छत्तीसगढ़ » कवर्धा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 25 फरवरी। नगर पंचायत में हाई स्कूल के पास एक निजी भवन में भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण नई दिल्ली के आदेश से प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था, जिसमें नगर के व्यापारियों ने रुचि ना दिखाते हुए इस प्रकार की प्रशिक्षण की उपयोगिता पर सवाल उठाए।
गौरतलब है कि प्रशिक्षण को लेकर कुछ बुनियादी जानकारी ना होने के कारण व्यापारियों में इस प्रशिक्षण के आयोजन के संबंध में संशय साफ दिखा।
व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजेंद्र तिलकवार सहित अन्य व्यापारीगण, जिनमें रोहित नामदेव, सुनील, राजेश, नागेश्वर सहित आदि अन्य व्यापारियों ने कहा कि यह पहले से ही खाद विभाग द्वारा जारी जारी गाइडलाइनों का पालन करते हुए खाद्य विभाग के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए लाइसेंस वगैरह लिए हुए हैं और लेकिन शुल्क लेकर प्रशिक्षण आयोजित किए जाने पर हैरानी जताते हुए प्रशिक्षण स्थल में आए अधिकांश व्यापारी बिना रजिस्ट्रेशन किए ही वापस हो गए।
प्रशिक्षण की व्यवस्था में लगी टीम के लोग उन्हें संतुष्ट नहीं कर पाए। कुछ व्यापारियों ने प्रशिक्षण का शुल्क ऑनलाइन पटाने की बात कही लेकिन प्रशिक्षण के लिए आए लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फीस न लेने की बात कही उनके द्वारा ऑनलाइन पेमेंट रुक जाने की दलील देते हुए रजिस्ट्रेशन डायरेक्ट कराने की बात कही गई। इस पर व्यापारियों को विश्वास नहीं हुआ और वह इस विषय में शिकायत करने लगे।
उन्होंने मीडिया के लोगों को बुलाकर इस विषय में सही जानकारी लेने को कहा। मीडिया द्वारा पूछे जाने पर प्रशिक्षण देने पहुंची टीम द्वारा पांच पत्र दिखाए गए, जिसमें पहला पत्र रेडीमेड प्रेस नोट था। दूसरा पत्र फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया नई दिल्ली से 6. 6.2019 को जारी हुआ था और तीसरा पत्र दिल्ली के पत्र के संदर्भ में राज्य के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को समस्त जिलों में जारी किया गया था। चौथा पत्र शुल्क निर्धारण के विषय में था। वह पांचवा पत्र बेमेतरा में अनुमति के लिए लगाया गया पत्र था।
हालांकि प्रशिक्षण को लेकर एक दो दिन पहले ही व्यपारियो को फोन व व्हाट्सएप के माध्यम से सूचना दी गई थी। इसलिए व्यापारी निर्धारित समय में स्थल तक पहुंच गए थे, लेकिन ट्रेनिंग के लिए आए लोगों ने व्यपारियों के प्रश्नों का सही जवाब नहीं दे पाए, साथ ही इनके द्वारा ऑनलाइन शुल्क नहीं स्वीकार किए जाने से और इन पत्रों के अलावा लोकल अथॉरिटी में लेटर जारी नहीं होने के कारण संशय बस व्यापारियों ने अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया।
कुछ व्यापारियों ने नाम न छापने की शर्त पर यह बताया कि उनके द्वारा लाइसेंस के लिए पहले भी शासन द्वारा निर्धारित शुल्क जमा किया गया है, ऐसे प्रशिक्षण के लिए राशि देना उन्होंने जरूरी नहीं समझा। व्यापारियों के अनुसार ऐसा कभी नहीं हुआ है कि कोई संस्था प्रशिक्षण के लिए ऐसा शुल्क वसूलती है?। ऐसे में वे संशय की स्थिति में आ गए और उनके मन में आयोजित प्रशिक्षण के विषय में संदेह होने पर मीडिया को जानकारी दिया गया।
इस विषय में मीडिया के लोगों ने प्रशिक्षण देने आए लोगों से बात किया जिसमें उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया मीडिया के लोगों ने प्रशिक्षण आयोजित किए जाने के आदेश की कॉपी मांगी तो उन्होंने इन्हीं पांच पत्रों की जानकारी दी। जिला कबीरधाम के खाद्य विभाग से प्रशिक्षण आयोजित किए जाने के संबंध में पत्र मांगने पर भी गोलमोल जवाब देने लगे।
आखिर में मीडिया के लोगों ने खाद्य शाखा के मुकेश साहू से दूरभाष से संपर्क करने पर बताया गया कि राज्य सरकार द्वारा पूरे जिले में इस विषय पर प्रशिक्षण खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा दिए जाने का निर्देश हैं। पहले प्रशिक्षण आयोजित करने में इस तरह की समस्याएं नहीं आई थी। इसलिए इनको पत्र नहीं जारी किया गया था। शिक्षण आयोजित किए जाने के पूर्व इनकी टीम द्वारा एसडीएम कलेक्टर व पुलिस विभाग को भी सूचना दिया गया है लेकिन अब इनको प्रशिक्षण के पहले लेटर जारी कर दिया जाएगा। खाद्य एवं औषधि विभाग के डी ओ के रूप में कवर्धा के एसडीएम को नियुक्त किया गया है और इनके व्यस्त होने के कारण पत्र जारी नहीं किया गया था।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 11 फरवरी। विकासखण्ड के पास एन एच में कवर्धा की ओर 2 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम मुडिय़ा पारा में भागवत ज्ञान कथा का आयोजन किया जा रहा है ।
स्वर्गीय छोटू लाल लहरे व भगइया लहरे की स्मृति में गीताबाई लहरें हेमप्रसाद कौशल के द्वारा भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। गांव में भागवत ज्ञान यज्ञ होने से समाज के आसपास के गांव के सैकड़ों श्रद्धालु भागवत ज्ञान कथा का श्रवण करने पहुंच रहे हैं।
इस विषय में जानकारी देते हुए ग्राम वासी त्रिलोकी लहरें शोभा बंजारे राधे शंकर आदि ने इस पुनीत कार्य के आयोजन के लिए आयोजन कर्ता को धन्यवाद दिया ।यज्ञ के आयोजन से गांव में मेले मडई जैसा माहौल दिख रहा है लोगों में भक्ति भाव का संचार हो रहा है बड़ी दूर दूर से लोग भागवत कथा का श्रवण करने पहुँच रहे हैं। बोड़ला, मारियाटोला, प्रभाटोला, सुकवापारा ,मण्डलाटोला सहित दर्जनों से अधिक गांवों से श्रद्धालु पहुंच भागवत ज्ञान का लाभ ले रहे हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 20 फरवरी। शनिवार से ग्राम उसलापुर में आयोजित पर्वत दान श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ व श्री राम कथा का शुक्रवार शाम को समापन हुआ इस महायज्ञ में शामिल होने के लिए काफी दूर-दूर से श्रद्धालु जुटे थे।
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज जी ने यज्ञ के दौरान प्रवचन देते हुए बताया कि उधार लेकर यज्ञ नहीं करना है, यज्ञ धार्मिक ही नहीं सामाजिक कार्य भी है। सारी धरती भगवान की है और हम सभी धरती पर बराबर है सबका सभी संसाधनों पर बराबर का हक है सबको बराबर मिला लेकिन कुछ लोग बेईमानी कर रहे हैं जो दूसरे का हक दबा कर बैठ गए।
पर्वत दान के बारे में बताते हुए महात्मा जी ने कहा कि बोरा भर के जिसको जितना ले जाना है ले जाए धान के साथ जो भी रत्न है सोना चांदी उसे घर ले जाएंगे छलनी से चलेंगे सोना है कि चांदी है क्या और विभिन्न रत्ने हैं किसको सोना मिलेगा किसको चांदी मिलेगी किसी को कुछ पता नहीं जिसके भाग्य में जो होगा उसको मिल जाएगा ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 20 फरवरी। कबीरधाम जिले के सहसपुर लोहारा वन परिक्षेत्र भठेला टोला के जंगल में मृत अवस्था मे मिले तेंदुआ प्रकरण को महज दो दिनों में ही सुलझाने में कवर्धा वनमण्डल की टीम को कामयाबी मिली है। इस पूरे प्रकरण में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
वनमण्डलाधिकारी दिलराज प्रभाकर ने तेंदुआ शिकार प्रकरण के खुलासे में वन विभाग द्वारा की गई कार्यवाही की सिलसिलेवार विस्तार से जानकारी दी। डीएफओ श्री प्रभाकर ने बताया कि वन्य प्राणी मादा तेंदुआ के शिकार के संबंध में मुख्य अपराधी और उनके बताए साक्ष्य के आधार पर अन्य अपराधी से संबंधित पतासाजी वन विभाग की टीम द्वारा की गयी। वन्य प्राणी तेंदुआ जो शेड्यूल 1, वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972, में आता है, के अवैध शिकार में संलिप्त होने के कारण मुख्य आरोपी हरिचंद झंडी, थाना- भोरमदेव, जिला कबीरधाम और सह आरोपी भुखलु कौहापानी, थाना- भोरमदेव, जिला कबीरधाम को वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया तथा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कबीरधाम (कवर्धा) के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उनको जेल भेज दिया गया।
कार्रवाई में श्री सिदार उपवन मंडल अधिकारी सहसपुर लोहारा, श्री देवेंद्र गौड़ परिक्षेत्र अधिकारी भोरमदेव, वन विभाग का उप वन मंडल सहसपुर लोहारा, कवर्धा तथा भोरमदेव अभ्यारण का वन अमला और पुलिस अधीक्षक जिला कबीरधाम के मार्गदर्शन में उपलब्ध कराये गये पुलिस बल का योगदान रहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 20 फरवरी। विकासखंड मुख्यालय के कवर्धा से लगे ग्राम खैरबना कला में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पीतांबर वर्मा द्वारा बैठक ली गई। एक दिवसीय बैठक में सेक्टर के बूथ प्रभारियों, जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने प्रमुखता के साथ भाग लिया। बैठक में जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष सनत जायसवाल, सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष अमर वर्मा, एल्डरमैन दीपक मागरे, शेख अनवरी महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव, गोरेचंद्रवंशी सचिव सरपंच संघ बोड़ला एवं युवा कांग्रेस के अमित वर्मा बैठक में पहुंचे।
सेक्टर प्रभारी धनुष साहू राम साहू आत्मा साहू सुखराम कृष्णा नामदेव टँकेश्वर ठाकुर सूरज श्रीवास सेवक राम गंधर्व गिरोद साहू बाबूलाल साहू भगवंता साहू चितराम साहू मुकेश सिन्हा सहित लगभग सैकड़ों की संख्या में सभी कनिष्ठ एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में ब्लॉक अध्यक्ष पीतांबर वर्मा ने कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं को कार्यकर्ता के माध्यम से घर-घर तक पहुंचाने की आवश्यकता है।
उन्होंने आगे कहा कि वे जमीनी स्तर से उठे कार्यकर्ता हंै पार्टी में किसी भी प्रकार की समस्या के लिए वे 24 घंटे कार्यकर्ताओं के लिए तैयार खड़े हैं। उन्होंने बैठक में कार्यकर्ताओं द्वारा की गई शिकायतों का तुरंत समाधान करते हुए दूरभाष से अधिकारियों से संपर्क कर कार्यकर्ताओं की समस्या को दूर करने हेतु बात की। एक चैनल के रूप में हम काम कर रहे हैं। मैं आपकी हर समस्या को हर स्तर पर दूर करने का प्रयास करूंगा। लोकल स्तर पर समस्या के समाधान के लिए मैं हूं और उसके बाद मैं आप की बातों को लेकर जिलाध्यक्ष और मंत्री को भी अवगत कराकर आपके समस्याओं का समाधान किया जाएगा इसके लिए तत्पर हूं।
उन्होंने कहा कि मैं जमीनी स्तर से उठकर आप सभी लोगों के आशीर्वाद से आज ब्लॉक स्तर पर पहुंचा हूं। आगे भी ऐसा काम करूं इसलिए आप लोगों के बीच आकर आप लोगों से चर्चा कर आप लोगों का सहयोग आशीर्वाद के लिए आप के बीच आया हूं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 18 फरवरी। आवास एवं पर्यावरण मंत्री तथा कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर ने मंगलवार को कवर्धा नगर पालिका द्वारा 19 लाख रूपए की लागत से नवनिर्मित गौठान निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।
गौठान लोकार्पण के बाद मंत्री श्री अकबर ने पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा एवं सभापति एवं पार्षदों के साथ गौठान का अवलोकन भी किया। उन्होंने गौ माता की पूजा अर्चना भी की। मंत्री श्री अकबर ने इस अवसर पर राज्य शासन के नगरीय निकाय विभाग द्वारा 14 वे वित्त आयोग अंतर्गत कवर्धा नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्डों के समुचित विकास के लिए बनाए गए लगभग 89 लाख रूपए की लागत से नवनिर्मित आरसी नाली निर्माण, हाफ राउण्ड नाली निर्माण का लोकापर्ण किया।
उन्होंने वार्ड क्रमांक 8 के समुचित विकास के लिए स्वीकृत आरसी नाला निर्माण के लिए 1 करोड़ 22 लाख रूपए की लागत से स्वीकृत कार्य का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा, श्री तुकाराम चंद्रवंशी, श्री नीलकंठ चंद्रवंशी, श्री कन्हैया अग्रवाल, श्री कलीम खान, श्री होरी साहू, नगर पालिका अध्यक्ष श्री जमील खान, पार्षद श्री प्रमोद लुनिया, श्री मोहित महेश्वरी, श्री नरेन्द्र देवांगन, श्री अशोक सिंह, श्री भीखम कोसले, श्री सुनील साहू, श्रीमती सुषमा सिन्हा, श्री संतोष यादव, श्री संजय लांझी, श्रीमती अरूधति मरकाम, श्रीमती भारती सतनामी, एलडरमेन श्री दलजीत पाहुजा, श्री जाकिर चौहान, श्री कन्नु सोनी, श्री देवराज पाली, श्री कौशल कौशिक श्री सुधीर केशरवानी, श्री विकास केशरी, श्री आकाश केशरवानी, श्री लेखा राजपुत, श्री दीपक ठाकुर, श्री राजेश माखीजानी, श्री प्रशांत परिहार सहित जनप्रतिनिधि, नगर पालिका के पाषर्दगण, पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
लोकार्पण कार्यक्रम में मंत्री श्री अकबर ने स्वच्छता मिशन के प्रतिभागियों को पुरूस्कार वितरण कर सम्मानित किया। ड्राईंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्री हितेश साहू, द्वितीय मनीषा जांगड़े, तृतीय प्रिया जैन, संगवारी नाचा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्री मन्नु पटेल, द्वितीय सौम्य पाल, तृतीय आरती, क्विज प्रतियोगिता में प्रथम श्री आकाश नामदेव, द्वितीय श्री उमेश साहू, तृतीय श्री ललीत जैन को 3-3 हजार रूपए का चेक प्रदान किया गया। इसी तरह स्वच्छता चैंपियन पुरूष में प्रथम लक्ष्मण प्रसाद, द्वितीय राहुल मोंगरे, तृतीय विकास बिछिया, स्वच्छता चैंपियन महिला वर्ग में प्रथम सरस्वती बघेल, द्वितीय पूजा बिछिया, तृतीय हिना मोंगरे को 1-1 हजार रूपए का चेक प्रदान किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 17 फरवरी। विकासखंड मुख्यालय में बोड़ला मण्डल के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने एनएच में जनपद पंचायत कार्यालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ठीक सामने भारतीय जनता पार्टी के के कार्यालय का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता जिसमें विदेशी राम धुर्वे, शिव नाथ वर्मा जिलाउपाध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष, बरसाती लाल वर्मा आदि ने अपने संबोधन में संगठन की महत्ता को संघठन की विचार धारा को परिभाषित किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संत राम धुर्वे अजजा मोर्चा के जिलाध्यक्ष, गोकुल चन्द्रवंशी पूर्व जनपद उपाध्यक्ष, बलदाऊ चन्द्रवंशी पूर्व जनपद उपाध्यक्ष, रामकिंकर वर्मा पूर्व मंडी सदस्य, नरेश चंद्रवंशी जनपद सदस्य, रामजी दास मानिकपुरी पूर्व पार्षद , विजय पाटिल पटेल समाज प्रदेश महासचिव पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष, बसंत नामदेव जिला आईटी सेल प्रभारी, महामंत्री झम्मन चन्द्रवंशी, भाई राजेश साहू, जय राम साहू, दिलीप श्रीवास, सोम नाथ धुर्वे, संतराम वर्मा, रूपसिंह धुर्वे मनोज नायक, विजय तिलकवार, लव निर्मलकर, सुनील मानिकपुरी, अमित वर्मा, संदीप गुप्ता आदि सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 17 फरवरी। कबीरधाम जिले के सहसपुर लोहारा परिक्षेत्र के भठेला टोला परिसर में मृत अवस्था में मिली मादा तेंदुए की मौत बिजली करेंट लगने से हुई है। बिजली करंट लगाने के लिए जीआईतार का उपयोग किया था। वनविभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में पशु चिकित्सक विशेषज्ञों की टीम के द्वारा पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई तथा एस.ओ.पी. का पालन करते हुए दाह संस्कार किया गया।
16 फरवरी को मुखबिर की सूचना के आधार पर तथा स्निफर डॉग स्क्वायड की मदद से वन विभाग तथा पुलिस विभाग की टीम बनाकर सर्च वारंट जारी कर संभावित संदिग्ध अपराधी के घर छापा मारा गया। छापा में वन्यप्राणी अपराध में उपयोग हुई सामग्री प्राप्त हुई। संदिग्ध अपराधी से पूछताछ की जा रही है।
वनमण्डलाधिकारी दिलराज प्रभाकर ने बताया कि सोमवार 15 फरवरी को उप वन मंडल अधिकारी सहसपुर लोहारा के द्वारा वन मंडल अधिकारी कवर्धा को दूरभाष पर सूचना दी गई कि सहसपुर लोहारा परिक्षेत्र के भठेला टोला परिसर के कक्ष क्रमांक 305 में एक तेंदुआ मृतक अवस्था में मिला है। वन मंडल अधिकारी, उप वन मंडल अधिकारी, परिक्षेत्र अधिकारी, संबंधित वन अमला तथा पशु चिकित्सक तत्काल मौका स्थल पर रवाना हुए। मौका पर जाकर देखा कि मादा तेंदुआ, जिसकी उम्र लगभग 2 से 3 वर्ष रही होगी, जी आई तार के करंट की चपेट में आने से मरी है। घटना की सूचना दूरभाष पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को वन मंडल अधिकारी द्वारा दी गई। अचानकमार टाइगर रिजर्व से स्निफर डॉग स्क्वायड को भेजने के लिए दूरभाष पर संपर्क किया गया और लिखित में भी सूचित किया गया।
सूर्यास्त नजदीक होने के कारण पोस्टमार्टम की कार्यवाही नहीं की गई। शव की सुरक्षा के समुचित उपाय किए गए। अपराधी की खोज के लिए रात्रि गश्त तथा मुखबिर को सक्रिय किया गया। 16 फरवरी को मुखबिर की सूचना के आधार पर और स्निफर डॉग स्क्वायड की मदद से वन विभाग तथा पुलिस विभाग की टीम बनाकर सर्च वारंट जारी कर संभावित संदिग्ध अपराधी के घर छापा मारा गया। छापा में वन्यप्राणी अपराध में उपयोग हुई सामग्री प्राप्त हुई। संदिग्ध अपराधी से पूछताछ की जा रही है। साथ ही पशु चिकित्सक विशेषज्ञों की टीम के द्वारा पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई तथा एस.ओ.पी. का पालन करते हुए दाह संस्कार किया गया। पोस्टमार्टम तथा दाह संस्कार के समय मुख्य वन संरक्षक, दुर्ग वन वृत्त, दुर्ग मौका पर उपलब्ध थे।
मृतक वन्य प्राणी मादा तेंदुआ का सैंपल कलेक्शन फॉरेंसिक लैबोरेट्री में पुष्टि के लिए भेजने हेतु किया गया। वन्य प्राणी मादा तेंदुआ के शिकार के संबंध में संदिग्ध अपराधी तथा उनके बताऐ साक्ष्य के आधार पर अन्य अपराधियों से संबंधित पतासाजी वन विभाग की टीम द्वारा की जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 17 फरवरी। मंगलवार को विकासखंड मुख्यालय के वनांचल क्षेत्र में तेज बारिश के साथ ओले गिरे। वहीं तरेगांव जंगल क्षेत्र के लीला दादर में गाज से तीन मवेशियों की मौत हो गई।
फरवरी के पहले पखवाड़े में सर्दी का मौसम गर्म होने लगा था लेकिन मौसम में आए बदलाव के चलते अब दिन की गर्मी गायब हो गई है और ठंड लगने लगी है। बदली व बारिश के चलते धूप नही निकलने से लोगों को दिन में भी ठंड का एहसास होने लगा है इसलिए लोगों को सडक़ों पर स्वेटर जर्सी पहनकर घूमते देखा जा सकता है।
गौरतलब है कि दूसरे पखवाड़े में गर्म हुए मौसम से दिन और रात के तापमान में भी बढ़ोतरी हो रही थी। बीते 3 दिनों से दिन में गर्मी की प्रारंभिक झलक देखने को मिल रही थी गर्म हवाओं के चलने से क्षेत्र में भीषण गर्मी पडऩे के आसार दिख रहे थे। लेकिन मौसम में आए अचानक बदलाव से ठंडी की वापसी हुई है जहां दिन में और रात में तापमान में लगातार वृद्धि हो रही थी दिन में लोगों को पंखा-कूलर की याद आने की स्थिति बन रही थी अचानक मौसम में आए बदलाव से एकाएक ठंड बढ़ जाने से लोगों के जीवन शैली में बदलाव आ गया है।
मौसम के रूख में आए बदलाव से बारिश और ओले गिरने से क्षेत्र की जलवायु पर एवं फसलों पर बुरा असर पड़ रहा है। बारिश बदली व ओला गिरने के चलते चना व गेहूं की फसलों पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है, वहीं अचानक बारिश के चलते अधिकांश क्षेत्रों में फसलों के साथ-साथ सब्जियों को भी नुकसान पहुंच रहा है। आम के बौर जामुन महुआ व चार को भी काफी नुकसान हुआ ।
इस विषय में सरोदा दादर के शिव बैगा, समारू बैगा एवं सुमन सिंह ने बताया कि क्षेत्र में चना एवं गेहूं लगाया गया जो कि पूरी तरीके से बारिश व ओला के कारण तबाह हो गया है।
मुआवजे की मांग
विकासखंड मुख्यालय के वनांचल क्षेत्र में तेज बारिश के साथ गिरे ओले व बिजली से भारी नुकसान की संभावना जताई जा रही है। तरेगांव जंगल क्षेत्र के लीला दादर में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से तीन मवेशियों की मौत हो गई। ग्राम लीला दादर के निवासी सुकलु बैगा पिता इतवारी ने बताया कि मंगलवार की सुबह आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उसके तीन बैल की मौत हो गई। तरेगांव जंगल थाना को इसकी सूचना दे दी गई है। थाना प्रभारी मनोज साहू ने मृत मवेशी का पीएम कराने पशु चिकित्सालय को पत्र लिखा है। सुकलु बैगा ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोडला, 17 फरवरी। विकासखंड के उसलापुर पौड़ी में आयोजित श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ व राम कथा में बनारस से पधारी कथा वाचिका सुधा पांडे ने राम कथा के चौथे दिन शंकर पार्वती विवाह की प्रसंग पर संगीत में प्रवचन देते हुए उपस्थित श्रोताओं का मन मोह लिया।
शिव विवाह प्रसंग का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि माता पार्वती यह प्रण लिया था कि वह विवाह करेंगे तो भगवान शंकर से ही करेंगे उसी प्रण को माता पार्वती ने पूर्ण किया । संगीतमय रामकथा में सुधा पांडे ने इसे बड़ा विस्तार से अलंकृत भाषाओं के माध्यम से सचित्र वर्णन कर समझाया।
गौरतलब है कि उसलापुर में पिछले 4 दिनों से श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ व रामकथा पर्वत दान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। दूर-दराज से श्रद्धालु और भक्तजन आकर यज्ञ का आनंद लाभ ले रहे हैं।
कौतुक का विषय बना है पर्वतदान
बहुत लंबे अंतराल के बाद क्षेत्र में पर्वत दान कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है । आसपास के बुजुर्गों ने इस विषय में जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 65 वर्षों के बाद इस तरह के यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है ,जिससे यज्ञ के प्रति लोगों में कौतूहल का माहौल बन गया है ।
इस विषय में जानकारी देते हुए ग्राम कुसुम घटा के शिव वर्मा बोड़ला के चंद्रप्रकाश त्रिवेदी तुलसीराम पटेल बसन्त यादव चन्द्रिका साहू ग्राम बद्दो के अनुज वर्मा सहित अनेक लोगों ने बताया कि इससे पहले उन्होंने पर्वत दान विषय के बारे में पुराने लोगों से सुना था उनके मन में इस तरह के यज्ञ को देखने की बड़ी लालसा थी। क्षेत्र में इस तरह का महायज्ञ के आयोजन होने से उनके मन में बड़ा कौतूहल था जो उसलापुर में देखकर पूरा हुआ है । लोग सोशल मीडिया व समाचार पत्रों के माध्यम से इस जगह के बारे में जान के कौतूहलवश यज्ञ स्थल पर पहुंच इस आयोजन का आनंद ले रहे हैं ।
पर्वत दान महायज्ञ में रायपुर ,कुंडा कोयलारी लोहारा,मुंगेली, मोहतरा पिपरिया ,नवघटा कोसमंदा आदि क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर पर्वत दान महायज्ञ में भाग ले रहे हैं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 17 फरवरी। आज कबीरधाम जिले के पांडातराई थाने के अंतर्गत रुसे गांव के पास अंधे मोड़ पर स्थित तालाब में एक तेज रफ्तार कार सडक़ किनारे तालाब में घुस गई। कार का दरवाजा नहीं खुलने से ड्राइवर कार में ही फंस गया, जिससे उसकी मौत हो गई। उसके साथ कार में सवार एक युवक की बच जाने की जानकारी मिली है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भगतपुर निवासी राजू चंद्रवंशी अपने कार से कवर्धा गया था, वहां से लौटते वक्त पांडातराई थाने के रूसे गांव के पास स्थित तालाब में अधिक रफ्तार होने के कारण उसकी कार नियंत्रण से बाहर हो गई, फलस्वरूप मोड़ में स्थित तालाब में घुस गई। कार को चला रहे राजू चंद्रवंशी दरवाजा ना खुलने के चलते नहीं बच पाया, वहीं उसके साथ सवार युवक को बड़ी मुश्किल से निकाला जा सका, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गंडई पंडरिया, 16 फरवरी।नवयुवा मंडल द्वारा 17 फरवरी शाम को बैठक आयोजित की गई है। बैठक में श्रीराम चरित मानस गान सम्मेलन को लेकर तैयारी एवं रूपरेखा बनाया जाएगा। इसके अलावा सम्मेलन में शामिल होने वाली मंडलियों के ठहरने व भोजन तथा साफ-सफाई को लेकर सदस्यों को कार्य सौंपने तथा सम्मेलन को सफलतापूर्वक आयोजित करने को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी।
पूर्व पार्षद बालकिशन यादव ने बताया कि वार्ड क्र. एक स्थित दैहान चौक पंडरिया में इस वर्ष भी आगामी 22 से 25 फरवरी तक श्रीराम चरित मानस गान सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। उक्त आयोजन नवयुवा मंडल द्वारा पिछले 10 वर्षों से आयोजित होता आ रहा है। जिसमें लगभग 30 से अधिक मंडलियों का आगमन होता है। सम्मेलन में शामिल होने वाली मंडलियों, श्रोताओं और अन्य व्यवस्था को लेकर अध्यक्ष रेवाराम पटेल की अगुवाई में कल 17 फरवरी को बैठक आहूत की गई है। जिसमें व्यवस्था को लेकर चर्चा और निर्णय लिया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 16 फरवरी। जल संरक्षण कि दिशा में शासन की महत्वकांक्षी नरवा अभियान का सकारात्मक परिणाम जिले के ग्रामीणों को मिलता दिख रहा है। जल ही जीवन है, के अवधारणा अनुरूप नाले के पानी को सहेजना और अपने आवशकताओ की पूर्ति के लिए उपयोगी बनाने का महत्वपूर्ण कार्य महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के सहायता से हो रहा है।
कबीरधाम जिले के वनांचल क्षेत्र विकासखण्ड बोड़ला के ग्राम लब्दा, जोकपानी, पुतकी एवं बोदा तीन जैसे ग्रामों में बहने वाला टमडू नाला फरवरी माह के मध्य में भी बहता हुआ देखा जा सकता है। 7.23 किमी लंबे इस नाले को नरवा अभियान के तहत सहेजने का काम महात्मा गांधी नरेगा योजना के साथ किया गया है। 5.03 किमी राजस्व क्षेत्र एवं 2.2 किमी वन क्षेत्र में बहने वाले इस नाले से क्षेत्र कि बड़ी आबादी सीधे लाभान्वित हो रहीं है। खेती किसानी के लिए पानी कि आवश्यकता ग्रामीणों की पुरानी मांग रहीं है यही कारण है कि वनांचल गांव लब्दा, जोकपानी, पुतकी, एवं बोदा में बहने वाला टमडू नाले का जीर्णोद्धार कर साल के अतिरिक्त तीन महीने पानी की उपलब्धता बढ़ाया गया है।
महात्मा गांधी नरेगा योजना से टमडू नाला में हुए कार्य का विवरण
लूज बोल्डर चेकडेम, गेबियन संरचना, निजी डबरी, वृक्षारोपण सहित कुल 18 कार्य के लिए 36 लाख 48 हजार रूपए स्वीकृत किया गया। इस कार्य में अब-तक 5 लाख 40 हजार रूपये खर्च करते हुए 5 लाख 32 हजार रूपये का मजदूरी भुगतान नरवा काम मे लगे ग्रामीणों को मिला। 2800 मानव दिवस रोजगार का अवसर लब्दा, जोकपानी, पुतकी, एवं बोदा के ग्रामीणों को मिला है। मनरेगा से हुए जीर्णोद्धार कार्य से टमडू नाला में पानी बहुतायत से उपलब्ध है जो ग्रामीणों के लिए सिंचाई का साधन बना हुआ है।
पानी के परंपरागत श्रोत का सुधार हम ग्रामीणों के लिए बहुत उपयोगी:सरपंच ग्राम पंचायत लब्दा
ग्राम पंचायत लब्दा के सरपंच श्री मदन धुर्वे 35 वर्ष ने टमडू नाला के बारे मे बताया कि गेबियन सरंचना एवं अन्य माध्यमों से पानी रोकने का काम मनरेगा योजना के द्वारा किया गया। बिहड़ ग्रामीण अंचल होने के कारण गांव की खेती किसानी परम्परागत जल स्त्रोतों पर ही निर्भर है। यहीं कारण है कि टमडू नाला नरवा अभियान से जुडक़र हमारे लिए बहुत उपयोगी बन गया है। उन्होंने बताया कि टमडू नाला शभुपिपर से हमारे गांव तक आता है जो पचराही के रास्ते बैजलपुर के समीप हाफ नदीं में मिल जाता है। इसका बहाव क्षेत्र हमारे गांव में लगभग 4 किमी है और सीधे तौर पर गांव की बड़ी आबादी इससे जुड़ी हुई है। नरवा अभियान का ही असर है कि फरवरी माह के मध्यम मे भी टमडू नाले का पानी ग्रामीणों को भरपुर मात्रा में मिल रहा है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजय दयाराम के. ने बताया कि टमडू नाले के जीर्णोद्धार से भू-जल स्तर में 6 प्रतिशत कि वृद्धि हुई है। नरवा उपचार के पूर्व सिंचित क्षेत्र जहां 257.21 हेक्टेयर था वह बढक़र अब 312.48 हेक्टेयर हो गया है। इस तरह 55.27 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई का साधन सीधे तौर पर बढ़ा है।
जिसके कारण खरीफ एवं रबी फसलो में वृद्धि होना निश्चित है। उन्होंने बताया कि शासन के महत्वकांक्षी योजना नरवा अभियान के तहत पानी कि उपलब्धता बढ़ाने के लिए बोड़ला क्षेत्र के 6 अलग-अलग नालों में बहुत से कार्य कराये गये है जिसमें से टमडू नाला एक है। वनांचल क्षेत्र के ग्रामीणों को रोजगार कि उपलब्धता के साथ साल के तीन अतिरिक्त महीने पानी उपलब्ध कराना ही लक्ष्य रहा है तथा वर्तमान में टमडू नाले में पानी अप्रेल माह तक उपलब्ध होना संभावित है। जिसकी सहायता से गेहू, चना एवं अन्य रबी की फसल कृषकों द्वारा आसानी से लिया जा रहा है। मजदूरी मूलक कार्यो में खर्च करते हुए सिर्फ 5 लाख 40 हजार रुपये में नाला उपयोगी बन गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 16 फरवरी। बोड़ला विकासखंड के उसलापुर पोंडी में आयोजित श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ व राम कथा में बनारस से पधारी सुप्रसिद्ध मानस मर्मज्ञ मानस वाचिका सुधा पांडे ने राम कथा का बखान करते हुए उपस्थित भक्तों को रामकथा के मर्म के बारे में बताते हुए कहा उन्होंने कृषणावतार के रूप में प्रद्युम्न के जन्म की कथा बताते हुए कहा कि जिसे राम बचाले उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
गौरतलब है कि पोंड़ी से महज 2 किलोमीटर पूर्व की ओर स्थित गांव उसलापुर में पिछले शनिवार से श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ व राम कथा पर्वत दान यज्ञ का आयोजन मंत्री वर्मा के द्वारा किया जा रहा है। इस पुनीत कार्य में श्री वर्मा द्वारा यज्ञ स्थल में सैकड़ों क्विंटल धान को एक जगह पर इक_ा कर पर्वत स्वरूप बनाकर रास के रूप में इक_ा किया गया है, इक_े किए हुए धान में सोना चांदी व नवरत्न भी मिलाया गया है। यज्ञ के आखिरी दिन पूर्णाहुति के पश्चात इनका दान 151 ब्राह्मणों के अलावा अन्य गरीब लोगों को किया जाना है।
उसलापुर में आयोजित श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ राम कथा व पर्वत दान यज्ञ कार्यक्रम में देश के संत साधु महात्मा सम्मिलित हो रहे हैं ।
यज्ञ चार्य मेघानंद शास्त्री व यजमान मंत्री वर्मा ने बताया कि पांच दिवसीय यज्ञ के कार्यक्रम में मुख्य रूप से 17 एवं 18 फरवरी को शंकराचार्य के शिष्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के अलावा पंडित पुरुषोत्तम तिवारी रूसे छत्तीसगढ़ से, सुधा पांडे बनारस उत्तर प्रदेश से,पंडित राम गोपाल तिवारी बांदा उत्तर प्रदेश से,पंडित चंद्र कुमार शर्मा रामहेपुर द्वारा राम कथा कहा जाना है।
पर्वत दान के विषय में जानकारी देते हुए क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों एवं यज्ञ आचार्यो द्वारा बताया जा है कि करीबन 65 वर्षों के बाद क्षेत्र में ऐसा विराट आयोजन किया जा रहा है। इस जगह के आयोजन के संबंध में यजमान मंत्री वर्मा बताते हैं कि ग्राम बैहरसरी के परमानंद मालगुजार द्वारा 65 साल पहले इस प्रकार का आयोजन किया गया था तब वह मात्र 10 साल के थे ।ग्राम बद्दो के बद्री वर्मा ने बताया इस तरह के आयोजन के विषय में वे लोगों के मुंह से सुना रखा था लेकिन आज इस प्रकार के यज्ञ को प्रत्यक्ष देखने को मिल रहा है।
उन्होंने बताया कि उनके घर के दादा दादी और पिताजी लोग बताते थे कि ग्राम रघु पारा में भी इस तरह पर्वत दान यज्ञ का पुनीत कार्य राजा धर्मराज के द्वारा कराया गया था ।यज्ञ चार्य मेघानंद शास्त्री ने बताया कि पहले भी इस तरह के आयोजन हुए होंगे लेकिन उसका स्वरूप बहुत छोटा होता रहा होगा लेकिन बदलते समय के साथ यजमान मंत्री वर्मा द्वारा पर्वत दान का 65 सालों बाद ऐसा भव्य आयोजन किया जा रहा है जो कि पूरे क्षेत्र के लिए अनुकरणीय उल्लेखनीय आयोजन होगा कार्यक्रम में 151 ब्राह्मण यज्ञ कार्य हेतु आमंत्रित हैं इस प्रकार के धार्मिक आयोजन के लिए उन्होंने यजमान मंत्री वर्मा को धन्यवाद दिया है।
सहयोग की अपील
पांच दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ राम कथा व पर्वत दान यज्ञ के आयोजक यजमान मंत्री वर्मा ने ग्राम व समाज के समस्त लोगों से सहयोग की अपील किया है ,उन्होंने कहा है कि ज्यादा से ज्यादा गांव व समाज के लोग सहयोग कर इस पुनीत कार्य मे आर्थिक तो नही मानसिक व शारिरिक रूप से सहयोग देकर इस पुनीत कार्यक्रम को सफल बनाने में मदद करें।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवधा, 16 फरवरी। जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकों ने सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिये जाने सहित अन्य मांगो को लेकर एक दिवसीय धरना करते हुए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार के माध्यम से दिया गया ।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता -सहायिका संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया मेरावी ने बताया कि जिले के विभिन्न अंचलों से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुबह 11 बजे तक राजीव पार्क राजमहल चौक धरना प्रदर्शन के लिए के एकत्रित हुए कलेक्टर कार्यालय व परीसर के आसपासधारा 144 लागू होने के कारण जिलाधीश ने तहसीलदार को धरना स्थल राजीव पार्क , राजमहल चौक में भेजे । जहां पर धरना में बैठे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओ ने तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
सोनिया मरावी ने आगे बताया कि आंदोलन को सफल बनाने के लिए सरगुजा से लेकर बस्तर तक सभी जिले में धरना दिया गया और ज्ञापन भी सौंपा गया। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी में कार्यकर्ता को कर्मचारी घोषित किया जाये एव सामाजिक सूरक्षा देकर सरकारी सेवा में उचित श्रेणी दी जाये जब तक सरकारी कर्मचारी घोषित नहीं किया जाता तब तक भारत सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम् वेतन कार्यकर्ता को 18000 हजार सहायिका को 9000 हजार रूपये प्रदान किया जावे
इसी तरह राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत देश के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रो को भी प्राथमिक पाठशाला की मान्यता देते हुए इसमें कार्यरत कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता तथा सहायिकाओ को सहायक शिक्षिका का पदनाम दिये जाने की निति बनाई जाये आंगनबाड़ी में कार्यरत सभी कर्मचारियों को भविष्य निधि. पेशन. ग्रेजुएट एवं चिकित्सा.सुविधा.दि जावे इसी प्रकार सरकारी कर्मचारी की तरह आंगनबाड़ी कर्मचारियों को भी आर्जित अवकाश. आकस्मिक अवकाश.चिकित्सा अवकाश सहित विभिन्न त्यौहारों पर छूटियो दी जाये सहित अन्य मांग शामिल हैं । धरना कार्यक्रम में कबीरधाम जिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की जिलाध्यक्ष हेमा ठाकुर, भा मा संघ अध्यक्ष कमरून निशा ,लक्ष्मी शर्मा. सरोजनी सेन उषा गुप्ता. देवमती, राधा मरावी.सुमीता.फुलझारीन , राधा बर्मन.माया झरीया, तीजन लाझी, शिववती साहु , चमेली धूर्वे, शांति बघेल , प्रमिला हंसमुख ,गीता , जानकी ,नंद रानी ,लक्ष्मीबाई यादव, रेहाम बेगम , रामप्यारी संतरूपा, अनिता , ममता गर्धव, रेखा वर्मा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के जिला उपाध्यक्ष कमला, सीता कहार जिला सचिव रामफूल बघेल, अंजली चन्द्राकर, लीना साहु,नीता श्रीवास्तव ,लक्ष्मी शर्मा ,जयंती कृर्षे, प्रियंका तिवारी, सरिता गंधर्व, उषा अवस्थी, शांति सोनवानी ,कुसुम चंद्रवंशी,केसराईया, तिजा मंदाकनी, शाली कुननिशा संजू शर्मा सहित सभी सभी परियोजना के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व साहायिक उपस्थित थे ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 15 फरवरी। छत्तीसगढ़ मरार पटेल महासंघ द्वारा राजधानी रायपुर के विद्या मंदिर में आयोजित बैठक में संघ के पूर्व प्रांत अध्यक्ष एवं नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष उपाध्यक्ष विजय पाटिल को संघ का महासचिव बनाए जाने से समाज में हर्ष व्याप्त है।
समाजिक जनों की उपस्थिति में राज्य स्तर के प्रदेश कारिणी का लोकतांत्रिक ढंग से चुनाव किया गया।
बैठक में विजय पाटिल को महासचिव बनाया गया। वहीं देवचरण पटेल को प्रांत अध्यक्ष पवन पटेल को संयोजक बनाया गया। पूर्व गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष कवर्धा जिले के ही विसेसर पटेल को एवं राजेंद्र नायक को महासंघ का संरक्षक तथा लोचन पटेल को प्रमुख सलाहकार बनाया गया। इससे पहले भी पाटिल द्वारा समय-समय पर प्रदेश स्तर पर प्रतिनिधि रहकर समाज की सेवा करते रहे हैं। उनके द्वारा अभी हाल में ही प्रांत अध्यक्ष के पद पर समाज में सेवा दी गई थी।
श्री पाटिल द्वारा जिले में पटेल समाज के लिए उल्लेखनीय कार्य के चलते समाज को एकजुट व संगठित करने में सक्रिय भूमिका निभाई है। उनके इसी कार्यप्रणाली के चलते पटेल समाज के पूरे जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक काफी सशक्त पहचान मिली है। समाज प्रमुख द्वारा उनके संगठन शक्ति व सामाजिक छवि को देखते हुए दोबारा सामाजिक संगठन में महासचिव के महत्वपूर्ण दायित्व देकर उनको सम्मानित किया है। उनके प्रदेश महासचिव चुने जाने पर जिले के पटेल समाज में खुशी व्याप्त है और समाज के लोगों एवं राजनीतिक लोगों द्वारा उनको बधाई और शुभकामनाएं दिया जा रहा है।
'छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 15 फरवरी। विकासखंड के दूरस्थ वनांचल के तरेगांव जंगल के विश्राम गृह में रायपुर से आए प्रभारी हफीज खान , बैगा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष पुसूराम बैगा, जिला पंचायत सदस्य मुखीराम जनपद सदस्य राजेश मरावी एल्डरमैन आदि की उपस्थिति में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया।
परिचय के उपरांत कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अपने संबोधन में बड़े भैया हफीज खान मुखीराम पुसू राम दीपक मागरे आदि ने अपने संबोधन में पार्टी व संगठन को सशक्त बनाने पर जोर देते हुए नए कार्यकर्ताओं से डोर टू डोर जाकर लोगों से संपर्क कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने की बात कहीं।
उन्होंने अपने उद्बोधन में कार्यकर्ताओं को समझाते हुए बताया कि वे पिछले कांग्रेस सरकार के समय की उपलब्धियों के अलावा यूपीए सरकार की उपलब्धियों को भी घर-घर जाकर लोगों को बताएं। उन्होंने कहा कि पिछले कांग्रेस सरकार के समय मे बहुत कम समय के कार्यकाल के बाद भी मोहम्मद अकबर के पुराने कार्यक्षेत्र वीरेंद्र नगर में शक्कर कारखाना ने जिले में विकास की नई परिभाषा गढ़ दी थी।
उन्होंने शक्कर कारखाना को जिले की विकास की नींव बताते हुए कहा कि कांग्रेस के 3 साल के कम समय में भी मंत्री मोहम्मद अकबर के उल्लेखनीय प्रयास से अनेक कार्य किए गए थे, जिनमें शक्कर कारखाना सशक्त उदाहरण है, जबकि भारतीय जनता पार्टी के इन 15 सालों में जिले में कोई भी उल्लेखनीय कार्य नहीं होने की बात को जनता तक पहुंचाने की जरूरत है। कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करते हुए उन्होंने यूपीए सरकार की उपलब्धियों के अलावा वर्तमान सरकार के कार्यों को भी घर-घर तक पहुंचाने की अपील कार्यकर्ताओं से करते हुए पार्टी को मजबूत बनाने की बात कही कार्यक्रम में दोनों सेक्टरों के 50 से अधिक गांव के कार्यकर्ता पहुंचे थे, जिनमें सरपंच दलदली हीरामणि यादव सरपंच पूर्व सरपंच प्रशांत यादव, ओमप्रकाश सिंह प्रेम यादव आसाराम लक्ष्मण, रोहित यादव मोतीराम वैशाख सोनवानी बुद्धू कोठारी सुधु राम यादव फरियाद खान बुधारी राम तुलसी राम सहित सभी कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय समस्याओं को उठाते हुए दलदली में पानी गाड़ाघाट देवगांव तक सडक़ निर्माण व अन्य रोजगार गारंटी के कार्य व पटवारियों के संबंध में शिकायतें की गई। क ार्यकर्ताओं की मांगों पर श्री खान मुखीराम व पुशुराम द्वारा उचित कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया गया।
उक्त कार्यक्रम में तरेगांव दलदली सेक्टरों के बूथ प्रभारियों सेक्टर कार्यकर्ताओं के अलावा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 14 फरवरी। नगर पंचायत एवं तहसील कार्यालय में लोगों की सुविधाओं के लिए संचालित जमीन पंजीयन रजिस्ट्री के लिए कार्यालय संचालित किया जा रहा है जिसमें पिछले 2 दिनों से रजिस्ट्री का काम प्रभावित हो रहा है।
इस विषय में रजिस्ट्री के लिए पहुंचे ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए व्यवस्था में सुधार की मांग की है ग्राम बैहरसरी से जमीन रजिस्ट्री कराने पहुंचे तेजराम वर्मा पिता अशोक वर्मा मिनमिनिया से पहुंचे भुवनेश्वर पाटिल पिता राम जी पटेल लेन्जाखार से किरण वर्मा पिता बलदेव प्रसाद आदि ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि वह रजिस्ट्री के लिए कल से चक्कर काट रहे हैं 2 दिन हो गए उनका रजिस्ट्री का काम रजिस्ट्रार साहब के नहीं आने के चलते नहीं हो रहा है।
लोगों ने बताया कि रजिस्ट्रार साहब मीटिंग में गये हैं, इसलिए रजिस्ट्री का काम प्रभावित है रजिस्ट्रार साहब के मीटिंग पर जाने के चलते उन्हें रजिस्ट्री कराने के लिए पिछले 2 दिनों से कार्यालय का चक्कर काटा जा रहा है।
गौरतलब है कि बोड़ला तहसील क्षेत्र जिले में भौगोलिक रूप से काफी बड़ा है इसलिए लोगों को सुविधा देने के लिए स्थानीय तहसील कार्यालय में ही जमीन रजिस्ट्री के लिए कार्यालय खोला गया है। बड़ा तहसील क्षेत्र होने के चलते यहां लोग खारा रेंगाखार, झलमला, रोल, बम्हनी, दलदली सुखझर बनगौव,चेन्द्रा दादर आदि क्षेत्रों से लोगों को रजिस्ट्री के लिए आना पड़ता है। सुविधा के अभाव में लोगों को प्राइवेट गाड़ी लगा कर भी यहां आना पड़ता है इन सभी लोगों का कहना है कि इतने दूर से लोगों को एक काम के लिए बार बार आना ठीक नहीं है, यदि रजिस्ट्रार साहब कहीं छुट्टी में चले जा रहे हैं या कहीं मीटिंग में जा रहे हैं इसकी पूर्व सूचना लोगों को दिया जाना चाहिए या फिर उनके स्थान पर किसी को भी चार्ज देकर रजिस्ट्री का काम कराया जाना चाहिए, जिससे लोगों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।
रजिस्ट्री कराने के लिए आज रेंगाखार मोहन टोला से पहुंचे सुखदेव पिता छेरकू ने बताया कि वह आज जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए सपरिवार गवाही सहित घर से गाड़ी में सुबह 7.00 से निकले हैं लेकिन साहब के नहीं होने से काम नहीं हो पाया है। शाम 4.00 बजे के आसपास अधिकारी आए हैं। कल से भी लोग रजिस्ट्री के लिए खड़े हुए हैं ऐसे में हमारा नंबर आएगा कि नहीं इस बारे में कोई कुछ सही ढंग से जवाब नहीं दे रहे हैं। इसी प्रकार बैहरसरी से आए विजय पिता देव दास जगदीश बघेल पिता ननकू बघेल ने बताया कि वह पिछले 3 दिन से रजिस्ट्री के लिए घूम रहे लेकिन आज भी उनका काम हो पाएगा कि नहीं वह नहीं जान पा रहे हैं।
इस विषय में प्रभारी अधिकारी किशोर मंडावी से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि पिछले 2 दिनों से वह गाइडलाइन बैठक में निरीक्षण हेतु जिला मुख्यालय में उपस्थित हो रहे। इसी कारण यहां काम प्रभावित हो रहा है लेकिन गाइडलाइन मीटिंग भी आवश्यक होता है।
हमारी सूचना देने पर ही आगे के अधिकारी भी आगे रिपोर्टिंग करते हैं। सामान्य प्रक्रिया है रजिस्ट्री की सूचना मिलने पर वे आज 3.00 बजे के आसपास से कार्यालय पहुंचकर सभी पक्षकारों का दस्तावेज पंजीबद्ध कर रजिस्ट्री करने का कार्य कर लिया गया। आज उनके द्वारा 18 लोगों को रजिस्ट्री की प्रक्रिया कम्प्लीट की गई है। अति व्यस्तता के बाद भी अभी शाम तक के लोगों का कार्य ना रुके , लोगों को असुविधा ना हो करके अभी शाम 7.00 बजे तक के कार्यालय में काम किया जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
ओडग़ी, 13 फरवरी। संसदीय सचिव व क्षेत्रीय विधायक पारसनाथ राजवाड़े गत दिनों ओडग़ी ब्लॉक के ग्राम पालदनौली पहुँचे जहां पर उन्होंने ग्रामीणों की समस्यायों को सुना, उनका निदान करते हुए ग्रामीणों की मांग पर लाखों रुपये के निर्माण कार्यों की सौगात दी।
संसदीय सचिव पारस नाथ राजवाड़े ने कहा कि आप लोगो का प्यार सम्मान ही मुझे आपलोगो के बीच खींच के लाया है आपलोगो की जो भी समस्याएं है मैं आश्वस्त करता हूँ कि सभी समस्यायों का समाधान किया जाएगा । मुझे हमारे पीसीसी सदस्य अवधेश गुर्जर एवम आपलोगो ने बताया कि वर्तमान में जो सडक़ निर्माण का कार्य किया जा रहा है वह गुणवत्तापूर्ण नही है , ठेकेदार द्वारा व्यापक पैमाने पर निर्माण कार्य मे अनियमित्ता बरता जा रहा है तो इस सम्बंध में तत्काल सम्बन्धित अधिकारियों से बात करता हूँ और आपलोगो को आश्वस्त करता हूँ कि सडक़ निर्माण पूर्ण गुणवत्ता के साथ ही बनेगा ।
लाखों रुपये की सौगात
संसदीय सचिव श्री राजवाड़े ने ग्रामीणों की मांग पर झुनकी पारा पहुँचमार्ग पर सी.सी.रोड निर्माण, आंगनबाड़ी भवन निर्माण, पालदनौली में यात्री प्रतीक्षालय सहित झुनकी पारा में नल कूप खनन कार्य की तत्काल मौके पर स्वीकृति प्रदान किया।
पंचायत सचिव को दिए निर्देश
कार्यक्रम के दौरान संसदीय सचिव राजवाड़े ने ग्रामीणों की समस्यायों को सुनते हुए तत्काल पंचायत सचिव को मौके पर बुला ग्रामपंचायत में पेंशन ,राशनकार्ड सहित पंचायत स्तर की जो भी समस्याएं है उनको तत्काल प्राथमिकता के साथ करने को निर्देशित भी किया।
सडक़ से संबंधित अधिकारियों को लगाई फटकार
संसदीय सचिव श्री राजवाड़े ने मौके पर से ही सडक़ निर्माण कार्य से सम्बंधित अधिकारियो को फोन कर फटकार लगाते हुए सडक़ निर्माण कार्य मे किसी भी प्रकार की कोताही नही बरतते हुए गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराने को निर्देशित किया।
कार्यक्रम को पीसीसी सदस्य अवधेश गुर्जर ,शिवबालक यादव,सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियो ने भी सम्बोधित किया।
इस दौरान धरम राजवाड़े, रामगुलाब सिंह , संजय यादव ,गौतम कुशवाहा,खुशीराम पांडेय ,सर्वेश चौबे ,राकेश पांडेय, ,लवकेश गुर्जर , दानी पांडेय,अजय तिवारी, चन्द्रभान राजवाड़े, हेमेन्द्र गुर्जर , शशि जायसवाल,राजू सिंह ,प्रदीप द्विवेदी, देवनारायण चेरवा,सुबंश सिंह,रामपाल सिंह ,सरपंच पालदनौली ,राजेन्द्र सिंह ,अवधेश सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 11 फरवरी। नेहरू युवा केंद्र छ.ग. युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में सौरभ कुमार निषाद जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र के कुशल मार्गदर्शन में विकासखंड पंडरिया के ग्राम मक्का में जय बजरंग नवयुवक मंडल महका के युवाओं के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन व महात्मा गांधी जी की 150 वी जयंती के शुभ अवसर में दिवाल लेखन नामांकित चित्र सहित दीवाल पेंटिंग कार्य किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस पेंटिंग के माध्यम से गांव में लोग पढक़र देखकर स्वच्छता के लिए प्रेरित हो व स्वच्छता बनाए रखने के लिए लोगों को प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि स्वच्छता हम सबके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। जय बजरंग युवा मंडल महका के युवाओं के द्वारा बहुत ही अच्छा पहल स्वच्छता के विषय में किया गया है, जो हर व्यक्ति को स्वच्छता के लिए जागरूक करने का विषय है ताकि लोग स्वच्छता की मूल सिद्धांतों व फायदों को सहज ही समझ कर अपने घर अपने आसपास गांव गली वह सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई समय-समय पर निश्चित रूप से करते रहे। इस दीवाल पेंटिंग के अवसर में जय बजरंग युवा मंडल से गणेश यादव, सरपंच रामफल चंद्राकर, बलराम चंद्राकर, चंद्र कुमार चंद्राकर, विजेंद्र यादव, टेकराम चंद्राकर, विकास चंद्राकर, रोहित रजक, धनराज चंद्राकर, रामू चंद्राकर, नीतीश चंद्राकर, होली लाल यादव, भूपेन चंद्राकर, गेंद राम चंद्राकर, गिरधारी चंद्राकर, सूरज चंद्राकर, कुलेश्वर रजक, महेंद्र रजक, सुनील चंद्राकर, रवि निर्मलकर, जयराम चंद्राकर, घनश्याम यादव, मुकेश चंद्राकर, पुरुषोत्तम निर्मलकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक ब्लॉक पंडरिया एवं जय बजरंग युवा मंडल मक्का के सभी युवाओं का विशेष योगदान रहा।
अकबर ने किया कबीर कुटी और गोठान का लोकार्पण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 11फरवरी। वनमंत्री मोहम्मद अकबर मंगलवार को कबीरधाम जिले के वनांचल ग्राम बासिनझोरी के मंडई कार्यक्रम मेले में शामिल हुए। उन्होंने कबीर साहेब के तैल्यचित्र पर विधि-विधान से पूजा-अर्चना करते हुए राज्य के सुख, शांति और प्रगति के लिए आशीर्वाद भी लिया। उन्होंने ग्राम बासिनझोरी के नवनिर्मित कबीर कुटी सामुदायिक भवन और गौठान का लोकर्पण किया।
मंत्री श्री अकबर ने ग्रामीणों के मांग पर ग्राम बासिनझोरी और ग्राम लखनपुर में तालाब में रिटर्निंग वॉल बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जो मांग आप रखेगें उसे तत्परता से पूरा किया जाएगा। उन्होने आयोजन समिति के सभी सदस्यों से भेंट मुलाकात कर सभी का हाल-चाल भी पूछा। उन्होने कहा कि कबीरधाम जिले के इन सुदूर वनांचल क्षेत्रों के ग्रामीणजनों, किसानों और सभी नागरिकों से मेरा पुराना नाता जुड़ा हुआ है। आज यहां इस आयोजन में शामिल होने के बाद सभी यादें नई हो गई। मातर मंडई में शामिल होने के बाद समस्त ग्रामवासियों द्वारा मंत्री श्री अकबर का स्वागत किया।
मंत्री श्री अकबर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भूपेश सरकार ने सत्ता में आने के बाद 36 वायदे जनता से किए थे, जिनमें 24 बड़े-बड़े वायदे पूर्ण हो चुके है, जिनमे कर्जा माफी, राशन कार्ड, तेन्दूपत्ता के समर्थन मूल्य में बढोत्तरी, सिंचाई कर में माफी आदि शामिल है।
मंत्री अकबर ग्राम बासिनझोरी के मातर मंडई कार्यक्रम के बाद ग्राम सिल्हाटी पहुंचकर ग्राम सिल्हाटी से ग्राम भैसबोड़ तक 13 किलोमीटर का उन्नयन कार्य लागत 6 करोड़ 26 लाख 24 हजार रूपए का पिूजा अर्चना कर भूमिपूजन और शिलान्यास किया।
भूमिपूजन के अवसर पर अयोजित कार्यक्रमों में नीलकंठ चंद्रवंशी, कन्हैया अग्रवाल, लालजी चंद्रवंशी, अध्यक्ष जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा श्रीमती लीला धनुक वर्मा, उपाध्यक्ष मंजू शरद बंगाली, रामचरण पटेल, कलीम खान, तुकाराम चंद्रवंशी, होरी साहू, राजेश साहू, अशोक चोपड़ा,, सरपंच ग्राम पंचायत बासिनझोरी शिवकुमार पटेल, उपसरपंच त्रिलोचन साहू, सहित जनप्रतिनिधि, ग्रामवासी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 10 फरवरी। दिल्ली में किसानों के द्वारा तीन कृषि कानून के खिलाफ चल रहे आंदोलन के समर्थन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पितांबर वर्मा द्वारा प्रेस वार्ता का कार्यक्रम विश्राम गृह में किया गया। पत्रकार वार्ता में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री वर्मा ने किसानों के लिये लाए गए कानून को काला कानून बताते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर हल्ला बोला।
उन्होंने कहा कि लगभग 3 माह बीतने जा रहा है किसान दिल्ली में आंदोलन कर रहे हैं। कील काटो और तारों से जूझते हुए सैकड़ों किसानों ने इस कानून के विरुद्ध में शहादत भी दे दी है, लेकिन केंद्र सरकार किसानों की शहादत की परवाह ना करते हुए जिद पर अड़ी हुई है, वो किसानों का हित नहीं चाहती बल्कि अपने उद्योग पति मित्रों के हितों को साधने के लिए ही किसान बिल को हटाने पर विचार नहीं कर रही है,उन्होंने कहा कि किसानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा किसान आंदोलन को पूरा पूरा समर्थन दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि किसान के आंदोलन के समर्थन में ही पूरे राज्य में चक्का जाम किया गया।
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को चंद उद्योगपतियो ं की सरकार बताया। श्री वर्मा ने भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे बिना कुछ कारण के ही सरकार के खिलाफ माहौल बनाने के लिए तैयार रहते हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार किसानों की सरकार है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा किसानों के हित में अनेक कार्य किए गए हैं। उन्होंने राजीव गांधी न्याय योजना की जिक्र करते हुए किसानों को प्रोत्साहन राशि देने की बात बताई। इस पर भी उन्होंने केंद्र सरकार के द्वारा विरोध खड़े करने की बात बताते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का जो किसान के पक्ष में काम करने का छलावा किया जा रहा है। वह अब साफ दिखाई दे रहा हैं। भाजपा के नेता सिर्फ बयानबाजी कर सरकार को घेरने में जुटे हैं। उन्हें यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह किसानों के समर्थन में है कि विरोध में हम तो उनके समर्थन में प्रेस वार्ता कर रहे हैं।
उन्होंने पत्रकारों के तीखे सवालों का जवाब देते हुए राज्य की कानून व्यवस्था नक्सल समस्या बजट आदि पर केंद्र सरकार व भारतीय जनता पार्टी को घेरते हुए कहा कि यह सरकार सिर्फ लोगों को बरगलाने का काम कर रही है। उन्होंने धान खरीदी धान बोनस गन्ने आदि के विषय में बात रखते हुए प्रदेश सरकार के नरवा घुरवा बाड़ी गोधन न्याय योजना आदि के माध्यम से सरकार द्वारा किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों पर चर्चा की।
कार्यक्रम में पूर्व प्रभारी विजय राजपूत जनपद सदस्य ब्लाक अध्यक्ष अजमत उल्लाह खान डाकोर चंद्रवंशी महिला ब्लॉक कांग्रेस की अध्यक्ष कृतिका कश्यप मनमोहन अवस्थी सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष अमर सिंह वर्मा नगर पंचायत के अध्यक्ष सावित्री साहू उपाध्यक्ष संतोष अवस्थी जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष सनत जायसवाल वरिष्ठ कांग्रेसी रामचरण साहू सुखनंदन निर्मलकर रामेश्वर यादव सहित पार्षद गढ़ शमशाद बेगम शशि देवी खरे ओम प्रकाश शर्मा परेटन बाई भरत गुप्ता विसर्जन धुर्वे अर्जुन पटेल एल्डरमैन भागवत पटेल भरत सोनकर दीपक मागरे अमित वर्मा गोरेलाल चंद्रवंशी सूरज वर्मा अशोक पटेल सुशील पटेल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कांग्रेस का ब्लॉक स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
ओडग़ी 9 फरवरी। ब्लॉक स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन बॉक रेस्ट हाउस मे सम्पन्न हुआ जिसमें संसदीय सचिव व क्षेत्रीय विधायक पारसनाथ राजवाड़े बतौर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के रूप में पीसीसी सदस्य अवधेश गुर्जर , जिला उपाध्यक्ष भुवन भास्कर प्रताप सिंह,जिला महामंत्री संजय यादव पहुँचे थे।
सम्मेलन में उपस्थित अतिथियों, पदाधिकारीगण व सदस्यों द्वारा कांग्रेस संगठन को मजबूती प्रदान करने सम्बन्धी विभिन्न विषयों पर चर्चाएं व विचार विमर्श किया गया । संगठन के जोन प्रभारी, सेक्टर प्रभारी एवम उपस्थित सदस्यों द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में कांग्रेस पार्टी के कार्यकाल में हुए विकास, उनके क्षेत्रो में वर्तमान समय मे व्याप्त समस्यायों सहित विभिन्न मुद्दों को वरिष्ठ पदाधिकारियो के समक्ष रखा गया जिनका अतिथियों एवम वरिष्ठ पदाधिकारियो द्वारा निराकरण किया गया साथ ही किसी भी विषय वस्तु पर कार्ययोजना बनाकर अपने वरिष्ठ पदाधिकारियो के मार्गदर्शन में कार्य करने को कहा गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बरिष्ट कांग्रेसी नेता गुलाब सिंह, जनपद अध्यक्ष मनिहारी लाल जनपद उपाध्यक्ष शिवबालक यादव , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गौतम कुशवाहा, जेठू सिंह,सलका ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ,प्रदीप राजवाड़े, राजेन्द्र गुर्जर, राहुल जायसवाल सोनू पांडे, राजू यादव, लवकेश गुर्जर, सर्वेश चौबे , खुशीराम पांडेय,दानी पांडे , चन्द्रभान राजवाड़े,अजय तिवारी,हेमेंद्र गुर्जर,पिंटू गुर्जर, राकेश पांडेय, कृपाशंकर पाठक, चंद्रभान यादव, संजय जायसवाल ,संजय जैल, धर्मेंद्र यादव, भुनेश्वर राजवाड़े,प्रदीप राजवाड़े,धवरसाय बंछोर,निरन्तर राजवाड़े, नरेंद्र सिंह,सुदामा यादव ,धर्मजीत सिंह,ताराचंद,जगतारन, महेंद्र चेरवा,सुभाष गुप्ता, अरुण राजवाड़े,जय सिंह ,आलोक यादव,सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 7 फरवरी। नगर पंचायत बोड़ला के वार्ड क्रमांक 5 में मिलन चौक में तहसील ऑफिस के पास किसानों के आंदोलन की समर्थन में प्रदेश प्रभारी पी. एल. पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम , कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर एवं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नीलकंठ चन्द्रवंशी के निर्देशानुसार एक देसी 12.00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक चक्काजाम नवनियुक्त ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस पीताम्बर वर्मा के नेतृत्व में किया गया। चक्का जाम में ब्लॉक भर के रेंगाखार झलमला,न मड़मड़ा, कुसुम घटा, खरहट्टा, महाराजपुर तारो, खैरबना चिल्फी घोंघा भीरा खरिया खरोदा दलदली तरेगांव जंगल, बैजलपुर सहित समस्त वनांचल एवं मैदानी क्षेत्र के कार्यकर्ता सहित समस्त कांग्रेसवरिष्ठजन, ज़ोन, सेक्टर, वार्ड/ बूथ के प्रभारीगण, सम्मानित प्रदेश, जिला व ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण, जिला पंचायत सदस्य जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनपद सदस्य, सरपंच, पंच/ नगर पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष,पार्षद, पूर्व पार्षद, पार्षद प्रत्याशी, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल, किसान कांग्रेस,समस्त किसान भाइयों, झुग्गी झोपडी प्रकोष्ठ, अल्पसंख्यक विभाग, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ अनुसुचित जनजाति प्रकोष्ठ, मीडिया विभाग, एवं सभी प्रकोष्ठ के सभी सम्मानित सदस्यों सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 7 फरवरी। नगर पंचायत क्षेत्र की सीमा से महज दो किलोमीटर दूर पर चिल्फी घाटी की ओर जाने वाले एनएच सडक़ में शुक्रवार रात घूमने गए युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। इस घटना से पूरे नगर में शोक की लहर फैल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 9 निवासी पूर्व कांग्रेसी पार्षद व व्यवसायी नरेश जायसवाल के पुत्र अभिषेक जायसवाल दुकान बंद होने के चलते शाम को घूमने चिल्फी घाटी की सडक़ की ओर अकेले गया था। आमतौर पर नगरवासी एनएच में चिल्फी घाटी की ओर डिपो और दतिलहा मंदिर तक घूमने पैदल या बाइक से जाया ही करते हैं। वापस आते वक्त रात 7.30 से 8.00 के बीच मंदिर के आसपास कोई अज्ञात वाहन से उसकी बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
अभिषेक के परिवार में उसकी पत्नी व दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुंच गई।
102 व पुलिस के जवानों ने शव को उठाकर दुर्घटना के बाद बाधित हुए यातायात को चालू करवाया। बोड़ला पुलिस के थाना प्रभारी एस आर सोनी व उनकी टीम द्वारा अज्ञात वाहन की तलाश में चिल्फी तक गए। उन्होंने चिल्फी थाना में घटना की सूचना देकर पॉइंट लगाकर वाहनों की जांच करवाया लेकिन वाहन के बारे में पता नहीं चल पाया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कार्यवाही में ले लिया है।