छत्तीसगढ़ » नारायणपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 5 दिसंबर। नेहरू युवा केन्द्र एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार जिला कांकेर के तत्वाधान में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की 53वीं वाहिनी द्वारा 15वें आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के अन्र्तगत वाहिनी के कार्यक्षेत्र में पडऩे वाले दूर-दराज के नक्सल प्रभावित गांवों के 30 आदिवासी युवाओं जिनमें से 20 युवतियों एवं 10 युवको को पश्चिम दिल्ली भ्रमण करने हेतु चयनित किए गए।
युवाओं को 53वीं वाहिनी, भा.ति.सी. पुलिस के संरक्षण में 4 दिसंबर से 10 दिसंबर 2023 तक पश्चिम दिल्ली में भ्रमण करवाया जाएगा। प्रस्थान होने से पूर्व 1 दिसंबर को सामरिक मुख्यालय जेलवाड़ी में सुमित रावत, द्वितीय कमान 53वीं वाहिनी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस ने भ्रमण दल को सम्बोधित करते हुये इन युवाओं को भ्रमण के दौरान विभिन्न किया-कलापों में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
इस भ्रमण का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के आदिवासी युवाओं के विकास और सशक्तिकरण को सुनिश्चित करना है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र से बाहर भ्रमण कर वह कई अन्य स्थानों के आधुनिक और आर्थिक विकास, संस्कृति, कला, पहनावा और कई अन्य पहलुओं के बारे में जान सकते हैं, जिससे चरमपंथी विचारधारा, गतिविधियों के प्रति मानसिकता में बदलाव तथा राष्ट्रवाद के प्रति जागरुक किया जा सकता है। भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस स्कार्ट के नेतृत्व में इस दल को 2 दिसंबर 2023 को सामरिक मुख्यालय 53 वीं वाहिनी से प्रस्थान करवाया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 5 दिसंबर। छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग कालेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक एवं आई.टी. आई आदि में अध्ययनरत् अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों, जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते है उनसे 30 दिसंबर 2023 तक पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाईन आवेदन पर आमंत्रित किया गया है। जिसके अंतर्गत विभाग द्वारा ऑनलाईन आवेदन, प्रस्ताव, स्वीकृति वर्ष 2023-24 हेतु विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन करने की तिथि 28 नवंबर से 30 दिसंबर 2023, ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने हेतु 15 दिसंबर से 20 जनवरी 2024 तथा सेनसन ऑडर लॉक करने हेतु 15 दिसंबर से 24 जनवरी 2024 निर्धारित किया गया है।
निर्धारित तिथि के पश्चात् शिक्षा सत्र 2023-24 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति ऑनलाईन आवेदन हेतु पोर्टल बंद कर दिया जायेगा। ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक एवं सेनसन ऑडर लॉक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जायेगा।
निर्धारित तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते है, तो इसके लिए संस्था प्रमुख जिम्मेदार होंगे। पीएफएमएस के माध्यम से आधार आधारित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का भुगतान किया जा रहा है। अत: सभी विद्यार्थी ऑनलाईन आवेदन करते समय ध्यान रखे कि उनका बचत खाता एक्टिव हो एवं आधार सीडेड बैक खाता नम्बर की प्रविष्टि ही करना सुनिश्चित करेंगे।
सत्र 2023-24 से विद्यार्थियों द्वारा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु किये गये आवेदन का सत्यापन आधार से लिंक मोबाईल नम्बर पर ओ.टी.पी. के माध्यम से किया जाएगा। विद्यार्थी आधार नम्बर पर पंजीकृत मोबाईल नम्बर की प्रविष्टि आवेदन करते समय करना सुनिश्चित करेंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 5 दिसंबर। नेहरू युवा केन्द्र एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार जिला कांकेर के तत्वाधान में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की 53वीं वाहिनी द्वारा 15वें आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के अन्र्तगत वाहिनी के कार्यक्षेत्र में पडऩे वाले दूर-दराज के नक्सल प्रभावित गांवों के 30 आदिवासी युवाओं जिनमें से 20 युवतियों एवं 10 युवको को पश्चिम दिल्ली भ्रमण करने हेतु चयनित किए गए।
युवाओं को 53वीं वाहिनी, भा.ति.सी. पुलिस के संरक्षण में 4 दिसंबर से 10 दिसंबर 2023 तक पश्चिम दिल्ली में भ्रमण करवाया जाएगा। प्रस्थान होने से पूर्व 1 दिसंबर को सामरिक मुख्यालय जेलवाड़ी में सुमित रावत, द्वितीय कमान 53वीं वाहिनी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस ने भ्रमण दल को सम्बोधित करते हुये इन युवाओं को भ्रमण के दौरान विभिन्न किया-कलापों में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
इस भ्रमण का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के आदिवासी युवाओं के विकास और सशक्तिकरण को सुनिश्चित करना है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र से बाहर भ्रमण कर वह कई अन्य स्थानों के आधुनिक और आर्थिक विकास, संस्कृति, कला, पहनावा और कई अन्य पहलुओं के बारे में जान सकते हैं, जिससे चरमपंथी विचारधारा, गतिविधियों के प्रति मानसिकता में बदलाव तथा राष्ट्रवाद के प्रति जागरुक किया जा सकता है। भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस स्कार्ट के नेतृत्व में इस दल को 2 दिसंबर 2023 को सामरिक मुख्यालय 53 वीं वाहिनी से प्रस्थान करवाया गया।
सामान्य प्रेक्षक ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 2 दिसम्बर। सामान्य प्रेक्षक निरंजन कुमार सुधांशु, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत तथा पुलिस अधीक्षक पुश्कर शर्मा द्वारा शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर में निर्मित मतगणना स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का अवलोकन किया गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी केे दिशा-निर्देशन में नारायणपुर जिले में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत रविवार 03 दिसम्बर को शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से मतगणना संपन्न कराने हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतगणना स्थल में सुरक्षा की पूर्ण व्यवस्था के अलावा मतगणना कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को मतगणना तिथि 03 दिसम्बर को मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था एवं मतगणना कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वसंत ने अधिकारियों को मतगणना शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने हेतु सभी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मतगणना प्रक्रिया 3 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से प्रारंभ की जाएगी। मतगणना स्थल में प्रवेश हेतु सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मतगणना स्थल में जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। मतगणना कक्ष में मोबाइल फोन, घड़ी, पेन, लैपटॉप, आईपैड, हथियार, माचिस, ज्वलनशील पदार्थ सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं को ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।
इस दौरान प्रेक्षक श्री सुधांशु ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों से मतगणना स्थल में प्रवेश करने वाले सभी अधिकारी-कर्मचारियों एवं मतगणना अभिकर्ताओं सहित मतगणना स्थल में प्रवेश करने वाले सभी लोगों के समुचित जाँच आदि के प्रक्रिया के संबंध में जानकारी ली। जिले के विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाए गए मतगणना कक्ष में पहुँचकर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इसके साथ ही उन्होंने डाक मत पत्र के गणना के तैयारियों के संबंध में जानकारी ली तथा उसके लिए बनाए गए दस्तावेज़ों का भी अवलोकन किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत ने निर्देशित किया कि मतगणना तिथि 3 दिसम्बर को मतगणना कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों को सुबह 06 बजे मतगणना कक्ष में पहुँचना अनिवार्य है।
उन्होंने निर्धारित समय सुबह 07 बजे स्ट्रांग रूम के खुलने तथा 07.30 बजे मतगणना कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को ब्रीफिंग करने आदि प्रक्रियाओं के संबंध में जानकारी दी। कलेक्टर ने कहा कि सुबह 08 बजे सर्वप्रथम डाक मत पत्रों की गणना की जाएगी एवं सुबह 08.30 बजे से कंट्रोल यूनिट से मतगणना कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इसके साथ ही स्ट्रांग रूम से आने वाली ईव्हीएम मशीनों की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी देवेश कुमार ध्रुव, उप पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार, रिटर्निंग ऑफिसर जितेंद्र कुमार कुर्रे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डीडी मंडावी, एमसीसी के नोडल अधिकारी प्रदीप वैद्य, पोस्टल बैलेट के नोडल अधिकारी रामसिंह सोरी सहित मतगणना कार्य के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 2 दिसंबर। स्व. बद्रीनाथ बघेल जिला चिकित्सालय नारायणपुर में 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में राजू कुमार सिंह , डॉ. डी.के. कश्यप, डॉ. ढोटे, डॉ. नाग, डॉ. परवा, डॉ. गुप्ता, स्वाति राव, सामंती, काउंसलर रीना पारकर, पिरामल टीम के मोहन झंझाड, विराज पांडे, सिकंदर माली, सत्य प्रकाश पाल, समर्थन सुषमा आदमणे और जीएनएम कॉलेज के स्टूडेंट्स शामिल थे।
जागतिक एड्स दिवस के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए जिला अस्पताल से एक रैली निकाली गई। इस रैली के माध्यम से लोगों में मौजूद एड्स के खिलाफ उनमें जो भी डर और गलतफहमियां थीं, उन्हें दूर करने का प्रयास किया गया।
रैली के बाद, जीएनएम कॉलेज में वाद-विवाद स्पर्धा, रंगोली स्पर्धा, और निबंध लेखन स्पर्धा का आयोजन किया गया। पिरामल टीम के फेलो मोहन झांझड ने स्कूल में जाकर एचआईवी एड्स के बारे में जागरूकता फैलाने और प्रशिक्षण देने का कार्य किया, जिससे लोगों को इस बीमारी के बारे में अधिक जानकारी मिली।
नारायणपुर, 2 दिसम्बर। विधानसभा निर्वाचन 2023 तहत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 84 नारायणपुर के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक निरंजन कुमार सुधांशु की उपस्थिति में आज जिला पंचायत के सभा कक्ष में मतगणना के लिए मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक और माइक्रो ऑब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत ने बताया कि शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्थापित मतगणना हॉल में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। गणना हेतु 14 टेबल, डाक मतपत्रों की गणना हेतु 2 टेबल एवं ईटीबीपीएस प्री काउंटिंग के लिए टेबल लगाया गया है। डाक मतपत्रों की गणना प्रात: 8 बजे से प्रारंभ की जाएगी। इसके बाद ईवीएम की गणना 8.30 बजे से प्रारंभ होगी। उन्होने कहा कि मतगणना का कार्य संवेदनशील होता है। इसलिए गलती किए बिना मतगणना के लिए पूरी प्रक्रिया को बारीकी से समझने और पूरी सतर्कता एवं सजगता के साथ मतगणना का कार्य करने के निर्देश दिए।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर कमलेश सिंह और भुवालसिंह ठाकुर ने प्रस्तुतीकरण के जरिए मतगणना की तकनीकी प्रक्रिया को विस्तार से जानकारी दिया।
मास्टर ट्रेनर ने डाक मतपत्रों के माध्यम से प्राप्त मतो की गणना के बारे में भी बारीकी से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतगणना के प्रत्येक चरण की जानकारी चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्रों में देनी होगी। उन्होंने प्रशिक्षण में एड्रेस टैग खोलने की प्रक्रिया से लेकर रिजल्ट दिखाने तक की प्रक्रिया संबंधी सम्पूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक दी।
प्रशिक्षण में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी देवेश कुमार ध्रुव, रिटर्निंग ऑफिसर जितेंद्र कुमार कुर्रे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डीडी मंडावी, एमसीसी के नोडल अधिकारी प्रदीप वैद्य, पोस्टल बैलेट के नोडल अधिकारी रामसिंह सोरी सहित मतगणना कार्य से संबंधी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 29 नवम्बर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत की उपस्थिति में जिला पंचायत के सभाकक्ष में रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, माईक्रो आब्जर्वर, गणना पर्यवेक्षक एवं गणना सहायक अधिकारियों को मतगणना प्रक्रिया के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।
कलेक्टर श्री वसंत ने कहा कि 3 दिसम्बर को विधानसभा निर्वाचन की मतगणना शासकीय स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय नारायणपुर में की जाएगी। मतगणना स्थल में मतगणना अधिकारियों-कर्मचारियों को सुबह 7 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा। कलेक्टर ने मतगणना अधिकारियों को पूरी सतर्कता एवं पादर्शिता के साथ मतगणना कार्य संपादित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं मतगणना अधिकारी मतगणना के लिए अच्छी तरह से प्रशिक्षण प्राप्त करें, ताकि मतगणना कार्य नियमानुसार एवं स्वतंत्र निश्पक्ष तथा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक राउंड के बाद परिणामों की घोषणा की जाएगी। यदि राजनीतिक दल के एजेन्ट संतुश्ट न हो तो उन्हें पुन: ईवीएम के माध्यम से डाले गये मत को प्रदशित करें ताकि उनकी शंका का समाधान हो सके। सामान्य प्रेक्षक द्वारा अभ्यर्थियों को दिये गये मतों की जांच करने के निर्देश दिये जाने पर अनुशासन के साथ पुन: प्रदर्शित करें।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स कमलेश सिंह एवं भुवाल सिंह ठाकुर द्वारा ईटीपीबीएस, डाकमत पत्र, ईवीएम एवं वीवीपैट की मतगणना के सबंध में आवश्यक नियमों एवं निर्देशों संबंधी जानकारी दी गई। उन्होंने मतगणना की गोपनीयता को बनाए रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ईटीपीबीएस, डाकमत पत्रों एवं ईवीएम में दर्ज मतों की गणना के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई। डाक मतपत्रों की गणना, ईवीएम में दर्ज मतों की गणना, मतगणना पूर्ण होने के पश्चात ईवीएम और निर्वाचन सामग्री को सील करना, परिणामों की घोषणा और अन्य महत्वपूर्ण विषयों के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। मतगणना कार्य के साथ ही टेबुलेशन, ईवीएम एवं अन्य प्रपत्रों की सीलिंग के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान मतगणना कक्ष में अनुशासन बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि डाकमत पत्रों के माध्यम से प्राप्त वोट की गणना पहले की जाएगी। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि सिलिंग कार्य महत्वपूर्ण है तथा रिटर्निंग ऑफिसर इस पर विशेष ध्यान देते हुए गंभीरता पूर्वक कार्य करेंगे। सभी अधिकारियों को मतगणना कार्य का अभ्यास एक दिसंबर को स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय में कराया जाएगा। मतगणना कार्य के दौरान आने वाली शंकाओं एवं जिज्ञासाओं का समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ देवेश कुमार ध्रुव, रिटर्निंग अधिकारी जितेन्द्र कुमार कुर्रे, सहायक रिटर्निंग अधिकारी अभयजीत मण्डावी, जनपद सीईओ ओरछा सुमित बघेल सहित निर्वाचन संबंधी अधिकारी मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 29 नवम्बर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक पुश्कर शर्मा एवं सीईओ जिला पंचायत देवेश कुमार धु्रव ने विधानसभा निर्वाचन 2023 की मतगणना के लिए स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय नारायणपुर में निर्मित मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना स्थल का सुरक्षा के मद्देनजर बारीकी से निरीक्षण करते हुए पार्किंग, मतगणना कक्ष में सीसीटीवी लगाने सहित समुचित व्यवस्था करने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मतगणना 14 टेबल में 19 राउंड में संपन्न कराया जाएगा। जिसके लिए पूरी तैयारी पूर्ण कर ली गई है।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर अजीत वसंत ने मतगणना परिसर में सीसीटीवी कैमरा, मतगणना स्थल तक सुव्यवस्थित पहुंच मार्ग, साफ-सफाई, विद्युत, अग्निरोधक यंत्र, पेयजल, शौचालय की व्यवस्था, ईवीएम और व्हीव्हीपैट मशीन की सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने बैरीकेटिंग, गाडिय़ों की पार्किंग, पुलिस बल एवं निगरानी के लिए उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मतगणना स्थल पर प्रवेश द्वार तथा मीडिया सेंटर का अवलोकन करते हुए पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को दिये।
निरीक्षण के दौरान उप पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार, रिटर्निंग आफिसर जितेन्द्र कुर्रे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डीडी मण्डावी, संयुक्त कलेक्टर अभिशेक गुप्ता, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग जेएल मानकर सहित निर्वाचन संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 22 नवम्बर। विधानसभा आम निर्वाचन 2023 अंतर्गत छत्तीसगढ़ में आदर्श आचरण संहिता लागू है।
इस दौरान कोई भी व्यक्ति भडक़ाऊ भाषण देता है या निर्वाचन से जुड़े किसी भी मतदान केन्द्र, मतदान सामग्री, ईव्हीएम, स्ट्रांग रूम आदि के संबंध में किसी व्यक्ति के द्वारा किसी भी प्रकार भ्रामक या असत्य खबर किसी भी माध्यम से चाहे वह मीडिया जिसमें वह सोशल मीडिया के फेसबुक, व्हाटसअप ग्रुप, इंस्टाग्राम, एक्स (पूर्व नाम ट्विटर) पर प्रसारित करता है तो उस व्यक्ति के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 505, 125, 153 ए, 153 बी, 295 ए, 298, 171 सी, 171जी से केस दर्ज होगा। जिसके अधिकांश धारा में बिना वारंट की गिरफ्तार किया जा सकता है और जमानतीय धारा भी नहीं है।
इन धाराओं में तीन वर्ष की सजा और जुर्माना दोनों शामिल किया गया है।
30 नवंबर तक एग्जिट पोल का आयोजन और प्रसार करने पर आरपी एक्ट 1951 की धारा लागू होगा
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत 30 नवम्बर 2023 अपरान्ह 6.30 बजे तक किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल का आयोजन करने तथा मीडिया में इसके परिणाम के प्रकाशन, प्रचार-प्रसार करने पर प्रतिबंध किया गया है, जिसमें संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 123 (3ए),125,126 लागू होगा।
नारायणपुर, 21 नवम्बर। कलेक्टर अजीत वसंत एवं पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने जिला कार्यालय के सभा कक्ष में लोक निर्माण विभाग अंतर्गत निर्माण एजेंसियों द्वारा किये जा रहे निर्माणाधीन सडक़ एवं पुल-पुलियों के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक ली।
उन्होंने कहा कि जिले में लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माणाधीन सडक़ एवं पुल-पुलियों के निर्माण कार्यों को शीघ्र प्रारंभ कर 15 दिवस के भीतर कर्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि नारायणपुर पल्ली बारसूर मार्ग में स्वीकृत पुल पुलियों के अधूरे निर्माण कार्यों को 15 दिवस के भीतर प्रगति लाकर पूर्ण कराएं। पुलिस अधीक्षक पुश्कर शर्मा ने निर्माण एजेंसियों से समीक्षा करते हुए कहा कि अधूरे निर्माण कार्य जहां पर पुलिस सुरक्षा की आवश्यकता हो कार्य प्रारंभ करने के पूर्व सूचित करें।
बैठक में छोटेडोंगर पल्ली ओरछा मार्ग, नारायणपुर सोनपुर मरोड़ा मार्ग, नारायणपुर से लंका मार्ग, नारायणपुर से गारपा कच्चापाल कुंदला कोहकामेटा मार्ग, आकाबेड़ा कोडोली झारावाही मार्ग, ब्रेहबेड़ा से कंदाड़ी किहकाड़ मुरनार बेचा मार्ग, मां शारदा विद्यामंदिर से कोडोली तथा कोडोली से बंटुमपारा से मंडाली मार्ग, नारायणपुर से भरंडा मार्ग, बखरूपारा से नयानार मार्ग, बखरूपारा से ओंगनार मार्ग, बखरूपारा से कुलानार, ओरछा नदीपारा से गुदाड़ी मार्ग, बखरूपारा से नया बस स्टैंड मार्ग चौड़ीकरण, चांदागांव से सोनपाल पानीगांव मार्ग, बखरूपारा से खड़ीबहार मार्ग में उच्च स्तरीय पुल सह सडक़ डिवाइडर एवं नाली निर्माण कार्य, केरलापाल कृशि केन्द्र तक डामरीकरण, पल्ली छोटेडोंगर धौड़ाई मार्ग और नारायणपुर से बडग़ांव, धुरबेड़ा, ताड़ोनार होते हुए जिला मुख्यालय तक सडक़ एवं पुल-पुलियों के निर्माण कार्यों की गहन समीक्षा की गई।
उन्होंने विशेश प्राथमिकता देते हुए पिनगुड़ा नाला में पुल निर्माण, डोंडरीबेड़ा सडक़ निर्माण कार्य, कोडोली झारावाही, गढबेंगाल सडक़ एवं पुल पुलिया निर्माण कार्यों को शीघ्र पूण करने के निर्देश दिये। बैठक में कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग जेएल मानकर, अनुविभागीय अधिकारी बलराम नायक, सहायक एवं उप अभियंता सहित कार्य से संबंधित निर्माण एजेंसी उपस्थित थे।
आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था करने के निर्देश
नारायणपुर, 21 नवम्बर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा एवं सीईओ जिला पंचायत देवेश कुमार धु्रव ने विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियों के लिए स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय नारायणपुर में निर्मित स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान पश्चात् रखे गये ईव्हीएम को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित एवं उनकी निगरानी के लिए सुनिश्चित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने संपूर्ण स्थल का सुरक्षा के मद्देनजर बारीकी से निरीक्षण करते हुए सामग्री वितरण, सामग्री मिलान, पार्किंग, स्ट्रांग रूम, मतगणना कक्ष आदि की समुचित व्यवस्था हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मतगणना 19 राउंड में संपन्न किये जाने की जानकारी दी गई। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर अजीत वसंत ने स्ट्रांग रूम परिसर में सीसीटीवी कैमरा, मत पेटी वितरण केंद्र व मतगणना स्थल तक सुव्यवस्थित पहुंच मार्ग, साफ-सफाई, विद्युत, अग्निरोधक यंत्र, पेयजल, शौचालय की व्यवस्था, ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट मशीन की सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने बैरीकेटिंग, गाडिय़ों की पार्किंग, पुलिस बल एवं निगरानी के लिए उचित व्यवस्था करने एवं वितरण तथा मतगणना के दिवस के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मतगणना स्थल पर प्रवेश द्वार तथा मीडिया सेंटर बनाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उप पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार, रिटर्निंग आफिसर जितेन्द्र कुर्रे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डीडी मण्डावी, संयुक्त कलेक्टर अभिशेक गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर प्रदीप वैद्य, रामसिंह सोरी, सुमित गर्ग, अभयजीत मण्डावी सहित अन्य निर्वाचन संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 9 नवम्बर। विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत् विधानसभा क्षेत्र 84 नारायणपुर में मतदान सम्पन्न होने के पश्चात ईवीएम, बैलेट यूनिट और वीवीपैट सहित अन्य मतदान सामग्रियों को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत की उपस्थिति में शासकीय स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय में स्थित स्ट्रांग रूम में सील की गई।
मतदान सामग्री जमा करने की प्रक्रिया देर रात तक चलती रही। बस्तर और कोण्डागांव जिले से एक दिन बाद प्राप्त हुए ईव्हीएम को स्ट्रांग रूम में जमा किया गया। विधानसभा क्षेत्र के मत पेटियां प्राप्त होने पर मौका मिलान कर सीलिंग की कार्यवाही की गई।
इस अवसर रिटर्निंग आफिसर जितेन्द्र कुमार कुर्रे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डीडी मण्डावी, एमसीसी के नोडल अधिकारी प्रदीप वैद्य, तहसीलदार अभयजीत मण्डावी, कोशालय अधिकारी हरीश साहू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 8 नवम्बर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 84 नारायणपुर अजजा अंतर्गत मतदान केन्द्रों में से अति संवेदनशील क्षेत्र के मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दलों को हेलीकॉप्टर से 4 नवंबर को रवाना किया गया था, जिनकी वापसी 7 एवं आज 8 नवंबर को हो गई है। स्ट्रांग रूम के बाहर सामान्य प्रेक्षक निरंजन कुमार सुधांशु, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत द्वारा मतदान दलों से निर्वाचन संबंधी जानकारी ली गई।
विधानसभा क्षेत्र नारायणपुर से हेलीकॉप्टर से मतदान दलों की सकुशल वापसी हुई। इसके पश्चात मतदान दलों के सभी सदस्यों द्वारा स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय पहुंच कर ईव्हीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में जमा की गई। उन्होंने शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए मतदान दलों को बधाई दी।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप के नोडल अधिकारी देवेश कुमार ध्रुव, रिटर्निंग अफसर जितेन्द्र कुमार कुर्रे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डीडी मण्डावी, एमसीसी के नोडल प्रदीप वैद्य, ईव्हीएम के नोडल अधिकारी डॉ. सुमित गर्ग सहित निर्वाचन संबंधी अधिकारीगण मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 7 नवंबर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-84 नारायणपुर (अजजा) के केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मतदान केन्द्र में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत एवं पुलिस अधीक्षक पुश्कर शर्मा और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी देवेश कुमार ध्रुव ने कतार में लग कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
उन्होंने जिलेवासियों से शतप्रतिशत मतदान कर मतदान के महापर्व को सफल बनाने में योगदान देने की अपील की। नारायणपुर जिले में 127 मतदान केन्द्र बनाएं गये हैं, जिनमें सामान्य मतदान केन्द्र 21, संवेदनशील मतदान केन्द्र 49, अति संवेदनशील मतदान केन्द्र 45 और क्रिटिकल मतदान केन्द्र 12 मतदान केन्द्रों में मतदाता अपरान्ह 1 बजे तक विधानसभा क्षेत्र 84 नारायणपुर में 46 प्रतिशत मतदान किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 7 नवंबर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-84 नारायणपुर (अजजा) के केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मतदान केन्द्र में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत एवं पुलिस अधीक्षक पुश्कर शर्मा और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी देवेश कुमार ध्रुव ने कतार में लग कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
उन्होंने जिलेवासियों से शतप्रतिशत मतदान कर मतदान के महापर्व को सफल बनाने में योगदान देने की अपील की। नारायणपुर जिले में 127 मतदान केन्द्र बनाएं गये हैं, जिनमें सामान्य मतदान केन्द्र 21, संवेदनशील मतदान केन्द्र 49, अति संवेदनशील मतदान केन्द्र 45 और क्रिटिकल मतदान केन्द्र 12 मतदान केन्द्रों में मतदाता अपरान्ह 1 बजे तक विधानसभा क्षेत्र 84 नारायणपुर में 46 प्रतिशत मतदान किया गया है।
मतदाताओं से चर्चा कर शत-प्रतिशत मतदान करने किया अपील
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 7 नवंबर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-84 नारायणपुर (अजजा) के सामान्य प्रेक्षक निरंजन कुमार सुधांशु ने नारायणपुर के विभिन्न मतदान केन्द्रों का जायजा लेकर मतदाताओं से चर्चा किया।
उन्होंने नारायणपुर के मतदान केन्द्र गरांजी, गढ़बेंगाल, देवगांव, नेलवाड़, गोहड़ा, बेनूर, गुलुमकोडो, तहसीलपारा और सिंगोड़ीतराई का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदाताओं से अपने घरों के सभी सदस्यों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने की अपील की। विधानसभा क्षेत्र नारायणपुर में 1 लाख 90 हजार 917 मतदाता हैं, जिसमें पुरुष मतदाता 92138 और महिला मतदाता 98775 हैं। नारायणपुर जिले में पुरुष मतदाताओं की संख्या 42020 और महिला मतदाता 45684 हैं।
इसी प्रकार कोण्डागांव जिले में पुरुष मतदाताओं की संख्या 18391 और महिला मतदाता 19851 हैं और बस्तर जिले में पुरुष मतदाताओं की संख्या 31727 और महिला मतदाता 33240 हैं। नारायणपुर जिले में 87707, कोण्डागांव जिले में 38243 और बस्तर जिले में 64967 मतदाता मतदान करेंगे। थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 4 हैं, जिनमें से नारायणपुर में 3 और कोण्डागांव में 1 मतदाता हैं। मतदान दिवस 7 नवंबर को प्रात: 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदाता मतदान करेंगे। मतदान के लिए विधानसभा क्षेत्र में 265 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें 10 संगवारी मतदान केन्द्र, 5 आदर्श मतदान केेन्द्र, 1 मतदान केन्द्र दिव्यांगों के लिए बनाया गया है। निरीक्षण के दौरान पीएमजीएसवाई के कार्यपालन अभियंता विनय वर्मा एवं निर्वाचन संबंधी अधिकारी मौजूद थे।
सामान्य प्रेक्षक ने किया मतदान दलों के सामग्री वितरण का अवलोकन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 6 नवम्बर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 84 नारायणपुर अंतर्गत जिले के 127 मतदान केन्द्रों मे से अति संवेदनशील क्षेत्र के 16 मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दलों को हेलीकॉप्टर से 4 नवंबर को रवाना किया गया था। शेष मतदान केन्द्रों के लिए आज स्ट्रांग रूम स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय से मतदान दलों को निर्वाचन सामग्री वितरण कर रवाना किया गया।
इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक निरंजन कुमार सुधांशु, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत द्वारा मतदान दलों का जायजा लिया गया। विधानसभा क्षेत्र नारायणपुर में 1 लाख 90 हजार 917 मतदाता हैं, जिसमें पुरूश मतदाता 92138 और महिला मतदाता 98775 हैं। नारायणपुर जिले में पुरूश मतदाताओं की संख्या 42020 और महिला मतदाता 45684 हैं। इसी प्रकार कोण्डागांव जिले में पुरूश मतदाताओं की संख्या 18391 और महिला मतदाता 19851 हैं और बस्तर जिले में पुरूश मतदाताओं की संख्या 31727 और महिला मतदाता 33240 हैं। नारायणपुर जिले में 87707, कोण्डागांव जिले में 38243 और बस्तर जिले में 64967 मतदाता मतदान करेंगे। थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 4 हैं, जिनमें से नारायणपुर में 3 और कोण्डागांव में 1 मतदाता हैं। मतदान दिवस 7 नवंबर को प्रात: 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदाता मतदान करेंगे। मतदान के लिए विधानसभा क्षेत्र में 265 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें 10 संगवारी मतदान केन्द्र, 5 आदर्श मतदान केेन्द्र, 1 मतदान केन्द्र दिव्यांगों के लिए बनाया गया है। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप के नोडल अधिकारी देवेश कुमार ध्रुव, रिटर्निंग आफिसर जितेन्द्र कुमार कुर्रे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डीडी मण्डावी, एमसीसी के नोडल अधिकारी प्रदीप वैद्य सहित निर्वाचन संबंधी अधिकारी मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 4 नवंबर। मतदान के 3 दिन पहले नक्सलियों ने नारायणपुर में दिनदहाड़े भाजपा नेता की हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में हडक़ंप मच गया है। जानकारी के अनुसार, आज दोपहर नक्सलियों ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष रतन दुबे की कौशलनार के साप्ताहिक बाजार में हत्या कर दी। रतन दुबे ग्राम कौशलनार में चुनाव प्रचार के लिए निकले थे। रतन दुबे भाजपा पार्टी से जिला पंचायत सदस्य भी है। साथ ही जिला नारायणपुर परिवहन संघ के अध्यक्ष भी हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 31 अक्टूबर। आज जवानों ने सर्चिंग के दौरान करीब 4 किलो का आईईडी बरामद किया , जिसे मौके पर सुरक्षा मानकों का पालन कर नष्ट कर दिया गया। सभी जवान सुरक्षित हैं।
मंगलवार को जिला नारायणपुर के थाना कुकड़ाझोर के केरल घाटी में जवानों तथा आम नागरिकों को नुकसान पहुचाने की नीयत से नक्सलियों द्वारा आई.ई.डी. लगाने की सूचना मिली थी। जिस पर कैंप अकाबेड़ा से सीएएफ और बीएसएफ तथा बीडीएस टीम रवाना हुई थी। बीडीएस टीम द्वारा एरिया के सर्चिंग के दौरान करीब 4 किलो का आईईडी बरामद किया , जिसे मौके पर सुरक्षा मानकों का पालन कर नष्ट कर दिया गया। सभी जवान सुरक्षित हैं। एरिया में सर्चिंग जारी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 30 अक्टूबर। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 84 नारायणपुर के 80 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजन एवं दिव्यांगजन डाक मतपत्र से मत देकर लोकतंत्र के निर्माण में सहभागिता बन रहे हंै।
ज्ञात हो कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं के लिए इस वर्ष डाक मतपत्र की सुविधा प्रदान की गई है, जिसके अंतर्गत वृद्धजन और दिव्यांग मतदाताओं को विशेष तौर पर सुविधा मिल रही है।
नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 84 के भाग संख्या 53 चांदनी चौक की वयोवृद्ध 91 वर्षीय विजयादेवी सुराना ने डाक मत पत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसी प्रकार खडक़ागांव की दिव्यांगजन मतदाता खोड़ी ने डाक मत पत्र से मतदान किया।
नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र में 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, 30 अक्टूबर को डाक मतपत्र के माध्यम से चुनाव चिह्न देखकर अपने पसंदीदा प्रत्याशी को मतदान किया। इस बार भारत निर्वाचन आयोग ने डाक मतपत्र की सुविधा दी है। वयोवृद्ध एवं दिव्यांगजनों ने आयोग द्वारा दी गई इस सुविधा के प्रति आभार व्यक्त किया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी डीडी मण्डावी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र नारायणपुर में 80 से अधिक आयु वर्ग के 1 हजार 400 मतदाता हैं, जिनमें से नारायणपुर जिले में 681, कोण्डागांव में 270 और बस्तर में 449 मतदाता हैं तथा दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 1378 हैं, जिनमें से नारायणपुर जिले में 761, कोण्डागांव में 426 और बस्तर में 191 मतदाता हैं।
विस क्षेत्र नारायणपुर अंतर्गत 1 लाख 90 हजार 917 मतदाता करेंगे मतदान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 30 अक्टूबर। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 84 नारायणपुर (अ.ज.जा.) के निर्वाचन हेतु नारायणपुर जिले में 127, कोण्डागांव में 56 और बस्तर में 82 मतदान केन्द्र बनाया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 को सफल संचालन करने के लिए मतदान दल के अधिकारियों को तृतीय चरण की प्रशिक्षण शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर में दिया गया। मतदान दिवस 7 नवंबर को प्रात: 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदाता मतदान करेंगे। मतदान के लिए विधानसभा क्षेत्र में 265 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें 10 संगवारी मतदान केन्द्र, 5 आदर्श मतदान केेन्द्र, 1 मतदान केन्द्र दिव्यांगों के लिए बनाया गया है।
विधानसभा क्षेत्र नारायणपुर अंतर्गत 1 लाख 90 हजार 917 मतदाता हैं, जिसमें पुरूष मतदाता 92138 और महिला मतदाता 98775 हैं। नारायणपुर जिले में पुरूष मतदाताओं की संख्या 42020 और महिला मतदाता 45684 हैं। इसी प्रकार कोण्डागांव जिले में पुरूष मतदाताओं की संख्या 18391 और महिला मतदाता 19851 हैं और बस्तर जिले में पुरूष मतदाताओं की संख्या 31727 और महिला मतदाता 33240 हैं। नारायणपुर जिले में 87707, कोण्डागांव जिले में 38243 और बस्तर जिले में 64967 मतदाता मतदान करेंगे। थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 4 हैं, जिनमें से नारायणपुर में 3 और कोण्डागांव में 1 मतदाता हैं।
नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 1378 हैं, जिनमें से नारायणपुर जिले में 761, कोण्डागांव में 426 और बस्तर जिले में 191 मतदाता हैं। इसी प्रकार 80 से अधिक आयु वर्ग के 1 हजार 400 मतदाता हैं, जिनमें से नारायणपुर जिले में 681, कोण्डागांव में 270 और बस्तर में 449 मतदाता हैं। 18 से 19 आयु वर्ग के कुल मतदाताओं की संख्या 7 हजार 374 मतदाता हैं, जिनमें से नारायणपुर जिले में 3281, कोण्डागांव में 1643 और बस्तर में 2450 मतदाता हैं।
नारायणपुर, 28 अक्टूबर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-84 नारायणपुर (अजजा) के सामान्य प्रेक्षक निरंजन कुमार सुधांशु तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत की उपस्थिति में गुरूवार को जिला कार्यालय के सभा कक्ष में विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत् विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-84 नारायणपुर (अजजा) अंतर्गत 265 मतदान केन्द्रो के लिये निर्वाचन कराने हेतु ईवीएम मशीन का द्वितीय जिला स्तरीय रेण्डमाईजेशन किया गया। नारायणपुर जिले के 127, कोण्डागांव के 56 और बस्तर के 82 मतदान केन्द्रों के अतिरिक्त रिर्जव के साथ 357 ईवीएम मशीनों का द्वितीय रेण्डमाईजेशन किया गया। प्रेक्षक श्री सुधांशु ने मतदान केन्द्रों में भेजे जाने वाली इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन की जानकारी लेते हुए उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। ईवीएम के द्वितीय रेण्डमाईजेशन के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी डीडी मण्डावी, रिटर्निंग आफिसर जितेन्द्र कुमार कुर्रे, ईव्हीएम के नोडल अधिकारी डॉ. सुमित गर्ग, निर्वाचन प्रोग्रामर हेमंत कुमार देवांगन सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
नारायणपुर, 28 अक्टूबर। विधानसभा निर्वाचन के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला पंचायत के सभा कक्ष में सामान्य प्रेक्षक निरंजन कुमार सुधांशु तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत की उपस्थिति में डाकमत पत्र के माध्यम से घर घर जाकर 80 प्लस आयु वर्ग, दिव्यांग, कोविड प्लस मतदाताओं को मतदान कराये जाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया।मतदान अधिकारी एक, दो, माईक्रोआब्जर्वर और बूथ लेबल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि विधानसभा क्षेत्र नारायणपुर के अंतर्गत इस श्रेणी के सभी मतदाताओं को शत प्रतिशत डाकमत पत्र के माध्यम से मतदान कराएं।
नारायणपुर, 28 अक्टूबर। विधानसभा निर्वाचन के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला पंचायत के सभा कक्ष में सामान्य प्रेक्षक निरंजन कुमार सुधांशु तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत की उपस्थिति में डाकमत पत्र के माध्यम से घर घर जाकर 80 प्लस आयु वर्ग, दिव्यांग, कोविड प्लस मतदाताओं को मतदान कराये जाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया।
मतदान अधिकारी एक, दो, माईक्रोआब्जर्वर और बूथ लेबल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि विधानसभा क्षेत्र नारायणपुर के अंतर्गत इस श्रेणी के सभी मतदाताओं को शत प्रतिशत डाकमत पत्र के माध्यम से मतदान कराएं। प्रशिक्षण में जिला पंचायत सीईओ देवेश कुमार ध्रुव, डाकमत पत्र के नोडल अधिकारी रामसिग सोरी, मतदान अधिकारी, माईक्रो आब्जर्वर सहित बी. एल. ओ उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 28 अक्टूबर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-84 नारायणपुर (अजजा) के सामान्य प्रेक्षक निरंजन कुमार सुधांशु तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत की उपस्थिति में गुरूवार को जिला कार्यालय के सभा कक्ष में विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत् विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-84 नारायणपुर (अजजा) अंतर्गत 265 मतदान केन्द्रो के लिये निर्वाचन कराने हेतु ईवीएम मशीन का द्वितीय जिला स्तरीय रेण्डमाईजेशन किया गया।
नारायणपुर जिले के 127, कोण्डागांव के 56 और बस्तर के 82 मतदान केन्द्रों के अतिरिक्त रिर्जव के साथ 357 ईवीएम मशीनों का द्वितीय रेण्डमाईजेशन किया गया।
प्रेक्षक श्री सुधांशु ने मतदान केन्द्रों में भेजे जाने वाली इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन की जानकारी लेते हुए उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
ईवीएम के द्वितीय रेण्डमाईजेशन के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी डीडी मण्डावी, रिटर्निंग आफिसर जितेन्द्र कुमार कुर्रे, ईव्हीएम के नोडल अधिकारी डॉ. सुमित गर्ग, निर्वाचन प्रोग्रामर हेमंत कुमार देवांगन सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।