छत्तीसगढ़ » गरियाबंद
नवापारा-राजिम, 23 फरवरी। रविवार शाम को कंसारी समाज द्वारा निर्मित नगर के श्री सत्यनारायण मन्दिर में अगले 3 वर्षों के लिए मन्दिर कमेटी के सदस्यों का चुनाव किया गया। जिसमें संरक्षक मुन्ना साव, सहदेव कंसारी संरक्षक बने। अध्यक्ष राजकुमार कंसारी, उपाध्यक्ष रेवा कंसारी, सचिव बलराम सारस कोषाध्यक्ष बबला सारस, सहसचिव रमेश कंसारी चुने गए। वहीं राजकुमार कंसारी, नन्दकुमार कंसारी, कलिदान कंसारी, राजू साव सलाहकार चुने गए हैं। चुने गए सभी पदाधिकारियों को समाज के लोगों ने अपनी बधाई देते हुए विश्वास जताया कि नवनिर्वाचित पदाधिकारीगण मंदिर कमेटी को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 23 फरवरी। कल राजपड़ाव एवं उदंती अभ्यारण्य सीतानदी क्षेत्र के 160 गांवों के हजारों ग्रामीणों द्वारा मूलभूत सुविधाओं एवं कोर एरिया में वनोपज संग्रहण के साथ 14 सूत्रीय मांगों को लेकर गरियाबंद पहुंचने के पूर्व 14 किलोमीटर विशाल पदयात्रा निकाल शासन प्रशासन के विरोध में नारे लगा कलेटोरेट का घेेराव किया।
सोमवार को किसान संघर्ष समिति उदंती सीतानदी, राजापडाव के बैनर तले जिला कलेक्टर कार्यालय गरियाबंद में धरना प्रदर्शन करने उदंती अभ्यारण्य, सीतानदी अभ्यारण्य एंव राजापडाव क्षेत्र सहित लगभग 160 गांव के सैकडों ग्रामीण महिला पुरूष बच्चें रविवार को सुबह से 60-70 टैक्टरो के माध्यम से जिला मुख्यालय गरियाबंद के करीब 14 किलोमीटर पूर्व रात्रि विश्राम कर सोमवार को हजारों की संख्या में अब तक की सबसे बड़ी रैली निकाल दोपहर जिला मुख्यालय पहुँच कलेक्ट्रोरेट का घेेराव किया ।
क्षेत्र के मूलभूत समस्याओ को लेकर सोमवार को जिला कलेक्टर कार्यालय गरियाबंद का घेराव कर 14 सूत्रीय मांगों को लेकर जम कर धरना प्रदर्शन करते हुए बैठा रहा , राजस्व अधकारियों ,पुलिस अधिकारी भी समझाते रहे , अंत में कलेक्टर से मुलाकात करने ग्रामीण प्रतिनिधियों की सहमति बनी। , कलेक्टर सभा कक्ष में कलेक्टर व डीएफओ के साथ लम्बी चर्चाए कर धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ।
इस दौरान उदंती सीतानदी राजापडाव किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष अर्जुन सिंह नायक, क्षेत्र के वरिष्ठ आदिवासी नेता दलसूराम मरकाम, ग्राम पंचायत कोकडी के सरपंच सखाराम मरकाम, ग्राम पंचायत अडगडी के सरपंच कृष्ण कुमार नेताम, शोभा सरपंच रमुला बाई मरकाम, गौरगांव सरपंच भानबाई नेताम, गरहाडीह के सरपंच कलाबाई नेताम, गोना सरपंच सुनिल कुमार मरकाम, भुतबेडा सरपंच अजय कुमार नेताम, कुचेंगा सरपंच कृष्णा बाई मरकाम, जांगडा सरपंच मिथुला बाई मरकाम, तौरेंगा सरपंच परमेश्वर नेताम, अमाड सरंपच पुस्तम सिंह, कोयबा के सरपंच बेलमती मांझी, साहेबिनकछार सरपंच कैलाश नेताम, जनपद सदस्य घनश्याम मरकाम, फुलचन्द्र नेताम, चिमन लाल, गणेराम, नकुल नागेश, संजय देवंशी सहित क्षेत्र के वरिष्ठ समाज प्रमुखों ने मैनपुर में पत्रकारों को बताया कि उदंती सीतानदी अभ्यारण्य क्षेत्र के कोर एरिया में ग्रामीणों को न तो तेंदुपत्ता तोडने दिया जाता है और न ही किसी भी प्रकार के वनोपज संग्रहण करने दिया जाता है, जिसके चलते उदंती सीतानदी अभ्यारण्य क्षेत्र के कोर क्षेत्र में निवास करने वाले हजारों लोगो के सामने अपने जीविकाउपार्जन को लेकर गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाती है, और तो और इन कोर ईलाकों के गांव में सडक, बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे बुनियादी सुविधाए भी उपलब्ध नही कराये जा रहे है, जब भी सडक और बिजली लगाने की बात आती है, और सडक निर्माण का तो वन विभाग द्वारा रोक लगा दिया जाता है, जिसके चलते इन ग्रामो में बुनियादी सुविधाए उपलब्ध नही हो पा रहा है।
ग्रामीणों ने मांग की कि उंदती सीतानदी अभ्यारण्य अंचलों में तेंदूपत्ता संग्रहण का अधिकार दिया जाए गांव गांव में फड़ खोला जाए मूल्य बढाया जाए गांव को पूर्ण अधिकार दिया जाए, इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी ग्रामीणों को समझाते रहे किंतु कलेक्टर से मुलाकात कर अपनी पीड़ा बताने व चर्चा करने के लिए अड़े रहे। अन्त में कलेक्टर सभा कक्ष में ग्रामीण प्रतिनिधयों के साथ कलेक्टर व वनमण्डलाधिकारी से लम्बी चर्चा के बाद ग्रामीण शांत हो धरना समाप्त हुआ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 23 फरवरी। गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर विखं के डिगेश्वर साहू के पुत्र दिव्यांश साहू के सीएससी ओलंपियाड 2020 गणित विषय में प्रथम स्थान पाने पर सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभाग के कार्यकारी अध्यक्ष रूपसिंग साहू ने उनके निवास पहुंचकर छात्र को मिठाई खिलाकर श्रीफ ल-शाल से सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि प्रथम स्थान पाकर दिव्यांश साहू ने छत्तीसगढ़ का गौरव एवं विश्वास बढ़ाया है। आगे कहा कि बच्चे में इस कोरोनाकाल में पढ़ाई के प्रति रुझान बनाए रखने के साथ प्रतिस्पर्धा का विकास करने के लिए सीएससी द्वारा ऑनलाइन डिजिटल ओलंपियाड का आयोजन किया गया ,जो कि एक सराहनीय प्रयास है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 23 फरवरी। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बिजली में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर प्राचार्य पूरन लाल साहू ने कहा कि प्रतिवर्ष 21 फ रवरी को अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया जाता है। इसे मनाने का उद्देश्य दुनिया भर में अपनी भाषा और संस्कृति के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करना है। वर्ष 1999 में मातृभाषा दिवस मनाने की घोषणा यूनेस्को द्वारा की गई थी। वर्ष 2000 में पहली बार इस दिन को अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा के रूप में मनाया गया। मातृभाषा हमें राष्ट्रीयता से जोड़ती है और देशप्रेम की भावना जागृत करती है। मातृभाषा हमारे संस्कारों की संवाहक है। मातृभाषा के बिना किसी भी देश की संस्कृति की कल्पना नहीं की जा सकती। सभी को अपनी भाषा पर गर्व होना चाहिए।
इस अवसर पर व्याख्याता दिनेश कुमार साहू, विनय कुमार साहू, रेखा सोनी, गीतांजली नेताम, संतोषी गिलहरे, शशि ठाकुर, आकाश सूर्यवंशी आदि उपस्थित थे।
सुंदरकेरा में 3 दिवसीय सस्वर मानसगान स्पर्धा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 23 फरवरी। जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने ग्राम सुंदरकेरा में आयोजित तीन दिवसीय सस्वर मानसगान प्रतियोगिता में कहा कि इन दिनों गांव-गांव में रामकथा की बयार है। रामकथा का हर प्रसंग प्रेरक एवं ज्ञानवर्धक होता है तथा इसके श्रवण से प्राणी के जीवन में नई ऊर्जा का संचार होता है।
उन्होंने कहा कि लव-कुश के मुख से राम कथा सुनकर स्वयं भगवान राम भावविभोर हो गए थे। लव कुश ने ही पहली बार राम कथा सुनाई थी, तब रघुकुल सहित समूची अयोध्यापुर वासियों की आँखें छलक आई थी। श्री बजाज ने कहा कि रामायण एक अनमोल ग्रन्थ है तथा यह ज्ञान और भक्ति का खजाना है, प्रतिदिन इसके पठन अथवा श्रवण से सदगति मिलती है।
इस अवसर पर अखिलेश ठाकुर, नत्थूराम साहू, टिकेंद्र साहू, चंद्रहास साहू, नीलकंठ साहू, अभय सिंह ठाकुर, भुनेश्वर साहू, टीकाराम पटेल, सरपंच किरण साहू, जनपद सदस्य प्रेमिन साहू, श्रीराम साहू, गिरधारी साहू, सीताराम साहू, सुग्रीव साहू, पन्नालाल साहू, ताराचंद साहू, महेश पटेल, देवालाल, कमलेश यादव, डा. दयाराम साहू, जोइधा राम तारक सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
छुरा, 23 फरवरी। घर घर पौधा हर घर पौधा महाभियान के अंतर्गत कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर से भेंटकर उन्हें प्रतीक चिन्ह, फलदार पौधा, पेन-डायरी, भेंट किये तथा इस अभियान की विस्तृत जानकारी दी। विदित हो कि गत दिवस नगर के युवा समाजसेवियों द्वारा इस अभियान की शुरुआत कलेक्टर के मुख्य आतिथ्य में किया गया था। इस अवसर पर नीलेश क्षीरसागर ने कहा कि युवा पीढ़ी का पर्यावरण के प्रति जागरूक होना अच्छा प्रतिसाद है ,आज के युग में पेड़ों की महत्ता को नकारा नहीं जा सकता। जन मानस को पर्यावरण के प्रति जोडऩा अच्छी पहल है इसके लिए मैं बलराम चंद्राकर, मनोज पटेल, शीतल ध्रुव, रुपनाथ बंजारे सहित पूरी टीम को शुभकामना देता हूँ। पर्यावरण के प्रति नगर के युवाओं द्वारा किया जा रहा प्रयास बहुत ही सराहनीय व प्रेरणादायक है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 22 फरवरी। ग्राम बिरोदा अभनपुर में आयोजित रामायण प्रतियोगिता कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू पहुंचे।
श्री साहू ने ग्रामवासियों को आयोजित रामायण कार्यक्रम की बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजन से ग्राम एवं अंचल का वातावरण धार्मिकमय होता है। धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक ग्रामों में सतत् होते रहना चाहिए जिससे लोग धार्मिक लाभ ले सके
कार्यक्रम में श्री साहू के अलावा जनपद सदस्य राजेश साहू बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रायपुर जिला ग्रामीण संयोजक राघवेंद्र साहू, रामकुमार साहू, दीनानाथ साहू ,रामेश्वर साहू, टेकचंद साहू, संतोष साहू, खुमान साहू, सहित अनेक ग्रामवासी एवं पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 22 फरवरी। गरियाबंद जिला के छुरा ब्लॉक हरदी गांव में श्रीमत भआगत महापुराण कथा चल रही है। जिसे सुनने बड़ी संख्या में ग्रामीण आ रहे हैं।
संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के तीसरे दिन कथावाचक ने ध्रुव चरित्र और सती चरित्र का प्रसंग सुनाया। प्रवचन कर्ता हुमेन्द्रगिरी गोस्वामी रांकाडीह वाले मधुबन धाम ने कहा कि भगवान शिव की अनुमति लिए बिना उमा अपने पिता दक्ष के यहां आयोजित यज्ञ में पहुंच गई यज्ञ में भगवान शिव को निमंत्रण नहीं दिए जाने से कुपित होकर सती ने यज्ञ कुंड में आहुति देकर शरीर त्याग दिया इससे नाराज शिव के गणों ने राजा दक्ष का यज्ञ विध्वंस कर दिया । इसलिए जहां सम्मान ना मिले वहां कदापि नहीं जाना चाहिए ध्रुव कथा प्रसंग में भक्त धु्रव की कथा सुनाई।
श्री मद भागवत पुराण सफल बनाने में समस्त श्रद्धालु एवं दानदाता लगे हुए हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 22 फरवरी। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिजली में शाला प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में संस्था के प्राचार्य पूरन लाल साहू ने समिति के सदस्यों को जानकारी देते हुए कहा कि 10 फ रवरी से दसवीं व बारहवीं की प्रायोगिक परीक्षा को देखते हुए शाला संचालित की जा रही है। वहीं शासन के निर्देशानुसार 15 फरवरी से नवमीं से लेकर बारहवीं तक की कक्षाएं संचालित हो रही है। जिसके तहत कोविड 19 के निर्देशों का पालन करते हुए शाला को सैनिटाइज किया गया है।
शाला अनुदान व शाला प्रबंधन प्रशिक्षण हेतु राज्य शासन से जो राशि शाला को मिली है, उनका प्रस्ताव पारित कर शासन के निर्देशानुसार व शाला की आवश्यकतानुसार 31 मार्च तक खर्च कर उनका उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करना है। इस सत्र दसवीं बोर्ड की परीक्षा 15 अप्रैल एवं बारहवीं की परीक्षा 3 मई से आरंभ होगी। इसके साथ साथ बरामदा, कक्ष का रंगरोगन व लघु मरम्मत कराने के संदर्भ में विस्तृत पूर्वक जानकारी शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों को दी।
बैठक में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नंदुराम यदु, सांसद प्रतिनिधि लिखन निषाद, सदस्य रेवाराम साहू, दौलतराम यदु, गजेंद्र निषाद, कीर्ति निषाद, शशि यदु, व्याख्याता दिनेश साहू, विनय साहू, गीतांजली नेताम, संतोषी गिलहरे, शशि ठाकुर, आकाश सूर्यवंशी आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 22 फरवरी। गरियाबंद जिले के फिं गेश्वर विकासखंड के किरवई के छात्र दिव्यांश साहू ने सीएससी ओलंपियाड 2020 में गणित विषय में देश में प्रथम स्थान पाकर जिले और राज्य का गौरव बढ़ाया है। बच्चों में छुपी हुयी प्रतिभा को उभारने के लिए यह ओलम्पियाड आयोजित किया गया था। रायपुर में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने छात्र दिव्यान्श साहू को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई के प्रति रूझान को बनाए रखने के साथ ही साथ उनमें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का विकास करने के लिए सीएससी द्वारा ऑनलाइन डिजिटल ओलम्पियाड का आयोजन किया गया, जो कि एक सराहनीय प्रयास है। डिजिटल ओलम्पियाड आज की जरूरत है। जिससे विद्यार्थी अपने घर पर ही स्वयं से या निकटवर्ती सीएससी में जाकर अपना पंजीयन कर सकते हैं एवं तैयारी के लिए पाठ्यक्रम के अनुरूप ऑनलाईन पठन सामग्री भी उपलब्ध होती है। इस प्रकार बच्चे ओलम्पियाड में भाग भी ले सकते हैं और कोरोना के संक्रमण का डर भी नहीं रहता है। सीएससी द्वारा आयोजित ओलम्पियाड विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने का एक उत्तम माध्यम है। जिसमें भाग लेकर विद्यार्थी न केवल अपनी क्षमता का विकास करते हैं अपितु राष्ट्रीय स्तर पर अपनी तैयारी के स्तर का भी आंकलन कर पाते हैं।
इस अवसर पर जनसंघ सेवक मंच के जिला अध्यक्ष तेजराम साहू ने ट्रॉफ ी से सम्मान कर मिठाई खिलाई। उन्होंने कहा कि बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं। छात्र दिव्यांश एवं उनकी माता रूखमणी साहू-पिता डिगेश्वर साहू को परिजनों सहित स्कूल परिवार, शुभचितंक, जनप्रतिनिधियों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
राजिम, 22 फरवरी। शिक्षक प्रेमनारायण धु्रव के पिता जोहत राम धु्रव मड़ेली का विगत दिनों निधन हो गया। उनके निधन पर श्रद्धाजंलि देने क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू ग्राम मड़ेली पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाया। इस अवसर पर राजू साहू रायपुर, रूपेश साहू, तेजराम साहू देवगांव, मोनू साहू, प्रकाश साहू बेलटुकरी, हेमलाल नेताम, भानुप्रताप साहू, तेजराम धु्रव, नारायण साहू, प्रेमनारायण धु्रव, गणेश राम धु्रव, रामखिलावन धु्रव, हिरालाल धु्रव, संतोष धु्रव, लोकनाथ साहू, शंकर धु्रव, मुकेश धु्रव, निलाम्बर धु्रव, तेजराम साहू, पुष्पा धु्रव, नर्मदा धु्रव, निलेश्वरी धु्रव, अस्मिता धु्रव, जागृति धु्रव, द्रुपत धु्रव, नोमिन धु्रव, रोशनी धु्रव, आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 22 फरवरी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम गरियाबंद के दौरे में थे। वहां से लौटते समय नव
ापारा नगर के चम्पारण चौक में क्षेत्रीय विधायक धनेन्द्र साहू की अगुवाई में श्री मरकाम का भव्य स्वागत किया।
इस दौरान विधायक श्री साहू ने पीसीसी अध्यक्ष को समीपस्थ ग्राम पारागांव में आयोजित धु्रव समाज के कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया। जिस पर सहमति जताते हुए वे कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष धनराज मध्यानी, रतिराम साहू, जीत सिंह, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा, चतुर जगत, मेघनाथ साहू, रामा यादव, राजा चावला, रामरतन निषाद, राकेश सोनकर, हेमंत साहनी, बल्लू साहू, विनोद कंडरा, सुरेश साहू, रामकुमार शर्मा, राजू सोनी सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 21 फरवरी। चेम्बर चुनाव में व्यापारी एकता पैनल के बैनर तले मैदान में उतरे अध्यक्ष प्रत्याशी योगेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रत्याशी निकेश बरडिय़ा और महामंत्री प्रत्याशी राजेश वासवानी ने शुक्रवार को जिले के राजिम ब्लाक का दौरा कर स्थानीय व्यापारियो से मिलकर व्यापारी एकता पैनल के पक्ष में समर्थन मांगा। इस दौरान उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष रज्जु भाई मेमन तथा चेम्बर के जिला अध्यक्ष प्रकाश चंद रोहरा भी मौजूद थे।
अध्यक्ष पद के दावेदार योगेश अग्रवाल ने व्यापारियों से चर्चा करते हुए कहा कि व्यापारियों के पक्ष में व्यापारी एकता पैनल ने हमेशा बेहतर कार्य किया है। उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि व्यापारी एकता पैनल को समर्थन मिलेगा तो व्यापारियो के हित, संरक्षण और सुविधा के लिए व्यापारी एकता पैनल हर संभव प्रयास करेंगा। छोटे से छोटे व्यापारियो के भी समस्याओ का गंभीरता से निराकरण किया जाएगा। व्यापारी हित के मुद्दो को पूरे दमखम और प्रमुखता के साथ शासन प्रशासन के बीच रखा जाएगा।
इस अवसर पर जिले में एकता पैनल के पक्ष में लगातार दौरा कर रहे प्रदेश उपाध्यक्ष रज्जु भाई मेमन ने कहा कि एकता पैनल के पक्ष में पूरे प्रदेशभर में जो लहर चल रही है उससे गरियाबंद भी अछुता नही है। गरियाबंद से भी सर्वाधिक मत एकता पैनल के पक्ष में मिलेंगे। वही जिला अध्यक्ष प्रकाश रोहरा ने कहा कि जिले के व्यापारियो में चुनाव को लेकर जबर्दस्त माहौल है। हमारा पूरा प्रयास है कि चुनाव में अधिक से अधिक व्यापारी एकता पैनल के पक्ष में वोट करेंगे। इस अवसर पर लालु मेघवानी, राजू सोनकर, राजेन्द्र सोनकर, मुन्ना भाई पारख, हेमनाथ साहू, अकरम भाई सहित राजिम के अन्य व्यापारी मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 21 फरवरी। नगर के समाजसेवियों द्वारा घर-घर पौधा हर घर पौधा महा अभियान की शुरुआत 19 फरवरी को बस स्टैंड छुरा में की गई, साथ ही साथ प्याऊ घर का उद्घाटन किया गया।
बलराम कृषि केंद्र के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां भारती एवं पेड़ों की पूजा कर शुरुआत की गई। पश्चात मंचासीन अतिथियों तोकेश्वरी मांझी अध्यक्ष जनपद पंचायत छुरा खोमन चंद्राकर अध्यक्ष नगर पंचायत छुरा गौरव मिश्रा जनपद उपाध्यक्ष रिंकू सचदेव नगर पंचायत उपाध्यक्ष नथमल शर्मा वरिष्ठ नागरिक नीलकंठ ठाकुर जनपद सदस्य सर्व आदिवासी प्रतिनिधि जनार्दन चंद्राकर, समाज प्रमुख उमेंद्र सोरी, पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष के आर सिन्हा, शेख आलम का बैच लगाकर स्वागत बलराम चंद्राकर, शीतल ध्रुव, मनोज पटेल, रुपनाथ बंजारे, यामिनी चंद्राकर, मीनू पटेल, श्वेता सोनी, मीतेश सोनी ने किया।
पश्चात उद्बोधन मार्गदर्शन में उद्यानिकी विभाग के अधीक्षक सुनील साहू कृषि अधिकारी रोमन ठाकुर ने अपने-अपने विभाग की योजनाओं और पेड़ पौधों के संरक्षण की उपयोगिता के विषय में जानकारी दी, तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों ने भी उद्बोधन किया।
घर-घर पेड़ हर घर पेड़ अभियान के अंतर्गत 300 पौधों का वितरण किया गया । विकासखंड के मडेली लोहझर भैंसामुड़ा पंडरीपानी नवगई के 50 महिला कमांडो तथा महिला को साड़ी श्रीफल एवं देकर सम्मानित किया गया पश्चात उन्नति कृषको पुष्पराज साहू केवल यदु बेदराम गिरधारी आदि को प्रतीक चिन्ह गमछा सम्मान में सद्दाम खान का श्रीफल देकर सम्मान किया गया। पश्चात प्रतिभासम्मान में मोहन नेताम परसदाखुर्द, भोला राम सोनी छुरा, जब्बार खान छुरा का सम्मान प्रतीक चिन्ह गमछा श्रीफल देकर सम्मान किया गया।
विभिन्न ग्रामो से आए लगभग 80 किसानों को गमछा श्रीफल देकर सम्मानित किया गया लगभग 30 कार्यकर्ताओ को टीशर्ट टोपी वितरण किया गया किया पत्रकारों का भी सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन हीरा लाल साहू ने किया कार्यक्रम में यशवंत यादव, तेजराम साहू, कुलेश्वर सिन्हा ,अर्जुन धनंजय सिन्हा संतराम कंवर डोमेश्वर पोखन ठाकुर चंद्र भूषण निषाद वेदराम हेमंत ध्रुव ओमन चंद्राकर शिव ठाकुर दिलीप कुमार भोमेश चुम्मन कुमारी इंदु उर्मिला दीपक सिन्हा आदि उपस्थित रहेे।
छुरा, 21 फरवरी। कौशल विकास अधिकार अधिनियम2013 की धारा 9 के अंतर्गत प्रत्येक जिला मे जिला स्तर पर छत्तीसगढ़ युवाओं का कौशल विकास अधिकार अधिनियम 2013 के उपबंधों को क्रियान्वित करने के लिए जिला कौशल विकास अभिकरण का गठन किया गया है । अभिकरण के पदेन अध्यक्ष कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ पदेन उपाध्यक्ष ,पदेन सचिव संचालक जिला कौशल विकास अभिकरण। तीन अन्य प्रतिनिधि सदस्य उद्योग व्यापार वाणिज्य से, शिक्षा जगत से इसके अतरिक्त ग्यारह जनप्रतिनिधियों को अभिकरण का सदस्य मनोनीत किया गया है। महिला प्रतिनिधि के रुप मे ममता राठौर, नगरपालिका गरियाबंद पार्षद देवकरण मरकाम देवा, छुरा नगर पंचायत पार्षद अशोक मक्खू दीक्षित को राजिम विधायक अमितेष शुक्ल के अनुषंसा पर कौशल विकास अभिकरण का सदस्य मनोनीत किया गया है। ममता राठौर, देवा, मक्खू को सदस्य बननेपर छुरा गरियाबंद के कांग्रेसियों ने बधाई दिया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 21 फरवरी। भाजपा महिला मोर्चा द्वारा शनिवार को आयोजित प्रदेश व्यापी मातृशक्ति स्वाभिमान मार्च के अंतर्गत नवापारा भाजपा महिला मोर्चा की बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकारिणी सदस्य साधना सौरज व तनु मिश्रा के नेतृत्व में सम्मिलित हुर्इं। रायपुर के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर आयोजित मातृशक्ति स्वाभिमान मार्च में प्रदेश के कोने-कोने से महिला मोर्चा की कार्यकर्ताएं पहुंची थीं। जिन्होंने लगातार प्रदेश में महिलाओं पर बढ़ रहे अनाचार के मामले को लेकर सरकार की उदासीनता के खिलाफ हल्ला बोला और जमकर नारेबाजी की।
साधना सौरज ने कहा कि प्रदेश में बेटियां इतनी असुरक्षित हैं कि अब सुरक्षा की मांग को लेकर हम बेटियों को प्रदर्शन के लिए एकजुट होना पड़ रहा है। लगातार प्रदेश के अंदर बेटियों के साथ अनाचार की घटनाये सामने आ रही हंै। प्रदेश की असंवेदनशील सरकार को कहीं भी कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि अभी तो यह केवल एक ललकार है अगर इसके बाद भी प्रदेश सरकार इसे लेकर गंभीरता नहीं दिखाती है तो आगामी दिनों मे इसका खामियाजा वर्तमान सरकार को भुगतना पड़ेगा।
तनु मिश्रा ने भी कहा कि जब भी मातृशक्ति एकजुटता के साथ एकत्र होती है तो न्याय जरूर होता है। प्रदेश की सरकार केवल सत्ता के आनंद में डूबी हुई है उसे बेटियों की रक्षा की कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी के नाम पर सत्ता में आयी कांग्रेस शराबबंदी करने के बजाय अवैध शराब के कारोबार में संलग्न है जिसके कारण आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। उन्होंने कहा कि बेटियों की सुरक्षा व शराबबंदी को लेकर राहुल गांधी को जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मातृशक्ति की अस्मिता के लिए हम सब एकजुटता के साथ कार्य करेंगे।
इस दौरान नवापारा भाजपा महिला मोर्चा से प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकारिणी सदस्य साधना सौरज, तनु मिश्रा, पार्षद पदमिनी सोनी, अन्नपूर्णा देवांगन, संतोषी कंसारी, हर्षा कंसारी, नीता धीवर, किरण सोनी, राजू बाई साहू, यमुना कंसारी, सीता कंसारी, ललिता कंसारी, जिनेश्वरी धु्रव, राज बाई शर्मा, गोमती नगारची सहित बड़ी सैकड़ो की संख्या में महिला कार्यकर्ताएं उक्त मार्च मे शामिल हुई थी।
पीसीसी अध्यक्ष मरकाम ने रस्सी खींचा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 21 फरवरी। पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम की अगुवाई में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष आबिद ढेबर के साथ सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने देश में लगातार बढ़ते महंगाई के विरोध में स्कूटी वाहन के साथ प्रधानमंत्री और अडानी-अंबानी के पुतले जलाए।
स्थानीय मंगल भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक पश्चात प्रदेश अध्यक्ष मोहन मारकाम की मौजूदगी में युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर के हृदय स्थल तिरंगा चौक में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती महंगाई को लेकर स्कूटी वाहन के साथ प्रधानमंत्री और अडानी-अंबानी पुतला दहन किए।
पूर्व नियोजित पुतला दहन कार्यक्रम के तहत कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री और अडानी-अंबानी का पुतला बनाकर स्कूटी पर बिठाया जिसे ट्रैक्टर में डालकर आधा किलोमीटर तक रस्सी के सहारे से कार्यकर्ताओं द्वारा खींचते हुए तिरंगा चौक पहुँच केंद्र सरकार और अडानी-अंबानी के खिलाफ में जमकर नारेबाजी की। गरियाबंद पुलिस द्वारा तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था किया गया था, फिर भी कार्यकर्ता पुतला जलाने में सफल हुए और इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झूमा झटकी हुई।
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में विशेष रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष आबिद ढेबर, रितिक सिन्हा, योगेंद्र चंद्राकर, अवनीश तिवारी, शिव साहू, सफीक खान, अहसान मेमन, मनीष ध्रुव, दौलत मंडावी, भीम निषाद, दुलेश ध्रुव, नासिर कुरैशी, निरंजन प्रधान, रूपेंद्र चंद्राकर, छत्रपाल कुंजाम, भूपेंद्र ध्रुव, सोहन ध्रुवस चंद्रहास कंवर, नंदू गोस्वामी, दिनेश धुर्वे, वेदराम निषाद, कमल दीवान प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 21 फरवरी । पुलिस ने 11 लाख के 87 हीरों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार मैनपुर पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम झरियाबाहरा के साहू होटल के पास एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से आकर होटल के पास खड़ा है एवं अपने पास अवैध रूप से रखे कीमती खनिज पदार्थ को बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है।
सूचना पर पुलिस टीम के पहुंचते ही आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा था, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपना नाम नवम्बर नागेश (24) कांडेकेला थाना अमलीपदर जिला गरियाबंद बताया। तलाशी लेने पर उसके पेंट की जेब से एक कागज के पुडिय़ा में लिपटा हुआ प्लास्टिक रैपर में हीरा किमती पत्थर रखना पाया गया, जिसको गिनती करने पर 87 नग हीरा कीमती लगभग 11,31,000 रूपये का होना पाया गया। उक्त हीरे का किसी प्रकार कोई वैध कागजात नहीं होना बताने पर माइनिंग एक्ट के तहत उसे गिरफ्तार किया गया। प्रकरण अजमानतीय होने से 15 दिनों के न्यायायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
एसपी भोजराम पटेल ने बताया कि जिले में हीरा, गांजा, तेन्दुआ खाल, अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह में दो बड़ी कार्रवाई जिसमें गांजा तस्कर के बाद हीरा तस्कर गिराफ्तार किया गया। अब तक कुल 6 मामलो में 660 नग जिसकी कीमत लगभग 85 लाख 91 हजार रुपये के हीरे पकडऩे में जिला पुलिस सफल रही।
पत्रकारों के जुडऩे से समाज को मिलेगी नई दिशा-हिरवानी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 20 फरवरी। प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी की अनुशंसा पर मीडिया प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कौशल स्वर्णबेर ने प्रदेश कार्यकारिणी घोषित कर दी है।
साहू संघ के प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी ने कहा कि अलग-अलग मीडिया समूह के पत्रकारों के समाज में जुडऩे से समाज को एक नई दिशा मिलेगी। पत्रकारों का समाज से जुडऩा बहुत ही सराहनीय कार्य है। प्रदेश साहू संघ के कार्यकारी अध्यक्ष शांतनु साहू ने कहा कि प्रदेश कार्यकारिणी में और सक्रिय पत्रकारों को भी शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि जिलों और ब्लॉकों में भी समाज को मजबूत करने के लिए मीडिया प्रकोष्ठ की अलग टीम का गठन भी जल्द से जल्द किया जाए ताकि प्रदेश स्तर पर समाज में होने वाले फैसलों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा सके।
मीडिया प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी में वरिष्ठ छायाकार संतोष साहू और नवभारत के वरिष्ठ पत्रकार चंदन साहू सलाहकार की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसी तरह सहसंयोजक पद पर आईएनडी-24 के स्टेट हेड मोहित साहू और छगन साहू को नियुक्त किया गया है। पवन साहू आरंग पहले से ही सह-संयोजक बनाए जा चुके हैं। अन्य पदाधिकारियों में पवन साहू रायपुर को कार्यालय सचिव बनाया गया है। जबकि राघवेन्द्र साहू , दिलीप साहू, विक्रम साहू को महामंत्री बनाया गया है। वहीं पीलूराम साहू , राम साहू, अशोक साहू , मनोज साहू, प्रमोद साहू और खोमन साहू को सचिव बनाया गया है। इसी तरह सह-सचिव पद पर वाकेश साहू, मनीष साहू, संजय साहू, महेंद्र कुमार साहू, दीपक साहू और बृजनारायण साहू को नियुक्त किया गया है। कार्यकारिणी सदस्य के रुप में चित्रसेन साहू, दुर्गेश साहू, पंकज साहू, ओमप्रकाश साहू , संतोष साहू , अनूप साहू , मनोज साहू , महेश साहू, दीपक साहू और केदार साहू को मनोनित किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 20 फरवरी। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में केंद्र के कृषि कानूनों के विरोध में छुरा से गरियाबंद के लिए पदयात्रा की शुरुआत की गई। साथ ही साथ गैस डीजल पेट्रोल के दाम में वृद्धि के चलते कांग्रेसियों ने अपना विरोध प्रकट बैलगाड़ी पर सवार होकर नगर से प्रमुख मार्ग से होते हुए तहसील कार्यालय पहुंच नायाब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव ठाकुर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री मक्खू दीक्षित पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अब्दुल समद खान रिजवी आदिवासी परियोजना सलाहकार के अध्यक्ष श्रीमती धनेश्वरी मरकाम ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सचिव हरीश यादव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष सलीम मेमन अवधेश प्रधान शैलेंद्र दिक्षित संदीप सोनी आकाश दीक्षित भगवान सिंह रितेश दीक्षित अखिल चौबे शशांक चौबे मोती राम साहू मन्नू लाल चौहान आदि उपस्थि थे।
7 किमी पदयात्रा कर देवभोग के गांव पहुंचे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 20 फरवरी। केंद्र सरकार केतीन कृषि कानूनों के विरोध में शुक्रवार को ग्राम कुम्हडाई खुर्द से प्रारंभ कर विभन्न ग्रामों से होते हुए रोहनागुड़ा, झाराबहाल 7 किलोमीटर पद यात्रा कर देवभोग स्थित लनकेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना कर गांधी चौक में आयोजित आम सभा को संबोधित किया ।
पीसीसी अध्यक्ष श्री मरकाम ने कार्यकर्ताओं व लोगों को संबोधित करते हुए केन्द्र की भाजपा सरकार पर जमकर गरजे। उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा की मोदी सरकार द्वारा लाये गये जिसका लगातार विरोध किसानों द्वारा किया जा रहा है। उनके समर्थन में पदयात्रा निकालकर जन जागरण अभियान चला रहे हैं।
उन्होंने कहा कि 2014 में मोदी सरकार ने वायदा किया था कि हमारी सरकार आने पर स्वामीनाथन कमेटी रिपोर्ट को लागू करेंगे , किसानों के उपज दोगुना करेंगे , दो करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे , किंतु आज पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं , लगातार मजदूर किसान आम नागरिक व सभी के साथ कुठाराघात कर रहा हैं , इसीलिये केंद्र की मोदी सरकार गद्दी छोड़ देना चाहिए।
केंद्र सरकार के कृषि कानून के विरोध कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित पद यात्रा के दौरान मार्ग में पडऩे वाला गाँवो में नुक्कड़ सभा की सैकड़ो की सख्या में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी विभिन्न प्रकोष्ट , कार्यकर्ता व ग्रामीण शामिल हुए ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 19 फरवरी। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा नेशनल यूथ एडवेंचर प्रोग्राम गोवा में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें देश के विभिन्न प्रांतों के उत्कृष्ट 149 स्काउट/ गाइड/ रोवर/ रेंजर/ स्काउट मास्टर/ गाइड केपटीन सम्मिलित हुए। छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवनलाल चंद्राकर व राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशानुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी भोपाल तांडे, जिला सचिव रोमन लाल साहू व डीओसी (स्काउट) आशीष साहू के मार्गदर्शन में 6 सदस्यों ने भाग लिया।
जिला प्रशिक्षण आयुक्त अर्जुन धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में रोवर लीडर दुर्गेश साहू, स्काउट मास्टर हिरऊ राम साहू, शंकर लाल यदु, रोवर यशवंत साहू, विशाल रात्र शामिल हुए द्य जहाँ गोवा की प्राकृतिक वादियों, संस्कृति को करीब से देखने सीखने का अवसर मिला। गोवा के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल माँ शांतादुर्गा मंदिर, मंगेशी मंदिर, माँ चामुंडेश्वरी महामाया मंदिर, सिद्धिविनायक मंदिर, पहाड़ी पर विराजित भूतनाथ मंदिर, विश्व प्रसिद्ध चर्च जहां 400 साल से भी अधिक प्राचीन संत की स्थूल रूप शरीर का दर्शन किए, जिनके बारे में कहा जाता है कि हर 10 वर्ष में उनके खून का परीक्षण किया जाता है तो उसमें जीवित व्यक्ति की भांति रक्त प्रवाह होता रहता है।
गोवा के सुप्रसिद्ध कोको बीच, कलंगुट बीच, बागा बीच, सीरतोना बीच, अंजोना बीच, कोलवा बीच में लहरों के साथ स्विमिंग, पैराग्लाइडिंग कर वोटिंग किए द्य बोटिंग के दौरान डॉल्फिन मछली की उछाल को करीब से निहारने का मौका मिला द्य गोवा की प्राचीन स्मारक फोर्टअगोड़ा, लाइटहाउस, स्नोपार्क, साइंस सिटी देखे।
समुद्र के बीच में विशाल क्रूज पर गोवा की पारंपरिक नृत्य के साथ डीजे की धुन पर थिरकने का लुत्फ उठायाद्य एडवेंचर के अंतर्गत अनेक साहसिक गतिविधि किए। कैम्प फायर के अंतर्गत विभिन्न राज्यों के पारंपरिक नृत्यों का मंचन किया गया, जिसमें राजस्थान का सुप्रसिद्ध घूमर नृत्य, पंजाब का भांगड़ा, कश्मीर की कठपुतली नृत्य एवं प्रेरक प्रसंग के साथ नाटक, वेस्ट बंगाल, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक का पारंपरिक नृत्य देखने को मिला। वही जिला छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा जंबूरी सांग पर करमा नृत्य की सुमधुर प्रस्तुति दी गईद्य छत्तीसगढ़ी गीत एवं निनाद भी दिया गया द्य सभी शिविराथियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
समापन समारोह में छत्तीसगढ़ से प्रतिनिधि के रूप में जिला प्रशिक्षण आयुक्त अर्जुन धनंजय सिन्हा ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रकृति प्रेम का अद्भुत संगम है गोवा। जहां विभिन्न जाति, धर्म के लोग एक साथ सर्वधर्म समभाव का संदेश देते हुये भाईचारा के साथ निवास करते हैंष देश-विदेश के हजारों सैलानियों के प्रतिदिन आवागमन के बावजूद गोवा की स्वच्छता, सादगी एवं अनुशासन अनुकरणीय है। प्रत्येक व्यक्ति की देश के प्रति समर्पण का भाव अनूठा है । प्रत्येक व्यक्ति कोविड 19 के प्रोटोकाल का स्वस्फूर्त पालन करते हैं। बिना मास्क के घर से निकलना प्रतिबंधित है। जगह-जगह पर सैनिटाइजर, कोरोना टेस्टिंग की समुचित व्यवस्था की गई है। प्रत्येक घरों में नारियल, काजू, बादाम, किशमिश के पौधे लगे हुए हैं।
जिला मिशन समन्वयक श्याम चंद्राकर, प्राचार्य एन. सी. साहू, से.नि. व्याख्याता एवं स्काउट मास्टर के. आर. सिन्हा, डीओसी (गाइड) श्रीमती सीमा साहू, विकासखंड सचिव हीरासिंग यादव, प्रदीप मिश्रा, रामप्रसाद साहू, शिवशंकर कंवर, रोवर लीडर सुनील देशलहरे, जिला टेक्नीकल प्रभारी चैतन्य यदु, जिला मीडिया प्रभारी पुरन लाल साहू, जिला क्वॉर्टर मास्टर प्रेमलाल साहू, स्काउट मास्टर लूकेश्वर प्रधान, देशराम धनुषधारी, प्रधानपाठक निर्भय राम ठाकुर, वरिष्ठ शिक्षक सी.आर. सिन्हा, एम. आर. देवांगन, बी.एल. तारक, एम.एल. सेन, उखराज ध्रुव, उमेश ढीढी, चन्द्रभूषण निषाद ने एडवेंचर में सफलतापूर्वक भाग लेने के लिए बधाई दी।
सांसद ने किया सडक़ का निरीक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 19 फरवरी । महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सासंद चुन्नीलाल साहू के निर्देश के बाद रायपुर देवभोग नेशनल हाईवे में अति दुर्घटना क्षेत्र बन चुके मैनपुर से लेकर देवभोग के बीच के सडक़ की मरम्मत, डामरीकरण और सोल्डरिंग का कार्य संबंधित विभाग द्वारा शुरू कर दिया गया। शुक्रवार को देवभोग प्रवास के दौरान स्वयं सासंद चुन्नीलाल साहू ने सडक़ में चल रहे मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया।
ज्ञात हो कि एक माह पहले ही लगातार सडक़ दुर्घटनाओं के मद्देनजर महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू ने नेशनल हाईवे से संबधित विभागीय अधिकारियों से चर्चा कर सडक़ सुधार के निर्देश दिए थे।
अधिकारियों से चर्चा के उन्होंने पत्रकारों को बताया था कि नेशनल हाईवे के मैनपुर और देवभोग के बीच जर्जर हो चुके सडक़ के मरम्मत, सुधार और डामरीकरण का कार्य फरवरी माह से शुरू होगा। इसके लिए बजट राशि विभाग को प्राप्त हो चुकी है। सांसद के निर्देश पर विभाग ने फरवरी माह से ही काम शुरू कर दिया है। मैनपुर से लेकर देवभोग के बीच 80 किमी के सिंगल वे में जर्जर सडक़ की मरम्मत और सुधार कार्य किया जाएगा। सांसद ने मौका निरीक्षण करते हुए अधिकारियो को निर्देश दिए है कि सडक़ सुधार का कार्य गुणवत्तायुक्त किया जाए। सभी मोड़ और दुर्घटनाजन्य क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया जाए।
ज्ञात हो कि नेशनल हाईवे 130 सी अभनपुर से देवभोग तक चार पार्ट में सडक़ निर्माण कार्य प्रस्तावित है। अभनपुर से पाण्डुका तक सडक़ निर्माण हेतु टेंडर प्रक्रिया में है। वही देवभोग से 30 किमी पहले धुर्वागुड़ी के पहले तक भी निर्माण कार्य हेतु प्रक्रिया आगे बड़ी है। परंतु शेष दो पार्ट पाण्डुका से लेकर धवलपुर और धवलपुर से लेकर धुर्वागुडी तक वन रिजर्व क्षेत्र होने के कारण केंद्रीय वन मंत्रालय और पर्यावरण मंत्रालय से अनुमति नहीं मिलने के कारण काम रुका हुआ है। इसे लेकर भी सांसद नेे केंद्रीय सडक़ एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के अलावा पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर त्वरित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
राजिम, 19 फरवरी। ग्राम अरण्ड में श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ के सातवें दिवस पं. दिनेश्वर महाराज ने कहा कि वरदान का उपयोग परहित के लिए होना चाहिए। यदि ईश्वर से मिले वरदान का हम दुरुपयोग करेंगे तो वह हमारे लिए अभिशाप बन जाता है। बाणासुर का वरदान अनसोचे चिंतन के लिए उनके लिए ही अभिशाप बन गया।
सातवें दिवस भागवत सभा में श्रीकृष्ण रूखमणी का भव्य विवाह हुआ, जिसमें सभी श्रोताओं ने श्रीकृष्ण के विवाह का आनन्द लिया। संध्याकालीन कार्यक्रम के तहत अंचल के ख्यातिप्राप्त मानस मण्डली श्री तुलसी के राम मानस परिवार राजिम की भव्य एवं गरिमामय प्रस्तुति ने लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। ग्राम अरण्ड निवासी सामाजिक कार्यकर्ता एवं सेवानिवृत्त प्रधानपाठक बैसाखू राम साहू के निज निवास पर आयोजित इस महायज्ञ में ज्ञान, भक्ति एवम वैराग्य की अविरल धारा बही, जिसमें अरण्ड सहित आसपास के गांवों से सैकड़ों भक्त आए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 19 फरवरी। बुधवार को अभनपुर के डोंगीतराई में प्रेम निर्मलकर और उसके भाई वेदव्यास की शादी का आशीर्वाद समारोह आयोजित था। यहाँ दोनों नव दंपत्तियों को आशीर्वाद देने आने वाले प्रत्येक मेहमान को दोनों दूल्हों की ओर से फ लदार पौधे उपहारस्वरूप प्रदान किए गए। पर्यावरण संरक्षण के प्रति दोनों भाइयों की सोच की सभी ने प्रशंसा की।
क्षेत्र के युवा जनपद सदस्य कमलनारायण साहू ने बताया कि कुछ दिन पूर्व जब प्रेम और वेदव्यास निर्मलकर उनके पास अपनी शादी का कार्ड लेकर आमंत्रण देने आये थे तो उन्होंने इच्छा जाहिर की थी कि वे मेहमानों को फलदार पौधे उपहारस्वरूप देना चाहते हैं, जिससे वे पौधों को अपने घर में लगाकर अपनी जिम्मेदारी के साथ बड़ा करते हुए पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे सकें। दोनों भाइयों की इस इच्छा का सम्मान करते हुए उन्होंने उद्यानिकी विभाग को इस संबंध में पत्र प्रेषित कर विभिन्न फ लदार वृक्षों के 200 पौधे देने की मांग की, जिस पर विभाग द्वारा अभनपुर के बेलर नर्सरी से दोनों भाइयों को आम, कटहल, नींबू, जामुन सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधे प्रदान किए गए और जिनका बुधवार को आशीर्वाद समारोह के दौरान दोनों भाइयों की ओर से मेहमानों को वितरण किया गया।
श्री साहू ने बताया कि इसी प्रकार लोग शादी व अन्य समारोहों में मेहमानों को कपड़े व अन्य सामग्रियां प्रदान करने की जगह फलदार व छायादार पौधों का वितरण करना प्रारंभ कर दें तो इससे संबंधित परिवार की आर्थिक बचत तो होगी ही, साथ ही साथ तेजी से प्रदूषित हो रहे पर्यावरण के संरक्षण में भी मदद मिलेगी।