छत्तीसगढ़ » राजनांदगांव
दूसरी लहर में जिला प्रशासन करंे तत्काल व्यवस्था
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अप्रैल। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश सदस्य परवेज अहमद पप्पू ने कहा कि जिले के अस्पटताल में न वेंटिलेटर न इंजेक्शन, कैसे बचेगी लोगों की जान, जिला प्रशासन तत्काल व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मरीजों के लिए स्वास्थ्य विभाग अहम फैसला ले, मरीज लाचारी में भटक रहे हैं। शासन के पास बेड व ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की व्यवस्था नहीं है। मरीज इलाज के लिए दिनभर भटकते हैं, फिर भी अस्पतालों में बेड नहीं मिलते, आखिर में त्रस्त होकर उन्हें जिंदगी जीने की उम्मीद खत्म दिखाई देती है।
श्री अहमद ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि शासन प्रशासन चाहे तो 72 घंटों में सरकारी भवन जो खाली हैं, उसे कोविड-19 सेंटर के रूप में तब्दील कर दो हजार मरीजों के लिए बेड डलवाकर इलाज के लिए मेडिसिन, इंजेक्शन, ऑक्सीजन व वेंटिलेटर की व्यवस्था देकर इस विपरीत परिस्थिति में लोगों की मदद कर सकती है। जिससे लोगों को दिनभर इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। स्वास्थ्य विभाग तत्काल प्रभाव से प्राइवेट अस्पताल को आदेश करें कि इस विपरीत परिस्थिति में अपनी इंसानियत दिखाते लोगों की परिस्थिति को देखते दया भाव से इलाज करें, न कि कालाबाजारी कर उन्हें लूटे।
श्री अहमद ने कहा कि बड़ी शर्म की बात है कि कोविड-19 के लिए लगने वाली मेडिसिन और इंजेक्शन का कोई इंतजाम नहीं, अपनी जान बचाने के लिए मरीजों को इंतजाम करना पड़ रहा है और इस समय अच्छी बात यह है कि इतनी विपरीत परिस्थिति में भी कुछ लोग अपनी इंसानियत को मार कर मेडिसिन और इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहे हैं।
राजनांदगांव, 11 अप्रैल। संपूर्ण राजनांदगांव जिले के कंटेनमेंट जोन घोषित करने के बाद 10 अप्रैल को डोंगरगांव के अनुविभागीय अधिकारी हितेष पिस्दा, राजस्व विभाग एवं पुलिस प्रशासन की टीम ने नगर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोपहर 12 बजे के बाद खुले दुकान पाए जाने पर अर्थदंड की कार्रवाई की गई।
अधिकारियों ने आदेश का पालन नहीं करते पाए जाने पर विभिन्न दुकानदारों पर कार्रवाई करते 4 हजार रुपए का अर्थदंड लगाकर दुकानें बंद करवाई। साथ ही दुकानदारों, व्यवसायियों एवं आम नागरिकों से अपील की है कि सभी घर में रहे, सुरक्षित रहें, मास्क का उपयोग व समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहे तथा सेनेटाईजर का उपयोग करते रहे। लॉकडाउन में प्रशासन का सहयोग करें। इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी आरबी तिवारी, थाना प्रभारी श्री मरकाम सहित पुलिस बल व नगर पंचायत कर्मचारी उपस्थित थे।
राजनांदगांव, 11 अप्रैल। सांसद संतोष पांडेय ने प्रसिद्ध लोक रंगकर्मी दीपक तिवारी के निधन पर दुख व्यक्त करते कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा लोक कलाकार दीपक तिवारी को संगीत नाटक अकादमी सम्मान प्रदाय किया गया था। स्व. तिवारी छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक राजदूत की तरह कार्य करते रहे हैं। उन्होंने लोकजीवन में कला के संवर्धन के लिए अनुकरणीय कार्य किया है। उनके निधन से जो सांस्कृतिक शून्यता आएगी उसकी पूर्ति संभव नहीं है। सांसद पांडेय ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते शोक व्यक्त किया है। शोकाकुल परिवार को इस दुख के क्षण में ईश्वर शक्ति प्रदान करे। जिसकी कामना की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अप्रैल। भाजपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने जारी विज्ञप्ति में प्रख्यात रंगकर्मी दीपक विराट के निधन को अपूरणीय क्षति बताया। श्री यादव ने कहा कि दीपक विराट ने नौकरी छोडक़र कला को चुना और कला जगत में अपने परिवार सहित कई महत्वपूर्ण कलाकारों को स्थापित किया। उनके इस योगदान के चलते ही उन्हें संगीत नाटक एकेडमी तथा छत्तीसगढ़ अलंकरण से सम्मानित किया गया था। दीपक विराट वास्तव में कला जगत के विकराल प्रकाश थे।
श्री यादव ने कहा कि दीपक तिवारी जिन्हें हम दीपक विराट के नाम से जानते हैं, वो जनसंपर्क विभाग के नौकरी में थे, जब उन्होंने नाटक में काम किया तो सरकार ने उन्हें नाटक या नौकरी की नोटिस दे दी, जो कि कला के प्रति अनादर था। दीपक विराट ने कला को चुना और छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश को अपनी कला कौशल के माध्यम से गौरवान्वित किया। उसके चलते उन्हें आर्थिक तंगी के साथ और भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने कला को जीवंत रखा। यह उनकी कलानाट्य के प्रति समर्पण ही था।
उन्होंने कहा कि ऐसे कलाकार को खोकर आज हम सभी दुखी हैं। उन्होंने कला क्षेत्र में जो योगदान दिया है तथा कलाकारों का निर्माण किया वो सभी उनकी स्मृति को आगे बढ़ाएंगे तथा नाट्य जगत में उनके योगदान को कला जगत में जीवंत रखेंगे। उनके दामाद ने मुखाग्नि दी। मोतीपुर मुक्तिधाम में अंत्येष्टि के अवसर पर कला के अनेक कलाकार उपस्थित होकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अप्रैल। पूर्व मंत्री रजिंदरपाल सिंह भाटिया ने कहा कि आज जब पूरे प्रदेश में कोरोना महामारी का रूप ले चुका है और लोग बिना इलाज लगातार मौत के मुंह में समाते जा रहे हैं, ऐसे विकट समय में जनता को सहयोग और सुविधा दिलाने के बजाय खुज्जी विधायक छन्नी साहू अपना जन्मदिन मनाने में सत्ता के मद में मदमस्त है और जन्मदिन भी बहुत धूमधाम से मनाने के लिए लाखों रुपए का फिजूल खर्च कर जिले में फ्लैक्स और समाचार पत्रों में विज्ञापनों की बाढ़ लगाकर हजारों लोगों को अपने घर पर बुलाकर कोविड-19 गाईड लाइन की अवहेलना कर महाभोज और भीड़ को इक_ा कर कोरोना को और बढ़ाने का काम हुआ है। जनता सब समझ रही है कि इतनी बड़ी तामझाम और लंबे-चौड़े खर्च की व्यवस्था कैसे और कहां से की गई है ।
श्री भाटिया ने आरोप लगाते कहा कि समय की मांग तो यह थी कि उसी डोनेशन से 40-50 बिस्तर का कोविड सेंटर बनाकर लोगों को कोरोना का इलाज हेतु सुविधा उपलब्ध हो जाती। कार्यक्रम में करेले पर नीम चढ़ाने का काम मंत्री टीएस सिंहदेव ने कर दिया और हेलीकॉप्टर पर विधायक के घर पहुंच गए और इस प्रकार का तामझाम दिखाने के पीछे यह भी मंशा रहती है कि अधिकारियों-कर्मचारियों पर अपनी धौंस पट्टी दिखाई जाए। छग में इस विकट समय में इस प्रकार उत्सव की भत्र्सना ही की जा सकती है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 11 अप्रैल। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गत् दिनों आतरगांव से गंभीर अवस्था में लाए गए एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई। 33 वर्षीय व्यक्ति को शुक्रवार की मध्य रात्रि इलाज के लिए अंबागढ़ चौकी ब्लॉक मुख्यालय लाया गया था। शनिवार सुबह मरीज की मृत्यु हो गई। बताया गया कि यह मरीज कोरोना संक्रमित था। शनिवार को ही दर्जनभर से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए। नगर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से भी संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है, जबकि ब्लॉक का बांधाबाजार अभी भी कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है।
कोरोना की दूसरी लहर में विकासखंड में बीते एक सप्ताह में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 184 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार संक्रमित पाए गए मरीजों में कुल 103 मरीजों को ही आईसोलेशन में रखा गया है, जबकि 80 मरीजों नगर के वार्ड एक मेरेगांव में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में रखा गया है।
जानकारी के अनुसार ब्लॉक मुख्यालय में सीएचसी के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में अस्पताल पहुंचने वालों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है और हर दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। बताया जाता है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौकी में कोरोना का दोनों टेस्ट एंटीजन व आरटीपीसीआर हो रहा है, जबकि ग्रामीण इलाकों में केवल एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है।
नगर के कई वार्ड कोरोना का हॉटस्पॉट
कोरोना संक्रमण के दूसरे दौर ने नगरवासियों को भयभीत कर दिया है। नगर में हर दिन संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बीते सप्ताहभर के अंदर नगर में दो दर्जन से अधिक संक्रमित मरीज निकल गए हैं। शुक्रवार की स्थिति में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराए गए टेस्ट के अनुसार नगर में कुल 26 पॉजिटिव आए हैं। बताया जाता है कि अभी नगर के 40 से अधिक लोगों को आरटीपीसीआर रिपोर्ट आना बचा हुआ है। माना जा रहा है कि यदि रिपोर्ट आई तो इसकी संख्या और भी बढ़ सकती है। जानकारी के अनुसार नगर के हर वार्ड में संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। इसमें पॉश कॉलोनी ही नहीं झुग्गी बस्तियों में भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं।
बच्चे भी मिले पॉजिटिव
कोरोना संक्रमण के दूसरे दौर में व्यस्क ही नहीं छोटे-छोटे बच्चे भी संक्रमित पाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि ब्लॉक में कुल 184 संक्रमित मरीजों में बच्चों की संख्या भी कहीं कम नहीं है। शनिवार को नगर के वार्ड 7 से एक डेढ़ वर्षीय व 6 वर्षीय बच्चा भी कोरोना संक्रमित पाया गया। बच्चों में संक्रमण फैलने से नगरवासियों की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि बच्चों के माध्यम से यह अन्य बच्चों व बड़ों में भी फैल सकता है।
बीएमओ डॉ. आरआर धुर्वे ने कहा कि बीती रात आतरगांव के एक युवक को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए सीएचसी लाया गया था। शनिवार तडक़े उसकी मौत हो गई। युवक कोरोना संकमित पाया गया। बीएमओ धुर्वे ने बताया कि ब्लॉक में संक्रमितों की संख्या सप्ताहभर में दो सौ के करीब हो गई है।
संक्रमण की रोकथाम के लिए लोगों को गाईड लाइन का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अप्रैल। वर्तमान में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या राजनांदगांव में बढ़ी है। कलेक्टर टीके के मार्गदर्शन में कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते पात्रतानुसार कोरोना पॉजिटिव मरीजों को समस्त नियमों का पालन करते घर पर रहकर ईलाज करने हेतु होम आईसोलेशन की सुविधा प्रदाय की जा रही है।
डॉ. मिथलेश चौधरी ने नागरिकों से अपील की है कि होम आईसोलेशन में रहते संपूर्ण होम आईसोलेशन के प्रोटोकॉल का पालन करें। कोविड-19 पॉजिटिव मरीज जो कि बिना लक्षण या कम लक्षण वाले हो, उन्हें होम आईसोलेशन में रखकर ईलाज की अनुमति दी जाएगी। होम आईसोलेशन वाले मरीज को पल्स आक्सीमीटर एवं थर्मामीटर रखना होगा तथा प्रतिदिन नियमित स्वास्थ्य जांच आक्सीजन सैचुरेशन/तापमान जांच कर कंट्रोल रूम/चिकित्सक को बताना होगा। होम आईसोलेशन के दौरान आक्सीजन की कमी/सांस लेने में तकलीफ होने पर तत्काल नजदीकी कोविड केयर सेंटर अथवा कोविड हास्पिटल में भर्ती होकर उपचार लें। सामान्यत: शरीर का आक्सीजन सैचुरेशन 94 या उससे अधिक होना चाहिए तथा पल्स रेट 60 से 72 बिट्स प्रति मिनट एवं तापमान 97.7-99.5 फेरेंहाईट होता है। होम आईसोलेशन में रहते हुए आक्सीजन की कमी/सांस लेने में तकलीफ तापमान में वृद्धि होने पर तत्काल 108/खंड चिकित्सा अधिकारी से टेलीफोन/होम आईसोलेशन कंट्रोल रूम के नंबर 7440203333 से संपर्क कर कोविड केयर सेंटर /कोविड हॉस्पिटल में उपचार लें। घर पर अकेले रहने वाले मरीज को होम आईसोलेशन की पात्रता नहीं होगी।
होम आईसोलेशन के दौरान निर्धारित सभी नियमों का पालन करना होगा। इसके अंतर्गत पूर्ण 17 दिवस की अवधि तक घर से मरीज/रिश्तेदार बाहर नहीं जा पाएंगे।
अन्य बाहरी व्यक्ति घर में नहीं आ पाएंगे। मरीज को परिवार के अन्य सदस्यों से अलग हवादार अटैच बाथरूम वाले कमरे में रहना होगा। प्रतिदिन नियमित स्वास्थ्य जांच ऑक्सीजन सैचुरेशन /तापमान कर कंट्रोल रूम/चिकित्सक को बताना होगा। नियमानुसार दवाईयों का नियमित सेवन करना होगा। होम आईसोलेशन में रहते मरीजों को सावधानियां बरतनी चाहिए। मरीज होम आईसोलेशन के दौरान अपने कमरे में ही रहें, घर के अन्य कमरों में ना जाए। मरीज केवल अपने लिए चिन्हित शौचालय का ही प्रयोग करें। मरीज हर समय ट्रीपल लेयर मास्क पहनें तथा आठ घंटे उपयोग के बाद मॉस्क को फेंक दें। हाइपो सोडियम क्लोराईड में डुबाने के पश्चात इसे डिस्पोज कर दें। 20 ग्राम ब्लीचिंग पाउडर को (01 चम्मच/टेबल स्पून) को 01 लीटर पानी में घोल कर हाइपो सोडियम क्लोराईड घोल बनाया जा सकता है। मरीज तरल चीजें लेते रहें और हाईड्रेड रहें। मरीज समय-समय पर साबुन और पानी से कम से कम 40 सेकंड तक हाथ धोते रहें या एल्कोहॉलयुक्त सैनेटाईजर से साफ करें। मरीज की उपयोग की समस्त सामग्री अलग से मरीज के कक्ष में ही रखा जाए। घर के अन्य लोगों के साथ व्यक्तिगत वस्तु जैसे बर्तन, तौलिये आदि को साझा न करें। मरीज डॉक्टर के निर्देशों का पालन करें एवं दवाईयां नियमित लेते रहें। कमरा तथा शौचालय साफ करें।
उडऩदस्ता सडक़ों में करती रही भ्रमण, बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अप्रैल। लॉकडाउन के दूसरे दिन रविवार को शहर की गलियां और सडक़ों में सन्नाटा पसरा रहा। पुलिस की उडऩदस्ता टीम शहर के अलग-अलग इलाकों और गलियों में भ्रमण करते लोगों को लॉकडाउन का पालन करते हुए घरों में रहने की समझाईश दी जा रही है। वहीं पुलिस की टीम शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में प्वाईंट लगाकर सडक़ों में आवाजाही करने वालों से पूछताछ कर रही है। वहीं बेवजह घूमने वालों से लॉकडाउन का पालन करने, घरों में रहने और मास्क का उपयोग करने समेत समझाईश दी जा रही है। इसके अलावा समझाईश का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी कर रही है।
वैश्विक महामारी कोरोना से बेकाबू होते हालात पर काबू पाने के लिए शनिवार दोपहर से राजनांदगांव शहर समेत समूचे जिले को प्रशासन ने लॉक कर दिया है। इस लॉकडाउन के चलते शहर की सभी दुकानों के शटर बंद हो गए हैं। अप्रैल के पहले और दूसरे सप्ताह में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को रोकने जिला प्रशासन ने जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। वहीं प्रतिदिन संक्रमितों और कोरोना से मौतों के आंकड़े बढऩे से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
लॉकडाउन के दौरान धारा 144 भी लागू है। लॉकडाउन के दूसरे दिन पुलिस टीम ईमाम चौक में प्वाईंट लगाकर लोगों से पूछताछ कर कार्रवाई भी कर रही है। इसके अलावा शहर के मानव मंदिर चौक, बसंतपुर चौक, नंदई चौक समेत अन्य चौक-चौराहों में पुलिस की टीम लॉकडाउन का पालन कराने निगरानी कर रही है। इधर शनिवार दोपहर 12 बजते ही लोगों ने कारोबार समेट लिया था। ऐसे में शहर के बाजार क्षेत्रों की दुकानों के शटर गिर गए हैं। बताया जा रहा है कि कोरोना की रफ्तार में गिरावट आने के बाद ही प्रशासन द्वारा वहीं आगामी 19 अप्रैल को ढ़ील दिए जाने की संभावना है। वहीं लोगों की लापरवाही और कोरोना की रफ्तार नहीं थमने की स्थिति में यह लॉकडाउन आगे बढऩे की भी संभावनाएं जताई जा रही है। इधर लॉकडाउन से पूर्व बाजार समेत दुकानों में लोगों की भीड़ बाजार क्षेत्र में देखने को मिली थी। वहीं जिला और पुलिस प्रशासन समेत पुलिस जवानों ने शनिवार को बाजार क्षेत्र के अलावा शहर के अलग-अलग हिस्सों में फ्लैग मार्च कर शहरवासियों को लॉकडाउन का पालन करते घरों में रहने की अपील की थी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अप्रैल। शारीरिक शोषण और गाली-गलौज करने वाले आरोपी को पुलिस ने शिकायत के बाद कार्रवाई करते जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात पीडि़ता ने छुरिया थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी खिलावन साहू द्वारा पीडि़ता को विगत 7 वर्ष से प्रेम प्रसंग के साथ लगातार शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाया जाता रहा है। 9 अप्रैल को रात्रि 9.30 बजे अपने मोबाइल से पीडि़ता को फोन कर छुरिया के दंतेश्वरी मंदिर के पास बुलाया। शराब के नशे में फोन क्यों नहीं उठाती कहकर अश्लील गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी और शारीरिक संबंध बनाने जबर्दस्ती करने लगा। विवेचना के दौरान आरोपी खिलावन के लगातार पता तलाश के दौरान चिचोला रोड पेट्रोल पंप के पास हिरासत में लेकर छुरिया थाना में पूछताछ किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने बताया कि पीडि़ता के साथ प्रेम-प्रसंग था। जिसके चलते पीडि़ता को शादी करने का प्रलोभन देकर दबावपूर्वक शारीरिक संबंध बनाया था। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देना स्वीकार करने पर आरोपी खिलावन साहू (29 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
10 दिन के लॉकडाउन में गरीबों की बढ़ी मुश्किलें
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 11 अप्रैल। गंडई नगर के राशन दुकानों में स्टॉक समाप्त होने का हवाला देते हितग्राहियों को राशन नहीं मिलने से उनके सामने मुश्किलें खड़ी हो गई है। इधर लॉकडाउन लगने और रोजी-मजदूरी करने वाले हितग्राहियों के सामने भूखे मरने की नौबत आन पड़ी है। वहीं उचित मूल्य दुकान संचालकों का कहना है कि चावल का स्टॉक पहुंच चुका है। उन्होंने बताया कि हितग्राहियों को लॉकडाउन खुलने के बाद राशन वितरण किया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चलते कलेक्टर ने 10 से 19 अप्रैल तक जिले में संपूर्ण लॉकडाउन का आदेश जारी कर दिया। इधर 10 अप्रैल दोपहर 12 बजे तक मिली छूट के दौरान लोगों ने जरूरतों के अनुसार सामानों की खरीदी करने बाजारों तक पहुंचकर खरीददारी की। वहीं रोजी-मजदूरी करने वाले तबके के सामने लॉकडाउन के चलते भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ऐसे तबके के लोगों को उचित मूल्य की दुकान से राशन नहीं मिलने से उनके सामने भूखे मरने जैसी स्थिति निर्मित हो सकती है।
बताया जा रहा है कि राशन दुकानों में चावल का स्टॉक समाप्त होने के कारण इस माह राशन दुकानें नहीं खुल पाई है। इस वजह से किसी भी कार्ड धारी ने चावल या अन्य सामान राशन दुकान से नहीं लिया है। वर्तमान में नगर के सभी वार्डों में कुल राशन कार्डधारियों की संख्या लगभग 4 हजार से अधिक है। जिसमें बीपीएल कार्डधारी लगभग 4 हजार और एपीएल कार्डधारियों संख्या लगभग एक हजार के आसपास है। ऐसे में इस माह लॉकडाउन से पहले हितग्राहियों को उचित मूल्य की दुकान से राशन नहीं मिलने से उनके सामने विकट संकट पैदा हो सकता है।
उचित मूल्य दुकान के संचालक सुभाष वर्मा ने बताया कि दुकान में 9 अप्रैल तक चावल नहीं था। 10 अप्रैल को चावल का स्टॉक आया है, जिसे खाली करवाया गया है। लॉकडाउन खुलने के बाद ही हितग्राहियों को राशन मिल पाएगा। वहीं कुछ हितग्राही नारायण साहू, कामिन यादव, मीरा नामदेव, बिमला साहू समेत दर्जनभर से अधिक हितग्राहियों का कहना है कि लॉकडाउन करना जरूरी था, परन्तु राशन का वितरण यदि कर दिया जाता तो हम सब जैसे-तैसे गुजारा कर लेते। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गंडई लवकेश ध्रुव ने बताया कि जिसको ज्यादा आवश्यक हो, की पहचान कर उनको वितरण किया जाएगा।
युवा फ्लैक्स कारोबारी वैभव खोब्रागढ़े की मौत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अप्रैल। कोरोना के भयानक रूप अख्तियार करते हुए इंसानी जीवन को मौत के मुंह में धकेल दिया है। राजनांदगांव जिले में प्रदेश के दूसरे जिलों की तरह कोरोना से मौतों का सिलसिला बढ़ रहा है। दिन-ब-दिन कोरोना के आंकड़ों में बढ़ोत्तरी हो रही है। कोरोना की चपेट में आने से न सिर्फ कोरोना वारियर्स बल्कि गैर कोरोना वारियर्स की भी कोरेाना से मौतें हो रही है। राजनांदगांव शहर के युवा फ्लैक्स कारोबारी वैभव खोब्रागढ़े की मौत से यह भी पता चल रहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना उम्रदराज लोगों को मौत की नींद सुलाने के बाद युवाओं पर भी कहर बरपा रहा है। वैभव खोब्रागढ़े कई मीडिया संस्थान में भी काम कर चुके हैं।
बताया जा रहा है कि उनकी मौत वेंटिलेटर की कमी से हुई है। पिछले एक से 10 अप्रैल के बीच कोरोना के पहले संक्रमण से 47 लोगों की जान चली गई है। हर दिन औसतन 5 से 6 लोगों की अप्रैल की पहले और दूसरे सप्ताह में मौत हुई है। बताया जा रहा है कि सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में वेंटिलेटर की भारी किल्लत है। लिहाजा आक्सीजन लेवल गिरने से परेशान मरीजों को वेंटिलेटर उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। बताया जा रहा है कि राजनांदगांव में वेंटिलेटर के लिए साधन और संसाधन की कमी से प्रशासन की मुश्किलें बढ़ रही है। वहीं अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों को दाखिला भी नहीं मिल रहा है। ऐसे में संक्रमित मरीजों को घर में क्वारेंटाईन करने की प्रशासन के सामने मजबूरी भी है।
बताया जा रहा है कि हालात लगातार बेकाबू होते जा रहे हैं। चिकित्सकों पर मरीजों की देखभाल करने का मानसिक दबाव भी है। जिले के ज्यादातर अस्पतालों में मेडिकल और तकनीकी कर्मियों की कमी से तय समय पर जांच नहीं हो पा रहा है। वहीं संक्रमित मरीजों में प्रशासन को लेकर नाराजगी बढ़ रही है। जांच कराने के दौरान मेडिकल स्टॉफ को लोगों के दुव्र्यवहार का भी सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि फिलहाल स्थिति में सुधार आने की संभावना नहीं है। हर दिन मरीजों की संख्या 8 से 9 सौ तक पहुंच गई है। वहीं मौत की बढ़ती संख्या से दहशत का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते 01 से 10 अप्रैल के बीच जिलेभर में 7651 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। जिसमें शहरी क्षेत्र से 2678 और ग्रामीण क्षेत्र से 4973 लोग शामिल हैं। वहीं इन 10 दिनों में 47 लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवा दी है। जिलेभर में लगातार कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को लेकर प्रशासन ने 19 अप्रैल सुबह तक जिलेभर को कंटेनमेंट घोषित करते लॉकडाउन कर दिया है। वहीं इस लॉकडाउन से पूर्व शहरी समेत ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में लोगों की भीड़ खरीददारी करने उमड़ती दिखाई दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 अप्रैल। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते जिला साहू संघ के निर्देश पर साहू समाज ने कर्मा जयंती अपने-अपने घरों में परिवार के साथ पूजा-अर्चना व दीप जलाकर सादगीपूर्ण से मनाई। समाज के सभी ईकाई के प्रमुख पदाधिकारियों ने अपने-अपने मुख्यालय में विधिवत पूजा-अर्चना कर खिचड़ी का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया।
जिला साहू संघ राजनांदगांव द्वारा जिला अध्यक्ष कमल किशोर साहू की अगुवाई में जिला साहू सदन स्थित मां कर्मा के मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान संरक्षक डॉ. निरेन्द्र साहू, महामंत्री अमरनाथ साहू, कोषाध्यक्ष विवेक साहू, उपाध्यक्ष डीडी साहू, नीरा साहू, अंजू पुरन साहू, संगठन सचिव हेमंत साहू, उपकोषाध्यक्ष भुवाल साहू, अंकेक्षक अंजोर सिंह साहू, गीता साहू, मदन साहू नगर अध्यक्ष, हेमंत साहू, बीडी साहू, डिकेश साहू, नरेश गंजीर, भरत साहू आदि शामिल हुए। इसी तरह सभी तहसील स्तर पर भी मां कर्मा की जयंती मनाई गई।
डोंगरगांव में अध्यक्ष अमरनाथ साहू, राजनांदगांव में भागवत साहू, खैरागढ़ में घम्मन साहू, छुईखदान में रामबिलास साहू, डोंगरगढ में हंसराज साहू, छुरिया में चंद्रकुमार साहू, चौकी में मधु साहू, मोहला में शिवकुमार साहू, मानपुर मे यशवंत साहू व नगर में मदन साहू के मार्गदर्शन में कर्मा जयंती सादगीपूर्ण मनाया गया।
जिला साहू संघ शीघ्र शुरू करेगा एम्बुलेंस सेवा
जिला महामंत्री अमरनाथ साहू ने बताया कि जिला साहू संघ राजनांदगांव द्वारा एम्बुलेंस सेवा प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया था, जिसे कर्मा जयंती पर क्रियान्वयन करते एम्बुलेंस हेतु नई वाहन क्रय की गई है। कमल किशोर साहू सहित जिला पदाधिकारियों ने नई वाहन को मारूति शो-रूम से पूजा-अर्चना कर चाबी कंपनी से प्राप्त किया। वाहन को एम्बुलेंस के रूप में सुविधाजक बनाए जाने की तैयारी की जा रही है।
राजनांदगांव, 10 अप्रैल। कोविड-19 की विपदा में मानव सेवा से बढक़र कोई सत्कार्य नहीं होता, इसे चरितार्थ करते श्री लोहाणा समाज राजनांदगांव द्वारा शहरी क्षेत्र के कोरोना संक्रमित मरीजों को नि:शुल्क दोपहर व रात्रि का शुद्ध सात्विक भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। यह सेवा 8 अप्रैल से प्रारंभ हो गई है। श्री लोहाणा सेवा मंडल के इस पुनीत कार्य में श्री लोहाणा महाजनवाड़ी के स्वयंसेवक पूरे शासकीय नियमों का पालन करते व्यवस्था को संभाल रहे हैं। पहले दिन लगभग 111 लोगों को भोजन भेजा गया। जबकि दूसरे दिन 216 से ज्यादा लोगों को भोजन भेजा जा चुका है। भोजन बनाते, पैक करते और इसे वितरण करते समय कोरोना से बचाव का सख्ती से पालन किया जा रहा है। कई लोगों ने लोहाणा समाज के पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन की बेहद प्रशंसा की है।
कोरोना मरीजों का प्रदेश में बुरा हाल, कांग्रेसियों को नहीं है ख्याल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 अप्रैल। राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय ने जारी बयान में कहा कि प्रदेश कोरोना के भीषण संकट के गंभीर दौर में गुजर रहा है। हर शख्स अपनी सुरक्षा को लेकर भयभीत है। अस्पतालों में दवा, बेड, एम्बुलेंस की मारामारी है। चारों ओर दुख का वातावरण है और रोज मौतों से मातम की स्थिति निर्मित है। आम लोगों को निजी अस्पताल वाले लूट मचाए हुए हैं। सरकारी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में जगह नहीं है। अस्पताल में अव्यवस्था का आलम चरम सीमा पार कर चुका है। ऐसे वक्त में भूपेश सरकार के सबसे काबिल माने जाने वाले स्वास्थ मंत्री जो मीडिया में, पहले प्रदेश में करोना महामारी को लेकर लाकडाउन की बात करते हैं और उसी दिन राजनांदगांव जिले के खुज्जी विधायक छन्नी साहू के जन्मदिन में उनके ग्राम पैरी में कोरोना गाईड लाइन और महामारी आपदा में लगे धारा 144 की धज्जियां उड़ाते हैं।
यह वही विधायक है, जिन्होंने पूर्व सरकार के कार्यकाल में जिला चिकित्सालय से स्टेडियम चौक तक एम्बुलेंस नहीं होने का भ्रामक प्रचार कर ठेले पर शव को खींचकर झूठा प्रचार लूटा था। आज उनकी संवेदनशीलता कहां चली गई, जहां राज्य के लोगों को एम्बुलेंस सेवाएं उपलब्ध न होने के कठिनाइयां से गुजर रहे हैं। वहीं जिले के लोगों को एक प्राईवेट हेलीकॉप्टर से पहुंच उन्हें चिढ़ाने में लगे हैं, जो शर्मनाक बात है।
उन्होंने आरोप लगाया कि उक्त जन्मदिन के कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी व अधिकारी-कर्मचारी स्वयं नियम और प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाते रहे। प्रशासन मूकदर्शक बनकर देखता रहा।उन्होंने कहा कि ये कांग्रेसी अवैध उत्खनन व शराब सट्टा के कारोबारियों से चंदा कर ऐसे आयोजन में पैसा उड़ाने की जितनी निंदा की जाए, कम है।
श्री पांडे ने यह भी कहा कि प्रदेश में एक तरफ कोरोना की महामारी से लोगों में हाहाकार मचा हुआ है। प्रदेश इस वक्त संकट के दौर से गुजर रहा है। वहीं दूसरी ओर नक्सल हमले में 22 जवानों की शहादत हो जाती है और शहीदों में एक जवान इस जिले से है।
राजनांदगांव, 10 अप्रैल। छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष राजेश चटर्जी एवं प्रांतीय महामंत्री सतीश ब्यौहरे ने 10वीं बोर्ड परीक्षा को स्थगित करने के छग माध्यमिक शिक्षा मंडल के आदेश का स्वागत करते कहा कि अंतत: माध्यमिक शिक्षा मंडल ने माना कि बोर्ड परीक्षा से ज्यादा जरूरी है जान की सुरक्षा।
उन्होंने जारी विज्ञप्ति में बताया कि फेडरेशन ने विद्यार्थी एवं शिक्षक तथा उनके परिवार को कोरोना संक्रमण से बचाने बोर्ड परीक्षा को स्थगित करने की मुहिम चलाई थी। इस मुहिम के तहत फेडरेशन ने शासन के समक्ष पक्ष रखा कि 10वीं बोर्ड परीक्षा में तकरीबन 4 लाख तथा 12वीं में 2.5 लाख विद्यार्थी समूह में परीक्षा केंद्र में बैठकर परीक्षा देंगे, जो कि कोरोना संक्रमण महामारी के वर्तमान दौर में आत्मघाती कदम साबित हो सकता है। फेडरेशन ने विद्यार्थियों, शिक्षकों सहित जनसाधरण के जान की सुरक्षा को सर्वप्रथम प्राथमिकता देने का आग्रह सरकार से किया था। फेडरेशन ने मत व्यक्त किया था कि विद्यार्थियों का भविष्य नि:संदेह महत्वपूर्ण है, लेकिन वो उनके जीवन से बढक़र नहीं है क्योंकि जान है तो जहान है। सरकार ने भी इस तथ्य को स्वीकारते जनसुरक्षा की भावना को प्रमुखता देकर जनकल्याणकारी निर्णय लिया है।
शिक्षक फेडरेशन के दोनों पदाधिकारियों ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण तो शिक्षा मंडल ने शिक्षकों के जमावड़े के बीच जल्दबाजी में कर दिया है, जो कि सावधानी के दृष्टिगत नहीं किया जाना चाहिए था। कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है और अधिकांश शिक्षक अथवा उनके परिवार के सदस्य कोरोना ग्रसित हो गए हैं। ऐसे स्थिति में प्रश्नपत्रों के वितरण करने की हड़बड़ी में दोबारा उसी गलती की पुनरावृत्ति नहीं करना ही उचित होगा।
शिक्षकों के जान की सुरक्षा को ध्यान में रखते फेडरेशन ने सुझाव दिया है कि प्रश्न पत्रों को जिला के समन्वय केंद्र में स्ट्रांग रूम स्थापित कर 1.4 के पुलिस सुरक्षा में फिलहाल सुरक्षित रखा जाना चाहिए। वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत 10वीं बोर्ड परीक्षा स्थगित किए जाने के इस निर्णय पर हर्ष व्यक्त करते छग प्रदेश शिक्षक फेडरेशन राजनांदगांव के जिला अध्यक्ष मुकुल साव, जिला महामंत्री पीआर झाड़े, सदस्यगण बृजभान सिन्हा, एफआर वर्मा, वायडी साहू, जनक तिवारी, संजीव मिश्रा, भूषण लाल साव, संगीता ब्यौहरे, नीलू झाड़े, सीमा तरार, अभिशिक्ता फंदियाल, मालती टंडन, ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 10 अप्रैल। ब्लॉक मुख्यालय में पिछले शनिवार से संचालित कोविड केयर सेंटर सप्ताहभर में फुल होने की स्थिति में है। वर्तमान में यहां ब्लॉक के 67 कोरोना पॉजिटिव को रखा गया है। वहीं मोहला विखं के 26 संक्रमितों को भी चौकी के कोविड सेंटर में रखा गया है। जानकारी के अनुसार अंबागढ़ चौकी में संचालित कोविड केयर सेंटर की क्षमता 100 सीट है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की स्थिति में कोविड केयर सेंटर में कुल 70 मरीज भर्ती थे। जिनमें से एक मरीज की मौत एवं दो मरीजों को जिला अस्पताल रिफर किया गया है। वहीं चौकी के अलावा यहां मोहला ब्लॉक के 26 संक्रमितों को रखा गया है।
बीएमओ डॉ. आरआर ध्रुर्वे ने बताया कि 100 सीट वाला कोविड केयर सेंटर भरने की स्थिति में है। उन्होंने बताया कि संक्रमण के पहले दौर में भी यहां मोहला ब्लॉक के मरीजों को रखा गया था, लेकिन इस बार जितनी तेजी से संक्रमण फैल रहा है उससे मरीजों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि यदि मोहला ब्लॉक में अलग से कोविड सेंटर बनाया जाता तो चौकी ब्लॉक के संक्रमितों को अधिक सुविधाएं मिल सकती है।
बांधाबाजार में कोरोना विस्फोट
ग्राम बांधाबाजार की हालत दिनों-दिनों गंभीर होती जा रही है। यहां सप्ताहभर में तीन दर्जन से अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। हर दिन यहां संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 8 अप्रैल की स्थिति में यहां 35 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुका है। बताया गया है कि यहां के अधिकांश संक्रमित मरीजों को होम आईसोलेशन में रखा गया है। बांधाबाजार के अलावा ब्लॉक के ग्राम धानापायली व थुहाडबरी में भी हर दिन संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
4 स्वास्थ्यकर्मी भी संक्रमित
अंबागढ़ चौकी ब्लॉक के 4 स्वास्थ्यकर्मी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इससे स्वास्थ्य कर्मचारियों में भी हडक़ंप का माहौल है। बताया जाता है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अंबागढ़ चौकी में पदस्थ 2 स्टाफ नर्स एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिल्हाटी के एक स्टाप नर्स व सहायक ग्रेड तीन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हास्पिटल कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद वे होम आइसोलेट हो गए और उनका परिवार क्वारंटाइन हो गया, लेकिन इन कर्मियों के संपर्क में आए इनके सहयोगियो में हडकंप मचा हुआ है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 अप्रैल। बोर्ड परीक्षा की गोपनीय सामग्रियों का वितरण शनिवार को बसंतपुर स्कूल में किया गया। जिलेभर के परीक्षा केंद्रों के प्रभारियों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर गोपनीय सामग्रियां प्राप्त की। बताया गया कि अगले आदेश तक गोपनीय सामग्रियां संबंधित केंद्रों के थानों में सुरक्षित रखा जाएगा।
ज्ञात हो कि वैश्विक महामारी कोरोना की बढ़ती रफ्तार के चलते राज्य सरकार ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है।
बताया जा रहा है कि 15 अप्रैल से 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में शुरू होने वाली थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर आगामी आदेश तक 10वीं बोर्ड की परीक्षा को स्थगित कर दिया है। राजनांदगांव जिले में कुल 30 हजार 655 विद्यार्थी 10वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने की तैयारी कर रहे थे। हालांकि परीक्षा की तिथि रद्द होने के बावजूद आज बोर्ड परीक्षा की गोपनीय सामग्रियों वितरण किया गया।
8 दिन तक बंद रहेंगे कारोबार, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 अप्रैल। वैश्विक महामारी कोरोना से बेकाबू होते हालात पर काबू पाने के लिए शनिवार दोपहर से राजनांदगांव शहर समेत समूचे जिले को प्रशासन ने लॉक कर दिया है। लॉकडाउन के दौरान किसी भी तरह की ढील देने की संभावना नजर नहीं आ रही है। अप्रैल के पहले और दूसरे सप्ताह में कोरोना के बढ़ते रफ्तार से दहशत का माहौल है। प्रशासन ने संक्रमण चेन को तोडऩे के लिए शहर समेत पूरे जिले में लॉकडाउन लागू कर दिया है। लॉकडाउन के दौरान धारा 144 भी रहेगी। यानी सामुहिक रूप से होने वाले किसी भी आयोजन और कार्यक्रम पर भी प्रशासन ने रोक लगा दी है। शादी, बर्थडे जैसे दूसरे सार्वजनिक और पारिवारिक आयोजन नहीं होंगे। इधर शनिवार दोपहर 12 बजते ही लोगों ने कारोबार समेट लिया। पिछले दो दिनों से लॉकडाउन के ऐलान से बाजार खचाखच भरा हुआ था। लोगों ने जरूरत के सामानों की खरीददारी के लिए बाजार का रूख किया। बाजार में लोगों की भीड़ देखकर कोरोना की वीभत्स का आंकलन लगाया जा सकता है।
इस बीच कलेक्टर टीके वर्मा, एसपी डी. श्रवण, सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी समेत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने शहर में मार्चपास्ट कर लोगों से लॉकडाउन में सहयोग करने की अपील की। वहीं कोविड-19 की शर्तों का पालन नहीं करने पर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। वहीं दोपहर बाद सडक़ों में सन्नाटा भी पसर गया। इधर लॉकडाउन के चलते दोपहर बाद लोग घरों में रूख करने लगे। जिससे सडक़ें सूनी नजर आई।
चरणदास चोर नाटक से मिली थी सुर्खियां
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 अप्रैल। छत्तीसगढ़ के मशहूर लोक कलाकार और रंगकर्मी दीपक विराट का शुक्रवार देर शाम को निधन हो गया। लोक कला नाचा के मंझे हुए कलाकार विराट ने थियेटर के जरिये अपनी विशिष्ट कला से 80-90 के दशक में काफी सुर्खियां बंटोरी।
थियेटर के चर्चित शख्सियत हबीब तनवीर के निर्देशन में चरणदास चोर में स्व. दीपक विराट ने चोर की भूमिका अदा की। इस भूमिका को लोगों से काफी वाहवाही मिली। इसके बाद उन्होंने सफलता के नए आयाम तय किए। बिलासपुर में पैदा हुए स्व. दीपक विराट ने राजनांदगांव को कर्मक्षेत्र बनाया और यहीं से उन्होंने थियेटर में नियमित तौर पर काम करना जारी रखा।
स्थानीय ममता नगर में रहते हुए स्व. विराट लकवाग्रस्त हो गए थे। वह करीब 10 सालों से बिस्तर में थे। हाल ही के महीनों में उनके सुपुत्र सूरज विराट की असामायिक मृत्यु हो गई। बेटे के गुजर जाने से वह काफी टूट गए थे। साल 2019 में कला के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए भारत सरकार ने संगीत नाटक अकादमी अवार्ड से उन्हें सम्मानित किया। मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें सम्मानित किया। स्व. विराट ने चरणदास चोर के अलावा लाला शोहरत राय, लौहार नहीं देखा, आगरा बाजार और हिरमा की अमर कहानी जैसे नाटक में सशक्त भूमिका अदा की।
मौत के बढ़ते आंकड़े से दहशत में लोग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 अप्रैल। राजनांदगांव कोरोना मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। शुक्रवार को दो अलग-अलग क्षेत्र के चर्चित हस्तियों की कोरोना से जान चली गई। शुक्रवार को एकमुश्त आधा दर्जन मौते हुई। इस कोरोना मौत में डोंगरगढ़ ब्लॉक के मुसरा में पदस्थ सहायक चिकित्सा अधिकारी एकता उपाध्याय की भी जान चली गई। वहीं दूसरे चर्चित चेहरे में घुमका क्षेत्र के भाजपा नेता रेशमलाल गायकवाड़ भी कोरोना से जंग नहीं लड़ पाए और उसकी भी मौत हो गई।
महिला चिकित्सक डॉ. एकता उपाध्याय राजनांदगांव शहर के लेबर कालोनी की रहने वाली है। उनका करीब दो साल पहले विवाह हुआ था। मुसरा में कार्यरत डॉ. एकता उपाध्याय कोरोना वारियर्स के रूप में लगातार लोगों का उपचार कर रही थी। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले उनकी सेहत में गिरावट आने लगी। गंभीर हालत में उन्हें शहर के जीवनरेखा अस्पताल में उपचारार्थ भर्ती किया गया। लगातार आक्सीजन लेबल के गिरने से उनकी स्थिति सुधर नहीं पाई। शुक्रवार देर शाम को उनका निधन हो गया।
इधर घुमका क्षेत्र के रेशमलाल गायकवाड़ भी कोरोना से लड़ते हुए हार गए। उनका भी शुक्रवार शाम को निधन हो गया। गायकवाड़ भाजपा के सक्रिय और चर्चित चेहरे रहे हैं। वह जिला पंचायत के सदस्य भी रहे। साथ ही घुमका मंडल के अध्यक्ष भी रहे हैं। इन दोनों के निधन से दहशत की स्थिति बन गई है।
इधर अप्रैल के दूसरे सप्ताह में लगातार तीसरे दिन एक हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि समूचे जिले में हालात बद से बदतर होनी लगी है। कोविड-19 अस्पतालों में मरीजों के लिए बिस्तर का संकट खड़ा हो गया है। वहीं आक्सीजन सिलेंडर की भी किल्लत ने मरीजों पर आफत टूट पड़ा है।
मिली जानकारी के मुताबिक अप्रैल माह में अब तक 6 हजार 654 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें शहर से 2334 और ग्रामीण क्षेत्र से 4320 लोग संक्रमित हुए हैं। वहीं कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से बीते 9 दिनों में लगभग तीन दर्जन लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 9 अप्रैल। बीजापुर में नक्सली हमले में शहीद जवानों को ब्लॉक युवक कांग्रेस ने श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर वीर शहीदों को नमन करते कहा गया कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। देश की खातिर अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को देशवासी कभी भूल नहीं पाएंगे। हर व्यक्ति को देश की एकता, अखंडता व सुरक्षा के लिए अपने प्राणों के बलिदान के लिए तैयार रहना चाहिए।
ब्लॉक युवक कांग्रेस कमेटी द्वारा मंगलवार शाम नगर के भारत माता चौक में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने कहा कि वीर जवानों ने नक्सलियों की मांद में घुसकर उन्हें युद्ध के लिए ललकारा है। युद्ध में जरूर हमारे वीर जवानों की शहादत हुई है, लेकिन उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। हमारे वीर जवान एवं हमारी सरकार नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देगी। श्रद्धाजंलि सभा में वीर जवानों की शहादत को नमन करते उन्हें दीप जलाकर व श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।
इस दौरान ब्लॉक युकांध्यक्ष पार्षद मनीष बंसोड, पार्षद मुकेश सिन्हा, पार्षद अविनाश कोमरे, पार्षद शंकर निषाद, एल्डरमेन प्रमोद ठलाल, लोकदीप बोरकर, विनोद डेहरिया, संदीप दुबे, सतीश शर्मा, वैभव रंगारे, आकाश कसार, ओमेश दुबे, सौरभ मिलींद के अलावा युकां के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 अप्रैल। छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष राजेश चटर्जी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, शिक्षामंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम एवं प्रमुख सचिव शिक्षा डॉ. आलोक शुक्ला को ईमेल भेजकर 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा को स्थगित करने का सुझाव कोरोना महामारी के भयावह स्थिति के दृष्टिगत दिया है।
फेडरेशन के प्रांतीय महामंत्री सतीश ब्यौहरे ने बताया कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में संक्रमितों के साथ मृत्यु का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना संक्रमण अब महामारी के रूप में तीव्रता के साथ पिछले बार की तुलना में और ज्यादा गति से फैल रहा है। कोरोना महामारी की चेन को तोडऩे के लिए, व्यक्तियों का समूह में एकत्रित नहीं होना ही प्रारंभिक उपाय है। फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष ने लिखा है कि कोरोना महामारी के हालात में 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा आयोजित करना आत्मघाती होगा। वर्तमान में परीक्षा की तैयारी की प्रारंभिक प्रक्रिया को स्थगित रखा जाना उचित होगा, ताकि कम्युनिटी संक्रमण की संभावना उत्पन्न न हो।
उन्होंने बताया कि कार्यालयों एवं विद्यालयों में स्टाफ कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं। अनेक लोगों की मौत भी हुई है। ऐसे परिस्थितियों में परीक्षा के आयोजन का निर्णय भविष्य में समय काल परिस्थिति के आधार पर लिया जाना उचित होगा। फिलहाल संपूर्ण लॉकडाउन की स्थिति है, जो कि वर्तमान परिस्थिति में आवश्यक है। फेडरेशन का कहना है कि जान है तो जहान है, व्यक्ति है तो परिवार है। उन्होंने बताया कि विगत 26 मार्च को माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रोफेसर व्हीके गोयल को इन तथ्यों से अवगत कराया गया था, लेकिन उन्होंने फेडरेशन के सुझाव को आंशिक मानते 6 अप्रैल को जारी अपने आदेश में कोरोना पीडि़त छात्र को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा में नहीं बैठने देने का उल्लेख किया है।
फेडरेशन का कहना है कि परीक्षा केंद्र में यदि कोई संक्रमित विद्यार्थी बैठ जाता है, तो क्या सभी विद्यार्थियों एवं उनके परिवार तक कोरोना संक्रमण नहीं पहुंचेगा? क्या गली-मोहल्ले तक संक्रमण नहीं फैलेगा ? फेडरेशन का कहना है कि विगत वर्ष कोरोना संक्रमण की संभावना से बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी गई थी, लेकिन आज जब कोरोना संक्रमण महामारी अपने भयानक रूप में फैल रहा है, तो माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड परीक्षा लेने की तैयारी कर रहा है। फेडरेशन ने बोर्ड परीक्षा को स्थगित करने की मांग करते जनप्रतिनिधियों से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 अप्रैल। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर निगम की टीम द्वारा लापरवाही पर कार्रवाई जारी रखी जा रही है। वहीं प्रतिदिन शहर में सेनिटाइजेशन और मास्क नहीं लगाने, कंटेनमेंट जोन में दुकानें खोलने व रात्रिकालीन कफ्र्यू के उल्लंघन पर अर्थदंड की कार्रवाई कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी द्वारा गठित टीम द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। प्रतिदिन शहर में सेनिटाईजेशन, मास्क नहीं लगाने पर अर्थदंड, कंटेनमेंट जोन में दुकानें खुली पाए जाने तथा रात्रिकालीन कफ्र्यू के दौरान घूमने व प्रतिष्ठानें चालू रखने पर अर्थदंड के अलावा दुकानें सील करने की कार्रवाई की जा रही है।
आयुक्त चतुर्वेदी ने बताया कि टीम द्वारा प्रतिदिन मास्क नहीं लगाने पर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों जैसे चिखली, मोहारा, फरहद चौक, नया बस स्टैंड, लखोली, मानव मंदिर चौक, जयस्तंभ चौक, गोल बाजार सहित शहर में बिना मास्क घूमते पाए जाने व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में बिना मास्क पाए जाने पर प्रति व्यक्ति 500 रुपए वसूलने की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही कंटेनमेंट जोन जैसे गुड़ाखू लाइन, ममता नगर, तुलसीपुर आदि क्षेत्र में दुकानें खुली पाए जाने, कोविड नियमों का पालन नहीं करने पर 2000 व 5000 रुपए वसूलने तथा दुकानें सील करने की कार्रवाई की जा रही है। वहीं रात्रिकालीन कफ्र्यू का उल्लंघन रात्रि 9 बजे के पश्चात घूमने पर एवं प्रतिष्ठानें खुल रखने पर 5000 रुपए अर्थदंड वसूलने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि 10 अपै्रल से लागू होने वाले लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर भी संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 9 अप्रैल। बुधवार की रात कोविड केयर सेंटर में इलाज के अभाव में खोर्राटोला निवासी एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत का आरोप परिजनों ने लगाया है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि अंबागढ़ चौकी के कोविड केयर सेंटर में बीमार लोगों का उपचार नहीं किया जा रहा है, बल्कि गरीब वर्ग के असहाय मरीजों को जान से मारा जा रहा है।
इलाज के नाम पर यहां केवल भर्ती किए जाने के बाद दवाई दे दी जाती है, उसके बाद यहां मरीज की पूछपरख तो दूर उसे जरूरत की दवाईयां एवं चिकित्सकीय सुविधाएं नहीं दी जाती है। जिससे मरीज इलाज के अभाव में दम तोड़ देता है। परिजनों ने बुजुर्ग की मौत के लिए बीएमओ व बीपीएम को जिम्मेदार ठहराते इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
मृतक के पुत्रों ने बताया कि बुधवार दोपहर को पिता को पीठ, सीने एवं रीढ़ की हड्डी में दर्द की शिकायत हुई तो 108 को काल कर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यहां उनके पिता की एंटीजन टेस्ट किया गया और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। तत्पश्चात ड्यूटी में मौजूद चिकित्सा स्टॉफ व बीएमओ डॉ. आरआर ध्रुर्वे ने बताया कि बुजुर्ग को श्वांस लेने में तकलीफ आ रही है। इसके बाद उनको जिला अस्पताल भेज दिया गया, लेकिन मरीज को डोंगरगांव पहुुंचने से पहले ही बीच रास्ते में वापस चौकी के वार्ड 1 मेरेगांव स्थित कोविड केयर सेंटर में डाल दिया गया।
मृतक के पुत्रों ने आरोप लगाया कि उसके पिता की स्थिति गंभीर थी, इसलिए उसे राजनांदगांव रिफर किया गया, लेकिन उन्हें बीच रास्ते से वापस क्यों लौटाया गया और अंबागढ़ चौकी के कोविड केयर सेंटर में जहां किसी तरह की कोई आक्सीजन बेड या अन्य चिकित्सकीय सुविधा नहीं है, वहां भर्ती कर दिया गया, जहां इलाज के अभाव में उसके पिता की मौत हो गई। मृतक के पुत्र व भाई तथा अन्य परिजनों का आरोप है कि बुजुर्ग की मौत कोरोना से नहीं हुई, उसे बीएमओ व बीपीएम की लापरवाही तथा स्वास्थ्य विभाग की बीमार व्यवस्था ने मार डाला। परिजनों ने बीएमओ व बीपीएम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि अन्य मरीजों के साथ फिर इस तरह की कोई घटना की पुनरावृत्ति हो।
शनिवार से पुन: शुरू हुए कोविड केयर सेंटर को लेकर गंभीर शिकायतें हैं। मरीजों ने बताया कि उनकी शिकायत खाने व नाश्ते से कहीं अधिक इस बात को लेकर है कि यहां पर भर्ती किए गए मरीजों के हालचाल लेने डॉक्टर तो दूर स्वास्थ्य विभाग का कोई कर्मचारी भी नहीं आता। पिछले 96 घंटे से कोई डॉक्टर यहां पहुंचा नहीं है।
तहसीलदार एचएन खुंटे ने बताया कि खोर्राटोला निवासी बुजुर्ग की मौत पर मृतक के परिजनों ने घटना के तुरंत बाद तहसीलदार व विधायक को मामले की शिकायत कर बीएमओ व बीपीएम पर कार्रवाई की मांग की। तहसीदार एचएन खुंटे ने परिजनों को ढांढस बंधाया कि मामले की जांच कराई जाएगी। दोषियों पर कार्रवाई होगी।
इधर बीएमओ डॉ. आरआर धुर्वे ने कहा कि जिला अस्पताल में बेड नहीं होने के कारण मरीज को रास्ते से ही लौटाकर चौकी लाया गया था और कोविड केयर सेंटर में रखा गया था, जहां उसकी अचानक तबियत बिगड़ी और मृत्यु हो गई।
पेपर बंडल वितरण कल से, थानों में होगा जमा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 अप्रैल। कोरोना के बढ़ते रफ्तार से हलाकान राज्य सरकार ने आखिरकार 10वीं बोर्ड की परीक्षा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है। शिक्षक फेडरेशन की ओर से 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को स्थगित किए जाने के लिए दबाव भी बनाया जा रहा था। बताया जा रहा है कि 15 अप्रैल से 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में शुरू होने वाली थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हालात के मद्देनजर फिलहाल आगामी आदेश तक 10वीं बोर्ड की परीक्षा को स्थगित कर दिया है।
राजनांदगांव जिले में कुल 30 हजार 655 विद्यार्थी 10वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने की तैयारी कर रहे थे। जिसमें स्वाध्याय छात्र भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि पूर्व तिथि के अनुसार परीक्षा के लिए केंद्रों में तैयारी चल रही थी। शनिवार से बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्रों के बंडल का वितरण भी प्रस्तावित था। हालांकि परीक्षा की तिथि रद्द होने के बावजूद प्रश्न पत्र बंडल का वितरण पूर्व तिथि के अनुसार होगा।
जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोम ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि परीक्षा रद्द होने के उपरांत भी प्रश्नपत्र बंडल केंद्राध्यक्षों को वितरित किया जाएगा। अगले आदेश तक बंडल संबंधित केंद्रों के थानों में सुरक्षित रहेंगे। बताया जा रहा है कि 12वीं बोर्ड की परीक्षा भी रद्द होने के आसार हैं। फिलहाल राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं बोर्ड की परीक्षा को ही अनिश्चितकाल के लिए रद्द किए जाने का आदेश जारी किया गया है।