छत्तीसगढ़ » कवर्धा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 17 फरवरी। आज कबीरधाम जिले के पांडातराई थाने के अंतर्गत रुसे गांव के पास अंधे मोड़ पर स्थित तालाब में एक तेज रफ्तार कार सडक़ किनारे तालाब में घुस गई। कार का दरवाजा नहीं खुलने से ड्राइवर कार में ही फंस गया, जिससे उसकी मौत हो गई। उसके साथ कार में सवार एक युवक की बच जाने की जानकारी मिली है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भगतपुर निवासी राजू चंद्रवंशी अपने कार से कवर्धा गया था, वहां से लौटते वक्त पांडातराई थाने के रूसे गांव के पास स्थित तालाब में अधिक रफ्तार होने के कारण उसकी कार नियंत्रण से बाहर हो गई, फलस्वरूप मोड़ में स्थित तालाब में घुस गई। कार को चला रहे राजू चंद्रवंशी दरवाजा ना खुलने के चलते नहीं बच पाया, वहीं उसके साथ सवार युवक को बड़ी मुश्किल से निकाला जा सका, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गंडई पंडरिया, 16 फरवरी।नवयुवा मंडल द्वारा 17 फरवरी शाम को बैठक आयोजित की गई है। बैठक में श्रीराम चरित मानस गान सम्मेलन को लेकर तैयारी एवं रूपरेखा बनाया जाएगा। इसके अलावा सम्मेलन में शामिल होने वाली मंडलियों के ठहरने व भोजन तथा साफ-सफाई को लेकर सदस्यों को कार्य सौंपने तथा सम्मेलन को सफलतापूर्वक आयोजित करने को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी।
पूर्व पार्षद बालकिशन यादव ने बताया कि वार्ड क्र. एक स्थित दैहान चौक पंडरिया में इस वर्ष भी आगामी 22 से 25 फरवरी तक श्रीराम चरित मानस गान सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। उक्त आयोजन नवयुवा मंडल द्वारा पिछले 10 वर्षों से आयोजित होता आ रहा है। जिसमें लगभग 30 से अधिक मंडलियों का आगमन होता है। सम्मेलन में शामिल होने वाली मंडलियों, श्रोताओं और अन्य व्यवस्था को लेकर अध्यक्ष रेवाराम पटेल की अगुवाई में कल 17 फरवरी को बैठक आहूत की गई है। जिसमें व्यवस्था को लेकर चर्चा और निर्णय लिया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 16 फरवरी। जल संरक्षण कि दिशा में शासन की महत्वकांक्षी नरवा अभियान का सकारात्मक परिणाम जिले के ग्रामीणों को मिलता दिख रहा है। जल ही जीवन है, के अवधारणा अनुरूप नाले के पानी को सहेजना और अपने आवशकताओ की पूर्ति के लिए उपयोगी बनाने का महत्वपूर्ण कार्य महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के सहायता से हो रहा है।
कबीरधाम जिले के वनांचल क्षेत्र विकासखण्ड बोड़ला के ग्राम लब्दा, जोकपानी, पुतकी एवं बोदा तीन जैसे ग्रामों में बहने वाला टमडू नाला फरवरी माह के मध्य में भी बहता हुआ देखा जा सकता है। 7.23 किमी लंबे इस नाले को नरवा अभियान के तहत सहेजने का काम महात्मा गांधी नरेगा योजना के साथ किया गया है। 5.03 किमी राजस्व क्षेत्र एवं 2.2 किमी वन क्षेत्र में बहने वाले इस नाले से क्षेत्र कि बड़ी आबादी सीधे लाभान्वित हो रहीं है। खेती किसानी के लिए पानी कि आवश्यकता ग्रामीणों की पुरानी मांग रहीं है यही कारण है कि वनांचल गांव लब्दा, जोकपानी, पुतकी, एवं बोदा में बहने वाला टमडू नाले का जीर्णोद्धार कर साल के अतिरिक्त तीन महीने पानी की उपलब्धता बढ़ाया गया है।
महात्मा गांधी नरेगा योजना से टमडू नाला में हुए कार्य का विवरण
लूज बोल्डर चेकडेम, गेबियन संरचना, निजी डबरी, वृक्षारोपण सहित कुल 18 कार्य के लिए 36 लाख 48 हजार रूपए स्वीकृत किया गया। इस कार्य में अब-तक 5 लाख 40 हजार रूपये खर्च करते हुए 5 लाख 32 हजार रूपये का मजदूरी भुगतान नरवा काम मे लगे ग्रामीणों को मिला। 2800 मानव दिवस रोजगार का अवसर लब्दा, जोकपानी, पुतकी, एवं बोदा के ग्रामीणों को मिला है। मनरेगा से हुए जीर्णोद्धार कार्य से टमडू नाला में पानी बहुतायत से उपलब्ध है जो ग्रामीणों के लिए सिंचाई का साधन बना हुआ है।
पानी के परंपरागत श्रोत का सुधार हम ग्रामीणों के लिए बहुत उपयोगी:सरपंच ग्राम पंचायत लब्दा
ग्राम पंचायत लब्दा के सरपंच श्री मदन धुर्वे 35 वर्ष ने टमडू नाला के बारे मे बताया कि गेबियन सरंचना एवं अन्य माध्यमों से पानी रोकने का काम मनरेगा योजना के द्वारा किया गया। बिहड़ ग्रामीण अंचल होने के कारण गांव की खेती किसानी परम्परागत जल स्त्रोतों पर ही निर्भर है। यहीं कारण है कि टमडू नाला नरवा अभियान से जुडक़र हमारे लिए बहुत उपयोगी बन गया है। उन्होंने बताया कि टमडू नाला शभुपिपर से हमारे गांव तक आता है जो पचराही के रास्ते बैजलपुर के समीप हाफ नदीं में मिल जाता है। इसका बहाव क्षेत्र हमारे गांव में लगभग 4 किमी है और सीधे तौर पर गांव की बड़ी आबादी इससे जुड़ी हुई है। नरवा अभियान का ही असर है कि फरवरी माह के मध्यम मे भी टमडू नाले का पानी ग्रामीणों को भरपुर मात्रा में मिल रहा है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजय दयाराम के. ने बताया कि टमडू नाले के जीर्णोद्धार से भू-जल स्तर में 6 प्रतिशत कि वृद्धि हुई है। नरवा उपचार के पूर्व सिंचित क्षेत्र जहां 257.21 हेक्टेयर था वह बढक़र अब 312.48 हेक्टेयर हो गया है। इस तरह 55.27 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई का साधन सीधे तौर पर बढ़ा है।
जिसके कारण खरीफ एवं रबी फसलो में वृद्धि होना निश्चित है। उन्होंने बताया कि शासन के महत्वकांक्षी योजना नरवा अभियान के तहत पानी कि उपलब्धता बढ़ाने के लिए बोड़ला क्षेत्र के 6 अलग-अलग नालों में बहुत से कार्य कराये गये है जिसमें से टमडू नाला एक है। वनांचल क्षेत्र के ग्रामीणों को रोजगार कि उपलब्धता के साथ साल के तीन अतिरिक्त महीने पानी उपलब्ध कराना ही लक्ष्य रहा है तथा वर्तमान में टमडू नाले में पानी अप्रेल माह तक उपलब्ध होना संभावित है। जिसकी सहायता से गेहू, चना एवं अन्य रबी की फसल कृषकों द्वारा आसानी से लिया जा रहा है। मजदूरी मूलक कार्यो में खर्च करते हुए सिर्फ 5 लाख 40 हजार रुपये में नाला उपयोगी बन गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 16 फरवरी। बोड़ला विकासखंड के उसलापुर पोंडी में आयोजित श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ व राम कथा में बनारस से पधारी सुप्रसिद्ध मानस मर्मज्ञ मानस वाचिका सुधा पांडे ने राम कथा का बखान करते हुए उपस्थित भक्तों को रामकथा के मर्म के बारे में बताते हुए कहा उन्होंने कृषणावतार के रूप में प्रद्युम्न के जन्म की कथा बताते हुए कहा कि जिसे राम बचाले उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
गौरतलब है कि पोंड़ी से महज 2 किलोमीटर पूर्व की ओर स्थित गांव उसलापुर में पिछले शनिवार से श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ व राम कथा पर्वत दान यज्ञ का आयोजन मंत्री वर्मा के द्वारा किया जा रहा है। इस पुनीत कार्य में श्री वर्मा द्वारा यज्ञ स्थल में सैकड़ों क्विंटल धान को एक जगह पर इक_ा कर पर्वत स्वरूप बनाकर रास के रूप में इक_ा किया गया है, इक_े किए हुए धान में सोना चांदी व नवरत्न भी मिलाया गया है। यज्ञ के आखिरी दिन पूर्णाहुति के पश्चात इनका दान 151 ब्राह्मणों के अलावा अन्य गरीब लोगों को किया जाना है।
उसलापुर में आयोजित श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ राम कथा व पर्वत दान यज्ञ कार्यक्रम में देश के संत साधु महात्मा सम्मिलित हो रहे हैं ।
यज्ञ चार्य मेघानंद शास्त्री व यजमान मंत्री वर्मा ने बताया कि पांच दिवसीय यज्ञ के कार्यक्रम में मुख्य रूप से 17 एवं 18 फरवरी को शंकराचार्य के शिष्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के अलावा पंडित पुरुषोत्तम तिवारी रूसे छत्तीसगढ़ से, सुधा पांडे बनारस उत्तर प्रदेश से,पंडित राम गोपाल तिवारी बांदा उत्तर प्रदेश से,पंडित चंद्र कुमार शर्मा रामहेपुर द्वारा राम कथा कहा जाना है।
पर्वत दान के विषय में जानकारी देते हुए क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों एवं यज्ञ आचार्यो द्वारा बताया जा है कि करीबन 65 वर्षों के बाद क्षेत्र में ऐसा विराट आयोजन किया जा रहा है। इस जगह के आयोजन के संबंध में यजमान मंत्री वर्मा बताते हैं कि ग्राम बैहरसरी के परमानंद मालगुजार द्वारा 65 साल पहले इस प्रकार का आयोजन किया गया था तब वह मात्र 10 साल के थे ।ग्राम बद्दो के बद्री वर्मा ने बताया इस तरह के आयोजन के विषय में वे लोगों के मुंह से सुना रखा था लेकिन आज इस प्रकार के यज्ञ को प्रत्यक्ष देखने को मिल रहा है।
उन्होंने बताया कि उनके घर के दादा दादी और पिताजी लोग बताते थे कि ग्राम रघु पारा में भी इस तरह पर्वत दान यज्ञ का पुनीत कार्य राजा धर्मराज के द्वारा कराया गया था ।यज्ञ चार्य मेघानंद शास्त्री ने बताया कि पहले भी इस तरह के आयोजन हुए होंगे लेकिन उसका स्वरूप बहुत छोटा होता रहा होगा लेकिन बदलते समय के साथ यजमान मंत्री वर्मा द्वारा पर्वत दान का 65 सालों बाद ऐसा भव्य आयोजन किया जा रहा है जो कि पूरे क्षेत्र के लिए अनुकरणीय उल्लेखनीय आयोजन होगा कार्यक्रम में 151 ब्राह्मण यज्ञ कार्य हेतु आमंत्रित हैं इस प्रकार के धार्मिक आयोजन के लिए उन्होंने यजमान मंत्री वर्मा को धन्यवाद दिया है।
सहयोग की अपील
पांच दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ राम कथा व पर्वत दान यज्ञ के आयोजक यजमान मंत्री वर्मा ने ग्राम व समाज के समस्त लोगों से सहयोग की अपील किया है ,उन्होंने कहा है कि ज्यादा से ज्यादा गांव व समाज के लोग सहयोग कर इस पुनीत कार्य मे आर्थिक तो नही मानसिक व शारिरिक रूप से सहयोग देकर इस पुनीत कार्यक्रम को सफल बनाने में मदद करें।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवधा, 16 फरवरी। जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकों ने सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिये जाने सहित अन्य मांगो को लेकर एक दिवसीय धरना करते हुए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार के माध्यम से दिया गया ।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता -सहायिका संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया मेरावी ने बताया कि जिले के विभिन्न अंचलों से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुबह 11 बजे तक राजीव पार्क राजमहल चौक धरना प्रदर्शन के लिए के एकत्रित हुए कलेक्टर कार्यालय व परीसर के आसपासधारा 144 लागू होने के कारण जिलाधीश ने तहसीलदार को धरना स्थल राजीव पार्क , राजमहल चौक में भेजे । जहां पर धरना में बैठे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओ ने तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
सोनिया मरावी ने आगे बताया कि आंदोलन को सफल बनाने के लिए सरगुजा से लेकर बस्तर तक सभी जिले में धरना दिया गया और ज्ञापन भी सौंपा गया। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी में कार्यकर्ता को कर्मचारी घोषित किया जाये एव सामाजिक सूरक्षा देकर सरकारी सेवा में उचित श्रेणी दी जाये जब तक सरकारी कर्मचारी घोषित नहीं किया जाता तब तक भारत सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम् वेतन कार्यकर्ता को 18000 हजार सहायिका को 9000 हजार रूपये प्रदान किया जावे
इसी तरह राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत देश के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रो को भी प्राथमिक पाठशाला की मान्यता देते हुए इसमें कार्यरत कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता तथा सहायिकाओ को सहायक शिक्षिका का पदनाम दिये जाने की निति बनाई जाये आंगनबाड़ी में कार्यरत सभी कर्मचारियों को भविष्य निधि. पेशन. ग्रेजुएट एवं चिकित्सा.सुविधा.दि जावे इसी प्रकार सरकारी कर्मचारी की तरह आंगनबाड़ी कर्मचारियों को भी आर्जित अवकाश. आकस्मिक अवकाश.चिकित्सा अवकाश सहित विभिन्न त्यौहारों पर छूटियो दी जाये सहित अन्य मांग शामिल हैं । धरना कार्यक्रम में कबीरधाम जिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की जिलाध्यक्ष हेमा ठाकुर, भा मा संघ अध्यक्ष कमरून निशा ,लक्ष्मी शर्मा. सरोजनी सेन उषा गुप्ता. देवमती, राधा मरावी.सुमीता.फुलझारीन , राधा बर्मन.माया झरीया, तीजन लाझी, शिववती साहु , चमेली धूर्वे, शांति बघेल , प्रमिला हंसमुख ,गीता , जानकी ,नंद रानी ,लक्ष्मीबाई यादव, रेहाम बेगम , रामप्यारी संतरूपा, अनिता , ममता गर्धव, रेखा वर्मा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के जिला उपाध्यक्ष कमला, सीता कहार जिला सचिव रामफूल बघेल, अंजली चन्द्राकर, लीना साहु,नीता श्रीवास्तव ,लक्ष्मी शर्मा ,जयंती कृर्षे, प्रियंका तिवारी, सरिता गंधर्व, उषा अवस्थी, शांति सोनवानी ,कुसुम चंद्रवंशी,केसराईया, तिजा मंदाकनी, शाली कुननिशा संजू शर्मा सहित सभी सभी परियोजना के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व साहायिक उपस्थित थे ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 15 फरवरी। छत्तीसगढ़ मरार पटेल महासंघ द्वारा राजधानी रायपुर के विद्या मंदिर में आयोजित बैठक में संघ के पूर्व प्रांत अध्यक्ष एवं नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष उपाध्यक्ष विजय पाटिल को संघ का महासचिव बनाए जाने से समाज में हर्ष व्याप्त है।
समाजिक जनों की उपस्थिति में राज्य स्तर के प्रदेश कारिणी का लोकतांत्रिक ढंग से चुनाव किया गया।
बैठक में विजय पाटिल को महासचिव बनाया गया। वहीं देवचरण पटेल को प्रांत अध्यक्ष पवन पटेल को संयोजक बनाया गया। पूर्व गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष कवर्धा जिले के ही विसेसर पटेल को एवं राजेंद्र नायक को महासंघ का संरक्षक तथा लोचन पटेल को प्रमुख सलाहकार बनाया गया। इससे पहले भी पाटिल द्वारा समय-समय पर प्रदेश स्तर पर प्रतिनिधि रहकर समाज की सेवा करते रहे हैं। उनके द्वारा अभी हाल में ही प्रांत अध्यक्ष के पद पर समाज में सेवा दी गई थी।
श्री पाटिल द्वारा जिले में पटेल समाज के लिए उल्लेखनीय कार्य के चलते समाज को एकजुट व संगठित करने में सक्रिय भूमिका निभाई है। उनके इसी कार्यप्रणाली के चलते पटेल समाज के पूरे जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक काफी सशक्त पहचान मिली है। समाज प्रमुख द्वारा उनके संगठन शक्ति व सामाजिक छवि को देखते हुए दोबारा सामाजिक संगठन में महासचिव के महत्वपूर्ण दायित्व देकर उनको सम्मानित किया है। उनके प्रदेश महासचिव चुने जाने पर जिले के पटेल समाज में खुशी व्याप्त है और समाज के लोगों एवं राजनीतिक लोगों द्वारा उनको बधाई और शुभकामनाएं दिया जा रहा है।
'छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 15 फरवरी। विकासखंड के दूरस्थ वनांचल के तरेगांव जंगल के विश्राम गृह में रायपुर से आए प्रभारी हफीज खान , बैगा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष पुसूराम बैगा, जिला पंचायत सदस्य मुखीराम जनपद सदस्य राजेश मरावी एल्डरमैन आदि की उपस्थिति में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया।
परिचय के उपरांत कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अपने संबोधन में बड़े भैया हफीज खान मुखीराम पुसू राम दीपक मागरे आदि ने अपने संबोधन में पार्टी व संगठन को सशक्त बनाने पर जोर देते हुए नए कार्यकर्ताओं से डोर टू डोर जाकर लोगों से संपर्क कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने की बात कहीं।
उन्होंने अपने उद्बोधन में कार्यकर्ताओं को समझाते हुए बताया कि वे पिछले कांग्रेस सरकार के समय की उपलब्धियों के अलावा यूपीए सरकार की उपलब्धियों को भी घर-घर जाकर लोगों को बताएं। उन्होंने कहा कि पिछले कांग्रेस सरकार के समय मे बहुत कम समय के कार्यकाल के बाद भी मोहम्मद अकबर के पुराने कार्यक्षेत्र वीरेंद्र नगर में शक्कर कारखाना ने जिले में विकास की नई परिभाषा गढ़ दी थी।
उन्होंने शक्कर कारखाना को जिले की विकास की नींव बताते हुए कहा कि कांग्रेस के 3 साल के कम समय में भी मंत्री मोहम्मद अकबर के उल्लेखनीय प्रयास से अनेक कार्य किए गए थे, जिनमें शक्कर कारखाना सशक्त उदाहरण है, जबकि भारतीय जनता पार्टी के इन 15 सालों में जिले में कोई भी उल्लेखनीय कार्य नहीं होने की बात को जनता तक पहुंचाने की जरूरत है। कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करते हुए उन्होंने यूपीए सरकार की उपलब्धियों के अलावा वर्तमान सरकार के कार्यों को भी घर-घर तक पहुंचाने की अपील कार्यकर्ताओं से करते हुए पार्टी को मजबूत बनाने की बात कही कार्यक्रम में दोनों सेक्टरों के 50 से अधिक गांव के कार्यकर्ता पहुंचे थे, जिनमें सरपंच दलदली हीरामणि यादव सरपंच पूर्व सरपंच प्रशांत यादव, ओमप्रकाश सिंह प्रेम यादव आसाराम लक्ष्मण, रोहित यादव मोतीराम वैशाख सोनवानी बुद्धू कोठारी सुधु राम यादव फरियाद खान बुधारी राम तुलसी राम सहित सभी कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय समस्याओं को उठाते हुए दलदली में पानी गाड़ाघाट देवगांव तक सडक़ निर्माण व अन्य रोजगार गारंटी के कार्य व पटवारियों के संबंध में शिकायतें की गई। क ार्यकर्ताओं की मांगों पर श्री खान मुखीराम व पुशुराम द्वारा उचित कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया गया।
उक्त कार्यक्रम में तरेगांव दलदली सेक्टरों के बूथ प्रभारियों सेक्टर कार्यकर्ताओं के अलावा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 14 फरवरी। नगर पंचायत एवं तहसील कार्यालय में लोगों की सुविधाओं के लिए संचालित जमीन पंजीयन रजिस्ट्री के लिए कार्यालय संचालित किया जा रहा है जिसमें पिछले 2 दिनों से रजिस्ट्री का काम प्रभावित हो रहा है।
इस विषय में रजिस्ट्री के लिए पहुंचे ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए व्यवस्था में सुधार की मांग की है ग्राम बैहरसरी से जमीन रजिस्ट्री कराने पहुंचे तेजराम वर्मा पिता अशोक वर्मा मिनमिनिया से पहुंचे भुवनेश्वर पाटिल पिता राम जी पटेल लेन्जाखार से किरण वर्मा पिता बलदेव प्रसाद आदि ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि वह रजिस्ट्री के लिए कल से चक्कर काट रहे हैं 2 दिन हो गए उनका रजिस्ट्री का काम रजिस्ट्रार साहब के नहीं आने के चलते नहीं हो रहा है।
लोगों ने बताया कि रजिस्ट्रार साहब मीटिंग में गये हैं, इसलिए रजिस्ट्री का काम प्रभावित है रजिस्ट्रार साहब के मीटिंग पर जाने के चलते उन्हें रजिस्ट्री कराने के लिए पिछले 2 दिनों से कार्यालय का चक्कर काटा जा रहा है।
गौरतलब है कि बोड़ला तहसील क्षेत्र जिले में भौगोलिक रूप से काफी बड़ा है इसलिए लोगों को सुविधा देने के लिए स्थानीय तहसील कार्यालय में ही जमीन रजिस्ट्री के लिए कार्यालय खोला गया है। बड़ा तहसील क्षेत्र होने के चलते यहां लोग खारा रेंगाखार, झलमला, रोल, बम्हनी, दलदली सुखझर बनगौव,चेन्द्रा दादर आदि क्षेत्रों से लोगों को रजिस्ट्री के लिए आना पड़ता है। सुविधा के अभाव में लोगों को प्राइवेट गाड़ी लगा कर भी यहां आना पड़ता है इन सभी लोगों का कहना है कि इतने दूर से लोगों को एक काम के लिए बार बार आना ठीक नहीं है, यदि रजिस्ट्रार साहब कहीं छुट्टी में चले जा रहे हैं या कहीं मीटिंग में जा रहे हैं इसकी पूर्व सूचना लोगों को दिया जाना चाहिए या फिर उनके स्थान पर किसी को भी चार्ज देकर रजिस्ट्री का काम कराया जाना चाहिए, जिससे लोगों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।
रजिस्ट्री कराने के लिए आज रेंगाखार मोहन टोला से पहुंचे सुखदेव पिता छेरकू ने बताया कि वह आज जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए सपरिवार गवाही सहित घर से गाड़ी में सुबह 7.00 से निकले हैं लेकिन साहब के नहीं होने से काम नहीं हो पाया है। शाम 4.00 बजे के आसपास अधिकारी आए हैं। कल से भी लोग रजिस्ट्री के लिए खड़े हुए हैं ऐसे में हमारा नंबर आएगा कि नहीं इस बारे में कोई कुछ सही ढंग से जवाब नहीं दे रहे हैं। इसी प्रकार बैहरसरी से आए विजय पिता देव दास जगदीश बघेल पिता ननकू बघेल ने बताया कि वह पिछले 3 दिन से रजिस्ट्री के लिए घूम रहे लेकिन आज भी उनका काम हो पाएगा कि नहीं वह नहीं जान पा रहे हैं।
इस विषय में प्रभारी अधिकारी किशोर मंडावी से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि पिछले 2 दिनों से वह गाइडलाइन बैठक में निरीक्षण हेतु जिला मुख्यालय में उपस्थित हो रहे। इसी कारण यहां काम प्रभावित हो रहा है लेकिन गाइडलाइन मीटिंग भी आवश्यक होता है।
हमारी सूचना देने पर ही आगे के अधिकारी भी आगे रिपोर्टिंग करते हैं। सामान्य प्रक्रिया है रजिस्ट्री की सूचना मिलने पर वे आज 3.00 बजे के आसपास से कार्यालय पहुंचकर सभी पक्षकारों का दस्तावेज पंजीबद्ध कर रजिस्ट्री करने का कार्य कर लिया गया। आज उनके द्वारा 18 लोगों को रजिस्ट्री की प्रक्रिया कम्प्लीट की गई है। अति व्यस्तता के बाद भी अभी शाम तक के लोगों का कार्य ना रुके , लोगों को असुविधा ना हो करके अभी शाम 7.00 बजे तक के कार्यालय में काम किया जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
ओडग़ी, 13 फरवरी। संसदीय सचिव व क्षेत्रीय विधायक पारसनाथ राजवाड़े गत दिनों ओडग़ी ब्लॉक के ग्राम पालदनौली पहुँचे जहां पर उन्होंने ग्रामीणों की समस्यायों को सुना, उनका निदान करते हुए ग्रामीणों की मांग पर लाखों रुपये के निर्माण कार्यों की सौगात दी।
संसदीय सचिव पारस नाथ राजवाड़े ने कहा कि आप लोगो का प्यार सम्मान ही मुझे आपलोगो के बीच खींच के लाया है आपलोगो की जो भी समस्याएं है मैं आश्वस्त करता हूँ कि सभी समस्यायों का समाधान किया जाएगा । मुझे हमारे पीसीसी सदस्य अवधेश गुर्जर एवम आपलोगो ने बताया कि वर्तमान में जो सडक़ निर्माण का कार्य किया जा रहा है वह गुणवत्तापूर्ण नही है , ठेकेदार द्वारा व्यापक पैमाने पर निर्माण कार्य मे अनियमित्ता बरता जा रहा है तो इस सम्बंध में तत्काल सम्बन्धित अधिकारियों से बात करता हूँ और आपलोगो को आश्वस्त करता हूँ कि सडक़ निर्माण पूर्ण गुणवत्ता के साथ ही बनेगा ।
लाखों रुपये की सौगात
संसदीय सचिव श्री राजवाड़े ने ग्रामीणों की मांग पर झुनकी पारा पहुँचमार्ग पर सी.सी.रोड निर्माण, आंगनबाड़ी भवन निर्माण, पालदनौली में यात्री प्रतीक्षालय सहित झुनकी पारा में नल कूप खनन कार्य की तत्काल मौके पर स्वीकृति प्रदान किया।
पंचायत सचिव को दिए निर्देश
कार्यक्रम के दौरान संसदीय सचिव राजवाड़े ने ग्रामीणों की समस्यायों को सुनते हुए तत्काल पंचायत सचिव को मौके पर बुला ग्रामपंचायत में पेंशन ,राशनकार्ड सहित पंचायत स्तर की जो भी समस्याएं है उनको तत्काल प्राथमिकता के साथ करने को निर्देशित भी किया।
सडक़ से संबंधित अधिकारियों को लगाई फटकार
संसदीय सचिव श्री राजवाड़े ने मौके पर से ही सडक़ निर्माण कार्य से सम्बंधित अधिकारियो को फोन कर फटकार लगाते हुए सडक़ निर्माण कार्य मे किसी भी प्रकार की कोताही नही बरतते हुए गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराने को निर्देशित किया।
कार्यक्रम को पीसीसी सदस्य अवधेश गुर्जर ,शिवबालक यादव,सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियो ने भी सम्बोधित किया।
इस दौरान धरम राजवाड़े, रामगुलाब सिंह , संजय यादव ,गौतम कुशवाहा,खुशीराम पांडेय ,सर्वेश चौबे ,राकेश पांडेय, ,लवकेश गुर्जर , दानी पांडेय,अजय तिवारी, चन्द्रभान राजवाड़े, हेमेन्द्र गुर्जर , शशि जायसवाल,राजू सिंह ,प्रदीप द्विवेदी, देवनारायण चेरवा,सुबंश सिंह,रामपाल सिंह ,सरपंच पालदनौली ,राजेन्द्र सिंह ,अवधेश सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 11 फरवरी। नेहरू युवा केंद्र छ.ग. युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में सौरभ कुमार निषाद जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र के कुशल मार्गदर्शन में विकासखंड पंडरिया के ग्राम मक्का में जय बजरंग नवयुवक मंडल महका के युवाओं के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन व महात्मा गांधी जी की 150 वी जयंती के शुभ अवसर में दिवाल लेखन नामांकित चित्र सहित दीवाल पेंटिंग कार्य किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस पेंटिंग के माध्यम से गांव में लोग पढक़र देखकर स्वच्छता के लिए प्रेरित हो व स्वच्छता बनाए रखने के लिए लोगों को प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि स्वच्छता हम सबके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। जय बजरंग युवा मंडल महका के युवाओं के द्वारा बहुत ही अच्छा पहल स्वच्छता के विषय में किया गया है, जो हर व्यक्ति को स्वच्छता के लिए जागरूक करने का विषय है ताकि लोग स्वच्छता की मूल सिद्धांतों व फायदों को सहज ही समझ कर अपने घर अपने आसपास गांव गली वह सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई समय-समय पर निश्चित रूप से करते रहे। इस दीवाल पेंटिंग के अवसर में जय बजरंग युवा मंडल से गणेश यादव, सरपंच रामफल चंद्राकर, बलराम चंद्राकर, चंद्र कुमार चंद्राकर, विजेंद्र यादव, टेकराम चंद्राकर, विकास चंद्राकर, रोहित रजक, धनराज चंद्राकर, रामू चंद्राकर, नीतीश चंद्राकर, होली लाल यादव, भूपेन चंद्राकर, गेंद राम चंद्राकर, गिरधारी चंद्राकर, सूरज चंद्राकर, कुलेश्वर रजक, महेंद्र रजक, सुनील चंद्राकर, रवि निर्मलकर, जयराम चंद्राकर, घनश्याम यादव, मुकेश चंद्राकर, पुरुषोत्तम निर्मलकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक ब्लॉक पंडरिया एवं जय बजरंग युवा मंडल मक्का के सभी युवाओं का विशेष योगदान रहा।
अकबर ने किया कबीर कुटी और गोठान का लोकार्पण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 11फरवरी। वनमंत्री मोहम्मद अकबर मंगलवार को कबीरधाम जिले के वनांचल ग्राम बासिनझोरी के मंडई कार्यक्रम मेले में शामिल हुए। उन्होंने कबीर साहेब के तैल्यचित्र पर विधि-विधान से पूजा-अर्चना करते हुए राज्य के सुख, शांति और प्रगति के लिए आशीर्वाद भी लिया। उन्होंने ग्राम बासिनझोरी के नवनिर्मित कबीर कुटी सामुदायिक भवन और गौठान का लोकर्पण किया।
मंत्री श्री अकबर ने ग्रामीणों के मांग पर ग्राम बासिनझोरी और ग्राम लखनपुर में तालाब में रिटर्निंग वॉल बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जो मांग आप रखेगें उसे तत्परता से पूरा किया जाएगा। उन्होने आयोजन समिति के सभी सदस्यों से भेंट मुलाकात कर सभी का हाल-चाल भी पूछा। उन्होने कहा कि कबीरधाम जिले के इन सुदूर वनांचल क्षेत्रों के ग्रामीणजनों, किसानों और सभी नागरिकों से मेरा पुराना नाता जुड़ा हुआ है। आज यहां इस आयोजन में शामिल होने के बाद सभी यादें नई हो गई। मातर मंडई में शामिल होने के बाद समस्त ग्रामवासियों द्वारा मंत्री श्री अकबर का स्वागत किया।
मंत्री श्री अकबर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भूपेश सरकार ने सत्ता में आने के बाद 36 वायदे जनता से किए थे, जिनमें 24 बड़े-बड़े वायदे पूर्ण हो चुके है, जिनमे कर्जा माफी, राशन कार्ड, तेन्दूपत्ता के समर्थन मूल्य में बढोत्तरी, सिंचाई कर में माफी आदि शामिल है।
मंत्री अकबर ग्राम बासिनझोरी के मातर मंडई कार्यक्रम के बाद ग्राम सिल्हाटी पहुंचकर ग्राम सिल्हाटी से ग्राम भैसबोड़ तक 13 किलोमीटर का उन्नयन कार्य लागत 6 करोड़ 26 लाख 24 हजार रूपए का पिूजा अर्चना कर भूमिपूजन और शिलान्यास किया।
भूमिपूजन के अवसर पर अयोजित कार्यक्रमों में नीलकंठ चंद्रवंशी, कन्हैया अग्रवाल, लालजी चंद्रवंशी, अध्यक्ष जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा श्रीमती लीला धनुक वर्मा, उपाध्यक्ष मंजू शरद बंगाली, रामचरण पटेल, कलीम खान, तुकाराम चंद्रवंशी, होरी साहू, राजेश साहू, अशोक चोपड़ा,, सरपंच ग्राम पंचायत बासिनझोरी शिवकुमार पटेल, उपसरपंच त्रिलोचन साहू, सहित जनप्रतिनिधि, ग्रामवासी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 10 फरवरी। दिल्ली में किसानों के द्वारा तीन कृषि कानून के खिलाफ चल रहे आंदोलन के समर्थन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पितांबर वर्मा द्वारा प्रेस वार्ता का कार्यक्रम विश्राम गृह में किया गया। पत्रकार वार्ता में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री वर्मा ने किसानों के लिये लाए गए कानून को काला कानून बताते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर हल्ला बोला।
उन्होंने कहा कि लगभग 3 माह बीतने जा रहा है किसान दिल्ली में आंदोलन कर रहे हैं। कील काटो और तारों से जूझते हुए सैकड़ों किसानों ने इस कानून के विरुद्ध में शहादत भी दे दी है, लेकिन केंद्र सरकार किसानों की शहादत की परवाह ना करते हुए जिद पर अड़ी हुई है, वो किसानों का हित नहीं चाहती बल्कि अपने उद्योग पति मित्रों के हितों को साधने के लिए ही किसान बिल को हटाने पर विचार नहीं कर रही है,उन्होंने कहा कि किसानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा किसान आंदोलन को पूरा पूरा समर्थन दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि किसान के आंदोलन के समर्थन में ही पूरे राज्य में चक्का जाम किया गया।
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को चंद उद्योगपतियो ं की सरकार बताया। श्री वर्मा ने भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे बिना कुछ कारण के ही सरकार के खिलाफ माहौल बनाने के लिए तैयार रहते हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार किसानों की सरकार है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा किसानों के हित में अनेक कार्य किए गए हैं। उन्होंने राजीव गांधी न्याय योजना की जिक्र करते हुए किसानों को प्रोत्साहन राशि देने की बात बताई। इस पर भी उन्होंने केंद्र सरकार के द्वारा विरोध खड़े करने की बात बताते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का जो किसान के पक्ष में काम करने का छलावा किया जा रहा है। वह अब साफ दिखाई दे रहा हैं। भाजपा के नेता सिर्फ बयानबाजी कर सरकार को घेरने में जुटे हैं। उन्हें यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह किसानों के समर्थन में है कि विरोध में हम तो उनके समर्थन में प्रेस वार्ता कर रहे हैं।
उन्होंने पत्रकारों के तीखे सवालों का जवाब देते हुए राज्य की कानून व्यवस्था नक्सल समस्या बजट आदि पर केंद्र सरकार व भारतीय जनता पार्टी को घेरते हुए कहा कि यह सरकार सिर्फ लोगों को बरगलाने का काम कर रही है। उन्होंने धान खरीदी धान बोनस गन्ने आदि के विषय में बात रखते हुए प्रदेश सरकार के नरवा घुरवा बाड़ी गोधन न्याय योजना आदि के माध्यम से सरकार द्वारा किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों पर चर्चा की।
कार्यक्रम में पूर्व प्रभारी विजय राजपूत जनपद सदस्य ब्लाक अध्यक्ष अजमत उल्लाह खान डाकोर चंद्रवंशी महिला ब्लॉक कांग्रेस की अध्यक्ष कृतिका कश्यप मनमोहन अवस्थी सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष अमर सिंह वर्मा नगर पंचायत के अध्यक्ष सावित्री साहू उपाध्यक्ष संतोष अवस्थी जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष सनत जायसवाल वरिष्ठ कांग्रेसी रामचरण साहू सुखनंदन निर्मलकर रामेश्वर यादव सहित पार्षद गढ़ शमशाद बेगम शशि देवी खरे ओम प्रकाश शर्मा परेटन बाई भरत गुप्ता विसर्जन धुर्वे अर्जुन पटेल एल्डरमैन भागवत पटेल भरत सोनकर दीपक मागरे अमित वर्मा गोरेलाल चंद्रवंशी सूरज वर्मा अशोक पटेल सुशील पटेल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कांग्रेस का ब्लॉक स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
ओडग़ी 9 फरवरी। ब्लॉक स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन बॉक रेस्ट हाउस मे सम्पन्न हुआ जिसमें संसदीय सचिव व क्षेत्रीय विधायक पारसनाथ राजवाड़े बतौर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के रूप में पीसीसी सदस्य अवधेश गुर्जर , जिला उपाध्यक्ष भुवन भास्कर प्रताप सिंह,जिला महामंत्री संजय यादव पहुँचे थे।
सम्मेलन में उपस्थित अतिथियों, पदाधिकारीगण व सदस्यों द्वारा कांग्रेस संगठन को मजबूती प्रदान करने सम्बन्धी विभिन्न विषयों पर चर्चाएं व विचार विमर्श किया गया । संगठन के जोन प्रभारी, सेक्टर प्रभारी एवम उपस्थित सदस्यों द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में कांग्रेस पार्टी के कार्यकाल में हुए विकास, उनके क्षेत्रो में वर्तमान समय मे व्याप्त समस्यायों सहित विभिन्न मुद्दों को वरिष्ठ पदाधिकारियो के समक्ष रखा गया जिनका अतिथियों एवम वरिष्ठ पदाधिकारियो द्वारा निराकरण किया गया साथ ही किसी भी विषय वस्तु पर कार्ययोजना बनाकर अपने वरिष्ठ पदाधिकारियो के मार्गदर्शन में कार्य करने को कहा गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बरिष्ट कांग्रेसी नेता गुलाब सिंह, जनपद अध्यक्ष मनिहारी लाल जनपद उपाध्यक्ष शिवबालक यादव , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गौतम कुशवाहा, जेठू सिंह,सलका ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ,प्रदीप राजवाड़े, राजेन्द्र गुर्जर, राहुल जायसवाल सोनू पांडे, राजू यादव, लवकेश गुर्जर, सर्वेश चौबे , खुशीराम पांडेय,दानी पांडे , चन्द्रभान राजवाड़े,अजय तिवारी,हेमेंद्र गुर्जर,पिंटू गुर्जर, राकेश पांडेय, कृपाशंकर पाठक, चंद्रभान यादव, संजय जायसवाल ,संजय जैल, धर्मेंद्र यादव, भुनेश्वर राजवाड़े,प्रदीप राजवाड़े,धवरसाय बंछोर,निरन्तर राजवाड़े, नरेंद्र सिंह,सुदामा यादव ,धर्मजीत सिंह,ताराचंद,जगतारन, महेंद्र चेरवा,सुभाष गुप्ता, अरुण राजवाड़े,जय सिंह ,आलोक यादव,सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 7 फरवरी। नगर पंचायत बोड़ला के वार्ड क्रमांक 5 में मिलन चौक में तहसील ऑफिस के पास किसानों के आंदोलन की समर्थन में प्रदेश प्रभारी पी. एल. पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम , कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर एवं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नीलकंठ चन्द्रवंशी के निर्देशानुसार एक देसी 12.00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक चक्काजाम नवनियुक्त ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस पीताम्बर वर्मा के नेतृत्व में किया गया। चक्का जाम में ब्लॉक भर के रेंगाखार झलमला,न मड़मड़ा, कुसुम घटा, खरहट्टा, महाराजपुर तारो, खैरबना चिल्फी घोंघा भीरा खरिया खरोदा दलदली तरेगांव जंगल, बैजलपुर सहित समस्त वनांचल एवं मैदानी क्षेत्र के कार्यकर्ता सहित समस्त कांग्रेसवरिष्ठजन, ज़ोन, सेक्टर, वार्ड/ बूथ के प्रभारीगण, सम्मानित प्रदेश, जिला व ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण, जिला पंचायत सदस्य जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनपद सदस्य, सरपंच, पंच/ नगर पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष,पार्षद, पूर्व पार्षद, पार्षद प्रत्याशी, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल, किसान कांग्रेस,समस्त किसान भाइयों, झुग्गी झोपडी प्रकोष्ठ, अल्पसंख्यक विभाग, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ अनुसुचित जनजाति प्रकोष्ठ, मीडिया विभाग, एवं सभी प्रकोष्ठ के सभी सम्मानित सदस्यों सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 7 फरवरी। नगर पंचायत क्षेत्र की सीमा से महज दो किलोमीटर दूर पर चिल्फी घाटी की ओर जाने वाले एनएच सडक़ में शुक्रवार रात घूमने गए युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। इस घटना से पूरे नगर में शोक की लहर फैल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 9 निवासी पूर्व कांग्रेसी पार्षद व व्यवसायी नरेश जायसवाल के पुत्र अभिषेक जायसवाल दुकान बंद होने के चलते शाम को घूमने चिल्फी घाटी की सडक़ की ओर अकेले गया था। आमतौर पर नगरवासी एनएच में चिल्फी घाटी की ओर डिपो और दतिलहा मंदिर तक घूमने पैदल या बाइक से जाया ही करते हैं। वापस आते वक्त रात 7.30 से 8.00 के बीच मंदिर के आसपास कोई अज्ञात वाहन से उसकी बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
अभिषेक के परिवार में उसकी पत्नी व दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुंच गई।
102 व पुलिस के जवानों ने शव को उठाकर दुर्घटना के बाद बाधित हुए यातायात को चालू करवाया। बोड़ला पुलिस के थाना प्रभारी एस आर सोनी व उनकी टीम द्वारा अज्ञात वाहन की तलाश में चिल्फी तक गए। उन्होंने चिल्फी थाना में घटना की सूचना देकर पॉइंट लगाकर वाहनों की जांच करवाया लेकिन वाहन के बारे में पता नहीं चल पाया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कार्यवाही में ले लिया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 7 फरवरी। विकासखंड मुख्यालय में पिछले दो दिनों में लगातार तालाब में डूबकर मौत का तीसरा मामला सामने आया है। ताजा मामले में बोड़ला थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव मिनी मिनी मैदान में एक 50 वर्षीय महिला के तालाब में डूब जाने से मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि ग्राम पंचायत मिनमिनिया मैदान के तालाब में लछिन बाई निषाद पति भागवत निषाद उम्र 50 वर्ष 4 फरवरी को कहीं गांव जाने की बात कह रही थी लेकिन शनिवा सुबह जब उसका पुत्र तालाब में नहाने गया तो उसे तालाब में कुछ डूबा दिखा, पास जाकर देखने पर वह उसकी मां निकली। तालाब की गहराई 675 के आसपास है।
तालाब में झोपड़ी बनाकर देखरेख का काम किया जाता है। घर व तालाब से आना-जाना किया जाता है। देखरेख के लिए तालाब में आज भागवत का पुत्र भोला आज दिनांक सुबह तालाब में मछली मारने के लिए 8.30 बजे गया उसी दौरान वह तालाब में दूर से उसे कुछ डूबा दिखा था करीब जाकर पड़ताल करने पर पता चला कि वह उसकी मां ही है।
परिवार वालों ने घटना की सूचना पुलिस को दी पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा पोस्टमार्टम के उपरांत शव को परिजनों को सौंप पुलिस ने मामले को जांच में ले लिया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 6 फरवरी। विकासखंड मुख्यालय में आज दो अलग-अलग घटनाओं में तालाब में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना ग्राम पंचायत कामा डबरी के ग्राम कोकदाखार की है, जिसमें एक 12 वर्षीय बालक की मौत तालाब में डूबने से हो गई।
घटना के विषय में प्राप्त जानकारी के अनुसार कोकदाखार निवासी 12 वर्षीय बालक सुखचन्द धुर्वे पिता राजाराम धुर्वे गुरुवार को घर से सवेरे घूमने निकला था। घर के लोग सोच रहे थे कि वह तालाब में नहाने गया होगा, लेकिन वह शाम तक नहीं दिखा और घर वापस नहीं आया तो घर वाले तालाब के आसपास खोजबीन करने में जुट गए। खोजबीन के दौरान बच्चे का शव तालाब मे पानी के अंदर मिला। घर वालों को इस बात की जानकारी शाम को हुई। जिस पर उन्होंने रात तक पुलिस को सूचना दी। पुलिस शुक्रवार सवेरे पहुंचकर शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लाया। इसके उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
बालक के बारे में गांव वाले और परिजनों ने बताया कि वह 3 साल से मिर्गी की बीमारी से ग्रस्त है। लोगों ने आशंका व्यक्त की कि नहाने के दौरान ही उसे मिर्गी का दौरा आ गया होगा, जिससे उसकी मौत हो गई होगी।
दूसरी घटना विकासखंड मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत कुसुमघटा की है जिसमें एक अज्ञात लाश तालाब तैरती मिली। घटना की जानकारी गांव में सुबह-सुबह घूमने जाने वालों से मिली। तालाब में लाश की सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। सुबह-सुबह जब गांव वाले तालाब की ओर घूमने गए, उसी दौरान गांव में एक युवक की लाश करते हुए दिखाई दी। जिस पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को निकाला तो गांव वाले उसे पहचान नहीं पाए। पुलिस द्वारा पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पतासाजी में लग गई है।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लगातार कर रहे हैं बैठकें
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 5 फरवरी। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पितांबर वर्मा द्वारा कार्यकाल संभालने के बाद लगातार सेक्टरों में बैठक कर वरिष्ठ व नए कार्यकर्ताओं में चर्चा कर समन्वय बनाकर संगठन विस्तार की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है।
गौरतलब है कि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का प्रभार लेने के बाद से उनके द्वारा सक्रिय होकर लगातार विकास खंड के वनांचल से लेकर मैदानी क्षेत्रों में संगठन को सशक्त बनाने एवं कार्यकर्ताओं में एकजुटता लाने हेतु लगातार दौरा कर रहे हैं। बैठकों के माध्यम से कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करते हुए संगठन के लिए आगामी कार्य योजना बनाते हुए कार्यकर्ताओं के आपसी गिले-शिकवे को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है ।
इसी तारतम्य में श्री वर्मा द्वारा गत दिनों मड़मड़ा सेक्टर के अंतर्गत बोरिया, खंडसरा, कबरा टोला,भल पहरी,आदि क्षेत्रों के पहुंचे बूथ प्रभारी, वरिष्ठ एवं नए कार्यकर्ताओं सहित सेक्टर प्रभारियों के साथ बातचीत कर नए व पुराने मुद्दों पर गिला शिकवा दूर करते हुए सभी कार्यकर्ताओं को समझाइश देते हुए, आने वाले समय में पार्टी को मजबूत बनाते हुए एवं छत्तीसगढ़ सरकार की योजना को जन-जन तक पहुंचाने के लिए फील्ड में जाने को कार्यकर्ताओं को उत्साहित किया।
क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी लखन वर्मा, राम भजन जागो, सुरेश चंद्रवंशी ,नरेश निर्मल कर , दिनेश चंद्रवंशी सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि जनपद सदस्य प्रतिनिधि सूरज वर्मा राजेंद्र साहू राधे जायसवाल सरपंच सहित सैकड़ों कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित रहे। इसी प्रकार दलदली सेक्टर में भी बैठक कर वनांचल के कार्यकर्ताओं को संगठित करने का कार्य अध्यक्ष द्वारा किया गया कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करते हुए ब्लाक अध्यक्ष पितांबर वर्मा ने कहा कि मीटिंग को लेकर समय की कमी है और उसके चलते ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं से संपर्क नहीं हो पाया लेकिन आने वाले समय में बैठक की जानकारी समय से पहले कार्यकर्ताओं को दी जाएगी ,उन्होंने दलदली सेक्टर के 32 गांव के 5 पंचायतों के सेक्टर प्रभारी बूथ प्रभारी एवं वरिष्ठ और नए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी को मजबूत और एकजुट करने की दिशा में काम करने के लिए रिचार्ज किया संबंधित क्षेत्र के कार्यकर्ताओं जिनमें हीरामणि यादव सरपंच दलदली ,वैशाख सोनवानी ,दूज राम यादव, प्रशांत यादव, सफर खान ,लूंगा बैगा,मोहन बेगा,रामकुमार श्रीवास धर्म बैगा आदि कार्यकर्ता ने व्यक्तिगत वनअधिकार पत्र,सामुदायिक वन अधिकार पत्र सडक़, बिजली, पानी आदि की समस्याओं से अवगत कराया ।
साथ ही क्षेत्रीय लोगो ने क्षेत्र में पानी की समस्या के मद्देनजर बड़ा बांध बनाने की मांग की ।सभी कार्यकर्ताओं ने पेयजल की समस्या को गंभीरता से लेते हुए इस दिशा में ठोस कदम उठाने की मांग ब्लॉक अध्यक्ष की से की ।जिस पर संज्ञान लेते हुए ब्लाक अध्यक्ष पितांबर वर्मा ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को बैठक के बीच से ही मोबाइल से बात कर समस्या का समाधान करने का प्रयास किया और बड़े कार्यों के पूरे होने का आश्वासन देते हुए कार्यकर्ताओं को एकजुटता के साथ काम करने को कहा ।बैठक में लगातार उनके साथ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों में जिला पंचायत सदस्य मुखीराम धुर्वे रामकुमार पटेल जनपद सदस्य में सूरज वर्मा राकेश कुमार विशु के साथ-साथ वरिष्ठ कांग्रेसी संघ के जिला अध्यक्ष अमर सिंह वर्मा पूर्व महामंत्री वर्मा अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पंचायत रामचरण साहू परमेश्वरी सरपंच संघ के ब्लॉक सचिव चंद्रवंशी चंद्रवंशी राजेंद्र साहू छोटू वर्मा नरेश निर्मलकर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए
बोड़ला, 5 फरवरी। गुरुवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया।
गुरुवार को बोड़ला पंजाब नेशनल बैंक के सामने उत्तर प्रदेश से पत्थर भरकर आ रही ट्रक क्रमांक यूपी 59 टी 62 62 ने टी वी एस एक्सल बाइक क्रमांक सी जी09जे एच्8653 में सवारों को अपनी चपेट में लेते हुए उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।
लोगों की सूचना पर पहुंची बोड़ला पुलिस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला में भर्ती करा कर इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया घायलों में सन्नू सिंह पिता पुषऊ सिंह उम्र 52 वर्ष व उनकी पत्नी समरू बाई पति सोनू सिंह उम्र 50 वर्ष जो कि अपनी निजी बाइक से बोड़ला के ही बैंक से काम निपटा कर अपने गांव जामुनपानी जा रहे थे कि बोड़ला के ही पंजाब नेशनल बैंक के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों बाइक सवार को गंभीर रूप से घायल कर दिया जिससे लोगों की सूचना पर पहुंची बोड़ला पुलिस व ग्रामीणों की सहायता से निजी वाहन से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला में इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां दोनों घायलों का उपचार किया जा रहा है । बोड़ला पुलिस की लापरवाही पूर्वक चलाने वाले ट्रक चालक पर मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है।
वनांचल क्षेत्र की 22 टीमों ने लिया हिस्सा, एसपी ने खिलाडिय़ों का बढ़ाया उत्साह
कवर्धा, 1 फरवरी। जिले के सभी थानों/चौकी में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ताकि पुलिस और जनता आपस में मिलकर क्षेत्र में फैले अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगा जिले को अपराध मुक्त रख सकें। इसी तारतम्य में नौ दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता 23 से 31 जनवरी तक थाना रेंगाखार प्रभारी निरीक्षक राकेश लाकड़ा के कुशल नेतृत्व में वनांचल क्षेत्र के नक्सल प्रभावित ग्राम रोल में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया आयोजन में वनांचल क्षेत्र के कुल 22 टीमों ने क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जिनके उत्साहवर्धन के लिए फाइनल मैच में पुलिस अधीक्षक के द्वारा स्वयं ग्राम रोल जाकर खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन किया गया।
पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर मैच देखने आए ग्रामीणों से मुलाकात किये, तथा क्रिकेट मैच का लुप्त ग्रामीणों के साथ बैठकर उठाए। क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच ग्राम रेलवाई मध्य प्रदेश जिला बालाघाट की टीम और ग्राम रोल थाना रेंगाखार जिला कबीरधाम छत्तीसगढ़ के बीच खेली गई जिसमें मध्य प्रदेश की टीम रेलवाई अपना बेहतर प्रदर्शन कर जीत हासिल कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया। जिसे पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रथम पुरस्कार स्वरूप 10000/. नगद तथा ट्रॉफी एवं जिला कबीरधाम पुलिस का टी-शर्ट प्रदान किया गया वही दूसरे स्थान पर रहे ग्राम रोल थाना रेंगाखार को 5000/. रुपए नगद पुरस्कार तथा जिला कबीरधाम पुलिस का टीशर्ट प्रदान किया गया। टीम रोल थाना रेगाखार जिला कबीरधाम के खिलाड़ी को मैन ऑफ द सीरीज हेतु कबीरधाम पुलिस द्वारा हेलमेट प्रदान किया गया।
विजेता टीम तथा उपविजेता टीम को बधाई दी गई एवं खेल में हिस्सा लिये सभी खिलाडिय़ों को सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश लाकड़ा एवं रेंगाखार पुलिस टीम, क्षेत्र के सम्माननीय तथा वरिष्ठ नागरिक तथा सरपंच ग्राम पंचायत रोल जनपद सदस्य वनांचल क्षेत्र के ग्रामवासी महिला पुरुष तथा अधिक संख्या में खिलाड़ी व बच्चे उपस्थित रहे।
कवर्धा, 1 फरवरी। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत जिले में चल रहे महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी येाजना, स्वच्छ भारत अभियान ग्रामीण, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, गोधन न्याय योजना के साथ अन्य विभागीय कार्यो का मैदानी स्तर पर क्रियान्वयन देखने के लिए सचिव छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग प्रसन्ना आर. एवं आयुक्त महात्मा गांधी नरेगा वा संचालक पंचायत श्री अब्दुल कैशर हक द्वारा जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतो का सघन भ्रमण किया गया।
जनपद पंचायत लोहारा के ग्राम पंचायत नरोधी में नरवा विकास के कार्यो का अवलोकन किया। नर्मदा नाला में बनाए गए गेबियन संरचना, लूज बोल्डर चेकडेम सहित अन्य कार्यो को मौके पर जा कर देखा गया। नरवा जिर्णोद्धार से नाला में पानी उपलब्धता के संबंध में ग्रामीणों से विस्तार से चर्चा की गई। जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि यह पहला मौका है जब साल के जनवरी महिने में रबी फसलों के लिए पानी उपलब्ध हो रहा है।
इस बात के लिए प्रसन्ना आर. ने खुशी जाहिर की एवं नरवा के तहत नर्मदा नाला के जीर्णोद्धार से संबंधित पूरी जानकारी ली।
जिसमें बताया गया कि नर्मदा नाला से सीधे तौर पर 1500 किसान लाभान्वित हो रहें है। साल के तीन अतिरिक्त महीने सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो रहा है तथा भू-जल स्तर में 18 प्रतिशत की वृद्धि हुआ है तथा सिंचित क्षेत्र 190 हेक्टेयर बढ़ कर 210 हेक्टेयर हो गया है। ग्राम नरोधी में महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत चल रहें तालाब गहरीकरण का भी अवलोकन किया गया।
मौके पर कार्य कर रहें मजदूरों से चर्चा करते हुए आयुक्त मनरेगा द्वारा समयबद्ध मजदूरी भुगतान की जानकारी ली गई। कार्यस्थल में मिलने वाली छाया, पानी जैसे अन्य आवश्यक सुविधाअेां की जानकारी ली गई। सचिव श्री प्रसन्ना आर. द्वारा सुझााव दिया गया कि मनरेगा अंतर्गत निर्माण कार्यो में अधिक से अधिक पढ़ी लिखि महिलाओं को मेठ के कार्य में नियोजित किया जाए ताकि उन्हें भी रोजगार का अवसर प्राप्त हो सकें। निर्माण कार्य में मजदूरों द्वारा किये जाने वाले गोदी कार्य की जानकारी ली गई एवं बहुत से मजदूरो से चर्चा करते हुए जॉब कार्ड, मस्टररोल आदि का भी अवलोकन किया गया।
इसी तरह ग्राम विरेन्द्रनगर पहुँच कर गौठान विकास कार्य का अवलोकन किया गया। गौठान में कार्यरत संस्कार महिला स्व.सहायता समूह से चर्चा कर गोबर से खाद बनाने की जानकारी ली गई। समूह कि सदस्यों द्वारा बताया गया कि 45 दिवस में खाद तैयार हो रहा है तथा अभी तक 124 क्वींटल खाद की बिक्रि किया जा चूका है।केचुआ खाद बनाने और बिक्री की भी जानकारी लिया गया और समहू की महिलाओं द्वारा की जा रही उत्पादन के लिए बाजार उपलब्धता पर चर्चा की गई। स्वच्छ भारत अभियान ग्रामीण के तहत ग्राम रगरा में बनाये जा रहे सामुदायिक शौचालय का अवलोकन किया गया। इस दौरान सामुदायिक शौचालय को चलाने के संबंध में चर्चा करते हुए कहा गया कि ग्रामीणों की भागीदारी से ही सामुदायिक शौचालय का संचालन संभव है तथा ग्रामीणो को स्वच्छता के प्रति और अधिक जागरूक करने के निर्देश मैदानी कर्मचारियों को दिया गया। निरिक्षण के क्रम में जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा कार्यलय पहुच कर सभी कक्षों का निरिक्षण किया गया। जनपद पंचायत कार्यालयीन स्टाफ से चर्चा कर विभागीय जानकारी प्राप्त की गई। निरिक्षण के दौरान जनपद पंचायत कवर्धा के ग्राम बम्हनी पहुंच कर महिला स्व सहायता समूह द्वारा चलाये जा रहे बाड़ी विकास के कार्य का अवलोकन किया गया। महिला समूह के सदस्यों से चर्चा करते हुए सब्जी-भाजी उत्पादन के संबंध में विस्तार से जानकारी ली गई। समूह द्वारा बताया गया कि बम्हनी के बाड़ी में 10 एकड़ की भूमि है जिसे अलग-अलग 7 समूह को आबंटित कर सब्जी उत्पादन के कार्य से जोड़ा गया है। टमाटर, बरबटटी, आलू, बैगन एवं अन्य सब्जीयां उत्पादन करने की जानकारी समूह की महिलाओं द्वारा बताया गया। समूह से चर्चा करते हुए सचिव ने कहा कि आपका प्रयास सराहनीय है तथा इसमें निरंतर कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया और कहा गया कि इस बाड़ी विकास के कार्य से समूह को बेहतर आमदनी होगी जो आजीविका का साधन बनेगा। निरिक्षण के दौरान जिला पंचायत के सभाकक्ष भवन में विभागीय अधिकारियो से चर्चा करते हुए सुझाव दिया गया है कि मैदानी कार्यो का दस्तावेजीकरण समयबद्ध किया जाए। महात्मा गांधी नरेगा के कार्यो का मजदूरी भुगतान समय पर हो इसके लिए सभी कार्यो का मूल्यांकन एवं सत्यापन समय पर करें। सभी निर्माण कार्यो में शासन द्वारा निर्धारित दिश - निर्देश अनुसार सूचना फलक बनाये जाने के निर्देश विभागीय अमलों को दिये गये। सभी गौठानों का विकास करते हुए ग्रामीणों के लिए गौठान को आजीविका संवर्धन के रूप में विकसित किये जाने की बात कही गई है। प्रधानमंत्री आवास को समय पर पूर्ण करने के लिए कहा गया तथा ऐसे आवास जिनका तीसरा किस्त जारी हुआ है उन आवासों को यथाशीघ्र पूर्ण करने के भी निर्देश दिये गये। सभी निर्माण कार्यो के माप पूस्तिका के उचित संधारण करने के निर्देश दिये गये।जिले में विभागीय सचिव के साथ राज्य कार्यालय के अधिकरियों ने भी अलग अलग ग्राम पंचायतों में चल रहे कार्यो को देख अपना सुझाव एवं जानकारी बैठक में संबंधित के समक्ष रखा। फील्ड निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विजय दयाराम के. भी उपस्थित थे और जिला एवं जनपद पंचायत, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग,मत्स्य पालन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ सरपंच एवं मैदानी कर्मचारी उपस्थिति थे।
बोड़ला, 1 फरवरी। नगर पंचायत के वार्ड 5 के कबीर कुटी में आयोजित मानिकपुरी पनिका समाज की ब्लॉक स्तरीय बैठक में 9 बैठकों के सियानो द्वारा सर्वसम्मति से बुधवारा के सरपंच राजू मानिकपुरी को समाज के ब्लॉक अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया। पूर्व ब्लाक अध्यक्ष रामजी दास मानिकपुरी द्वारा अपने संबोधन में अपने कार्यकाल में किये कार्य को विस्तार पूर्वक सदन में रखा और समाज को कैसे चलाना है ये बताया साथ ही अपनी कार्यकाल को पूर्ण होने की जानकारी दिया। बैठक का गुरुदास मानिकपुरी बोड़ला द्वारा संचालन किया गया।
अनेक विचार समाज के प्रमुखों का आमन्त्रित किया गया बारी बारी से सभी ने अपना मत रखे और सभी ने निष्पक्ष चुनाव की बात किया फिर उपस्थित सभी 9पार बैठक के राय जाना गया सभी ने अपना सहमति सदन को दिया ।
फिर चुनाव शांति पूर्वक चयन प्रकिर्या शुरु हूई जिसमें निम्नलिखित समाजिक जन को बोड़ला ब्लाक की अहम जिमेदारी प्रदान किया गया ।
संरक्षक-डॉ रुपनाथ मानिकपुरी, बुधारू दास मानिकपुरी बोलदाकला, सलाहकार- तिरभुवन दास मानिकपुरी, अध्यक्ष- राजूदास मानिकपुरी, उपाध्यक्ष- गुरुदास मानिकपुरी चिलफि, सचिव- नरेश दास मानिकपुरी बोड़ला, सहसचिव- लेखन दास मानिकपुरी बोड़ला, मीडिया प्रभारी- दीपक दास माग्रे, कोषाध्यक्ष-रिखिदास मानिकपुरी।
सभी पदाधिकारी को अतिथियों द्वारा बधाई देते हुए चंदन लगाकर स्वागत करते हुए साहेब की आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।
कार्यक्रम में धिरवा दास ,कमलदास मुरचले,गांधी दास, सुंदर दास,सुंदर पनरिया, गुरुमुख दास, नरेश दास, दर्शन दास रमेश दास,दीपक दास राजेश दास गोबिंद दास राकेश दास,संदीप मानिकपुरी,तुलसी दास,हुतेन्द्र दास,प्रभु दास, श्याम दास सहित बड़ी संख्या में सामाजिक जन उपस्थित रहे।
बोड़ला, 31 जनवरी। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बोड़ला द्वारा महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई। कांगे्रसियों ने महात्मा गांधी के तैल चित्र पर गुलाल, फूल, माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि के अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पीताम्बर वर्मा, मनमोहन अवस्थी, सावित्री साहू सहित अन्य अतिथियों ने कहा कि बापू के योगदान को आज पूरा देश और विश्व याद कर रहा है। अतिथियों ने उनके कार्यों-विचारों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में कृतिका कश्यप महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष,मनमोहन अवस्थी ,श्री अमरसिंह वर्मा जिलाध्यक्ष सरपंच संघ कबीरधाम, छबि लाल वर्मा महामंत्री बोड़ला,सावित्री रामचरण साहू ,अध्यक्ष नगर पंचायत बोड़ला,तुलसी पटेल जिला उपाध्यक्ष कबीरधाम, रामचरण साहू, दीपक मागरे एल्डरमैन, पार्षद विसर्जन धुर्वे, शमसाद बेगम, संतोषी साहू, ओमप्रकाश शर्मा, भरत गुप्ता, गोरेलाल चन्द्रवंशी सचिव सरपंच संघ, अमित वर्मा, परमेश्वर मानिकपुरी, जनपद सदस्य राजकुमार मेरावी,सूरज वर्मा ,सरपंच राजेन्द्र साहू, इजराइल खान एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 30 जनवरी। वन मंत्री मोहम्मद अकबर और पंडरिया विधायक ममता चन्द्राकर शुक्रवार को कबीरधाम जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा समाज द्वारा भोरमदेव महोत्सव स्थल पर आयोजित बैगा समाज के सम्मेलन में शामिल हुए।
मंत्री श्री अकबर ने कहा कि जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति समाज को विकास के मुख्य धारा में जोडऩे के लिए छत्तीसगढ़ सरकार प्रतिबद्ध है। इसी प्रतिबद्धता को पूरा करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने बैगा समाज को मुख्यधारा में जोडऩे के लिए अपनी पहल भी शुरू कर दी है।
समाज के सैकड़ों शिक्षत युवक-युवतियों को शाला संगवारी के रूप में चयनित कर स्थानीय स्तर पर रोजगार दिया जा रहा है। मंत्री श्री अकबर ने अपने विधायक निधि से बैगा समाज के विशेष मांग को पूरा करते हुए बैगा समाज के लिए जिला मुख्यालय कवर्धा में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 20 लाख रूपए देने की घोषणा की। बैगा सम्मेलन की अध्यक्षता बैगा समाज के प्रांतीय सलाहकार लमलू राम बैगा ने की।
कैबिनेट मंत्री श्री अकबर ने बैगा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश का पहला कबीरधाम जिला है जहां सरकार की नई नीति के तहत जिले में निवासरत् बैगा समाज के शिक्षित सैकड़ों बैगा युवक-युवतियों को स्थानीय स्तर पर रोजगार देते हुए शाला संगवारी के रूप में चयनित किया गया है। बैगा समाज के यह पढ़ी लिखी पीढ़ी अब शिक्षा की अलख जगा रही है। मंत्री श्री अकबर ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश के वनांचल और जंगलों के बीच रहने वाले वनवासियो, आदिवासी और विशेष पिछड़ी जनजातियों के सामाजिक तथा आर्थिक उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। वनांचल और जंगलों के बीच सदियों से निवास करने वाले लोगों के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए अनेक आयोजनाएं संचालित कर रही है। इसके अलावा उन्हें आर्थिक रूप में मजबूत और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर देने के लिए वनोपज संग्रहण के लिए नीतियां बनाई गई है।
मंत्री श्री अकबर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किसानों के ऋ ण माफ करने के बाद कर्ज के बोझ से खेती-किसानी छोड़ चुके किसान भी कर्जमाफी के बाद पुन: खेती की ओर लौटने लगे है। कर्जा माफ होने से किसानों के चहरे में खुशहाली आई है, किसानों का आत्मविश्वास बढ़ा है।
इस अवसर पर बैगा समाज के प्रदेश अध्यक्ष ईतवारी मछिया, अध्यक्ष बैगा विकास प्राधिकरण पुसुराम बैगा, शिवकुमार बैगा, धनीराम बैगा, केशव प्रसाद, बृजलाल बैगा, लालु सिंह बैगा, सुंदर सिंह बैगा, कृष्णा बैगा, लमान सिंह बैगा सहित समाज के वरिष्ठजन एवं सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं सदस्य साथ ही नीलकंठ चन्द्रवंशी, गंगोत्री योगी, बोड़ला नगर पंचायत अध्यक्ष सावित्री साहू, प्रभाती मरकाम, कन्हैया अग्रवाल, कलीम खान, मुकुंद माधव कश्यप, सहित अन्य जन प्रतिनिधि सम्मेलन में शामिल हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 30 जनवरी। वनमंत्री मोहम्मद अकबर ने छपरी में 14 लाख रूपए की लागत से निर्मित राजीव गांधी सेवा केन्द्र भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर पर राजीव गांधी सेवा केन्द्र भवन बनने से यहां के स्थानीय आम नागरिकों को राज्य शासन और पंचायत एवं ग्रामीण विकास की योजना पूरा लाभ मिलेगा।
मंत्री श्री अकबर ने लोकार्पण अवसर पर उपस्थित किसानों और महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसान हमारे देश के अन्नदाता है। उन्होंने कहा कि हमारा देश और छत्तीसगढ़ राज्य कृषि पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि जिस देश और राज्य में जहां के किसान सुख-शांति और खुशी से अपनी खेती-बाड़ी करते है वहां राज्य का प्रगति और विकास सुनिश्चित होती है।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की नई नीति और राजीव गांधी किसान न्याय योजना से छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए छत्तीसगढ़ में एक नया युग शुरू हुआ है। उन्होने कहा कि हमने किसानो से 25 सौ रूपए में धान खरीदी करने का वादा किया था। इस संकल्प को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार पूरा कर रही है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अन्नदाता किसानों के आर्थिक समृद्धि और उनके प्रगति और किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य दिलाने और फसल उत्पादकता में वृद्धि के उद्देश्य से प्रदेश में राजीव गांधी न्याय योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत इस वर्ष भी किसानो ंको धान का 25 सौ रूपए प्रति क्ंिवटल के मान से अंतर की राशि का भुगतान किया जाएगा।
इस अवसर पर पंडरिया विधायक ममता चन्द्राकर, बोड़ला नगर पंचायत अध्यक्ष सावित्री साहू, नीलकंठ चन्द्रवंशी, गंगोत्री योगी, प्रभाती मरकाम, मुकुंद माधव कश्यप, अशोक सिंह, एवं ग्राम पंच-सरंपच और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।