ष विजय बधावन, जिला अध्यक्ष संजय पांडेय, जिला उपाध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव पांचूराम साहू, जिला महामंत्री मोहम्मद अफजल, अविनाश जायसवाल, पद्मा राव, जिला सचिव संतराम टेकाम, जिला उप कोषाध्यक्ष अजय तिवारी, संतोष यादव तथा निकाय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
मनेन्द्रगढ़, 2 सितम्बर। एमसीबी प्रेस क्लब की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेन्द्रगढ़ में 3 सितंबर को मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। जिले में आपातकालीन स्थिति में मरीज को रक्त उपलब्ध कराया जा सके साथ ही सिकल सेल मरीजों को भी इसका लाभ मिल सके, इसके लिए इच्छुक जनों से रक्तदान कर शिविर को सफल बनाने का आग्रह किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 30 अगस्त। नगर पालिका प्रशासन मनेन्द्रगढ़ अपनी जिम्मेदारियों के प्रति कितना सजग है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कलेक्टर द्वारा प्रदत्त अनेक कार्यों की राशि जो उसे लगभग साल भर पूर्व मिल चुकी है, लेकिन कार्य आज तक शुरू नहीं कराया जा सका है।
ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जिसके लिए समग्र शिक्षा परियोजना कोरिया द्वारा मनेंद्रगढ़ बीआरसी कार्यालय में रिपेयरिंग, गेट के सामने का सीमेंटीकरण इत्यादि के लिए जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा कोरिया द्वारा 6 लाख 50 रूपए की राशि सितंबर 2023 में स्वीकृत की गई थी तथा उक्त राशि का 50 प्रतिशत आबंटन 3 लाख 25 हजार रूपए नगर पालिका मनेंद्रगढ़ के स्टेट बैंक खाते में ट्रांसफर कर जमा कर दिया गया था, जिसकी सूचना कलेक्टर एमसीबी एवं निर्माण एजेंसी नगर पालिका मनेंद्रगढ़ को 26 सितंबर 2023 को भेज दी गई थी, लेकिन 50 प्रतिशत राशि मिलने के बाद भी साल भर होने को है, उक्त कार्य आरंभ नहीं कराया जा सका है, यदि यह कार्य कर दिया गया होता तो शेष 50 प्रतिशत की राशि भी अभी तक रिलीज हो गई होती। ऐसा मालूम होता है कि स्थानीय निकायों को जिला स्तर पर विकास कार्यों के लिए दी गई राशि के बारे में टीएल बैठकों में भी कलेक्टर द्वारा जानकारी नहीं ली जाती जो प्रशासकीय शिथिलता का एक नमूना है।
चुनाव की वजह से शुरू नहीं हो सका कार्य - सीएमओ
करीब साल भर पहले राशि स्वीकृत होने तथा 50 प्रतिशत आवंटन प्राप्त होने के बाद भी बीआरसी कार्यालय में रिपेयरिंग आदि कार्य किस वजह से आज तक आरंभ नहीं हो सके हैं, जब इस बात की जानकारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी मनेंद्रगढ़ इशहाक खान से ली गई तो उन्होंने कहा कि विधानसभा और इसके बाद लोकसभा चुनाव होने की वजह से विलंब हुआ है। सीएमओ ने कहा कि निविदा प्रक्रियाधीन है। जल्द ही वर्कऑर्डर जारी कर कार्य शुरू कराया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 30 अगस्त। पढ़ाई के लिए बच्चे रोजाना अपनी जान खतरे में डाल रहे हैं। बरसात का मौसम होने की वजह से आए दिन नदी का जल स्तर बढ़ा रहता है, लेकिन बच्चों के कदम नहीं ठहरते। वे नदी पार कर स्कूल पहुंचते हैं। इसके लिए जहां प्रशासन की लापरवाही झलकती है वहीं नदी पार करते वक्त बच्चों के साथ कोई अनहोनी होती है तो अभिभावक भी कम दोषी करार नहीं दिए जाएंगे।
एमसीबी जिले के खडग़वां विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत फुनगा स्थित भाठाटोला वार्ड क्र. 11 जहां लगभग 25 घर हैं। इन घरों में रहने वाले 15 से 20 बच्चे पढ़ाई के लिए रोजाना अपनी जान खतरे में डाल रहे हैं। दरअसल स्कूल जाने के लिए उन्हें नेवरी धार नदी पार करना होता है। नदी पर पुल की मांग लंबे समय से की जा रही जो आज तक पूरी नहीं हो सकी है। ऐसे में पुल के अभाव में प्रायमरी से लेकर मिडिल और हाई स्कूल के बच्चे अपनी जान की परवाह किए बगैर स्कूल जाने के लिए रास्ते में पडऩे वाले नेवरी धार नदी में उतर जाते हैं।
कुछ बच्चों के कंधे पर बैग होता है तो कुछ एक हाथ में पाठ्यसामग्री और एक हाथ में जूता-चप्पल पकडक़र रोजाना यहां नदी पार करते नजर आते हैं। इनमें प्रायमरी स्कूल के छोटे बच्चे भी होते हैं।
रोजाना नदी पार कर स्कूल जाने वाले कुछ बच्चों ने चर्चा के दौरान बताया कि जब वे नदी पार करते हैं तो कहीं कम और कहीं ज्यादा पानी होता है, ऐसे में उनके ड्रेस भीग जाते हैं। कॉपी-किताब भी गीले होकर खराब हो जाते हैं। कई बार ऐसा भी हुआ कि नदी में जल स्तर बढ़े होने पर बच्चों को स्कूल का नागा कर अपने घर लौटना पड़ा है।
वहीं कुछ बच्चों ने यह भी बताया कि कई बार ऐसा भी हुआ कि स्कूल से लौटने के दौरान नदी का जल स्तर बढ़ा रहा, तब नदी का जल स्तर कम होने के लिए उन्हें घंटों तक नदी किनारे बैठना पड़ा है। बताया जाता है कि पूर्व में मीडिया में खबर आने के बाद पूर्ववर्ती सरकार ने नेवरी धार नदी पर पुल निर्माण हेतु सर्वे भी कराया था, लेकिन यहां पुल का निर्माण नहीं कराया गया, बल्कि कुछ ही दूरी पर इसी नदी पर बुधरा नदी का संगम है वहां पुल निर्माण हो रहा है जो अन्य गांव को जोड़ेगा, जबकि नेवरी धार नदी पर भी पुल बनाया जाता तो वहां से भी कई गांव आपस में एक-दूसरे से जुड़ते साथ ही बच्चों को भी स्कूल जाने के लिए अपनी जान जोखिम में नहीं डालनी पड़ती।
मनेन्द्रगढ़, 27 अगस्त। पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने जारी बयान में कहा कि छत्तीसगढ़ शासन शिक्षा विभाग द्वारा युक्तियुक्तकरण के नाम पर विद्यालयों को कम दर्ज संख्या बताया जाकर लगभग 4 हजार 27 स्कूलों को बंद करने की मंशा है। तुगलकी फरमान के तहत शिक्षकों को अतिशेष बताकर उन्हें दूर-दराज पोस्टेड कर उन्हें प्रताडि़त करने की मानसिकता का भी परिचायक है। श्री कमरो ने युक्तियुक्तकरण पर राज्य सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि शिक्षा के अधिकार और शिक्षा विभाग के विभागीय सेटअप से छेड़छाड़ करना औचित्य हीन और अप्रांसगिक है। युक्तियुक्तकरण के पूर्व पदोन्नति और स्थानांतरण नीति जारी करना जरूरी था, ताकि बहुसंख्यक शिक्षक युक्तियुक्तकरण से बच सकते। उन्होंने कहा कि इससे आगामी दिनों में शिक्षकों का पद अतिशेष बताकर भर्ती भी बंद होने पर बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्राप्त नहीं हो सकेंगे।
शिक्षक संगठनों के द्वारा इस नियम का पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। कमरो ने कहा कि वे भी युक्तियुक्तकरण का विरोध कर शिक्षकों के साथ हैं।