छत्तीसगढ़ » गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 28 मार्च। प्रदेश भाजयुमो के विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन द्वारा माता की स्मृति में आयोजित श्रीमद भागवत कथा महापुराण व ज्ञान यज्ञ सप्ताह के षष्ठम दिवस पर भगवान कृष्ण जी के अवतरण दिवस की कथा सुनाई गई।
उक्त अवसर पर जन्म उत्सव बड़े ही धूमधाम से किशोर देवांगन के परिवार जनों व भक्तो के द्वारा मनाया गया और भजन में झूम उठे भक्तों के द्वारा भगवान बांके बिहारी को 56 भोग अर्पण किया गया। कथा प्रसंग मे कालिया मर्दन की कथा महाराज जी के श्रीमुख से सुंदर अविरल प्रवाहित किया गया। महाराज श्री ने कहाकि मेरे प्रभु बालमुकुंद वृंदावन में गो चारण के लिए जहां गए, वहाँ पर अनेक प्रकार के असुरों का उद्धार किया, साथ ही साथ माखन चोर प्रसन्न हुए।
जिसमें भगवान कृष्ण की दिव्य झांकी के माध्यम से सभी दर्शकों का मन प्रसन्न हुआ। प्रभु बालमुकुंद और माता रुकमणी का विवाह प्रसंग कथा सुनाया गया, आरती मंगल के साथ प्रसादी वितरण भी किया गया। भगवान सभी गोपी के संग हुए। आज भी हम सबके साथ भगवान हैं, वह है तभी हम सब हैं और आज भी भगवान इस त्रिवेणी संगम तट में हम सब के साथ महारास खेल रहे हैं।। कथा के दौरान आम जनो के लिए कौशल्या भंडारा का आयोजन भी देवांगन परिवार द्वारा रखा गया है।
श्रीमद भागवत महापुराण को सुनने जिला पंचायत सदस्य खेमराज कोशले, जिला मंत्री परदेशी राम साहू, मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, राघवेंद्र साहू, जनपद सदस्य राजेश साहू, किशन सांखला, भूपेंद्र सोनी, टिंकू सोनी, चंद्रिका साहू, जनपद सदस्य किशोर साहू, लौटन गिलहरे, संतोषी कंसारी, खुशी साहू, रिकेश साहू, राजिम मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा, वीरेंद्र साहू, संजय साहू व श्रद्धालु उपस्थित हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 28 मार्च। एक ओर सरकार पर्यावरण संरक्षण के नाम पर करोड़ो रुपए खर्च कर रही है वहीं दूसरी ओर राजमार्ग चौड़ीकरण के दौरान हजारों की संख्या में पेड़ की कटाई की जा रही है। सडक़ चौड़ीकरण के नाम पर सरकार रोड किनारे हरे-भरे पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलवा दी। अभनपुर से राजिम और राजिम के श्यामनगर से सुरसाबांधा, कोपरा और पांडुका तक 40 किमी की सडक़ चौड़ीकरण के लिए 3 हजार से अधिक हरे-भरे पेड़ों की कटाई कर दी। जानकारी के अनुसार काटे गए पेड़ों में 25 सौ से अधिक तो नीलगिरी के ऊंचे ऊंचे पेड़ हैं और शेष पेड़ अन्य प्रजाति के हैं।
केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के उपयंत्री केएल कंवर ने बताया कि अभनपुर से पांडुका तक 40 किमी सडक़ को 10 मीटर चौड़ा करने के लिए 144 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं। सडक़ का काम 18 माह में पूरा करना है। जितने भी पेड़ काटे जाएंगे उसकी 10 गुना राशि केंद्रीय लोक निर्माण विभाग कलेक्टर रायपुर के पास जमा करेगा, जिससे वन विभाग नई जगह पर 10 गुना पौधे रोपेगा। वर्षों की मेहनत से राहगीरों को छांव देने वाले खड़े किए ये पेड़ चौड़ीकरण के नाम पर मिनटों में काट दिया गया। पेड़ों को काटने का काम 15 दिनों से जारी है। काटे गए पेड़ों में सर्वाधिक श्यामनगर से पांडुका तक नीलगिरी के ऊंचे-ऊंचे पेड़ शामिल हैं। इन पेड़ों को सडक़ के दोनों ओर वन विभाग ने 20 वर्ष पूर्व लाखों रुपए खर्च कर रोपा था जिससे राहगीरों को छांव के साथ आसपास के क्षेत्र का वाटर लेवल भी मेंटेन हो रहा था।
उल्लेखनीय है कि अभनपुर से राजिम और राजिम से पांडुका तक इस नेशनल हाईवे का केंद्रीय लोक निर्माण विभाग रायपुर 10 मीटर और चौड़ा कर रहा है। चौड़ीकरण में सडक़ के दोनों ओर तकरीबन 3 हजार पेड़ जद में आ रहे हैं। पिछले वर्ष मनरेगा के तहत लाखों रुपए इन पौधों को सुरक्षित रखने खर्च किए गए हैं। इतनी ही राशि इन पौधों की देखभाल के लिए खर्च की गई है। विकास और सडक़ को चौड़ा करने के नाम पर तो सैकड़ों पेड़ों की कटौती की जा रही है, लेकिन काटे गए पेड़ों के बदले नए पौधे कब लगाएं जायेंगे यह तो बाद की बात है।
राजिम से कोपरा तक 18 किलोमीटर के राम वनगमन मार्ग के पौधे भी इसकी जद में
वन विभाग के काष्ठागार गरियाबंद के वन परिक्षेत्र अधिकारी की देखरेख में इन सभी पेड़ों की कटाई की जा रही है। इन पेड़ों को काटकर लकड़ी वन डिपो ले जाने की जानकारी मिली है। वन परिक्षेत्र अधिकारी एसएस तिवारी ने बताया कि राजिम से कोपरा तक 18 किलोमीटर के क्षेत्र को भी राज्य शासन द्वारा राम वनगमन मार्ग घोषित किया गया है। इसके लिए इस 18 किमी के मार्ग पर पिछले डेढ़ वर्षों से सडक़ के दोनों और पौधे रोपे गए हैं जिस पर मनरेगा के तहत लाखों रुपए खर्च किए गए हैं। पेड़ काटने की जद में ये पौधे भी आ रहे हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 28 मार्च। नवापारा राज देवांगन समाज के 36 वॉ अधिवेशन में सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में उभरते हुए युवा चेहरा किशोर देवांगन व उनके अनुज डिप्टी कमाण्डेन्ट वीरेन्द्र बहादुर को सम्मानित किया।
इस अवसर पर भाजयुमो प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से समाज व देश में क्रांति ला सकते हैं। शिक्षा व्यक्ति को एक अलग दिशा प्रदान करती है। अगर व्यक्ति शिक्षित है तो अपने अधिकार को जानता है। आज हमारे समाज को आगे बढ़ाने में शिक्षा का महत्वपूर्ण भूमिका है। वर्तमान पीढ़ी को समाज से जोडऩे का काम करना जरूरी है तथा समाज के लोगों को भी अपने युवाओं को आगे बढ़ाने में सहयोग करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि समाज में एकता का भावना जागृत करना अति आवश्यक है। जब समाज आगे बढ़ जाए तो समाज के प्रत्येक व्यक्ति आगे बढ़ते हैं इसलिए एकता जरूरी है। जितना बड़ा संघर्ष होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी, हमें संघर्ष से घबराना नहीं चाहिए, हमे डटकर विपत्तियों का सामना करना है और एक दिन सफलता में परिवर्तित करना है। हमें अपने समाज व देश के प्रति जिम्मेदार होना चाहिए, हमे समाज के हर कार्य में हाथ बंटाना चाहिए।
इस अवसर पर डिप्टी कमांडेंट वीरेंद्र बहादुर देवांगन ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही आपके सफलता के द्वार खुलते है।
शिक्षा से आप समाज में अपना विशेष पहचान बना सकते हैं व देश के विकास में अपनी भागीदारी दर्ज करा सकते हैं। समाज के बंधुओं ने कहा कि हमारे समाज के गौरव को हमारे समाज के युवाओं को मार्गदर्शन देना चाहिए। दोनों भाई समाज के लिए उदाहरण है। इस अवसर पर गोविंद देवांगन, बुधराम देवांगन, शिव शंकर, छन्नू लाल, प्रेम, प्रदीप, खेमू, सुरेश, पुरुषोत्तम, जय, महेश, राजू, बल्लू, फागु, दिलीप, मोहन, अर्जुन, रामेश्वर, रोहित, दीपक, उमाशंकर, धनेंद्र, राजू, झब्बू लाल, ईश्वरी सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 28 मार्च। ग्राम करकरा में पटेल समाज एवं समस्त ग्रामवासी के सहयोग से त्रि-दिवसीय राम रस गुणगान महोत्सव का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के दूसरा दिन अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी का पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि कामना की। अपने उद्बोधन में श्री साहू ने कहा कि राम चरित्र मानस की बातों को मानव जीवन में उतारने से जीवन में सार होता है। रामायण से ही जीवन जीने की कला मिलती है। परिवार में माता-पिता, भाई-बहन, भाई-भतीजे रिश्ते को संबंध बताता है।
भगवान राम की जीवन चरित्र में रूबरू कराना एक आदर्श नागरिक बनने का अवसर मिलता है। मानस गान से गांव में एकता व शांति की भावना प्रेरित होती है। रामायण पाठ के साथ साथ धार्मिक झांकियों का आयोजन लगातार इस अंचल में हो रहा आने वाली पीढ़ी को धर्म शास्त्रों के अध्ययन के लिए प्रेरित करने का काम भी होता है। ऐसे आयोजन से गांव का माहौल धर्म मय हो जाता है। रामचरित्र मानस कथा हम इंसान को जीवन जीने के लिए कला और व्यवहार संस्कार सिखाता है।
इस दौरान आयोजन समिति द्वारा ग्राम के ही 70 साल के चैतूराम पटेल को लगातार गांव में चारों कोने में 12 महीना वृक्षा लगाने और उसकी देखरेख करने के पुण्य काम के लिए अतिथि श्री साहू द्वारा श्रीफल साल एवं पैर छूकर सम्मान किया।
इस अवसर पर श्रीमती कुमारी बाई धु्रव, मूलचंद निर्मलकर, थानेश्वर यादव, तिलक पटेल, सुखी साहू, रामकृष्ण यादव, शेखचंद पटेल, दादू यादव, हेम कुमार पटेल, मेघनाथ पटेल, हेमराज पटेल, नरसिंग पटेल, राधेश्याम दीवान, हेमलाल नेताम, देव नारायण साहू, भानु प्रताप साहू, अजय राय, मोनू साहू, संदीप कामड़े, प्रकाश साहू सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का मंच संचालन देवनारायण यादव ने की।
गरियाबंद, 27 मार्च। जिला मुख्यालय गरियाबंद के गाँधी मैदान में श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के मुख्य कथा वाचिका संत दीदी वर्षा नागर को सुनने श्रद्धालु भक्तों की उपस्तिथि प्रति दिन भारी संख्या में पहुँच भावविभोर हो आत्म सात कर रहे हैं। इसी परिपेक्ष में शनिवार को संध्या कथा समाप्ति पश्चात नगर के मुख्य तिरंगा चौक पर भारत माता एवं भगवान राम के भव्य छाया चित्र का सामूहिक आरती का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें नगर के सभी धर्म प्रेमी महिला पुरुष सहभागी बने।
इस दौरान श्री मद भागवत कथा वाचक सन्त दीदी वर्षा नगर द्वारा हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया, वहीं भारत माता आरती कर भारत माता की जय जय जय श्रीराम, हरहर महादेव के जयकारों से गुंजायमान रहा।
इस माह आरती में उपस्तिथ महिलाओं द्वारा अपने अपने घरों से पांच दीपक लेकर पहुँचे हुए थे जिन्हें एक दियो को आपस मे वितरण कर भगवान रामजी एवं भारत माता के छाया चित्र की सामूहिक भब्य आरती किया गया ।श्री मद भागवतकथा वाचकसन्त वर्षा नागर ने उपस्तिथ भक्त जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हिन्दु नव वर्ष का सबसे बड़ा पर्व रामनवमी मनाया जाना है, प्रत्येक घरों में भगवा ध्वज फहराने की अपील किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा, राजिम, 27 मार्च। तोरला में आयोजित दुखू साहू, मुरहा साहू, फगवा एवं इतवारी साहू की स्मृति में श्रीमद भागवत कथा अजामिल की कथा, प्रह्लाद चरित्र एवं गजेंद्र मोक्ष की कथा सुनाई गई। कथा वाचक पं ईश्वर महाराज कहते है कि भक्ति करने है, तो जवानी में कर लो। बुढ़ापे में अगर भक्ति के करीब होगे तो बस कुछ ही समय का फायदा होगा। जीवन भर पाप करते रहे और अंत में धर्म के करीब आ भी गए तो कोई बड़ी बात नहीं हो गई।
अंत समय में भी स्वार्थवश ही धर्म के करीब जाते हो। सोचते हो कि अंतिम समय में धर्म से सारे पाप कट जाएंगे। क्यों भूल जाते हो कि उसके पास सबका हिसाब है।
श्रीमद्भागवत कथा के सातवें दिन कथावाचक ईश्वर महराज ने श्रीकृष्ण-रुक्मणी विवाह का प्रसंग सुनाया। कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के साथ हमेशा देवी राधा का नाम आता है। भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी लीलाओं में यह दिखाया भी था कि श्रीराधा और वह दो नहीं बल्कि एक हैं, लेकिन देवी राधा के साथ श्रीकृष्ण का लौकिक विवाह नहीं हो पाया।
देवी राधा के बाद भगवान श्रीकृष्ण की प्रिय देवी रुक्मणी हुईं। देवी रुक्मणी और श्रीकृष्ण के बीच प्रेम कैसे हुआ इसकी बड़ी अनोखी कहानी है। इसी कहानी से प्रेम की नई परंपरा की शुरुआत भी हुई। देवी रुक्मिणी विदर्भ के राजा भीष्मक की पुत्री थी। रुक्मिणी अपनी बुद्धिमता, सौंदर्य और न्यायप्रिय व्यवहार के लिए प्रसिद्ध थीं। रुक्मणि का पूरा बचपन श्रीकृष्ण के साहस और वीरता की कहानियां सुनते हुए बीता था। जब विवाह की उम्र हुई तो इनके लिए कई रिश्ते आए लेकिन उन्होंने सभी को मना कर दिया। उनके विवाह को लेकर माता-पिता और भाई चिंतित थे। बाद में रुक्मणी का श्री कृष्ण से विवाह हुआ। कथा का आयोजन कोमल राम साहू, हेमंत साहू द्वारा किया जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 26 मार्च। शुक्रवार को फिंगेश्वर जनपद कार्यालय में पदस्थ सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी को अन्यंत्र हटाने की मांग को लेकर फिंगेश्वर क्षेत्र के पंचायत सचिव संघ ब्लाक अध्यक्ष व जिला पंचायत सचिव जिला अध्यक्ष प्रवीण साहू के नेतृत्व में कलेक्ट्रोरेट पहुँच कर कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ के नाम ज्ञापन सौपा।
फिंगेश्वर जनपद पंचायत में कार्यरत विनोद त्रिवेदी एवं छन्नू लाल देवांगन सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी की 10 बिंदुओं, जिसमें पंचायत सचिवों से अवैध उगाई, दुर्व्यहार एवं निलंबित करने की धमकी देने से परेशान पंचायत सचिव कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ से ज्ञापन सौपा गया। उक्त जनपद पंचायत अधिकारी को अन्यत्र हटाया जाने की मांग किया। ज्ञापन में कहा गया कि 7 दिवस के भीतर अन्यत्र स्थानांतरण नहीं होने की स्थिति में फिंगेश्वर पंचायत सचिव संघ अनिश्चितकालीन काम बंद कलम बंद हड़ताल पर रहेंगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।
ज्ञापन में कहा गया कि फिंगेश्वर जनपद कार्यलय में पदस्थ विनोद त्रिवेदी एवं छन्नू लाल देवांगन सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी द्वारा पंचायत सचिवों से दुर्व्यहार, अशोभनीय शब्दों का प्रयोग करना अवैध राशि की मांग के साथ निलंबित करने की बार बार धमकी देकर 35000 की उगाही किया गया, जिससे परेशान हो कर उक्त दोनों जनपद अधिकारी को अन्यंत्र स्थानांतरण करने की मांग का ज्ञापन कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौपा गया। वहीं ज्ञापन में कहा गया कि उक्त संबंध में 07 दिवस के भीतर अन्यत्र स्थानांतरण नहीं होने की स्थिति मे दिवस होकर पंचायत सचिव संघ जनपद इकाई फिंगेश्वर के निर्णय अनुसार अनिश्चितकालीन काम बंद कलम बंद हड़ताल पर रहेंगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।
ज्ञापन सौपने वालो में प्रमुख रूप से
कार्यकारिणी सदस्य संतोष साहू पीला राम साहू, रेखा साहू, अशोक साहू, कृष्ण कुमार साहू, ओमप्रकाश डहरिया, चेमन साहू, नूतन साहू, चिन्ता सिन्हा, चेतन साहू, झम्मन पटेल, कोमल राम साहू फिंगेश्वर जनपद के पंचायत सचिव मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 26 मार्च। नगर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विश्व जल दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिनमें छात्रों ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए उत्साहपूर्वक भाग लिया। ‘‘जल ही जीवन है’’ की प्रासंगिकता पर विश्व को जल संकट से बचाने व जल संरक्षण के प्रति जागरूकता हेतु प्रतिवर्ष 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया जाता है। इसे पहली बार ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में वर्ष 1992 में संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन की अनुसूची क्रमाँक 21 में आधिकारिक रुप से इसे जोड़ा गया था।
विश्व जल दिवस एक अंतरराष्ट्रीय दिवस है। इसी परिप्रेक्ष्य में विद्यालय में छात्रों को जल संरक्षण के प्रति सजग सक्रिय करने हेतु भाषण, चित्रकला, स्लोगन व निबंध लेखन का आयोजन व्याख्याता समीक्षा गायकवाड़ के मार्गदर्शन हुआ। कार्यक्रम में प्राचार्य बी.एल. धु्रव, प्रधानपाठक एजी गोस्वामी, वरिष्ठ व्याख्याता आरके यादव, एमके चंदन, एमएल सेन, सागर शर्मा ने उद्बोधनों द्वारा विद्यार्थियों को जीवन में जल की अनिवार्यता एवं पृथ्वी पर आगामी जल संकट की जानकारी दी।
व्याख्याता एसके सूर्यवंशी, कमल सोनकर, गोपाल देवांगन, संकुल समन्वयक सुभाष शर्मा, शिखा महाडिक़, पी.एल.ठाकुर, एन.एल साहू, नेतराम साहू, कैलाश साहू, अंजु मार्कण्डेय, अंगेश गंगेले ने छात्रों को जल संरक्षण के महत्व और उपयोगिता की प्रेरणा दी।
चित्र कला प्रतियोगिता में कक्षा सातवीं के रूपेश देवांगन प्रथम, कक्षा आठवीं के मयंक देवांगन द्वितीय रहें। स्लोगन प्रतियोगिता में कक्षा सातवीं के वंश सचदेव प्रथम, लक्ष्मण धु्रव व भास्कर सोनकर द्वितीय स्थान पर रहें। भाषण प्रतियोगिता कक्षा सातवीं के मयंक पटेल प्रथम व पवन निषाद द्वितीय रहें। सोनू पटेल, कृष्णा पटेल, देवेन्द्र निषाद, सुभाष निषाद, लोकेश धीवर आदि छात्रों का प्रदर्शन प्रशंसनीय रहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवपारा-राजिम, 26 मार्च। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी के नेतृत्व में पत्रकारों के प्रतिनिधिमण्डल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री श्री बघेल का सम्मान किया और मुख्यमंत्री द्वारा पत्रकारों के हित में लिए गए कई अहम निर्णयों के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।
श्री अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री बघेल प्रदेश पत्रकारों के शुभचिंतक है वें एक मित्र की भांति प्रदेश के पत्रकारों के हित में कार्य कर रहे है और उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण कर रहे है। श्री अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा मासिक समाचार पत्र के संपादकों को भी अधिमान्यता प्रदान की गई है साथ ही अधिमान्यता नवीनीकरण की अवधि को एक वर्ष से बढ़ाकर 02 वर्ष कर दी गई है। कोरोना काल में पत्रकार साथियों को इलाज के लिए सहायता राशि दी गई और कोरोना में मृत हुए पत्रकारों के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई। प्रदेश के पत्रकार इसके लिए मुख्यमंत्री श्री बघेल के प्रति आभारी है। पत्रकारों ने अपनी विभिन्न मांगों के संबंध में भी ज्ञापन सौंपा जिसमें मुख्यमंत्री ने सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर संघ के महासचिव विश्व दीपक राई सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए बड़ी संख्या में पत्रकारगण उपस्थित थे।
साहू समाज ने होली मिलन कर किया सामाजिक चिंतन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 26 मार्च। गरियाबंद जिला साहू संघ एवं राजिम भक्तिन मंदिर समिति युवा प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में राजिम में होली मिलन तथा सामाजिक चिंतन कार्यक्रम का आयोजन साहू छत्रावास में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ माता राजिम की आरती पूजा कर किया गया।
इस दौरान माघी पुन्नी मेला में युवा प्रकोष्ठ के द्वारा आयोजित भोजन प्रसादी भंडारा के आय-व्यय का ब्यौरा युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजू साहू द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने अपने विचार रखते हुए युवा प्रकोष्ठ के कार्यों की प्रसंशा करते हुए सभी को होली की बधाई शुभकामनाएं दी। सामाजिक चिंतन पर अपनी बात रखते हुए कहा कि परशुराम सेना द्वारा जो कथावाचिका यामिनी देवी साहू को लेकर जो विरोध और बयानबाजी किया गया है उसकी हम सब घोर निंदा करते हैं। कुछ लोगो के द्वारा सामाजिक समरसता को भंग करने का प्रयास किया जा रहा है जो ठीक नही है।
जिला साहू संघ के अध्यक्ष भुनेश्वर साहू ने कहा कि साहू समाज शांत ,सरल ,समरसता को लेकर चलने वाला समाज है लेकिन कुत्सित मानसिकता के द्वारा यामिनी देवी साहू को लेकर अनर्गल बयान बाजी किया जाना कथा पढऩे को लेकर विरोध किया जाना अच्छा बात नही है हम सब इसका घोर नींदा करते हैं।
कार्यक्रम में राजिम भक्तिन मंदिर समिति अध्यक्ष डॉ महेंद्र साहू, डॉ रामकुमार, डॉ लीलाराम साहू, जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू, डॉ दिलीप साहू, रूपेंद्र साहू सभी प्रमुख जनों ने युवा प्रकोष्ठ द्वारा किए गए भोजन प्रसादी भंडारा आयोजन की प्रशंसा करते हुए सभी को होली मिलन की बधाई दिया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भवानी शंकर साहू, रामकुमार साहू, राजू साहू, कमलेश साहू, मनोहर साहू, श्याम साहू, भोले साहू, रिकेश साहू, वीरेन्द्र साहू, होरी साहू, प्रीतम, दीपक साहू जनपद सदस्य, त्रिलोक साहू, ओंकार साहू, रामाधार साहू, ओमप्रकाश साहू, जागेश्वर साहू, रोशन साहू, मनीष साहू, मुकेश साहू, नूतन साहू आदि उपस्थित थे। ार्यकम का संचालन प्रदेश साहू संघ के संयुक्त सचिव लाला साहू ने किया।
गरियाबंद, 25 मार्च। श्री हरि सत्संग मण्डल द्वारा आयोजित श्री मद भागवत कथा आयोजन का आज तीसरा दिन श्री राम जन्म की कथा सुनाई गई, सत्संग ही एक ऐसा साधन है जो तुरंत फल देता है।
गरियाबंद के गांधी मैदान में 21 मार्च से उज्जैन से आई पूज्य दीदी वर्षा नागर जी ने कथा में आज बताया कि सत्संग ही एक ऐसा साधन है जो तुरंत फल देता है और सुपात्र व्यक्ति को ही श्री मद भागवत सुनने का सौभाग्य मिलता है, हर किसी को नहीं मिलता।कथा सुनने हर रोज हजारों श्रोताओं की भी गरियाबंद के गांधी मैदान में लग रही है।
रविवार को भंडारे के साथ कथा का समापन होगा
कथा के तीसरे दिन आज दीदी वर्षा नागर जी ने कहा कि कथा पंडाल कितना बड़ा है, कथा पंडाल कितना भरा हुआ है ये मायने नहीं रखता, बल्कि जितने भी लोग आए हैं वो कथा सुनकर अपने जीवन में उतार ले ये महत्व रखता है।
आज विदेशों में बड़ी-बड़ी बिल्डिंग और बड़ी गाडिय़ंा और अनेक प्रकार के भौतिक संसाधन तो जुटा लिया गया है, आर्थिक रूप से तो बहुत समृद्ध हो चुके हैं, लेकिन संस्कार के मामले में बहुत गरीब होते जा रहे हैं।
संस्कृति और संस्कार को लेकर अगर कोई चल रहा है तो सिर्फ हमारा भारत है, जिसके सुनने से पापी भी तर जाते हैं और जो प्रेत रूपी आत्मा को भी तार दे वो श्री मद भागवत कथा है, व्यक्ति कभी भी अपने नाम से नहीं पहचाना जाता, बल्कि अपने कर्मो से पहचाना जाता है, इंसान उसकी जाती से नहीं बल्कि उसके कर्मो से महान बनता है, आज हर इंसान को जीवन मे शांति की जरूरत है, अनीति से कमाया हुआ धन कभी भी सुख नहीं देगा । उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि जैसे एक रावण जो सीता रूपी लक्ष्मी को जबरदस्ती ऊठा के लँका ले लाता है तो उससे उसका सर्वनाश हो जाता है और दूसरा एक निर्धन सुदामा जो अपने पत्नी के कहने से उसके द्वारा भेँट स्वरूप चने लेकर अपने ईस्ट अपने मित्र से मिलने जाता है तो वापस आते ही उसकी झोपड़ी सोने की महल बन जाता है।
संत सु श्री वर्षा नागर ने कहा कि आज ये बहुत बड़ी विडम्बना है जिनको हमने मंदिर के लम्बी लम्बी कतारों में खड़ा देखा है, हैरानी की बात है उनके माता पिता वृद्धाश्रम में है, जीवन मे सिद्ध होना बहुत जरूरी नहीं है, जीवन में जरूरी है शुद्धता होना जरूरी है, गौकरण जन्म की कथा बताते हुए कहा कि बच्चे की सर्वप्रथम गुरु माँ होती है, माँ ही बच्चे का जीवन बना सकती है और जिस व्यक्ति का एकांत अच्छा होता है तो समझो राम से कम नहीं होता, माताओं को कहा कि संस्कारहीन शिक्षा पेट भरने वाला विधार्थी बना सकती है, शिक्षा के साथ संस्कार देना जरूरी है ,ये श्री मद भागवत निर्वाण की नही निर्माण की कथा है, पिछले पांच हजार साल से बार बार भागवत कथा होने के बावजूद कन्हैय्या जी की कृपा और उनके आकर्षक से ही कथा पण्डाल में आकर बैठ जाते हैं। रामायण त्रेता युग मे शुरू हुआ और त्रेतायुग में ही बन्द हुआ, कृष्णकथा द्वापर में शुरू होकर द्वापर में खत्म हुआ, लेकिन महाभारत शुरू तो हुआ पर आज तक बन्द नहीं हुआ, उन्होंने से बड़े बुजुर्ग और माता - पिता को कहा कि मोह सबसे बड़ी व्याधि है, मोह छोडऩा है और किसी भी युवा को ये अधिकार नहीं होना चाहिए कि घर के बड़े बुजुर्ग बैठे हो तो आंख ऊठा के बात करे, समाज को बुरे लोगो की बुराई से ज्यादा अच्छे लोगों की खामोशी पतन की ओर से ले जा रही है, सौ दिन की कायरता वाली जीवन से अच्छा है 1 दिन का इतिहास वाला जीवन जिये।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 25 मार्च। आज सुबह जिले के घुटकुनवापारा वन परिक्षेत्र में भालू के हमले से अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर भेजा गया है।
सहायक परिक्षेत्र अधिकारी लोकेश चौहान ने बताया कि शुक्रवार सुबह 6 बजे ग्राम घुटकुनवापारा निवासी 55 वर्षीय नोहर ध्रुव पिता केजुराम ध्रुव गाहन्दर जंगल कक्ष क्रमांक 524 में महुआ एकत्रित करने गया था, उसी दौरान एक भालू ने अचानक हमला कर दिया।
गम्भीर रूप से घायल नोहर किसी तरह अपने आप को बचाते हुए कुछ ही दूरी पर एकत्रित कर रही महिलाओं के पास पहुँच कर जान बचाई। घटना की जानकारी उसके भाई को दी गई, उसे बाइक से ग्राम घुटकुनवापारा लाया गया, जहाँ 108 से जिला अस्पताल लाया गया, प्राथमिक उपचार कर रायपुर भेजा गया। वन विभाग की ओर से तात्कालिक चिकित्सकीय सहायता राशि के रूप में 5 हजार दिया गया।
अभिनेष के गिरफ्तारी के विरोध में भाजपाईयों ने किया पुतला दहन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 24 मार्च। भाजपा रायपुर जिला ग्रामीण के अध्यक्ष अनिमेष बॉबी कश्यप सहित 10 लोगों की गिरफ्तारी के विरोध में भारतीय जनता पार्टी नवापारा मंडल द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व सांसद चंदूलाल साहू भी कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए। इस अवसर पर श्री साहू ने छत्तीसगढ़ सरकार की दमनकारी नीतियों को बताते हुए कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आई है केवल बदले की भावना को लेकर काम कर रही है। भाजपा के कार्यकर्ताओं के प्रति द्वेष पूर्ण ढंग से गिरफ्तारी व प्रताडऩा कर रही है।
गरीबों की हक की लड़ाई लडऩे गए संगठन के जिलाध्यक्ष को धारा लगवा कर गिरफ्तारी किया जाना सरकार की ओछी मानसिकता को प्रदर्शित करता है। बड़े शर्म की बात है होली जैसे पर्व के अवसर पर गरीबों के घरों को बिना सूचना के तोडऩे और बेघर करने जैसा प्रयास किया गया। उनके साथ देने वालों को आरोपी साबित कर गिरफ्तार किया जाना और जेल में डाल दिया गया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को अभी तक केवल गरीबों को आश्वासन देने भर का काम कर रही है। कार्यक्रम में नवापारा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव के द्वारा आभार ज्ञापित करते हुए 24 मार्च को जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन में मंदिर हसौद पहुंचने के लिए आग्रह किया।
इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री साहू के अलावा नवापारा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल, नेता प्रतिपक्ष प्रसन्न शर्मा, दयालु राम गाड़ा, पूर्व जिलाध्यक्ष रामकुमार साहू, पार्षद महेश यादव, राजिम मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा, लेखा महोबिया, मुरलीधर सिन्हा, भारत यादव, अनिल चन्द्राकर, परदेशी साहू, अशोक नागवानी, अजित चौधरी, बॉबी चावला, मयाराम साहू, चुम्मन कंडरा, दिनेश यादव, रामेश्वर देवांगन, टिंकू सोनी, कमलेश कहार, संजय साहू, मनीष देवांगन, पंकज देवांगन, कैलाश तिवारी, कैलाश देवांगन, नवल साहू, हितेश मंडाई, भूपेंद्र सोनी, सौरभ जैन, ऐश्वर्य गोयल, चेतन साहू, धीरज साहू, मिथलेश साहू सहित राजिम, गरियाबंद, फिंगेश्वर व नवापारा मंडल के कार्यकर्ताओं की उपस्थित रही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 24 मार्च। अयोध्या से अवध धाम तक चल रही श्रीराम वनगमन पथ काव्ययात्रा श्रीराम जानकी रथ के साथ बुधवार शाम गरियाबंद पहुंची। पहुंचने पर नगरवासियों द्वारा रथ का भव्य स्वागत किया गया। जगह जगह पुष्प वर्षा और आतिशबाजी की गई। नगर के विभिन्न चौक-चौराहो पर हर वर्ग व समाज के लोगों ने बढ़ चढ़ कर रथ का स्वागत किया और भगवान श्रीराम की पूजा कर आर्शीवाद उनका आर्शीवाद लिया।
काव्य यात्रा की अगुवाई राष्ट्रीय कवि संगम छत्तीसगढ़ प्रांत के प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने की। इसके साथ ही राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल, प्रांत संयोजक महेश शर्मा, रायपुर से संजय चौधरी, विनय शर्मा, अमरजीत सिंह भी साथ मौजूद थे।
इसके पहले मलकानगिरी ओडिशा से गरियाबंद पहुॅची श्रीराम वनगमन पथ काव्ययात्रा ने सर्किट हाउस के पास गरियाबंद नगर में प्रवेश किया। यहां काव्ययात्रा का भव्य स्वागत हुआ। यहां से काव्ययात्रा के साथ विशाल बाइक रैली भी निकाली गई। जिसमें सैकड़ों लोग भगवा ध्वज लेकर श्रीराम के जयकारे लगाते हुए शामिल हुए। इस बीच पूरे शहर का माहौल श्रीराम की भक्ति में सराबोर दिखा। सर्किट हाउस से तिरंगा चौक के बीच रावणभाटा, डाकबंगला, सिविल लाइन, भूतेश्वर चौक, बस स्टैंड में जगह जगह श्रीरामजनकी रथ का स्वागत हुआ। सडक़ो के दोनो लोगो की भीड़ उमड़ी रही। काव्ययात्रा के दौरान जय श्रीराम के गगनचुम्बी नारे गुंजते रहे।
तिरंगा चौक में भव्य स्वागत के बाद यह यात्रा सदर बाजार होते हुए सुभाष चौक तक पहुॅची। इस दौरान जगह जगह काव्य यात्रा का पुष्पवर्षा से स्वागत के कारण पूरी सडक़ पुष्प से भर गई। इस बीच कई जगहो में महिलाओं ने श्रीरामजानकी की आरती भी उतारी। सुभाष चौक से यह काव्य यात्रा पुन: तिरंगा चौक पहुची। जहां राष्ट्रीय कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। इस दौरान इंदौर से बाबा सत्यनारायण मौर्य, मध्यप्रदेश से शंभू मनहर, दिल्ली से प्रवीण आजाद, राजस्थान से किशोर पारिक, लखनऊ से कमल आग्नेय, संजय शर्मा, जयैन्द्र कौशिक, भव्य सूर्या ने भगवान श्रीराम और श्रीराम वनगमन पथ को लेकर कविता प्रस्तुत की।
ज्ञात हो साहित्यिक संस्था राष्ट्रीय कवि संगम के नेतृत्व मे श्रीलंका से लेकर अध्योध्या तक श्रीरामवनगन पथ काव्ययात्रा का निकाली जा रही हैं। इसकी शुरूआत एक मार्च को महाशिवरात्री के दिन श्रीलंका से भगवान श्रीराम के चरणपादुका के पूजा के साथ की गई। जिसके बाद यह काव्ययात्रा रामेश्वरम पहुॅची यहां से श्रीरामजानकी रथ के साथ काव्ययात्रा श्रीराम वनगमन पथ के लिए आगे बढ़ी है।
पांच राज्यो और 20 प्रमुख स्थानो से होकर गुजरने के बाद यह काव्य यात्रा बुधवार शाम गरियाबंद पहुॅची है। राष्ट्रीय कवि संगम के छत्तीसगढ़ प्रांत अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने बताया कि महाशिवरात्री से रामनवमी के बीच 41 की दिन की यात्रा पूर्ण कर यह काव्ययात्रा अध्योध्या पहुॅची। इस बीच देश के आठ राज्यों के प्रमुख 232 स्थानों से होकर यह काव्ययात्रा गुजरेगी। सभी श्रीराम भक्तों द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रमुख स्थानों में कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 24 मार्च। फिंगेश्वर के हिमांशु का नीट परीक्षा के माध्यम से एमबीबीएस की पढ़ाई हेतु मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में चयन हुआ है। चयन होने पर नगर पंचायत फिंगेश्वर, नगर साहू संघ फिंगेश्वर एवं भाजपा मंडल फिंगेश्वर के द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन कर हिमांशु साहू का अभिनंदन साल श्रीफल गुलदस्ता व प्रतीक चिन्ह भेंट कर भव्य सम्मान किया गया।
जिसमें प्रमुख रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉक्टर प्यारेलाल सोनकर, नगर पंचायत अध्यक्ष जगदीश यादव, राजिम भक्तिन माता मंदिर समिति के संरक्षक और भाजपा नेता रामू राम साहू, जिला साहू संघ के संरक्षक कुंजन लाल साहू, नगर साहू संघ के संरक्षक व पूर्व अध्यक्ष भुवन लाल साहू, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अशोक साहू संरक्षक विषय लाल साहू उपाध्यक्ष नोस राम साहू पूर्व मंत्री व संचालक किरण सोनी युवास नेता राजू साहू जिला भाजयुमो मंत्री प्रेमलाल ढोढर युवा नेता छविराम यादव जिला संयोजक कुंज बिहारी साहू छगन साहू सचिव हीरामन साहू कोरबा हरा राम साहू विसह त साहू सहित अनेकों नागरिक एवं जनप्रतिनिधि तथा सामाजिक पदाधिकारी गण उपस्थित रहकर हिमांशु साहू के साथ-साथ उनके पिता राम भरोसा साहू तथा माता देव कुंवर साहू का शाल श्रीफल तथा गुलदस्ता भेंट कर अभिनंदन किया गया।
ज्ञात हो कि हिमांशु साहू ने नीट परीक्षा में 650 में से 556 अंक प्राप्त किया है तथा मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में एमबीबीएस की पढ़ाई हेतु चयन हुआ है अभिनंदन समारोह में उपस्थित अतिथियों ने हिमांशु साहू को नगर व क्षेत्र का गौरव के साथ होनहार विद्यार्थी बताते हुए उनका सम्मान किया है। डॉक्टर प्यारे लाल सोनकर एवं जगदीश यादव रामू राम साहू और कुंदन लाल साहू भुवन लाल साहू अशोक साहू नोसराम साहू आदि अतिथियों ने हिमांशु साहू को होनहार मेहनतकश विद्यार्थी बताते हुए नगर क्षेत्र को गौरवान्वित करने वाले बताते हुए उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दिया।
हिमांशु साहू राजिम विधानसभा क्षेत्र जिला गरियाबंद के वरिष्ठ भाजपा नेता रामू राम साहू तथा भाजपा किसान मोर्चा मंडल फिंगेश्वर के महामंत्री तथा नगर साहू संघ फिंगेश्वर के संरक्षक भुवन लाल साहू के भतीजा हैं। हिमांशु साहू के नीट में सफलता प्राप्ति पर उनके मित्र शुभचिंतक व्यापारी गण तथा अनेकों प्रतिष्ठित जनप्रतिनिधियों तथा नागरिकों ने शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किए हैं।
नवापारा-राजिम, 24 मार्च। शासकीय प्राथमिक शाला तूता, संकुल निमोरा, अभनपुर में शाला प्रबंधन समिति का प्रशिक्षण का आयोजन संपन्न हुआ। शाला से समुदाय का जुड़ाव व समिति की कार्य जिम्मेदारी को अवगत कराने हेतु, शिक्षा विभाग द्वारा एक पहल किया गया। इस कार्यशाला में पालकों ने बढ़चढ़ का हिस्सा लिया।
पालकों ने समिति के पांच सीख जिसमें सुरक्षा, सफाई, स्वस्थ, सुप्रबंधन और समिति व बच्चो के कक्षावार शिक्षा पर मुख्य चर्चा रहा है। प्रस्तुति मास्टर ट्रेनर राजकुमार बंजारे प्रधान पाठक प्रा.शाला, कादंबनी मिश्रा प्रधान पाठिका मा.शाला द्वारा दिया गया। इस कार्यशाला में समस्त शिक्षकगण शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम मारकंडे, राधा भारती, मीना साहू, सेवा धृतलहरे, उत्तम बारले, दया कोशले एवं समस्त सदस्य गण शामिल हुए।
नवापारा-राजिम, 24 मार्च। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तथा आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ प्रभारी गोपाल राय के निर्देश पर पार्टी प्रदेश में सदस्यता अभियान चला रही है। इसी तारतम्य में आप अभनपुर विधानसभा अध्यक्ष मोहन चक्रधारी के नेतृत्व में ग्राम तोरला में पार्टी की सदस्यता अभियान चलाया गया। इस दौरान गांव के युवा पार्टी के रीति नीति से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ली।
उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत तोरला क्षेत्रीय विधायक धनेन्द्र साहू का गृह ग्राम है। यहां पार्टी की मजबूत नजर आ रही है। इस अवसर पर सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए मोहन चक्रधारी ने कहा कि दिल्ली के अरविंद केजरीवाल सरकार ने बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में जो काम किया है, उसकी बदौलत जनता के बीच आप पार्टी की छवि निखरी है। यहीं कारण है कि आप पार्टी के प्रत्याशियों ने पंजाब में मुख्यमंत्री समेत बड़े-बड़े नेताओं को हराकर प्रचंड मतों से सरकार बनाई है।
पंजाब के लोगों ने देखा कि कांग्रेस के लिए कुर्सी पहले है और बाद में जनता। इसलिए जनता ने उन्हें नकार दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पंजाब में बदलाव आया है, उसी तरह अगर छत्तीसगढ़ के लोग इक_ा हो तो यहां भी बदलाव आयेगा। इस अवसर पर कौशल, अश्वनी साहू, पुरुषोत्तम साहू, तेजराम साहू, निखिल साहू, टिकेश्वर साहू, नील कमल साहू, तेजराम पटेल, ईश्वर यादव, कोमल साहू, टिकेश्वर बंजारे, केशव साहू, ललित साहू, मोहम्मद खान, सूरज साहू आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 24 मार्च। रायपुर जिला ग्रामीण के जिला अध्यक्ष अभिनेश कश्यप की नि:शर्त रिहाई की मांग को लेकर भाजपा खोरपा मंडल ने विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला फूंका।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के दमनकारी नीति पर तंज कसते हुए नेहरू साहू ने कहा कि तत्कालीन चुनाव में 4 राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने से भूपेश बघेल के पांव तले जमीन खिसक चुके हैं और वह बौखलाहट के कारण भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को परेशान कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ में अपनी दमनकारी नीतियों के चलते विपक्ष के आवाज को दबाने का निरंतर प्रयत्न कर रहे हैं।
इस दौरान रायपुर जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष संतोष शुक्ला, मंडल अध्यक्ष पारसमणि साहू, महामंत्री नेहरू साहू, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संयोजक राघवेंद्र साहू, रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष संचित तिवारी, खेलूराम साहू, अनिल साहू, राजेंद्र सिंन्हा, कृष्ण कांत नामदेव, प्रकाश नामदेव, डूगेश पटेल, शशिकांत साहू, रवि वर्मा, लक्ष्य साहू, छवि साहू, लिकेश्वर रीगरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 24 मार्च। सुरसाबांधा के लोग बड़ी संख्या में जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू के साथ फूडपार्क के कार्य अति शीघ्र प्रारंभ करने के लिए राजधानी रायपुर पहुंच कर भाजपा के शीर्ष नेता जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु साय तथा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक से मुलाकात कर विधानसभा के पटल में रखने की मांग की। मौके पर सरपंच ताराबाई साहू, वार्ड पंच गंगाबाई, पुष्पा बाई, रेखा बाई साहू, नोहर वर्मा, घनश्याम साहू, हरिशंकर साहू, सोहन साहू के साथ ही किशोर साहू, नेपाल साहू, तुकेश साहू, देवा साहू उपस्थित थे।
इन्होंने बताया कि वह शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर शीघ्र फूड पार्क प्रारंभ करने की मांग रखी जिस पर उन्होंने प्रशासन के ध्यानाकर्षण के साथ ही शीघ्र इस कार्य को करने की बात कही।
उल्लेखनीय है कि गरियाबंद जिले में प्रथम फूड पार्क की स्थापना विकासखंड फिंगेश्वर के ग्राम सुरसाबांधा पटवारी हल्का नंबर 31 तहसील राजिम जिला गरियाबंद स्थित शासकीय घास भूमि कुल रकबा 15-15 हेक्टेयर को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नवीन फूड पार्क की स्थापना हेतु का हस्तान्तरण किया गया है। परंतु छत्तीसगढ़ शासन एवं क्षेत्र के विधायक के निषकृता के चलते लगभग 2 वर्ष बितने जा रहा है लेकिन अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। जिसके कारण ग्रामीण एवं क्षेत्रवासी चिंतित है। उन्होंने शीघ्र इसे प्रारंभ करने की बात कहते हुए विधानसभा सत्र में प्रश्न उठाने की मांग की है।
मौके पर उपस्थित गरियाबंद जिला पंचायत के सदस्य रोहित साहू ने बताया कि इससे किसान मजदूरों को रोजगार मिलेगा तथा क्षेत्र का विकास तेजी के साथ होगा शासन प्रशासन के अलावा सरकार को शीघ्र जनहित के यहां कार्य को करना चाहिए। मुझे खुशी होगी कि गरियाबंद जिला में सुरसाबांधा में प्रथम फूड पार्क खुलेगा। इससे पूरे जिले के लोग लाभान्वित भी होंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 24 मार्च। ग्राम पंचायत पसौद के हाई स्कूल में सरस्वती सायकल योजना के तहत कक्षा 9वी तथा 10वी की छात्राओं को सायकल वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद सभापति अर्चना साहू उपस्थित थी।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बालिकाओं का शिक्षित होना समाजहित व देशहित के लिए बहुत ही जरूरी है। इस परिकल्पना को साबित करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार सरस्वती सायकल योजना लागू की है। हर गांव में हाई स्कूल-हायर सेकेंडरी स्कूल सम्भव नहीं है हमें 5-7 किलोमीटर दूसरे गांव जाना पड़ता है।
पालकों को खर्च से राहत व छात्राओं को प्रोसाहित करने के लिये यह योजना लागू की है। उन्होंने कहा कि बेटियां आज किसी से कम नही हमारी गरियाबंद की कलेक्टर नम्रता गांधी व जिला सीईओ रोक्तिमा यादव महिला है। वह कुशल जिला प्रशासन चला रही है। आप लोग भी अच्छे से पढ़ाई करें अपने माता-पिता व गांव का नाम रोशन करें।
कार्यक्रम में शाला प्रबंधन अध्यक्ष फत्ते राम साहू, डॉ दिलीप साहू, सन्त राम साहू, सौनक धु्रव, उपसरपंच जीवन पटेल, सुकधन साहू, बहुर धु्रव, प्राचार्य नरेन्द्र यदु, शिक्षक, देव लाल साहू, मेवा साहू, नागेश साहू, नरेंद्र साहू सहित स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 23 मार्च। शासन की मंशानुरूप एवं कलेक्टर नम्रता गाँधी के मार्गदर्शन में फिंगेश्वर विकासखण्ड के ग्राम पथरी में सोमवार से कोसा धागाकरण का प्रशिक्षण कार्य का शुभारंभ सरपंच यादराम देवदास ने किया।
सहायक संचालक रेशम एस.के कोल्हेकर ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्य परियोजना प्रशासक कमार विकास अभिकरण जिला गरियाबंद के द्वारा स्वीकृत मद अंतर्गत किया जा रहा है, प्रशिक्षण की अवधि 10 दिवस की होगी।
प्रशिक्षण के लिए 12 नग स्पन यार्न रीलिंग मशीन, 01 री रीलिंग एवं 12000 नग पोली कोसा उपलब्ध कराया गया है। इस कार्य से 12 कमार हितग्राहियों के परिवारों को प्रशिक्षण उपरांत निरंतर स्वरोजगार उपलब्ध हो सकेगा।
शुभारंभ कार्यक्रम में पथरी के सरपंच यादराम देवदास, उपसरपंच चुम्मन लाल सिन्हा, पंच भागवत ध्रुव, केन्द्र प्रभारी रेशम केन्द्र कौन्दकेरा एम. के. चन्द्राकर, केन्द्र प्रभारी रेशम केन्द्र रावण , टापलाल निर्मलकर, सुरेन्द्र यादव, धनसाय काढरे एवं भेखराम साहू के अलावा ग्राम पथरी के कमार हितग्राही उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 23 मार्च। बढ़ते भीषण गर्मी के देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी करमन खटकर द्वारा जारी आदेशानुसार गरियाबंद जिला अंतर्गत संचालित प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं के शैक्षणिक समयावधि को बढ़ते हुए गर्मी के कारण शाला संचालन समय में 28 मार्च से परिवर्तन करते हुए शाला संचालन का समय एक पाली में संचालित समस्त प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक शालाएं सोमवार से शनिवार तक प्रात: 7.30 बजे से 11.30 तक, वहीं ऐसे शालाएं जहां कक्षाएं दो पालियों में संचालित होती है यथावत् रहेगी। हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2022 ओपन स्कूल परीक्षा, कक्षा 9वीं कक्षा 11वीं की स्थानीय परीक्षा निर्धारित समय सारिणी के अनुसार ही संचालित होगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 23 मार्च। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा 28 मार्च से धरना-प्रदर्शन नगरपालिका कार्यालय के समक्ष किया जाएगा। बैठक में प्रदर्शन की रणनीति बनी।
भाजपा मंडल नवापारा द्वारा विभिन्न शिकायतों एवं मांगों को लेकर 21 मार्च से धरना-प्रदर्शन की लिखित सूचना मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दिया था। उक्त संबंध में सीएमओ द्वारा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव को पत्र क्रमांक 3011 दिनांक 16 मार्च 2022 द्वारा अपनी कार्यवाही से अवगत कराया गया था। पत्र में दिए बिन्दुओं पर में विचार एवं निर्णय लेने के लिए कर्मा मंदिर परिसर में मंडल की आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में मंडल अध्यक्ष उमेश यादव ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा प्रेषित पत्र एवं कार्यवाही को बैठक में रखा, जिसे सभी सदस्यों ने नपा द्वारा दी जानकारी को उचित कार्यवाही ना मानते हुए सिर्फ औपचारिक कार्यवाही बताया।
इस अवसर पर समस्त सदस्यों ने निर्णय लिया कि अब आर-पार की लड़ाई करनी है।
सोमवार 28 मार्च से लगातार धरना-प्रदर्शन नगरपालिका कार्यालय के समक्ष किया जाएगा। बैठक में उमेश यादव, विजय गोयल, प्रसन्न शर्मा, दयालूराम गाड़ा, परदेशी साहू, अशोक नागवानी, अजित चौधरी, बॉबी चावला, मयाराम साहू, चुम्मन कंडरा, दिनेश यादव, रामेश्वर देवांगन, टिंकू सोनी, कमलेश कहार, संजय साहू, मनीष देवांगन, पंकज देवांगन, कैलाश तिवारी, कैलाश देवांगन, नवल साहू, हितेश मंडाई, भूपेंद्र सोनी, सौरभ जैन, ऐश्वर्य गोयल, चेतन साहू, धीरज साहू, मिथलेश साहू सहित भाजपाई उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 23 मार्च। प्रदेश भाजयुमो के विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन निवास दम्मानी कॉलोनी में 9 दिवसीय श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह आयोजन का भव्य आगाज मंगलवार से हो गया। उक्त भागवत कथा का आयोजन देवांगन परिवार द्वारा अपनी स्वर्गीय माताश्री ईश्वरी देवांगन के स्मृति किया जा रहा है। भागवत कथा के मुख्य प्रवचनकर्ता पं. कालेश्वर प्रसाद जी महाराज है। इस भक्तिमय आयोजन मे प्रथम दिवस पर पुराण कलश स्थापना के पूर्व कलशयात्रा निकाली गई जिसमे आयोजक परिवार सहित बड़ी संख्या मे पीले वस्त्र धारण की हुई महिलाएं अपने सिर पर कलश रखकर चल रही थी। कलश यात्रा आयोजक स्थल से प्रारम्भ होकर दम्मानी कॉलोनी होते हुए वापस कथा स्थल पर पहुंची। जहाँ पुरे विधिविधान से कलश स्थापना का कार्य संपन्न हुआ और गौकरण कथा का वर्णन किया गया।
कथावाचक पं. कालेश्वर प्रसाद महाराज ने गौकरण कथा में गौकरण का जन्म और उनके द्वारा अपने भाई धुंधकारी को प्रेतयोनी से मुक्ति के लिए किये गए कार्यों का वर्णन किया। गौकरण ने धुंधकारी के आत्मा की मुक्ति के लिए गया मे तर्पण किया लेकिन फिर भी उसको मुक्ति नहीं मिला और वह प्रेत बनकर भटकने लगा।
आखिर में गौकरण ने धुंधकारी की आत्मा की मुक्ति के लिए सूर्यदेव के आज्ञा पर श्रीमद भागवत कथा महापुराण कराया तब जाकर सातवे दिन उसको उसको प्रेत योनी से मुक्ति मिल पाई।
इस तरह से हम देखते है कि अपने माता-पिता को कष्ट देने वाला, शराब पीने वाला, वेश्यागामी आदि पुरुष प्रेतयोनी प्राप्त कर अनंतकाल तक भटकते रहते हैं। गोकर्ण की तरह कथा सुनाने वाले हैं और न सुनने वाले धुंधकारी को उसके पापों की सजा तो मिली ही साथ ही उसने प्रेतयोनी में रहकर भी सजा भुगती। बाद में जब उसे पछतावा हुआ तो भागवत कथा सुनकर मन निर्मल हो गया। निर्मल मन होने से उसके सारे संताप जाते रहे। इस दौरान इस भक्तिमय आयोजन के आयोजनकर्ता घनश्याम देवांगन, किशोर शिल्पा देवांगन, वीरेंद्र शिखा देवांगन, भागवत सोनकर, रजत राजपूत, ईश्वरी देवांगन, भूषण सोना, प्रितेश साहू, नरेंद्र साहू सहित बड़ी संख्या मे नगर व मोहल्लेवासी उपस्थित थे।
नवापारा के सिनेमा घर में ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने उमड़ी भीड़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 23 मार्च । भारत माता की जय और जहां बलिदान हुए मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है जैसे अनेकों गगनभेदी नारों से गूंजते हुए आज सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा भाजपा चंदूलाल साहू के निवास स्थान से रैली निकली। यह रैली पं सुंदरलाल शर्मा चौक में एक बार पुन: भारत माता की जय जयकारे लगाते हुए आगे गैलेक्सी सिनेमा के लिए निकले जहां देश की चर्चित द कश्मीर फाइल्स मूवी देखने का हुजूम उमड़ पड़ा।
पूर्व सांसद श्री साहू ने भाजपा कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ जनों, पत्रकारों के साथ-साथ आम जनता के लिए शो की पूरी टिकट बुक किया था। सिनेमा का पूरा हाल दर्शकों से कुछ ही क्षण में खचाखच भर गया। आए हुए सभी दर्शकों के लिए स्वल्पाहार की भी व्यवस्था श्री साहू जी के द्वारा की गई थी।
द कश्मीर फाइल्स देखने के पश्चात स्थानीय मीडिया से रूबरू होते हुए श्री साहू ने कहा कि हमारे देश से बहुत बड़ा सच छुपाया गया था, इतना बड़ा नरसंहार किया गया। आज इस फिल्म के माध्यम से सफेद झूठ से पर्दा हट गया और सच उजागर हो गया। देशवासी कश्मीर में हुए हिंदुओं पर हुए अत्यचार, नि:संशय हत्या, लूट बल्तकार को फिल्म में देखे। कश्मीर की सच्चाई को जानकर खून खौल उठा। अब कहने लगे कश्मीर हमारे देश का अभिन्न हिस्सा है जो धारा 370के हटने से सच साबित हुआ और जनता कहने लगी है मोदी है तो मुमकिन है। जो इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं उन्हें या तो वोट बैंक की चिंता है या सच्चाई को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। सच ज्यादा दिन तक छुपाया नहीं जा सकता है, यह इस मूवी ने बताया है।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश साहू, पूर्व अध्यक्ष डॉ रामकुमार साहू, मुरलीधर सिन्हा, अनिल चंद्राकर, महेश यादव, कमल सिन्हा, विभा अवस्थी, आशा दुबे, छाया राही, अंजू नायक, पूनम यादव, लेखा महोबिया, मनोज देवांगन, मनीष हारीत, डॉ प्यारेलाल सोनकर, संदीप पांडे, दिनेश साहू, भारत यादव, मनीष दुबे, धर्मेंद्र यादव, आकाश राजपूत, कामेश्वर गोश्वामी, नरेंद्र तिवारी, अजय खरे, परस देवांगन, हीरामणि साहू, लक्ष्मी श्रीवास्तव, सीमा ठाकुर, मंजू हरित, डॉ दिलीप साहू, अनिता यादव, पूरन यादव, रिकेश साहू, लिकेश्वर साहू, लोकेश साहू, जया निर्मलकर, वीरेंद्र साहू, दीपक साहू, मोहन साहू, पीलूराम यादव, लिखन निषाद, मनीष दुबे, लोकेश यादव, खुशी साहू, ममता यदु सहित बड़ी संख्या में आम जनता उपस्थित थे।