छत्तीसगढ़ » कवर्धा
कांग्रेस का ब्लॉक स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
ओडग़ी 9 फरवरी। ब्लॉक स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन बॉक रेस्ट हाउस मे सम्पन्न हुआ जिसमें संसदीय सचिव व क्षेत्रीय विधायक पारसनाथ राजवाड़े बतौर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के रूप में पीसीसी सदस्य अवधेश गुर्जर , जिला उपाध्यक्ष भुवन भास्कर प्रताप सिंह,जिला महामंत्री संजय यादव पहुँचे थे।
सम्मेलन में उपस्थित अतिथियों, पदाधिकारीगण व सदस्यों द्वारा कांग्रेस संगठन को मजबूती प्रदान करने सम्बन्धी विभिन्न विषयों पर चर्चाएं व विचार विमर्श किया गया । संगठन के जोन प्रभारी, सेक्टर प्रभारी एवम उपस्थित सदस्यों द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में कांग्रेस पार्टी के कार्यकाल में हुए विकास, उनके क्षेत्रो में वर्तमान समय मे व्याप्त समस्यायों सहित विभिन्न मुद्दों को वरिष्ठ पदाधिकारियो के समक्ष रखा गया जिनका अतिथियों एवम वरिष्ठ पदाधिकारियो द्वारा निराकरण किया गया साथ ही किसी भी विषय वस्तु पर कार्ययोजना बनाकर अपने वरिष्ठ पदाधिकारियो के मार्गदर्शन में कार्य करने को कहा गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बरिष्ट कांग्रेसी नेता गुलाब सिंह, जनपद अध्यक्ष मनिहारी लाल जनपद उपाध्यक्ष शिवबालक यादव , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गौतम कुशवाहा, जेठू सिंह,सलका ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ,प्रदीप राजवाड़े, राजेन्द्र गुर्जर, राहुल जायसवाल सोनू पांडे, राजू यादव, लवकेश गुर्जर, सर्वेश चौबे , खुशीराम पांडेय,दानी पांडे , चन्द्रभान राजवाड़े,अजय तिवारी,हेमेंद्र गुर्जर,पिंटू गुर्जर, राकेश पांडेय, कृपाशंकर पाठक, चंद्रभान यादव, संजय जायसवाल ,संजय जैल, धर्मेंद्र यादव, भुनेश्वर राजवाड़े,प्रदीप राजवाड़े,धवरसाय बंछोर,निरन्तर राजवाड़े, नरेंद्र सिंह,सुदामा यादव ,धर्मजीत सिंह,ताराचंद,जगतारन, महेंद्र चेरवा,सुभाष गुप्ता, अरुण राजवाड़े,जय सिंह ,आलोक यादव,सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 7 फरवरी। नगर पंचायत बोड़ला के वार्ड क्रमांक 5 में मिलन चौक में तहसील ऑफिस के पास किसानों के आंदोलन की समर्थन में प्रदेश प्रभारी पी. एल. पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम , कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर एवं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नीलकंठ चन्द्रवंशी के निर्देशानुसार एक देसी 12.00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक चक्काजाम नवनियुक्त ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस पीताम्बर वर्मा के नेतृत्व में किया गया। चक्का जाम में ब्लॉक भर के रेंगाखार झलमला,न मड़मड़ा, कुसुम घटा, खरहट्टा, महाराजपुर तारो, खैरबना चिल्फी घोंघा भीरा खरिया खरोदा दलदली तरेगांव जंगल, बैजलपुर सहित समस्त वनांचल एवं मैदानी क्षेत्र के कार्यकर्ता सहित समस्त कांग्रेसवरिष्ठजन, ज़ोन, सेक्टर, वार्ड/ बूथ के प्रभारीगण, सम्मानित प्रदेश, जिला व ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण, जिला पंचायत सदस्य जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनपद सदस्य, सरपंच, पंच/ नगर पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष,पार्षद, पूर्व पार्षद, पार्षद प्रत्याशी, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल, किसान कांग्रेस,समस्त किसान भाइयों, झुग्गी झोपडी प्रकोष्ठ, अल्पसंख्यक विभाग, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ अनुसुचित जनजाति प्रकोष्ठ, मीडिया विभाग, एवं सभी प्रकोष्ठ के सभी सम्मानित सदस्यों सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 7 फरवरी। नगर पंचायत क्षेत्र की सीमा से महज दो किलोमीटर दूर पर चिल्फी घाटी की ओर जाने वाले एनएच सडक़ में शुक्रवार रात घूमने गए युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। इस घटना से पूरे नगर में शोक की लहर फैल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 9 निवासी पूर्व कांग्रेसी पार्षद व व्यवसायी नरेश जायसवाल के पुत्र अभिषेक जायसवाल दुकान बंद होने के चलते शाम को घूमने चिल्फी घाटी की सडक़ की ओर अकेले गया था। आमतौर पर नगरवासी एनएच में चिल्फी घाटी की ओर डिपो और दतिलहा मंदिर तक घूमने पैदल या बाइक से जाया ही करते हैं। वापस आते वक्त रात 7.30 से 8.00 के बीच मंदिर के आसपास कोई अज्ञात वाहन से उसकी बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
अभिषेक के परिवार में उसकी पत्नी व दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुंच गई।
102 व पुलिस के जवानों ने शव को उठाकर दुर्घटना के बाद बाधित हुए यातायात को चालू करवाया। बोड़ला पुलिस के थाना प्रभारी एस आर सोनी व उनकी टीम द्वारा अज्ञात वाहन की तलाश में चिल्फी तक गए। उन्होंने चिल्फी थाना में घटना की सूचना देकर पॉइंट लगाकर वाहनों की जांच करवाया लेकिन वाहन के बारे में पता नहीं चल पाया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कार्यवाही में ले लिया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 7 फरवरी। विकासखंड मुख्यालय में पिछले दो दिनों में लगातार तालाब में डूबकर मौत का तीसरा मामला सामने आया है। ताजा मामले में बोड़ला थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव मिनी मिनी मैदान में एक 50 वर्षीय महिला के तालाब में डूब जाने से मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि ग्राम पंचायत मिनमिनिया मैदान के तालाब में लछिन बाई निषाद पति भागवत निषाद उम्र 50 वर्ष 4 फरवरी को कहीं गांव जाने की बात कह रही थी लेकिन शनिवा सुबह जब उसका पुत्र तालाब में नहाने गया तो उसे तालाब में कुछ डूबा दिखा, पास जाकर देखने पर वह उसकी मां निकली। तालाब की गहराई 675 के आसपास है।
तालाब में झोपड़ी बनाकर देखरेख का काम किया जाता है। घर व तालाब से आना-जाना किया जाता है। देखरेख के लिए तालाब में आज भागवत का पुत्र भोला आज दिनांक सुबह तालाब में मछली मारने के लिए 8.30 बजे गया उसी दौरान वह तालाब में दूर से उसे कुछ डूबा दिखा था करीब जाकर पड़ताल करने पर पता चला कि वह उसकी मां ही है।
परिवार वालों ने घटना की सूचना पुलिस को दी पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा पोस्टमार्टम के उपरांत शव को परिजनों को सौंप पुलिस ने मामले को जांच में ले लिया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 6 फरवरी। विकासखंड मुख्यालय में आज दो अलग-अलग घटनाओं में तालाब में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना ग्राम पंचायत कामा डबरी के ग्राम कोकदाखार की है, जिसमें एक 12 वर्षीय बालक की मौत तालाब में डूबने से हो गई।
घटना के विषय में प्राप्त जानकारी के अनुसार कोकदाखार निवासी 12 वर्षीय बालक सुखचन्द धुर्वे पिता राजाराम धुर्वे गुरुवार को घर से सवेरे घूमने निकला था। घर के लोग सोच रहे थे कि वह तालाब में नहाने गया होगा, लेकिन वह शाम तक नहीं दिखा और घर वापस नहीं आया तो घर वाले तालाब के आसपास खोजबीन करने में जुट गए। खोजबीन के दौरान बच्चे का शव तालाब मे पानी के अंदर मिला। घर वालों को इस बात की जानकारी शाम को हुई। जिस पर उन्होंने रात तक पुलिस को सूचना दी। पुलिस शुक्रवार सवेरे पहुंचकर शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लाया। इसके उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
बालक के बारे में गांव वाले और परिजनों ने बताया कि वह 3 साल से मिर्गी की बीमारी से ग्रस्त है। लोगों ने आशंका व्यक्त की कि नहाने के दौरान ही उसे मिर्गी का दौरा आ गया होगा, जिससे उसकी मौत हो गई होगी।
दूसरी घटना विकासखंड मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत कुसुमघटा की है जिसमें एक अज्ञात लाश तालाब तैरती मिली। घटना की जानकारी गांव में सुबह-सुबह घूमने जाने वालों से मिली। तालाब में लाश की सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। सुबह-सुबह जब गांव वाले तालाब की ओर घूमने गए, उसी दौरान गांव में एक युवक की लाश करते हुए दिखाई दी। जिस पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को निकाला तो गांव वाले उसे पहचान नहीं पाए। पुलिस द्वारा पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पतासाजी में लग गई है।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लगातार कर रहे हैं बैठकें
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 5 फरवरी। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पितांबर वर्मा द्वारा कार्यकाल संभालने के बाद लगातार सेक्टरों में बैठक कर वरिष्ठ व नए कार्यकर्ताओं में चर्चा कर समन्वय बनाकर संगठन विस्तार की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है।
गौरतलब है कि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का प्रभार लेने के बाद से उनके द्वारा सक्रिय होकर लगातार विकास खंड के वनांचल से लेकर मैदानी क्षेत्रों में संगठन को सशक्त बनाने एवं कार्यकर्ताओं में एकजुटता लाने हेतु लगातार दौरा कर रहे हैं। बैठकों के माध्यम से कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करते हुए संगठन के लिए आगामी कार्य योजना बनाते हुए कार्यकर्ताओं के आपसी गिले-शिकवे को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है ।
इसी तारतम्य में श्री वर्मा द्वारा गत दिनों मड़मड़ा सेक्टर के अंतर्गत बोरिया, खंडसरा, कबरा टोला,भल पहरी,आदि क्षेत्रों के पहुंचे बूथ प्रभारी, वरिष्ठ एवं नए कार्यकर्ताओं सहित सेक्टर प्रभारियों के साथ बातचीत कर नए व पुराने मुद्दों पर गिला शिकवा दूर करते हुए सभी कार्यकर्ताओं को समझाइश देते हुए, आने वाले समय में पार्टी को मजबूत बनाते हुए एवं छत्तीसगढ़ सरकार की योजना को जन-जन तक पहुंचाने के लिए फील्ड में जाने को कार्यकर्ताओं को उत्साहित किया।
क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी लखन वर्मा, राम भजन जागो, सुरेश चंद्रवंशी ,नरेश निर्मल कर , दिनेश चंद्रवंशी सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि जनपद सदस्य प्रतिनिधि सूरज वर्मा राजेंद्र साहू राधे जायसवाल सरपंच सहित सैकड़ों कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित रहे। इसी प्रकार दलदली सेक्टर में भी बैठक कर वनांचल के कार्यकर्ताओं को संगठित करने का कार्य अध्यक्ष द्वारा किया गया कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करते हुए ब्लाक अध्यक्ष पितांबर वर्मा ने कहा कि मीटिंग को लेकर समय की कमी है और उसके चलते ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं से संपर्क नहीं हो पाया लेकिन आने वाले समय में बैठक की जानकारी समय से पहले कार्यकर्ताओं को दी जाएगी ,उन्होंने दलदली सेक्टर के 32 गांव के 5 पंचायतों के सेक्टर प्रभारी बूथ प्रभारी एवं वरिष्ठ और नए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी को मजबूत और एकजुट करने की दिशा में काम करने के लिए रिचार्ज किया संबंधित क्षेत्र के कार्यकर्ताओं जिनमें हीरामणि यादव सरपंच दलदली ,वैशाख सोनवानी ,दूज राम यादव, प्रशांत यादव, सफर खान ,लूंगा बैगा,मोहन बेगा,रामकुमार श्रीवास धर्म बैगा आदि कार्यकर्ता ने व्यक्तिगत वनअधिकार पत्र,सामुदायिक वन अधिकार पत्र सडक़, बिजली, पानी आदि की समस्याओं से अवगत कराया ।
साथ ही क्षेत्रीय लोगो ने क्षेत्र में पानी की समस्या के मद्देनजर बड़ा बांध बनाने की मांग की ।सभी कार्यकर्ताओं ने पेयजल की समस्या को गंभीरता से लेते हुए इस दिशा में ठोस कदम उठाने की मांग ब्लॉक अध्यक्ष की से की ।जिस पर संज्ञान लेते हुए ब्लाक अध्यक्ष पितांबर वर्मा ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को बैठक के बीच से ही मोबाइल से बात कर समस्या का समाधान करने का प्रयास किया और बड़े कार्यों के पूरे होने का आश्वासन देते हुए कार्यकर्ताओं को एकजुटता के साथ काम करने को कहा ।बैठक में लगातार उनके साथ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों में जिला पंचायत सदस्य मुखीराम धुर्वे रामकुमार पटेल जनपद सदस्य में सूरज वर्मा राकेश कुमार विशु के साथ-साथ वरिष्ठ कांग्रेसी संघ के जिला अध्यक्ष अमर सिंह वर्मा पूर्व महामंत्री वर्मा अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पंचायत रामचरण साहू परमेश्वरी सरपंच संघ के ब्लॉक सचिव चंद्रवंशी चंद्रवंशी राजेंद्र साहू छोटू वर्मा नरेश निर्मलकर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए
बोड़ला, 5 फरवरी। गुरुवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया।
गुरुवार को बोड़ला पंजाब नेशनल बैंक के सामने उत्तर प्रदेश से पत्थर भरकर आ रही ट्रक क्रमांक यूपी 59 टी 62 62 ने टी वी एस एक्सल बाइक क्रमांक सी जी09जे एच्8653 में सवारों को अपनी चपेट में लेते हुए उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।
लोगों की सूचना पर पहुंची बोड़ला पुलिस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला में भर्ती करा कर इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया घायलों में सन्नू सिंह पिता पुषऊ सिंह उम्र 52 वर्ष व उनकी पत्नी समरू बाई पति सोनू सिंह उम्र 50 वर्ष जो कि अपनी निजी बाइक से बोड़ला के ही बैंक से काम निपटा कर अपने गांव जामुनपानी जा रहे थे कि बोड़ला के ही पंजाब नेशनल बैंक के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों बाइक सवार को गंभीर रूप से घायल कर दिया जिससे लोगों की सूचना पर पहुंची बोड़ला पुलिस व ग्रामीणों की सहायता से निजी वाहन से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला में इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां दोनों घायलों का उपचार किया जा रहा है । बोड़ला पुलिस की लापरवाही पूर्वक चलाने वाले ट्रक चालक पर मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है।
वनांचल क्षेत्र की 22 टीमों ने लिया हिस्सा, एसपी ने खिलाडिय़ों का बढ़ाया उत्साह
कवर्धा, 1 फरवरी। जिले के सभी थानों/चौकी में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ताकि पुलिस और जनता आपस में मिलकर क्षेत्र में फैले अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगा जिले को अपराध मुक्त रख सकें। इसी तारतम्य में नौ दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता 23 से 31 जनवरी तक थाना रेंगाखार प्रभारी निरीक्षक राकेश लाकड़ा के कुशल नेतृत्व में वनांचल क्षेत्र के नक्सल प्रभावित ग्राम रोल में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया आयोजन में वनांचल क्षेत्र के कुल 22 टीमों ने क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जिनके उत्साहवर्धन के लिए फाइनल मैच में पुलिस अधीक्षक के द्वारा स्वयं ग्राम रोल जाकर खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन किया गया।
पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर मैच देखने आए ग्रामीणों से मुलाकात किये, तथा क्रिकेट मैच का लुप्त ग्रामीणों के साथ बैठकर उठाए। क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच ग्राम रेलवाई मध्य प्रदेश जिला बालाघाट की टीम और ग्राम रोल थाना रेंगाखार जिला कबीरधाम छत्तीसगढ़ के बीच खेली गई जिसमें मध्य प्रदेश की टीम रेलवाई अपना बेहतर प्रदर्शन कर जीत हासिल कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया। जिसे पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रथम पुरस्कार स्वरूप 10000/. नगद तथा ट्रॉफी एवं जिला कबीरधाम पुलिस का टी-शर्ट प्रदान किया गया वही दूसरे स्थान पर रहे ग्राम रोल थाना रेंगाखार को 5000/. रुपए नगद पुरस्कार तथा जिला कबीरधाम पुलिस का टीशर्ट प्रदान किया गया। टीम रोल थाना रेगाखार जिला कबीरधाम के खिलाड़ी को मैन ऑफ द सीरीज हेतु कबीरधाम पुलिस द्वारा हेलमेट प्रदान किया गया।
विजेता टीम तथा उपविजेता टीम को बधाई दी गई एवं खेल में हिस्सा लिये सभी खिलाडिय़ों को सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश लाकड़ा एवं रेंगाखार पुलिस टीम, क्षेत्र के सम्माननीय तथा वरिष्ठ नागरिक तथा सरपंच ग्राम पंचायत रोल जनपद सदस्य वनांचल क्षेत्र के ग्रामवासी महिला पुरुष तथा अधिक संख्या में खिलाड़ी व बच्चे उपस्थित रहे।
कवर्धा, 1 फरवरी। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत जिले में चल रहे महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी येाजना, स्वच्छ भारत अभियान ग्रामीण, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, गोधन न्याय योजना के साथ अन्य विभागीय कार्यो का मैदानी स्तर पर क्रियान्वयन देखने के लिए सचिव छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग प्रसन्ना आर. एवं आयुक्त महात्मा गांधी नरेगा वा संचालक पंचायत श्री अब्दुल कैशर हक द्वारा जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतो का सघन भ्रमण किया गया।
जनपद पंचायत लोहारा के ग्राम पंचायत नरोधी में नरवा विकास के कार्यो का अवलोकन किया। नर्मदा नाला में बनाए गए गेबियन संरचना, लूज बोल्डर चेकडेम सहित अन्य कार्यो को मौके पर जा कर देखा गया। नरवा जिर्णोद्धार से नाला में पानी उपलब्धता के संबंध में ग्रामीणों से विस्तार से चर्चा की गई। जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि यह पहला मौका है जब साल के जनवरी महिने में रबी फसलों के लिए पानी उपलब्ध हो रहा है।
इस बात के लिए प्रसन्ना आर. ने खुशी जाहिर की एवं नरवा के तहत नर्मदा नाला के जीर्णोद्धार से संबंधित पूरी जानकारी ली।
जिसमें बताया गया कि नर्मदा नाला से सीधे तौर पर 1500 किसान लाभान्वित हो रहें है। साल के तीन अतिरिक्त महीने सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो रहा है तथा भू-जल स्तर में 18 प्रतिशत की वृद्धि हुआ है तथा सिंचित क्षेत्र 190 हेक्टेयर बढ़ कर 210 हेक्टेयर हो गया है। ग्राम नरोधी में महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत चल रहें तालाब गहरीकरण का भी अवलोकन किया गया।
मौके पर कार्य कर रहें मजदूरों से चर्चा करते हुए आयुक्त मनरेगा द्वारा समयबद्ध मजदूरी भुगतान की जानकारी ली गई। कार्यस्थल में मिलने वाली छाया, पानी जैसे अन्य आवश्यक सुविधाअेां की जानकारी ली गई। सचिव श्री प्रसन्ना आर. द्वारा सुझााव दिया गया कि मनरेगा अंतर्गत निर्माण कार्यो में अधिक से अधिक पढ़ी लिखि महिलाओं को मेठ के कार्य में नियोजित किया जाए ताकि उन्हें भी रोजगार का अवसर प्राप्त हो सकें। निर्माण कार्य में मजदूरों द्वारा किये जाने वाले गोदी कार्य की जानकारी ली गई एवं बहुत से मजदूरो से चर्चा करते हुए जॉब कार्ड, मस्टररोल आदि का भी अवलोकन किया गया।
इसी तरह ग्राम विरेन्द्रनगर पहुँच कर गौठान विकास कार्य का अवलोकन किया गया। गौठान में कार्यरत संस्कार महिला स्व.सहायता समूह से चर्चा कर गोबर से खाद बनाने की जानकारी ली गई। समूह कि सदस्यों द्वारा बताया गया कि 45 दिवस में खाद तैयार हो रहा है तथा अभी तक 124 क्वींटल खाद की बिक्रि किया जा चूका है।केचुआ खाद बनाने और बिक्री की भी जानकारी लिया गया और समहू की महिलाओं द्वारा की जा रही उत्पादन के लिए बाजार उपलब्धता पर चर्चा की गई। स्वच्छ भारत अभियान ग्रामीण के तहत ग्राम रगरा में बनाये जा रहे सामुदायिक शौचालय का अवलोकन किया गया। इस दौरान सामुदायिक शौचालय को चलाने के संबंध में चर्चा करते हुए कहा गया कि ग्रामीणों की भागीदारी से ही सामुदायिक शौचालय का संचालन संभव है तथा ग्रामीणो को स्वच्छता के प्रति और अधिक जागरूक करने के निर्देश मैदानी कर्मचारियों को दिया गया। निरिक्षण के क्रम में जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा कार्यलय पहुच कर सभी कक्षों का निरिक्षण किया गया। जनपद पंचायत कार्यालयीन स्टाफ से चर्चा कर विभागीय जानकारी प्राप्त की गई। निरिक्षण के दौरान जनपद पंचायत कवर्धा के ग्राम बम्हनी पहुंच कर महिला स्व सहायता समूह द्वारा चलाये जा रहे बाड़ी विकास के कार्य का अवलोकन किया गया। महिला समूह के सदस्यों से चर्चा करते हुए सब्जी-भाजी उत्पादन के संबंध में विस्तार से जानकारी ली गई। समूह द्वारा बताया गया कि बम्हनी के बाड़ी में 10 एकड़ की भूमि है जिसे अलग-अलग 7 समूह को आबंटित कर सब्जी उत्पादन के कार्य से जोड़ा गया है। टमाटर, बरबटटी, आलू, बैगन एवं अन्य सब्जीयां उत्पादन करने की जानकारी समूह की महिलाओं द्वारा बताया गया। समूह से चर्चा करते हुए सचिव ने कहा कि आपका प्रयास सराहनीय है तथा इसमें निरंतर कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया और कहा गया कि इस बाड़ी विकास के कार्य से समूह को बेहतर आमदनी होगी जो आजीविका का साधन बनेगा। निरिक्षण के दौरान जिला पंचायत के सभाकक्ष भवन में विभागीय अधिकारियो से चर्चा करते हुए सुझाव दिया गया है कि मैदानी कार्यो का दस्तावेजीकरण समयबद्ध किया जाए। महात्मा गांधी नरेगा के कार्यो का मजदूरी भुगतान समय पर हो इसके लिए सभी कार्यो का मूल्यांकन एवं सत्यापन समय पर करें। सभी निर्माण कार्यो में शासन द्वारा निर्धारित दिश - निर्देश अनुसार सूचना फलक बनाये जाने के निर्देश विभागीय अमलों को दिये गये। सभी गौठानों का विकास करते हुए ग्रामीणों के लिए गौठान को आजीविका संवर्धन के रूप में विकसित किये जाने की बात कही गई है। प्रधानमंत्री आवास को समय पर पूर्ण करने के लिए कहा गया तथा ऐसे आवास जिनका तीसरा किस्त जारी हुआ है उन आवासों को यथाशीघ्र पूर्ण करने के भी निर्देश दिये गये। सभी निर्माण कार्यो के माप पूस्तिका के उचित संधारण करने के निर्देश दिये गये।जिले में विभागीय सचिव के साथ राज्य कार्यालय के अधिकरियों ने भी अलग अलग ग्राम पंचायतों में चल रहे कार्यो को देख अपना सुझाव एवं जानकारी बैठक में संबंधित के समक्ष रखा। फील्ड निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विजय दयाराम के. भी उपस्थित थे और जिला एवं जनपद पंचायत, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग,मत्स्य पालन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ सरपंच एवं मैदानी कर्मचारी उपस्थिति थे।
बोड़ला, 1 फरवरी। नगर पंचायत के वार्ड 5 के कबीर कुटी में आयोजित मानिकपुरी पनिका समाज की ब्लॉक स्तरीय बैठक में 9 बैठकों के सियानो द्वारा सर्वसम्मति से बुधवारा के सरपंच राजू मानिकपुरी को समाज के ब्लॉक अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया। पूर्व ब्लाक अध्यक्ष रामजी दास मानिकपुरी द्वारा अपने संबोधन में अपने कार्यकाल में किये कार्य को विस्तार पूर्वक सदन में रखा और समाज को कैसे चलाना है ये बताया साथ ही अपनी कार्यकाल को पूर्ण होने की जानकारी दिया। बैठक का गुरुदास मानिकपुरी बोड़ला द्वारा संचालन किया गया।
अनेक विचार समाज के प्रमुखों का आमन्त्रित किया गया बारी बारी से सभी ने अपना मत रखे और सभी ने निष्पक्ष चुनाव की बात किया फिर उपस्थित सभी 9पार बैठक के राय जाना गया सभी ने अपना सहमति सदन को दिया ।
फिर चुनाव शांति पूर्वक चयन प्रकिर्या शुरु हूई जिसमें निम्नलिखित समाजिक जन को बोड़ला ब्लाक की अहम जिमेदारी प्रदान किया गया ।
संरक्षक-डॉ रुपनाथ मानिकपुरी, बुधारू दास मानिकपुरी बोलदाकला, सलाहकार- तिरभुवन दास मानिकपुरी, अध्यक्ष- राजूदास मानिकपुरी, उपाध्यक्ष- गुरुदास मानिकपुरी चिलफि, सचिव- नरेश दास मानिकपुरी बोड़ला, सहसचिव- लेखन दास मानिकपुरी बोड़ला, मीडिया प्रभारी- दीपक दास माग्रे, कोषाध्यक्ष-रिखिदास मानिकपुरी।
सभी पदाधिकारी को अतिथियों द्वारा बधाई देते हुए चंदन लगाकर स्वागत करते हुए साहेब की आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।
कार्यक्रम में धिरवा दास ,कमलदास मुरचले,गांधी दास, सुंदर दास,सुंदर पनरिया, गुरुमुख दास, नरेश दास, दर्शन दास रमेश दास,दीपक दास राजेश दास गोबिंद दास राकेश दास,संदीप मानिकपुरी,तुलसी दास,हुतेन्द्र दास,प्रभु दास, श्याम दास सहित बड़ी संख्या में सामाजिक जन उपस्थित रहे।
बोड़ला, 31 जनवरी। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बोड़ला द्वारा महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई। कांगे्रसियों ने महात्मा गांधी के तैल चित्र पर गुलाल, फूल, माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि के अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पीताम्बर वर्मा, मनमोहन अवस्थी, सावित्री साहू सहित अन्य अतिथियों ने कहा कि बापू के योगदान को आज पूरा देश और विश्व याद कर रहा है। अतिथियों ने उनके कार्यों-विचारों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में कृतिका कश्यप महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष,मनमोहन अवस्थी ,श्री अमरसिंह वर्मा जिलाध्यक्ष सरपंच संघ कबीरधाम, छबि लाल वर्मा महामंत्री बोड़ला,सावित्री रामचरण साहू ,अध्यक्ष नगर पंचायत बोड़ला,तुलसी पटेल जिला उपाध्यक्ष कबीरधाम, रामचरण साहू, दीपक मागरे एल्डरमैन, पार्षद विसर्जन धुर्वे, शमसाद बेगम, संतोषी साहू, ओमप्रकाश शर्मा, भरत गुप्ता, गोरेलाल चन्द्रवंशी सचिव सरपंच संघ, अमित वर्मा, परमेश्वर मानिकपुरी, जनपद सदस्य राजकुमार मेरावी,सूरज वर्मा ,सरपंच राजेन्द्र साहू, इजराइल खान एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 30 जनवरी। वन मंत्री मोहम्मद अकबर और पंडरिया विधायक ममता चन्द्राकर शुक्रवार को कबीरधाम जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा समाज द्वारा भोरमदेव महोत्सव स्थल पर आयोजित बैगा समाज के सम्मेलन में शामिल हुए।
मंत्री श्री अकबर ने कहा कि जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति समाज को विकास के मुख्य धारा में जोडऩे के लिए छत्तीसगढ़ सरकार प्रतिबद्ध है। इसी प्रतिबद्धता को पूरा करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने बैगा समाज को मुख्यधारा में जोडऩे के लिए अपनी पहल भी शुरू कर दी है।
समाज के सैकड़ों शिक्षत युवक-युवतियों को शाला संगवारी के रूप में चयनित कर स्थानीय स्तर पर रोजगार दिया जा रहा है। मंत्री श्री अकबर ने अपने विधायक निधि से बैगा समाज के विशेष मांग को पूरा करते हुए बैगा समाज के लिए जिला मुख्यालय कवर्धा में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 20 लाख रूपए देने की घोषणा की। बैगा सम्मेलन की अध्यक्षता बैगा समाज के प्रांतीय सलाहकार लमलू राम बैगा ने की।
कैबिनेट मंत्री श्री अकबर ने बैगा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश का पहला कबीरधाम जिला है जहां सरकार की नई नीति के तहत जिले में निवासरत् बैगा समाज के शिक्षित सैकड़ों बैगा युवक-युवतियों को स्थानीय स्तर पर रोजगार देते हुए शाला संगवारी के रूप में चयनित किया गया है। बैगा समाज के यह पढ़ी लिखी पीढ़ी अब शिक्षा की अलख जगा रही है। मंत्री श्री अकबर ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश के वनांचल और जंगलों के बीच रहने वाले वनवासियो, आदिवासी और विशेष पिछड़ी जनजातियों के सामाजिक तथा आर्थिक उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। वनांचल और जंगलों के बीच सदियों से निवास करने वाले लोगों के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए अनेक आयोजनाएं संचालित कर रही है। इसके अलावा उन्हें आर्थिक रूप में मजबूत और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर देने के लिए वनोपज संग्रहण के लिए नीतियां बनाई गई है।
मंत्री श्री अकबर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किसानों के ऋ ण माफ करने के बाद कर्ज के बोझ से खेती-किसानी छोड़ चुके किसान भी कर्जमाफी के बाद पुन: खेती की ओर लौटने लगे है। कर्जा माफ होने से किसानों के चहरे में खुशहाली आई है, किसानों का आत्मविश्वास बढ़ा है।
इस अवसर पर बैगा समाज के प्रदेश अध्यक्ष ईतवारी मछिया, अध्यक्ष बैगा विकास प्राधिकरण पुसुराम बैगा, शिवकुमार बैगा, धनीराम बैगा, केशव प्रसाद, बृजलाल बैगा, लालु सिंह बैगा, सुंदर सिंह बैगा, कृष्णा बैगा, लमान सिंह बैगा सहित समाज के वरिष्ठजन एवं सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं सदस्य साथ ही नीलकंठ चन्द्रवंशी, गंगोत्री योगी, बोड़ला नगर पंचायत अध्यक्ष सावित्री साहू, प्रभाती मरकाम, कन्हैया अग्रवाल, कलीम खान, मुकुंद माधव कश्यप, सहित अन्य जन प्रतिनिधि सम्मेलन में शामिल हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 30 जनवरी। वनमंत्री मोहम्मद अकबर ने छपरी में 14 लाख रूपए की लागत से निर्मित राजीव गांधी सेवा केन्द्र भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर पर राजीव गांधी सेवा केन्द्र भवन बनने से यहां के स्थानीय आम नागरिकों को राज्य शासन और पंचायत एवं ग्रामीण विकास की योजना पूरा लाभ मिलेगा।
मंत्री श्री अकबर ने लोकार्पण अवसर पर उपस्थित किसानों और महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसान हमारे देश के अन्नदाता है। उन्होंने कहा कि हमारा देश और छत्तीसगढ़ राज्य कृषि पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि जिस देश और राज्य में जहां के किसान सुख-शांति और खुशी से अपनी खेती-बाड़ी करते है वहां राज्य का प्रगति और विकास सुनिश्चित होती है।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की नई नीति और राजीव गांधी किसान न्याय योजना से छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए छत्तीसगढ़ में एक नया युग शुरू हुआ है। उन्होने कहा कि हमने किसानो से 25 सौ रूपए में धान खरीदी करने का वादा किया था। इस संकल्प को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार पूरा कर रही है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अन्नदाता किसानों के आर्थिक समृद्धि और उनके प्रगति और किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य दिलाने और फसल उत्पादकता में वृद्धि के उद्देश्य से प्रदेश में राजीव गांधी न्याय योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत इस वर्ष भी किसानो ंको धान का 25 सौ रूपए प्रति क्ंिवटल के मान से अंतर की राशि का भुगतान किया जाएगा।
इस अवसर पर पंडरिया विधायक ममता चन्द्राकर, बोड़ला नगर पंचायत अध्यक्ष सावित्री साहू, नीलकंठ चन्द्रवंशी, गंगोत्री योगी, प्रभाती मरकाम, मुकुंद माधव कश्यप, अशोक सिंह, एवं ग्राम पंच-सरंपच और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 28 जनवरी। सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत ग्राम पंचायत बैरक में पुलिस विभाग द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिस के फाइनल मैच में जिले के पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने पहुंचकर खिलाडिय़ों का हौसला अफजाई कर पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में भाग लिया। उनके साथ बोड़ला थानाप्रभारी एस आर सोनी,समाजसेवी पत्रकार एल्डरमेन दीपक मागरे ,बैरख के सरपंच श्याम मश्राम, ढोलबज्जा सरपंच सुरेश धुर्वे सहित ग्रामीण जन भी रहे।सभी ने अपने संबोधन में खेले को जीवन का अभिन्न अंग बताते हुए जीवन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला।
भीरा ने बैरख को हराया
वनांचल में जंगलों के बीच बैरख में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 26 नवंबर से शुरू हुआ इसमें आसपास सहित मध्यप्रदेश राज्य से भी क्रिकेट टीम मे प्रतियोगिता में भाग लेकर कई मैच खेले। इनमें लगभग 20 से अधिक टीमों के 50 सेऊपर मैच खेले गए। फाइनल मैच आयोजक बैरख व भीरा के बीच हुआ 8-8 ओवर का मैच हुआ।भीरा ने टास जीतकर पहले बैरख को बैटिंग करने के लिए बुलाया बैरख की टीम ने8 ओवरों में74 रन बनाए, जिसके जवाब में भीरा की टीम के मनोज वर्मा के धुँआधार अर्धशतक के मदद से 5 ओवर के भीतर भीरा के टीम ने मैच जीत लिया।
एसपी से मिलकर ग्रामीण व खिलाड़ी हुए गदगद
अपने बीच जिले के पुलिस कप्तान को पाकर ग्रामीण व खिलाड़ी खुश हो गए। सरल सहज व मिलनसार स्वभाव के पुलिस अधीक्षक ने पूरे मैच का आनंद उठाया।ग्रामीणों व खिलाडिय़ों को सम्बोधित करते हुए श्री सिन्हा ने सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पुलिस व आम जनता के पारस्परिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के प्रयास पुलिस विभाग द्वारा लगातार किया जा रहे हैं जिसे सामुदायिक पुलिसिंग का कार्य कहा जाता है ।इस तरह के कार्यों से पुलिस द्वारा समुदाय के साथ संबंध बनाने का प्रयास किया जाता है इसी कड़ी में यह खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि लोगों अनुशासन व नियमो पर चलकर जीवन को उत्तम बनाया जा सकता है। छोटे-छोटे नियमों के पालन बड़े-बड़े फायदे होते हैं उन्होंने नियमों की बात करते हुए कहा कि घर परिवार व समाज मे अगर बड़े लोग छोटे छोटे नियमों का पालन करना प्रारंभ कर देंगे तो छोटे लोग स्वयं ही उसका पालन करने लगते हैं। इसलिए उन्होंने सभी लोगों से अनुशासन और नियमों में चलने की बात कहते हुए ट्रैफिक रूल को फॉलो करने हेतु हेलमेट पहनने की बात पर बल दिया।
उन्होंने उपस्थित युवाओं से कहा कि आजकल सडक़ के अच्छी बन जाने से आप लोग 80 से 100 की स्पीड में गाड़ी चलाते हैं ऐसे में इमरजेंसी में आप बिना हेलमेट पहने यदि गाड़ी चलाते हैं तो आपको इसकी कीमत जान देकर चुकानी पड़ती है अब आप लोग जब भी गाड़ी चला तो हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाऐं। इसीलिए उन्होंने कहा कि क्रिकेट प्रतियोगिता में भी विभाग द्वारा हेलमेट का इनाम दिया गया है।कार्यक्रम में एस पी द्वारा सभी खिलाडिय़ों को अन्य उपस्थित मेहमानों के साथ पुरस्कृत किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 27 जनवरी। एन एच -12 में चिल्फी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नागमोड़ी चिल्फी घाट में सतना मध्यप्रदेश कोचीन की ओर जा रहे ट्रेेलर जिसमें केबल ड्रम लोड था, शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
चालक विजयमल (35 वर्ष) ने बताया कि मंगलवार शाम 5.30 से 6 के बीच सतना की ओर से कोचिन जाने के लिए निकली वाहन में जो कि चिल्पी घाट में आधे दूर तक का सफर पूरा किया कि अचानक इंजन में आग लग गई। उन्होंने गाड़ी साइड में लगाकर पास में उपलब्ध पानी से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग और भभगने लगा। टायर ब्लास्ट होकर जंगल मे फेंका गया और जंगल में भी आसपास के पेड़ पौधे जल गये। इंजन में लगी आग से किसी के हताहत होने की खबर तो नहीं आई है।
लेकिन वाहन के सामने का हिस्सा पूरी तरह से जल गया जिसमे वाहन के सारे कागजात व ड्राइवर कंडक्टर के सारे कपड़े जल गये। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बोड़ला के थाना प्रभारी एसआर सोनी एवं चिल्फी के थाना प्रभारी गोविंद चंद्रवंशी दल बल के साथ घाटी पर पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया। मौके पर पहुंचे श्री सोनी व जवान आग बुझाने में रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए।
वाहन में लगी आग बुझने का नाम नहीं ले रहा था। घाटी क्षेत्र में होने के कारण वहां आसपास पानी की उपलब्धता भी नहीं थी, इसी बात को लेकर पुलिस द्वारा बोड़ला के फायरब्रिगेड को सूचित कर दिया गया था जो कि घटना के घंटा भर बाद पहुंचा, उसके बाद ही आग पर काबू पाया जा सका। फायरब्रिगेड के नहीं पहुंचने पर उसमें लोड सामान जलकर राख हो सकता था और देर रात तक यातायात व्यवस्था बाधित हो सकती थी। आग कम होने के बाद पुलिस द्वारा देखरेख में छोटी मोटी गाडिय़ों को आने-जाने दिया जा रहा था।
चिल्फी घाटी में वाहन में आग लग जाने के कारण शाम 2 घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए घाटी में अवयवस्था को दूर करने में कामयाब रहे। बोड़ला पुलिस के द्वारा घटना की सूचना मिलते ही सारी गाडिय़ों को बोड़ला के आस-पास ही रोक लिया था, उसी तरह चिल्फी पुलिस ने भी घटना की जानकारी मिलते ही गाडिय़ों को चिल्फी घाटी बैरियर के पीछे ही रोक लिया था। आग बुझने के उपरांत एक ओर से गाडिय़ों को उतारा गया और फिर चढ़ाया गया तत्पश्चात रात्रि 9 बजे तक सुचारू रूप से यातायात व्यवस्था चालू हो पाया।
छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 25जनवरी। अयोध्या में बनने वाले श्री रामचंद्र जी के भव्य एवं दिव्य मंदिर निर्माण के लिए प्रत्येक जन भावनाओं को इस अभियान से जोडऩे के लिए राम भक्तों ने नगर के विभिन्न वार्डों में प्रभात फेरी निकाल रहे हैं।
राम मंदिर निर्माण के लिए अंशदान करने एवं इस महा अभियान से जोडऩे के लिए जन जागरूकता के तहत प्रभात फेरी में गाजे-बाजे के साथ नगर के राम भक्त भगवान श्री राम के भजन गाते हुए प्रत्येक वार्डों में भ्रमण कर रहे है । नगर के वार्ड नम्बर 1,2,3,4,6,7,8,9 के प्रत्येक गली में जाकर राम भक्तों द्वारा प्रभात फेरी निकाल मंदिर निर्माण के लिए सहयोग करने का आग्रह कर रहे हैं।राम मंदिर निर्माण अभियान से आम जनमानस को जोडऩे के लिए कई तरह से रचनात्मक अभियान चलाया जा रहा है ।
मंदिर निर्माण के विषय में लोगों को बताया जा रहा है कि भगवान श्री राम का मंदिर केवल एक मंदिर नहीं अपितु संपूर्ण भारतीय संस्कृति एवं हिंदू धर्म के विश्वास का प्रतीक है ।यहअभियान 15 जनवरी से 30 जनवरी तक पूरे देश में चल रहा है अनेक समितियां बनाई गई हैं पूरे देश में चलने वाले से 30 जनवरी तक एवं 31 जनवरी को घर-घर जाकर आग्रह पूर्वक सहयोग राशि स्वेच्छा अनुसार रसीद में 10 से 1000 के रसीद काटे जाएंगे ।जो भी राम भक्त अपने परिवार से स्वेछा नुसार सहयोग करना चाहते हैं कर सकते हैं ।
मंदिर निर्माण के लिए अब तक जुटाए 70 हजार
अयोध्या में भव्य एवं दिव्य मंदिर निर्माण हेतु मंदिर निर्माण समर्पण निधि के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं नगर के व्यवसायियों द्वारा दुकान दुकान जा कर सहयोग मांगा गया इसमे स्वेच्छनुसार व्यापारियों द्वारा भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए राशि दी गई ।आज दिनांक तक 70000 तक की राशि संग्रहित कर ली गई जबकि धन संग्रह क्या काम अभी 31 जनवरी तक चलाया जाना है ।राम मंदिर निर्माण के लिए नगर के व्यवसायियों में जुगल किशोर गुप्ता द्वारा 11000 ,टीकाराम तिलकवार 5000, विजय जायसवाल 2100,विजय पाटिल 2000,राजेन्द्र तिलकवार2100, डॉ रुपनाथ मानिकपुरी 1000,डॉ प्रेमकांत मिश्रा 1000,संतोष केशरवानी1000 यशकरण केशरवानी 1000 रुपये की राशि दान स्वरूप दी गई है ।इसके अलावा अन्य छोटे बड़े व्यापारियों ने भी अपनी क्षमता के अनुरूप राम मंदिर निर्माण में सहयोग राशि दान स्वरूप दे रहे हैं।
राशि एकत्रित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं प्रबुद्ध नागरिक जिनमें जुगल किशोर गुप्ता, संतोष केसरवानी ,ईश्वर प्रसाद शर्मा, राजेंद्र तिलक वार ,लव निर्मल कर, जानी गुप्ता ,शिवा केशरवानी ,रमेश चंद्रवंशी ,डॉक्टर प्रेम कांत मिश्रा, मोहन कश्यप ,हेम चंद गुप्ता आदि इस अभियान में सहयोग कर रहे हैं।
कवर्धा, 25 जनवरी। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव जिला मुख्यालय कवर्धा के पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वाजारोहण करेंगे। श्री यादव परेड की सलामी लेंगे और जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे।
जिला प्रशासन द्वारा आयोजित गरिमामय स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा सुबह 9 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन होगा। कार्यक्रम में हर्ष फायर और गॉड ऑफ ऑनर द्वारा सलामी दी जाएगी। तत्पश्चात कोरोना वारियर्स का सम्मान किया जाएगा। इस वर्ष कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इस बार समारोह आयेजन के दौरान विशेष सावधानी बरती जाएगी तथा भारत सरकार गृह मंत्रालय एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सभी दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा।
ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ने ली सेक्टर बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 23 जनवरी। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष पीताम्बर वर्मा द्वारा तरेगांव जंगल में पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट करने,कार्यकर्ताओं से रुबरू होने व सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं को घर घर पहुंचाने के के लिए सेक्टर बैठक रखा गया। बैठक में क्षेत्र के जिला पंचायत के सदस्य मुखीराम ,जनपद सदस्य राकेश मरावी ,ब्लॉक महामंत्री छवि वर्मा ,एल्डरमैन एवं मीडिया प्रभारी दीपक मागरे ,राजेंद्र चन्द्रवंशी ,अमित वर्मा मंशा राम गन्धर्व,उपस्थित रहे ।
अपने संबोधन में उन्होंने बैठक रखने के लिए अध्यक्ष को धन्यवाद देते हुए कार्यकर्ताओं को जोड़े रखने के लिए इस तरह की बैठकें लगातार होते रहने की बात कही। उन्होंने नए ब्लॉक अध्यक्ष को वनांचल क्षेत्र से सेक्टर बैठक किए जाने के लिए धन्यवाद देते हुए संगठन को मजबूत किए जाने की दिशा में कार्य करने की शुभकामनाएं दी।
ब्लॉक अध्यक्ष पीतांबर वर्मा ने बताया कि वे पंच से अपने कैरियर की शुरुआत करते हुए सरपंच ,जनपद सदस्य, एवं जिला पंचायत का चुनाव भी उन्होंने पार्टी से जुडक़र लड़ा है ।
उन्होंने कहा कि वनांचल में पहली बैठक रखने का कारण रहा है कि वे अपने कैरियर के प्रारंभिक दिनों से इस क्षेत्र से सीधा जुड़ाव महसूस करते रहे हैं, इसलिए उन्होंने सेक्टर बैठक की शुरुआत तरेगांव से की ,उन्होंने बताया कि वे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित होने के लिए ग्राम स्तर से प्रदेश स्तर के बड़े नेताओं का आशीर्वाद रहा है। आगे उन्होंने बताया कि उनका एकमात्र उद्देश्य संगठन को मजबूत बनाने का है इसके लिए वे बूथस्तर के कार्यकर्ताओं तक सीधे संवाद करना चाहते हैं इसके लिए वह संगठन बैठक के लिए सेक्टर को चुना है आगे उनकी कार्य योजना है कि इसी तरह बैठक कर संगठन को अधिक से अधिक मजबूत कर ज्यादा से ज्यादा युवा कार्यकर्ताओं को जोड़ेंगे और घर-घर जाकर ग्राम स्तर पर कार्यकर्ता सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बताएंगे ।
कार्यक्रम में जनपद सदस्य सूरज वर्मा मड़मड़ा ,खंड सरा सरपंच राजेंद्र साहू ,तरेगांव से सफर खान ,द्रुपद, राम रतन बंजारे बदना पानी लर बक्की सरपंच ,दयाराम पोशाम सरपंच गाड़ाघाट से जुगत ,रामलाल धन सिंह जूही लाल सिंह धुर्वे सरपंच वाली हीरालाल यादव सरपंच दलदली सहित मगरवाड़ा से विदेशी राम मरकाम, कुकरा पानी से सुंदर बैगा, धर्म बैगा, सुधु यादव,अमर सिंह श्री राम ,देवी चंद, लीला दादर से तुलसी , बाटी पथरा से विश्वनाथ धुर्वे बैजलपुर से धनीराम, नरेश निर्मलकर ,रफीक खान अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 23 जनवरी। लूट के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से लूट की रकम 64,500 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जब्त किया गया है। आरोपियों द्वारा पूर्व में थाना सिंघनपुरी जंगल, जिला कबीरधाम एवं थाना गण्डई, जिला राजनांदगांव में भी लूट की गई थी।
पुलिस के अनुसार 21 जनवरी को थाना में ग्राम खम्हरिया, थाना रेंगाखार जिला कबीरधाम निवासी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह अपने दादा एवं पड़ोसी परिचित व्यक्ति के साथ जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में धान बिक्री का रकम निकालने अपने मोटर सायकल में आये थे। जो बैंक से रकम प्राप्त करने के बाद वापस अपने घर जा रहे थे, कि करीब 4:30 बजे शाम को धानीखुंटा घाट बंजारी मंदिर के पास दो अज्ञात पल्सर मोटर सायकल सवार व्यक्ति द्वारा अपने मोटर सायकल को ओव्हरटेक कर इनके मोटर सायकल के सामने अडाकर इन्हे रोककर डरा-धमका कर मारपीट कर इनके पास बैंक से निकाले रकम 64,500 रूपये एवं अन्य समान को लूटकर ग्राम तेलीटोला की ओर फरार हो गये हैं, कि थाना सहसपुर लोहारा में उक्त बात की जानकारी होने पर निरीक्षक अनिल शर्मा थाना प्रभारी सहसपुर लोहारा द्वारा तत्काल घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
आरोपियों की पतासाजी के लिए सरहदी जिला एवं थाना में नाकाबंदी पांईट लगाये जाने एवं तत्काल विशेष टीम गठित कर मौके पर रवाना कर आसपास के ग्रामों में प्रार्थी के बताये हुलिया अनुसार अज्ञात आरोपियों की पतासाजी शुरू की गई।
ग्राम नर्मदा तिराहा के पास नाकाबंदी पांईट लगाकर गुजरने वाले वाहनों की चेंकिग के दौरान हुलिया अनुसार व्यक्ति नाकाबंदी पांईट पर पुलिस टीम को देखकर दूर से ही अपने मोटर सायकल को छोडक़र खेत-जंगल की तरफ भाग रहे थे। जिन्हें पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया, उसके कुछ समय पश्चात् ही थाना प्रभारी सहसपुर लोहारा सरहदी क्षेत्रो में आरोपियों की पतासाजी करते वहां पहूंचकर गिरफ्त में आये दोनो व्यक्तियो से पूछताछ करने पर अपना नाम सोमनाथ यादव भरर थाना रानीतराई जिला दुर्ग, जय प्रकाश दुबे वार्ड 14 मकान न. 01 लोहारा नाका कवर्धा थाना कवर्धा जिला कबीरधाम बताये तथा उक्त दोनो व्यक्तियों की विधिसंगत तलाशी लेने पर उनके कब्जे से नगदी रकम 64,500 रूपये प्राप्त हुआ।
आरोपियों से पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग लूटपाट की योजना बनाकर मोटर सायकल से सहसपुर लोहारा जिला सहकारी बैंक के पास आकर रकम निकालने वाले लोगो की निगरानी कर दो वृद्ध व्यक्ति एवं एक युवक को बैंक से रूपये निकालकर आते देख योजनाबद्ध तरीके से उनके मोटर सायकल का पीछा कर सुनसान जंगल में उनके मोटर सायकल को रूकवाकर डरा धमका मारपीट कर उनके पास रखे रकम को लूटकर जंगल के रास्ते से भाग जाना बताया। आरोपियों से लूट के शत-प्रतिशत् रकम एवं मोटर सायकल जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई है। जिला एवं अन्य जिला में घटित अन्य अपराधों के संबंध में भी उक्त व्यक्तियों से पुछताछ करने पर पूर्व में भी माह अक्टूबर 2020 में थाना गण्डई क्षेत्र में एक व्यक्ति से 16,000 रूपये एवं माह मार्च 2020 में कर्रानाला बांध थाना सिंघनपुरी जंगल में एक ग्रामीण व्यक्ति से 49,000 रूपये की लूट की घटना को अंजाम दिया जाना स्वीकार किया। आरोपियों से अन्य अपराधों के संबंध में पूछताछ जारी है। सफलता प्राप्त करने पर पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा समस्त टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गयी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 23 जनवरी। शराब का अवैध परिवहन करते दिल्ली और हरियाणा के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार छत्तीसगढ़ सीमा के क्षेत्र में अवैध शराब परिवहन की रोकथाम किए जाने के लिए चिल्फी में आबकारी चौकी की स्थापना किया गया है। आबकारी चौकी चिल्फी एवं थाना चिल्फी स्टाफ की संयुक्त टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देशानुसार चेकिग पांईट लगाया जाकर वाहनों की नियमानुसार चेंकिग की जा रही थी कि उसी दौरान चार पहिया वाहन क्रमांक ष्ठरु1ष्ट्रष्ठ3192 रूह्रष्ठश्वरु ॥ह्रहृष्ठ्र ्ररू्र्रंश्व में 46 पाव पंजाब निर्मित दिल्ली विक्रय हेतु वाइट एंड ब्लू ब्रांड का व्हिस्की कुल मात्रा 8.28 लीटर विदेशी शराब पाये जाने पर वाहन सवार व्यक्ति राजकुमार मित्तल घंटाघर खरिया मोहल्ला रोशनारा रोड सब्जी मंडी दिल्ली 7, वीरेंद्र बामणिया खरखोदा जिला सोनीपत हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
कवर्धा, 20 जनवरी। कबीरधाम जिले में चुना पत्थर, ईट, रेत और मुरुम के अवैध परिहन व खनन करने वालो पर कार्यवही की जा रही है। कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर व जिला खनिज अधिकारी विपुल गुप्ता की टीम द्वारा जिले में लगातार चुना पत्थर, ईट, रेत और मुरुम के अवैध परिहन, खनन पर कार्यवाही की जा रही है। खनिज के अवैध खनन और परिवहन पर बड़ी कार्यवाही करते हुए अलग-अलग 4 वाहनों को थाने के सुपुर्दनामा कर दिया गया है और संबंधितों से अर्थदंड वसूला जाएगा।
खाद्य निरीक्षक रोहित साहू ने बताया कि 19 जनवरी को थाना कुडां अंतर्गत 4 वाहन सीजी 28 सी 0109 ईट/माजदा, चालक सुखुदास, सोल्ड ट्रैक्टर-ट्राली वाहन से ईट, चालक ललित, सीजी 10 डी 7335 से ईट/टै्रक्टर-ट्राली, चालक दीपक चंद्राकर और सीजी 09 जेजे 7692 से चूना पत्थर/हाईवा को अवैध परिवहन करते पाए जाने पर जप्तीकर थाना कुंडा में अभिरक्षा में सुपुर्द किया गया गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों से अर्थदंड आरोपित कर रकम वसूला जएगा।
डिप्टी कलेक्टर व जिला खनिज अधिकारी श्री गुप्ता ने बताया कि आगे में अवैध रूप से रेत-मुरुम की उत्खनन व परिवहन करने वालो जिला खनिज व राजस्व टीम द्वारा कार्यवाही जारी रहेगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 19 जनवरी। 18 जनवरी से 17 फरवरी 2021 तक 32 वां राष्ट्रीय यातायात सडक़ सुरक्षा माह मनाया जायेगा। कवर्धा शहर के भारत माता चौक में उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ रमेश कुमार शर्मा, कलेक्टर कबीरधाम के मुख्य आतिथ्य एवं के विजय दयाराम जिला पंचायत सीईओ की अध्यक्षता में शलभ कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के मार्ग निर्देशन में किया गया।
उक्त अभियान के तहत् जिला कबीरधाम में यातायात सुरक्षा उपायो से संबंधित प्रदर्शनी, गोष्ठी सहित जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
यातायात सडक़ सुरक्षा के दौरान मोटर सायकल रैली निकालकर आम जनता को यातायात के नियमों की जानकारी देकर हेलमेट अवश्य धारण करने प्रेरित किया गया। यातायात शुभारंभ कार्यक्रम में नरेन्द्र कुमार बेंताल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पण्डरिया, अजीत कुमार ओगे्र, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला, पनिक राम कुजुर उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, निमितेश सिंह उप पुलिस अधीक्षक एवं नेहा पवार उप पुलिस अधीक्षक एवं इकाई के थाना प्रभारी एवं जिला पुलिस बल के अधिकारी कर्मचारी तथा पत्रकार साथी एवं आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 19 जनवरी। मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ के रायपुर एवं बिलासपुर जिले में खपाये जाने ला रहे नशीली इंजेक्शन की बड़ी खेप के साथ दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार 18 जनवरी को थाना प्रभारी चिल्फी को मुखबिर से जानकारी मिली कि मध्यप्रदेशकी ओर से छत्तीसगढ़ में नशीली इंजेक्शन की बड़ी खेप आने वाली है। उक्त सूचना के संबंध में पुलिस अधीक्षक कबीरधाम को अवगत कराकर प्राप्त निर्देशों के आधार पर विभिन्न स्थानों में नाकाबंदी लगाया जाकर उक्त क्षेत्र से गुजरने वाली प्रत्येक वाहनों की निगरानी रखी जा रही थी।
मुखबिर से प्राप्त जानकारी एवं बताए गए हुलिया के अनुसार मध्यप्रदेश राज्य की ओर से कार आती दिखी। जिसे चलित नाकाबंदी पाईंट में रूकवाकर तलाशी लेने पर कार में सवार दो व्यक्तियो द्वारा अपना नाम नाम योगेश धनकर ्र 33 वर्ष तारबहार इंदिरा कॉलोनी बिलासपुर एवं मोहम्मद अनवर हुसैन 35 साल बरकुट्टी तहसील परसिया थाना चांदामेटा जिला छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश का होना बताया गया।
वाहन की तलाशी पर कार के पीछे डिक्की में एक बड़े कार्टून में प्रतिबंधित नशीली इंजेक्शन छुपाए हुए अवस्था में मिली। कार्टून के अंदर प्रत्येक छोटे डब्बे में 02 एम एल का 25 इंजेक्शन कुल 60 डब्बे में 1500 नग इंजेक्शन पाया गया। जिसकी बाजार कीमत 45,000 रूपये है। कार में सवार व्यक्तियों से उक्त प्रतिबंधित नशीली दवाईयो के संबंध में पुछताछ करने पर उक्त पदार्थ को रायपुर एवं बिलासपुर में ले जाकर खपाये जाने की बात बताया गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर तलाशी दौरान प्राप्त प्रतिबंधित नशीली दवाई कीमती 45,000 रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त चार पहिया वाहन टाटा जेस्ट कार क्रमांक सीजी 10 ए एन 3820 कीमती 4 लाख रुपये एवं उनके कब्जे से 01 हजार रुपये नगद कुल जुमला रकम 04 लाख 46 हजार कीमत की मशरूका को जप्त किया गया है।
179 कट्टा धान जब्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 19 जनवरी। राजस्व अमले की टीम द्वारा कवर्धा विकासखंड के सोनबरसा, जेवडऩ खुर्द धान खरीदी केन्द्र में कल एक पंजीकृत किसान से 179 कट्टा अवैध धान जब्त कर समिति प्रबंधक के सुपुर्द कर दिया गया है।
नायब तहसीलदार राधेश्याम वर्मा ने बताया कि सुरेश कुमार चंद्रवंशी ग्राम दौजरी का मूल निवासी है। सोनबरसा जवेडऩ खुर्द मे वह पंजीकृत किसान है। धान विक्रय करने के लिए समिति द्वारा 315 कट्टे का टोकन जारी किया गया था। जिला प्रशासन की टीम को सोनबरसा उर्पाजन केन्द्र में आज भारी मात्रा में अवैध रूप से धान खपाए जाने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर आज वहां किसानों से पूछताछ और धान का बारीकी से जांच किया गया। जांच में सुरेश चंद्रवंशी का धान संदेह के दायरे मे आया। पूछताछ के दौरान सुरेश कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि आज धान विक्रय करने के लिए समिति द्वारा 226 क्विंटल धान का टोकन जारी किया गया था। उनके मुताबिक 315 कट्टा धान घर से वाहन में लोड किया गया और 179 कट्टा धान सिंघनपुरी बटराकछार के जीवन यादव के घर से लोड किया गया था। जिला प्रशासन की टीम ने बटराकछार के जीवन यादव के घर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की। पूछताछ में जीवन यादव ने बताया कि उनके घर में किसी भी व्यक्ति का धान नहीं रखा गया था।
कड़ी पूछताछ में किसान सुरेश चंद्रवंशी ने स्वीकार किया कि ग्राम कोदवा के किसी अन्य किसान से 179 कट्टा धान खरीद कर अपने पर्ची में बेचने की कोशिश कर रहा था। राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर धान का पंचनामा तैयार कर समिति के सुपुर्द कर दिया गया है एवं सुरेश कुमार चंद्रवंशी के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
ओडग़ी, 18 दिसंबर। ओडग़ी मुख्यालय में एनएसयूआई की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गौतम कुशवाह, उपाध्यक्ष शिवबालक यादव , जिला महासचिव लोकेश गुर्जर , एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष जाकेश रजवाड़े , यूथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष हेमेंद्र गुर्जर , के मुख्य आतिथ्य में एनएसयूआई का कार्यकारिणी की नियुक्ति की गई
इस मौके पर एनएसयूआई के ब्लॉक अध्यक्ष पिंटू गुर्जर के द्वारा संबोधित करते हुए कहा कि एनएसयूआई ही देश में छात्रों को मुद्दा को लेकर सडक़ से लेकर महाविद्यालय तक मांगों को लेकर आंदोलन करती हैष प्रदेश में कई एनएसयूआई के पदाधिकारी विधायक से लेकर मंत्री तक बने । आप सभी को आज नियुक्ति पत्र देखकर आप लोगों को जवाबदारी दी जा रही है इस जवाबदारी का निर्वहन बखूबी करना है छात्रों को कई समस्याओं से जूझना पड़ता है उन समस्याओं को आप सभी अपने संज्ञान में लें एवं उच्च अधिकारियों को अवगत करा कर समस्या का समाधान कराने का प्रयास करें। आज मुख्यालय में एनएसयूआई मजबूत है तो यह एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के बदौलत है।
दीपेश्वर ठाकुर ,यश यादव एनएसयूआई उपाध्यक्ष, श्वेत गुर्जर अभिषेक यादव सुशील सोनी प्रमोद यादव गौतम देवांगन महेश्वर गुर्जर प्रियांशु गुर्जर रूपेश गुर्जर संदीप यादव अरुण रजवाड़े रजनीश गुर्जर अवधेश देवांगन रामनाथ यादव नरेश यादव विजय रक्सेल चंद्रबली रजवाड़े सद्दाम मंसूरी एनएसयूआई सचिव कमलेश यादव विनीत गुर्जर शियाराम सोंपाकर दिनेश यादव महासचि मकसूदन सोंपाकर उमेश गुर्जर एनएसयूआई सोशल मीडिया संयोजकसंतोष राजवाड़े एनएसयूआई प्रवक्ताविष्णु राजवाड़े शा. उ.मा. वि. ओडग़ी अध्यक्ष उमेश्वर गुर्जर ,महाविद्यालय ओडग़ी अध्यक्ष राकेश यादव डी ए वी स्कूल अध्यक्ष,इन सभी को दायित्व सौंपा गया है।
इस मौके पर उपस्थित छात्र नेता सुधांशु गुर्जर अमरेश गुर्जर पीयूष गुर्जर एवं काफी संख्या में एनएसयूआई एवं कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित थे।