छत्तीसगढ़ » गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 13 जुलाई। पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर बाजार आधारित एनपीएस योजना की जगह पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर राष्ट्र व्यापी पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ थीम के साथ पुरानी पेंशन बहाली का अभियान चलाया गया। जिसके तहत 12 जुलाई को सभी एनपीएस कर्मचारी व शिक्षक अपने घर के गमलों, स्कूल, कार्यालय, कृषि भूमि, चारागाह, मैदान, सडक़, नदी, नाला, रेलवे लाइन के किनारे पौधे लगाकर भविष्य के पर्यावरण का संरक्षण करते हुए अपने सेवाकाल के पश्चात सेवानिवृति होने पर बुढ़ापे के लिए पुरानी पेंशन बहाली की मांग की।
पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा छत्तीसगढ़ के प्रदेश संयोजक संजय शर्मा व सह संयोजक पूरन लाल साहू ने बताया कि पुरानी पेंशन व्यवस्था का शेयर बाजार से कोई संबंध नहीं था। इसके अंतर्गत सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन देना सरकार का दायित्व होता था। पुरानी पेंशन में हर छह माह में डीए जोड़ा जाता था, जबकि नई पेंशन प्रणाली एक म्यूच्यूअल फंड की तरह है, जो शेयर मार्केट पर आधारित व्यवस्था है। एनपीएस कर्मचारी जिस दिन सेवानिवृत्त होते हैं, उस दिन जैसा शेयर मार्केट होगा, उन्ही के अनुरूप उन्हें 60 प्रतिशत राशि मिलेगी, बाकी के 40 प्रतिशत के लिए उन्हें पेंशन प्लान लेना होगा जिसके आधार पर उसकी पेंशन निर्धारित होगी।
कार्यक्रम के तहत गरियाबंद जिले शिक्षकों व एनपीएस कर्मचारी द्वारा आम, नीम, जामुन, कटहल, पपीता, मुनगा, सीताफल, अमरूद, आंवला आदि के पौधारोपण कर प्रधानमंत्री एवं राज्य के मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि नवीन पेंशन के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू करें।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 12 जुलाई। रविवार को ग्राम कुण्डेल में सक्षम युवा ग्रुप के नेतृत्व में 200 नग छायादार व फलदार पौधा का नदी किनारे रोपण कर सुरक्षा की संकल्प लिया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, रुद्रसेन सिन्हा, सरपंच प्रतिनिधि राजेश सिन्हा उपस्थित थे।
इस अवसर पर चंद्रशेखर साहू ने कहा कि कोरोना संकट काल में आक्सीजन की कमी के कारण अपने आसपास अनेक व्यक्तियों को हमने परेशान होते देखा है और दुर्भाग्यवश कुछ अपनों को खो भी दिया है। वृक्षारोपण के महत्व को हम सभी को समझना है और भावी पीढिय़ों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने व उनका संरक्षण करने का संकल्प लेना चाहिए।
सरपंच प्रतिनिधि राजेश सिन्हा ने कहा कि लोगों को प्रकृति तथा प्राकृतिक संसाधनों के महत्व तथा उनके संरक्षण के संबंध में जानकारी प्रदान करने हेतु इससे अच्छा अवसर हमको प्राप्त नहीं हो सकता है। हमारे गांव के युवाओं द्वारा सक्षम युवा ग्रुप बनाकर इस ओर सार्थक प्रयास किया जा रहा है] यह निसंदेह सराहनीय है।
कार्यक्रम में श्रवण यादव, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष रिकेश साहू, वीरेंद्र साहू, प्रकाश चक्रधारी, सह सोशल मीडियाप्रभारी लिकेश्वर साहू, भेखलाल सिन्हा, रमेश सिन्हा, लक्ष्मण सिन्हा, गोपाल चक्रधारी, नितेश सिन्हा, तीरथ दिवान, खिलेंद्र सिंह, रमेश सिन्हा, गुलशन सिन्हा, राहुल सिन्हा, खिलेश्वर सिन्हा, दिनेश यदु, सोनम यदु सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।
जिला प्रभारी कृष्णमूर्ति बांधी ने ली नवापारा मंडल की बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 12 जुलाई। भाजपा रायपुर जिला ग्रामीण प्रभारी एवं मस्तूरी विधायक कृष्ण मूर्ति बांधी ने नवापारा मंडल की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि शक्ति केंद्र प्रभारियों को सक्रियता से काम करने की आवश्यकता है, तभी बूथ मजबूत होगा। पार्टी संगठन कार्य प्रदेश से चलकर जिला में आता है, जिला से मंडल स्तर पर। मंडल अध्यक्ष के द्वारा बनाए गए शक्तिकेंन्द्र के प्रभारियों की जिम्मेदारी है कि संगठन के कार्यों को बूथ स्तर तक ले जावें।
आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी संगठन के आधार पर कार्य करने वाली पार्टी है। इसलिए सभी मोर्चा प्रकोष्ठ अपनी जिम्मेदारी को समझे और मंडल अध्यक्ष के सहयोग पर पार्टी की गतिविधि को बनाए रखने का काम करें।
मंडल संगठन की मूल इकाई रीढ़ की हड्डी युवा मोर्चा एवं महिला मोर्चा है। इसलिए जरूरी है कि अपनी सक्रियता बनाए रखें। कार्यक्रम को पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू, जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज, जिला सह प्रभारी प्रसाद रजक ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में शक्ति केंद्र प्रभारी मंडल उपाध्यक्ष तनु मिश्रा एवं दुकालू चक्रधारी का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से रायपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष अभिनेश कश्यप, जिला महामंत्री श्याम नारग, जिला उपाध्यक्ष संतोष शुक्ला, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष संचित तिवारी, अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दयालु राम, किसान मोर्चा प्रदेश महामंत्री युधिष्ठिर चंद्राकर, डॉ. फुलजी साहू, आईटी सेल जिला संयोजक राजेश साहू, जिला संयोजक विजय गोयल, जिला संयोजक योगेंद्र धु्रव, जिला मंत्री द्वय नत्थू राम साहू, परदेशीराम साहू, नवल साहू, अखिलेश ठाकुर, संजय सोनी, संतोषी कंसारी, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष धनमती साहू, अन्नपूर्णा देवांगन, मालती धु्रव, नंदनी साहू, किरण साहू, संतोषी कंसारी, हर्षा कंसारी, नागेन्द्र वर्मा, मुकुंद मेश्राम, किशन साहू, धीरज साहू, बॉबी चावला, मनीष चौधरी, दुकालू चक्रधारी, अजीत चौधरी, संजय साहू, भूपेंद्र सोनी, जिला पंचायत सदस्य चद्रकला धु्ररू, सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री अखिलेश ठाकुर एवं आभार प्रदर्शन नत्थू लाल साहू ने किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 12 जुलाई। रविवार को ग्राम तुता में बच्चों के पढ़ाई की सीख केंद्र रूप में शुरूआत किया गया।
उल्लेखनीय है कि यह सीख केंद्र 13 जुलाई 2019 से शुरू किया गया था। जहां कोरॉना काल में यथा संभव जितना हो पाया बच्चों को सीख मित्र ने पढ़ाया। वर्तमान में कोरोना से राहत मिलने पर पुन: सीख कार्यक्रम को संचालित किया गया। इस अवसर पर समर्थ, यूनिसेफ टीम से रमेश कासा सीख कार्यक्रम प्रबंधक छत्तीसगढ़ व जसमीत कौर जिला कार्यक्रम प्रबंधक रायपुर के माध्यम से सीख मित्रों और बच्चों को सीखाने में अपना तकनीकी सहयोग दे रहे है।
साथ ही यूनिसेफ द्वारा सीख मित्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके मनोबल बढ़ाया गया। इस कार्यक्रम में जन कल्याण फाउंडेशन के सचिव लौटन गिलहरे व सदस्य सागर बारले, डोमेश यादव ने सीख केंद्र के बच्चों को पाठ्य सामग्री भेंट किए और सीख मित्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। सोमवार से बच्चों की कक्षा सुबह 7 से 9 बजे लगेगा।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत के पंच फुलदास बघेल, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम मारकंडे, मितानिन लक्ष्मी बघेल, सीख मित्र भरत बारले, गायत्री बघेल, दामनी बन्दे, द्रोपती कोशले, चंदन मारकंडे, वर्षा मारकंडे, टीकम बघेल सहित समस्त पालकगण एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 12 जुलाई। ग्राम पंचायत पसौद के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में छत्तीसगढ़ शासन के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा वजन त्यौहार का आयोजन किया गया। वजन त्यौहार में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं द्वारा 0 से 5 वर्ष के बच्चों का वजन किया गया।
आंगनबाड़ी केंद्रों में जनपद सभापति अर्चना साहू व सरपंच मीना साहू की उपस्थिति में 75 बच्चों का वजन कर कुपोषण जांच की गई। इस अवसर पर जनपद सभापति अर्चना साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के महिला बाल विकास मंत्रालय का बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना में से एक है। कुपोषण निवारण। इसके अंतर्गत राज्य के कुपोषित बच्चों को सरकार के तरफ से आंगनबाड़ी के माध्यम से संतुलित भोजन अर्थात पोषण आहार दिया जाता है, जिससे हमारे बच्चे तंदुरुस्त व स्वस्थ बन सके। स्वस्थ बच्चों का रोग से लडऩे का क्षमता अर्थात रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाता है।
सरपंच मीना साहू ने कहा कि बच्चों के पोषण स्तर के आंकलन के लिए वजन करना बहुत आवश्यक है। इससे बच्चों के विकास की जानकारी मिलेगी। बच्चे देश के भविष्य हैं, इसलिए इन्हें स्वस्थ और सुपोषित बनाने में किसी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए।
इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी सेक्टर भसेरा सुपरवाइजर हेमपुष्पा साहू, प्रधान पाठक राजकुमार यादव, पुष्पा-घनस्याम साहू, कल्याणी साहू, कु सगनी निषाद, धान बाई, विमला धु्रव पाली, पुष्पा-पोषण साहू, दमेश्वरी-पूरन धु्रव, राधा-यशवंत धु्रव, सहायिका पुनिया, कमला, कौशिल्या, अनिता धु्रव, विमला धु्रव सहित अभिभावक उपस्थित थे।
कारोबारी बनकर तस्करों को पकड़ा
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
गरियाबंद, 11 जुलाई। डब्ल्यूसीसीबी टीम ने ओडिशा के कालाहांडी में दबिश देकर तेंदुए की चार खाल, शेर की एक खाल एवं उनके नाखून, दांत के साथ 6 आरोपियों को हिरासत में लिया है।
मिली जानकारी अनुसार कुछ माह से जबलपुर में मौजूद वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो को वन्य प्राणी खाल की तस्करी की लगातार जानकारी मिल रही थी। क्राइम बोर्ड के अफसर विपिन चतुर्वेदी के नेतृत्व में गरियाबन्द एवं ओडिशा के नुवापारा व कालाहांडी जिले के भवानीपटना डिवीजन के वन अफसरों की संयुक्त टीम बनाई गई। टीम के सदस्य व्यापारी बनकर तस्करों को पकडऩे जाल बिछाया गया।
शुक्रवार दोपहर को भवानीपटना डिविजन के जारिंग इलाके में टीम ने चार तस्करों को 2 वयस्क तेन्दुआ व एक शावक तेन्दुआ के खाल के साथ नाखून व दांत के साथ दबोचा गया। इसी तरह रामपुर रेंज में तस्करों की संलिप्त होने की जानकारी अनुसार रामपुर में भी तस्करों को दबोचने जाल बिछाया गया। जहां दो तेन्दुए व एक शेर की खाल सहित दो और आरोपियों को दबोचा गया।
ओडिशा सूत्रों के हवाले से इन सभी आरोपियों को भवानीपटना डिवीजन ऑफिस में लाया गया। जहां तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 10 जुलाई। बिलासपुर जिला अंतर्गत शौच के लिए गई नाबालिग से गैंगरेप-हत्या का मामला सामने आया था। पीडि़ता को न्याय दिलाने के लिए साहू समाज युवा प्रकोष्ठ आगे आया है।
प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ओम प्रकाश साहू एवं रायपुर संभाग युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्यारे लाल साहू ने आरोपियों को मौत की सजा देने की मांग गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू से की है। उन्होंने अन्य आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने पर आक्रोश जताते हुए कहा कि इतने बड़े गंभीर एवं संवेदनशील मामले में अब तक गिरफ्तारी नहीं होना किसी आश्चर्य से कम नहीं है। सामाजिकजनों ने चेतावनी के लहजे में कहा कि शीघ्र गिरफ्तारी के साथ आरोपियों पर कठोर कार्रवाई नहीं की जाती तो साहू समाज युवा प्रकोष्ठ बड़ी आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
गौरतलब है कि शौच के लिए गई नाबालिग को अकेला पाकर आरोपी सूरज कश्यप अपने साथी महेंद्र पासी एवं उनके कुछ और साथियों के साथ उसका पीछा कर रेप किया। इसके बाद नाबालिग की तार से गला घोंटकर हत्या कर दी।
दोपहर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इस दौरान नाबालिग की लाश जंगल में मिली। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। जहां रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि हुई। पुलिस ने संदेह के आधार पर सूरज कश्यप और महेंद्र पासी को हिरासत में लिया। कड़ी पूछताछ के बाद दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, लेकिन अपराध में अन्य और दो लोग शामिल बताए जा रहे हैं, जिनकी अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
पेट्रोल-डीजल और बढ़ती महंगाई से जनता त्रस्त
छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 10 जुलाई। केन्द्र की मोदी सरकार के हर मोर्चे पर बुरी तरह असफल होने के बाद अब भाजपा की प्राथमिकता मात्र बचे हुए राज्यों और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव ही रह गई है। उक्त बातें गरियाबंद जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राकेश तिवारी ने केन्द्र सरकार में मंत्रिमंडल के भारी फेरबदल और विस्तार पर कही।
उन्होंने जारी विज्ञप्ति मेें कहा कि बहुप्रतिक्षित विस्तार कर केन्द्र सरकार विफ लताओं के लिए बलि का बकरा तलाश कर राज्यों में होने वाले चुनावों में जीत के सपने देखे रही है। क्योंकि मोदी सरकार की प्राथमिकता मात्र चुनाव जीतना ही है। देश की हालत किसी से नहीं छिपी है। आर्थिक बदहाली ने मंहगाई को चरम पर पहुंचा दिया है, लेकिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को नहीं हटाया गया, क्योंकि वह मोदी सत्ता के लिए सुविधाजनक है। जबकि करोना महामारी में असफलता के लिए डॉ. हर्षवर्धन को बलि का बकरा बना दिया गया है, लेकिन हकीकत में तो महामारी प्रबंधन नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के चेयरमैन तो प्रधानमंत्री मोदी है। मतलब तो यही है कि धूल चेहरे पर है और आईना साफ करने का प्रयास किया गया है।
श्री तिवारी ने कहा कि रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावडेकर और बाबूल सुप्रियो जैसे कई नाम हैं, जिन्हें मंत्रिमंडल से हटा कर मोदी सत्ता ने न सिर्फ अपनी ताकत दिखाई है बल्कि ये संदेश भी दिया है कि केंद्रीय सत्ता का चेहरा सिर्फ मोदी ही है।
राकेश ने आगे कहा कि संतोष गंगवार को शायद इसलिए हटा दिया गया क्योंकि उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र बरेली में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली के लिए योगी सरकार की आलोचना की थी। ज्योतिरादित्य सिंधिया और नारायण राणे को पुरस्कृत कर अन्य दूसरे दलों के नेताओं को आमंत्रित करने का एक प्रयास मात्र है।
आगे कहा कि देश में आज पेट्रोल, डीजल और घरेलू गैस के साथ-साथ आम रोजमर्रा उपयोग की चीजों की कीमतें आसमान छू रही है। करोना महामारी के कहर से देश जूझ रहा है और मोदी सरकार केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल और विस्तार कर आने वाले समय में ग्यारह राज्यों सहित 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में जीत के सपने संजो रही है।
बांधी ने रायपुर ग्रामीण व खोरपा मंडल की समीक्षा बैठक ली
छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 10 जुलाई। खोरपा के परिक्षेत्र साहू समाज भवन में रायपुर जिला ग्रामीण के प्रभारी एवं मस्तूरी विधायक कृष्णमूर्ति बांधी एवं सह प्रभारी प्रहलाद रजक ने रायपुर जिला ग्रामीण एवं भाजपा खोरपा मंडल की समीक्षा बैठक ली। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा एवं आदेशों का पालन पर जोर दिया गया।
श्री बांधी ने संगठनात्मक संरचना को मजबूत कर आगामी चुनाव में कांग्रेस सरकार को पटकनी देने की बात कही। सह प्रभारी पहलाद रजक ने रायपुर जिला ग्रामीण के सभी पदाधिकारियों एवं उनके जिम्मेदारियों का समीक्षा करते हुए रायपुर जिला ग्रामीण के सभी मंडलों का जानकारी ली। जिला अध्यक्ष अभिनेश कश्यप ने संगठनात्मक ढांचा को मजबूत कर पार्टी को एक नई दिशा देने की बात कही।
सभा को पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू, पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, आरंग के पूर्व विधायक संजय ढिडी एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक बजाज जी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अनिल अग्रवाल ने किया। बैठक में जिले के सभी मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम रायपुर जिला ग्रामीण के उपाध्यक्ष संतोष शुक्ला की अगवाई में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्याम नारंग, महेश नायक, दिनेश चंद्राकर, दीपक भैंस, कृष्णकुमार साहू, नंदनी साहू, उत्पल साहू, अनिल अग्रवाल, टंकराम वर्मा, प्रदीप शर्मा, रविंद्र साहू, अखिलेश ठाकुर, प्रशांत शर्मा, चंद्रकुमार पाटिल, बरातराम कुर्रे, खेमचंद कोसले, राजेश साहू, लौटन गिलहरें, कृष्णकांत नामदेव, नेहरूलाल साहू, खेलराम साहू, चंद्रकांत सोनकर, संध्या नामदेव, देवकी साहू, रेखा बघेल आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 9 जुलाई । अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्ति दिवस के अवसर पर गरियाबंद जिले के समस्त विकासखण्डों में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के स्वच्छाग्रहियों ने श्रमदान करते हुए गांव में जगह-जगह बिखरे पड़े हुए प्लास्टिक को एकत्रित करते हुए गांव के परिवेश के प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए तथा ग्रामीणों को प्लास्टिक की जगह थैली का उपयोग करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्ति दिवस को दिन कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप कुमार अग्रवाल के निर्देश एवं मार्गदर्शन में किया गया। सिंगल यूज प्लास्टिक एक जटिल समस्या बन चुकी है। लोग इस के आदी हो चुके हैं किन्तु यह समस्या धीर-धीरे विकराल होती जा रही है।
प्लास्टिक के बढ़ते उपयोग के कारण जहां एक ओर भूमि बंजर हो रही है वहीं भू-जल स्तर में लगातार गिरावट का कारण भी यही बन रहा है, सिंगल यूज प्लास्टिक जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण का भी कारण बनती जा रही है। यही कारण है कि आज कल कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी भी आम होती जा रही है। वहीं दूसरी ओर जानवरों पशु, पक्षियों को भी इसका खमियाजा भुगतना पड़ता है।
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला सलाहकार परवेज हनफी ने बताया कि प्लास्टिक मुक्त गांव बनाने की पहल कर दी है, अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्ति दिवस के दिन ही केवल फिंगेश्वर एवं देवभोग ब्लाक से कुल 227.5 किलो ग्राम प्लास्टिक कचरा का संग्रहण एक दिवसीय श्रमदान के माध्यम से एकत्र किया गया है तथा लोगों को प्लास्टिक के दुष्प्रभाव के बारे में बताकर प्लास्टिक की जगह कपड़े की थैली का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया है।
यह अभियान जिले में सतत चलता रहेगा। इस प्रकार हम स्वच्छ वातावरण एवं स्वस्थ जीवन की कल्पना को भी साकार रूप दे सकेंगे।
गरियाबंद, 9 जुलाई । विश्व जूनोसिस दिवस के अवसर पर 6 जुलाई को डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. जोशी के द्वारा जानवरों से मनुष्य में होने वाली विभिन्न बीमारियों जैसे-कोरोना वायरस के कारण फैलने वाली कोविड-19, मलेरिया, डेंगू, बर्ड फ्लू, स्वाइन फ्लू, इबोला, इंसेफ्लाइटिस, प्लेग, पैरेट फीवर, ट्यूबरक्युलोसिस (टीबी), रिंग वॉर्म, लेप्टोस्पायरोसिस, लाइम डिजीज, राउंड वॉर्म्स, स्केबीज, रेबीज तथा मनुष्य से जानवरों में होने वाली बीमारियों एवं उससे बचाव के संबंध में प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई तथा विश्व जूनोसिस दिवस के अवसर पर पोस्टर पेंटिंग स्पर्धा का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम गीतांजली साहू व रेणुका साहू , द्वितीय कंचन कुर्रे एवं तृतीय स्थान बेरोनिका इक्का व तुलेश्वरी साहू का रहा सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहवर्धन हेतु ईनाम दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन. आर. नवरत्न, डॉ. जय पटेल, प्रभारी डेडिकेटेट कोविड हॉस्पिटल, डॉ. रीनालक्ष्मी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (एनएचएम) एवं डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ एवं पशु चिकित्सा विभाग से डॉ. देवेन्द्र ओम प्रकाश जोशी एवं सहयोगी स्टॉफ उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 9 जुलाई। आत्मा योजना के अंतर्गत बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन ग्राम कोमा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू, अध्यक्षता जनपद सदस्य नीरा साहू, विशिष्ट अतिथि सरपंच भुनेश्वरी बंजारे शामिल हुए। आत्मा योजना के अंतर्गत रोहित साहू ने अपने हाथों से किसानों को बीज वितरित किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि शासन द्वारा बहुत सारी योजनाएं संचालित किया गया है। जिसमें पशु पालन से लेकर किसानों तथा आम जनो को विभिन्न प्रकार से सहयोग करने तथा लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।
इसका लाभ आप सभी जरूर लें। किसी भी क्षेत्र में चाहे वह कृषि के क्षेत्र हो, चाहे पशु पालन व आम दिनचर्या में किसी भी प्रकार की समस्या हो तो आप सभी जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी कर्मचारी को अवगत करा कर उनके माध्यम से उसका समाधान जरूर करें।
इस अवसर पर कृषि विभाग के अधिकारी केश कुमार साहू, ग्राम सेवक लीलाधर साहू, खुमान साहू, घनश्याम साहू, पूर्णिमा तारक पंच, कृषक जोहते, चेतन, द्वारिका साहू, नर्मदा साहू, पुनारद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।
उपस्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण
कार्यक्रम पश्चात रोहित साहू ने ग्राम कोमा के उपस्वास्थ्य केन्द्र जाकर वहां का निरीक्षण किया और उपस्वास्थ्य केन्द्र में उपस्थित डॉक्टर से सुविधा तथा सामग्री और वैक्सीन के संबंध जानकारी ली तथा ग्रामवासियों से वैक्सीन लगाने की अपील किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 9 जुलाई। प्रदेश की ख्यातिनाम साहित्यिक, सामाजिक, सांस्कृतिक संस्था वक्ता मंच रायपुर द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में किये गए रचनात्मक, साहित्यिक एवं सामाजिक बदलाव की दिशा में कार्य करने वाले प्रदेश के विभिन्न हस्तियों का विगत दिनों सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में गरियाबंद जिले के शिक्षक एवं साहित्यकार श्रवण कुमार साहू प्रखर को पर्यावरण मित्र सम्मान 2021 से सम्मानित किया गया है।
ज्ञात हो कि श्री साहू अपनी रचनाओं के माध्यम से प्रकृति प्रेम को बढ़ावा देते हुए सामाजिक जागरूकता का कार्य सतत रूप से किया है। इस हेतु यह सम्मान वक्ता मंच द्वारा राजेश पराते अध्यक्ष, शुभम साहू संयोजक एवं मंच के पदाधिकारियों की उपस्थिति में ऑनलाइन प्रदान किया गया।
सम्मान मिलने पर त्रिवेणी संगम साहित्य समिति की ओर से मकसुदन साहू बरीवाला, रोहित माधुर्य, केवरा यदु, भारत प्रभु, छग्गु यास अडील, मोहनलाल मणिकपन, किशोर निर्मलकर, डॉ.रमेश सोनसायटी, नरेंद्र पार्थ, सुरेश बंजारे, प्रिया देवांगन, जिला मानस संघ से मुन्ना लाल देवदास, अन्नपूर्णा साहू, उमेश साहू, संयुक्त शिक्षक संघ की ओर से जितेंद्र सिन्हा, प्रदीप साहू, उपेंद्र प्रताप सिंह, साहित्यिक मंच की ओर से तुषार शर्मा नादान, दिलीप टिकरिहा, चेतन चौहान, सुरेंद्र अग्निहोत्री, टोमिन साहू, द्रौपदी साहू, पुरुषोत्तम चक्रधारी सहित मित्रों ने शुभकामनाएं दी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 9 जुलाई। ग्राम पटेवा में कोरोना संक्रमण की लहर को देखते हुए शासन के निर्देशानुसार ग्राम सरपंच भेनमती राजू पाल एवं पंचगण ग्रामीणों को टीका लगवाने प्रेरित कर रहे हैं। गुरूवार को टीकाकरण शिविर में प्रथम एवं दूसरे डोज मिलाकर 121 लोगों को कोविशिल्ड का टीका लगाया गया।
इस अवसर पर भेनमती राजू पाल ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन लेना जरूरी है। उन्होंने लोगों से सुरक्षित रहने के लिए टीका अवश्य लगाने की अपील की। कहा कि कोरोना को हराने के लिए शासन के गाइड लाइन अनुसार सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका अवश्य लगाए। कोरोना से बचाव के लिए शारीरिक दूरी का पालन, मास्क को उपयोग व नियमित रूप से सैनिटाइज का उपयोग करते रहना जरूरी है।
वैक्सीन लगाने में सहयोग करने वालों में शिव साहू, पदमा साहू, जनपद सदस्य संगीता शर्मा, सचिव घनश्याम साहू, रोजगार सहायक प्रवीण साहू, पंच कुलेश्वर साहू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नीरा साहू, रेखा साहू, सीता साहू, मितानिन नूतन साहू आदि का सहयोग रहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 8 जुलाई। जिले के पुलिस अधीक्षक के रूप में नव पदस्थ प्रथम महिला अधिकारी पारुल माथुर ने प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों से रूबरू चर्चा दौरान कहा कि महिलाओं से संबंधी मामलों को प्राथमिकता, मुख्य धारा में जुडऩे पर नक्सलियों को प्रोत्साहन दिया जाएगा, सी आर पी एफ व पुलिस की संयुक्त टीमों के साथ गस्त बढ़ाने, पर्यटन स्थलों में विशेष दस्ता टीम तैनात कर जिले में आम नागरिकों के सहयोग से अपराधों पर प्राथमिकता से अंकुश लगाया जाएगा।
बुधवार को एसपी कार्यालय सभा कक्ष में नव पदस्थ एसपी पारुल माथुर ने प्रेस कांफ्रेंस कर औपचारिक परिचयात्मक चर्चा दौरान पत्रकारों से कहा कि जिला मुख्यालय सहित दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रो में आपराधिक गतिविधियों पर योजनाबध्द पेट्रोलिंग किये जाने सभी थानों को सख्त कार्यवाही निर्देशित किया गया हैं।
इस दौरान एएसपी द्वय सुखनंदन राठौर, सन्तोष महतो एवं जिला मुख्यालय के पत्रकार मौजूद रहे। माथुर ने कहा कि यह जिला नया हैं। उनका अब तक कार्यकाल मैदानी क्षेत्रों में रहा है। इस वनाच्छादित एवं नक्सल क्षेत्रों में कार्य करने का नया अनुभव मिलेगा।
नक्सलियों से संबंधित बातों पर कहा कि नक्सली मुख्य धारा से जुडऩे के इच्छुक हैं, तो उन्हें प्रोत्साहन दिया जाएगा, सीआरपीएफ व पुलिस की सयुक्त टीम बनाकर गस्त और बढ़ाया जयेगा, वन अंचल क्षेत्रों पर्यटन स्थल हैं, जहां आम नागरिकों की सुरक्षा दृष्टिगत सुरक्षा दस्ता तैनात किया जाएगा । इसके अलावा पेंडिंग मामलों को भी जल्द से जल्द निराकरण किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को अपराध निकाल और चालान पेश करने के निर्देश भी जारी कर दिए है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 8 जुलाई। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा रायपुर जिला ग्रामीण के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन में आरंग विधानसभा बाराडेरा में वृक्षारोपण एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक आरंग नवीन मार्कंडेय ने अपने जन्मदिन को डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के स्वरूप में मनाकर वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री मार्कंडेय ने डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए मार्ग का अनुसरण करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि डॉ.मुखर्जी एक महान राष्ट्रवादी चिंतक होने के साथ महान शिक्षाविद् भी थे अपने पूर्ण जीवनकाल में राजनीति के बजाय शिक्षा पर अधिक ध्यान दिया। कहा कि देश की अस्मिता की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वालों में स्व. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का नाम भारतीयों के दिल मे सदैव स्मरणीय रहेगा।
श्री मार्कण्डेय ने डॉ. मुखर्जी को याद कर उनके संघर्षों एवं बताए मार्ग में चलने के लिए लोगों को प्रेरित किया। कार्यक्रम में भाजपा अजा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री दयावंतधर बांधे, बलिराम सांडे प्रदेश मंत्री अजा. मोर्चा, अरविंद प्रहरे प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, चंद्रकुमार पाटिल, अशोक बंजारे जिला महामंत्री, लौटन गिलहरे, अखिलेश्वर मारकंडे, बरातूराम कुर्रे, लुकराम बघेल मंडल अध्यक्ष तिल्दा, कृति बघेल, मेघराज जिला मंत्री, जितेंद्र जटवार, भूपेश साहू, मुकेश साहू भाजपा मंडल अध्यक्ष, चेतन टंडन, अर्जुन सिन्हा, उमेश साहू, रवि आर्य, महावीर वर्मा, गजेंद्र यादव, शशांक वर्मा, रवि शंकर, राजा, अखंड उपाध्याय, फलेश देश लहरे, बल्लू कुर्रे आदि उपस्थित थे।
राजिम, 8 जुलाई। बुधवार को गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत व राजिम विधायक अमितेश शुक्ला के प्रथम गरियाबंद जिला आगमन पर ग्राम कोपरा के बस स्टैंड में जनपद उपाध्यक्ष योगेश साहू के नेतृत्व में एनएसयूआई व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोशीला स्वागत किया। पश्चात प्रभारी मंत्री व विधायक एनएसयूआई कार्यालय में क्षेत्र से आए सरपंच जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता व जनता से मुलाकात कर चर्चा की।
इस दौरान मंत्री श्री भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने मुझे गरियाबंद जिला का प्रभारी मंत्री पदभार सौंपा है। जिले के प्रभारी मंत्री रहते हुए में जनता की सेवा व विकास कार्य मेरा प्रमुख प्राथमिकता होगा। राजिम विधायक अमितेश शुक्ल ने कहा की क्षेत्र सहित कोपरा की जनता मेरे एक परिवार की तरह है। उन सभी का सर्वांगीण विकास ही मेरा प्रमुख उद्देश्य है। इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष योगेश साहू, डॉ. डाली साहू, लोकनाथ साहू , हीरामणि साहू, डॉ रमेश साहू, ओंकार सिंह ठाकुर, रिकेश साहू, मोतीलाल साहू, समन सिन्हा, होरीलाल साहू, जाकिर खान, दान सिंह निषाद, दीनबंधु यादव, श्रवण साहू , विक्रम साहू आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 8 जुलाई। गरियाबंद जिला प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत के राजिम नगर में प्रथम आगमन पर ब्लॉक अध्यक्ष रूपेश साहू एवं जिला महामंत्री मनीष दुबे के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोशिला स्वागत किया। प्रभारी मंत्री के साथ प्रथम पंचायत मंत्री एवं राजिम विधायक अमितेश शुक्ल भी पहुंचे थे।
दोनों नेताओं का राजिम पहुंचते ही पंडित श्यामाचरण शुक्ला चौक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी एवं नारेबाजी के साथ फूल माला एवं बुके भेंट कर भव्य स्वागत किया। वहीं युवाओं द्वारा भूपेश बघेल, अमरजीत भगत, अमितेश शुक्ल जिंदाबाद के जमकर नारेबाजी किया गया।
उक्त अवसर पर प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने अपने काफिले से उतरकर स्व. पंडित श्यामाचरण शुक्ल के मूर्ति पर माल्यार्पण किया। पश्चात युकां एवं ब्लॉक कांग्रेसी द्वारा सैकड़ों की संख्या में बाइक रैली निकाल कर काफिले के अगवाई करते हुए श्याम नगर तक नारेबाजी करते ले जाया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से ताराचंद मेघवानी, भावसिंह साहू, रेखा सोनकर, मनीष दुबे, रुपेश साहू, रामकुमार गोस्वामी, लालचंद मेघवानी, आंनद मतावाले, बैसाखु राम साहू, सुघ्घरमल आडे, प्रकाश साहू, भीम साहू, यादू साहू, विकास तिवारी, सुनील तिवारी, शब्बीर खान साधु निषाद गायत्री साहू रमेन्द साहू सरपंच सुन्दर साहू, डॉ. दिलीप साहू ,भूनेश्वरी बंजारे खेमसिंग ध्रुव रामप्रकाश देवांगन, गैद लाल यदु दुर्गा प्रसाद सिन्हा, गिरीश राजानी, नेतराम सिन्हा, भागीरथी सिन्हा, पद्मा दुबे, रामनारायण साहू, टीकम तारक, प्रीति पांडे, रोशनी गोस्वामी, विष्णु जांगड़े, मनीषा शर्मा, सरिता यदु, मंजु नायक, धन्नु साहू, युवराज सिन्हा, मिथिलेश पटेल, मानस साहू, सियाराम साहू, सुरज पटेल, मुकेश भारती, रामकुमार साहू, कुलेश्वर साहू, राकेश मांड्रे, विक्रम सोनी, रामानंद साहू, ऋषभ गोलछा सहित अनेकों कांग्रेसी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 8 जुलाई। गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत सिंह भगत के प्रथम गरियाबंद जिला आगमन के दौरान नवापारा पहुंचने पर कंाग्रेस कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष रतीराम साहू, नगर पालिकाध्यक्ष धनराज मध्यानी, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष जीतसिंह, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष चंद्रहास साहू, ब्लॉक कंाग्रेस कमेटी अध्यक्ष सौरभ शर्मा, एल्डरमेन रामा यादव, शाहिद रजा, सभापति संध्या राव, सुनील जैन, रामकुमार शर्मा, रामरतन निषाद, राकेश सोनकर, राजा चावला, अहमद रिजवी, विक्रम भोई, गोपेश्वर, गोलू सहित अनेक कांग्रेसजन थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 7 जुलाई। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नवापारा ग्रामीण द्वारा कुर्रा के पेट्रोल पंप में पेट्रोल, डीजल एवं खाद्य सामग्री के बढ़ते दामों के खिलाफ विधायक धनेन्द्र साहू धरना प्रदर्शन पर उतरे। इस दौरान विधायक श्री साहू ने ग्रामीण युवा व्दारा बनाए जुगाड़ के तहत मोटर सायकल रिक्शा में बैठकर केन्द्र सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश प्रगट किया। धरना प्रदर्शन में विधायक धनेंद्र साहू, महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी राजेंद्र साहू, जिला कंाग्रेस कमेटी अध्यक्ष उधो राम वर्मा, नवापारा ग्रामीण अध्यक्ष गिरधारी साहू, जिला उपाध्यक्ष चंद्रहास साहू, उपाध्यक्ष डामन साहू, आशीष अवस्थी, खोरबाहरा साहू, सोहन देवांगन, मोहन देवांगन आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 7 जुलाई। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता एवं त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस को झारखंड का राज्यपाल बनाए जाने पर भाजपा नेताओं सहित कार्यकर्ताओं ने बधाई देते हुए केंद्रीय नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट किया। पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने श्री बैस के निवास पहुंचकर बुके भेंटकर बधाई दी। जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज श्री बैस को बधाई दी। उन्होंने कहा कि श्री बैस के लंबे संसदीय अनुभवों का लाभ झारखंड की जनता को मिलेगा। भाजपा रायपुर जिलाध्यक्ष अभिनेष कश्यप, भाजपा आईटी सेल संयोजक एवं जनपद सदस्य राजेश साहू अपने टीम के साथ श्री बैस को गुलदस्ता भेंटकर बधाई दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 7 जुलाई। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नवापारा द्वारा बढ़ती महंगाई, पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के दाम में हो रही निरंतर बढ़ोतरी के विरोध में नगर के छल्लानी पेट्रोल पंप के सामने धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने पंडाल लगाकर हाथों में तख्ती लेकर, थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने कंद्र सरकार के नाम एक पत्र लिखकर पेट्रोल पंप में जाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया। जिसमें बढ़े हुए पेट्रोलियम पदार्थ एवं आवश्यक सामग्री के दाम पर तत्काल रोक लगाने की मंाग की। कीमतों में हो रही बढ़ोतरी पर तत्काल रोक नहीं लगाने पर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेसी देशव्यापी उग्र आंदोलन करेगी।
विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से उपस्थित वरिष्ठ विधायक धनेन्द्र साहू ने कहा कि महंगाई और बढ़ते पेट्रोल डीजल के दाम पर केन्द्र सरकार का कोई अंकुश नहीं होने के कारण आम नागरिक और गरीब व्यक्ति इस परेशानी से त्रस्त है। बढ़ती कीमतों पर केन्द्र सरकार की लगाम नहीं है मंहगाई आसमान छू रही है। पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि ने जनता की कमर तोड़ दी है।
प्रदेश कंाग्रेस कमेटी महामंत्री राजेन्द्र साहू ने कहा कि कोरोना काल में लोग ऐसे ही आर्थिक स्थिति से जूझ रहे हैं ऐसे में सरकार को पेट्रोल डीजल सहित जरूरी सामानों की आपूर्ति कम रेट में करनी चाहिए लेकिन कोरोना काल में पेट्रोल डीजल में 20 रूपये बढ़ा दिया गया जो सरासर गलत है।
पालिकाध्यक्ष धनराज मध्यानी ने कहा कि गैस टंकी में 10 रूपये भाव बढऩे पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी हाथों में चूडिय़ंा एवं गैस टंकी लेकर हल्ला बोलते हुए सडक़ पर उतरी थी। आज तो रेट ठीक दुगुना से भी अधिक हो गया है, तब स्मृति ईरानी क्यों चुप्पी साधे हुए हैं ? इसका जवाब जनता को दे।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष उधो वर्मा, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र साहू, नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सौरभ शर्मा, नपा उपाध्यक्ष चतुर जगत, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष जीत सिंग, सभापति संध्या राव, चंद्रहास साहू उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस, अजय साहू, पार्षद मंगराज सोनकर, हेमंत साहनी, एल्डरमेन शाहिद रजा, रामा यादव, दीपाली राजपूत, विधायक प्रतिनिधि सहदेव कंसारी, ब्लाक कंाग्रेस उपाध्यक्ष निर्माण यादव, राजा चावला, राकेश सोनकर, रामकुमार शर्मा, फागु देवांगन, अर्जून साहू, विनोद कंडरा, रामरतन निषाद, अजय गाड़ा, अहमद रिजवी, मानसिंग ध्रुव, सुनील शर्मा, विक्रम कहार, सुरेश जगवानी, वीरेन्द्र राजपूत, अभिनव जैन, सुनील यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने किया।
रिकार्ड का उचित रखरखाव करने के निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 7 जुलाई। गरियाबंद कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने मंगलवार दोपहर बाद राजिम तहसील एवं अनुविभागीय कार्यालय राजिम का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने तहसील कार्यालय के विभिन्न रिकॉर्ड का अवलोकन व निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय एवं तहसील परिसर में साफ सफ ाई रखने के निर्देश देते हुए लोक सेवा केंद्र, राजस्व निरीक्षक कार्यालय, मॉडर्न रिकॉर्ड रूम और तहसीलदार न्यायालय का निरीक्षण किया।
कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने तहसील कार्यालय में पहुंचे किसानों व आम जनों से भी बात की और जानकारी ली। कलेक्टर ने तहसीलदार न्यायालय से संबंधित अभिलेखों का 15 दिन में रिकार्ड दुरुस्त करने के निर्देश दिये है। साथ ही बंटवारा, नामांतरण, सीमांकन के पिछले 1 साल से लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता से हल करने के निर्देश दिए। सभी रिकॉर्ड अद्यतन करने व उसे अभिलेखागार में जमा करने कहा है। कलेक्टर ने राजस्व निरीक्षक शाखा का निरीक्षण करते हुए बी.वन पंजी, पटेली रजिस्टर, सीमांकन पंजी का अवलोकन किया। उन्होंने सभी लंबित सीमांकन को प्राथमिकता क्रम से पूर्ण करने के निर्देश को दिए हैं। कानूनगो शाखा के निरीक्षण के दौरान सभी पंजी को पूर्ण संधारित करने, अद्यतन करने और रिकॉर्ड का उचित तरीके से रखरखाव करने कहा गया। फाईलों व रजिस्टर को आलमारी में सुव्यवस्थित व सुरक्षित संधारण के निर्देश दिये है।
इस दौरान तहसीलदार न्यायालय में उन्होंने विभिन्न अभिलेखों का अवलोकन किया। राजस्व पंजी, कोर्ट केस, अर्थदंड तथा ई-कोर्ट में नियमित सुनवाई करने कहा है। 15 दिन के भीतर रिकार्ड अद्यतन करने और लंबित प्रकरणों का समाधान करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने तहसील कार्यालय में आने वाले लोगों से भी बात की और तहसीलदार को समय सीमा के भीतर सवेंदनशीलता के साथ प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी जी डी वाहिले, तहसीलदार घनश्याम जंघेल एवं अन्य स्टाफ मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 7 जुलाई। बढ़ती पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर के मूल्य वृद्धि को लेकर ब्लॉक कांग्रेस ने जगह-जगह पेट्रोल टंकी के सामने आम जनता से हस्ताक्षर करवाकर केंद्र सरकार के विरुद्ध नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रूपेश साहू ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर विधायक अमितेश शुक्ल के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया और आने वाले 13 जुलाई को साइकिल यात्रा एवं 17 जुलाई को पदयात्रा करके महंगाई का विरोध किया जाना है। कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा ताली, थाली, शंख, घंटी भी बजाया गया एवं युवा कार्यकर्ताओं ने हाथ में तख्ती और कांग्रेस पार्टी का झंडा लेकर केंद्र की भाजपा सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी किया।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रूपेश साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सोनकर, एल्डरमेन ताराचंद मेघवानी, जिला उपाध्यक्ष डॉ. आनंद मतावले, जिला कोषाध्यक्ष रामकुमार गोस्वामी, जिला महामंत्री मनीष दुबे, पूर्व महामंत्री विकास तिवारी, सुनील तिवारी, जिला महिला उपाध्यक्ष पदमा दुबे, महिला प्रदेश महासचिव रौशनी गोस्वामी, जिला उपाध्यक्ष लालचंद मेघवानी, एल्डरमेन गिरीश राजानी, रामानंद साहू, पार्षद अरविंद यदु, विनोद सोनकर, महिला महासचिव प्रीति पांडे, शहर अध्यक्ष मनीषा शर्मा, गायत्री साहू, आरती पांडे, टिकम तारक, प्रभारी महामंत्री रामनरायण साहू, शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष विश्वजीत ठाकुर, शहर सेवादल अध्यक्ष रामकुमार साहू, समन्वयक राकेश मांडे, सरपंच सुंदर साहू, रामप्रकाश देवांगन, शत्रुघ्न सोनकर, एकांत सोनकर, राजू धीवर, टिकेश्वर साहू, खुमान साहू, सरिता यदु सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पेट्रोल पंप सामने खड़ा होकर प्रदर्शन किया।
कार्यों की एसआईटी जांच की भी मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 7 जुलाई। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व जनपद सभापति टिकेन्द्र सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर बलात्कार के फरार आरोपी ठेकेदार की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही उसके समस्त कार्यों में घोटालों की एसआईटी जांच किये जाने अनुशंसा करने की बात कही है।
यह जानकारी देते हुए टिकेन्द्र ठाकुर ने आरोप लगाया कि रायगढ़ के ठेकेदार सुनील अग्रवाल के द्वारा 21 वर्षीय युवती के साथ दुगुनी सैलरी का झांसा देकर चाय में नशीली पदार्थ मिलाकर रेप करने एवं उक्त मामले में पीडि़ता को मामला वापस लेने दबाव बनाया जा रहा है।
टिकेन्द्र ने बताया कि छत्तीसगढ़ में नौकरी की तलाश के लिए आई युवती के साथ यौन शोषण के मामले को लेकर पूरे देश में छत्तीसगढ़ में युवतियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा हो गया है। सुनील अग्रवाल ठेकदार के विरुद्ध रीवां मध्यप्रदेश में एफ आईआर 0 में दर्ज करने के बाद मामला रायपुर छ.ग. का होने के कारण अग्रिम कार्यवाही हेतु सिविल लाइन थाना रायपुर 26 जून 2021 को भेजा गया है। आरोपी ठेकदार सुनील अग्रवाल के विरुद्ध धारा 376 एवं 506 के तहत मामला दर्ज होने के बाद भी आज तक आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस द्वारा नहीं की जा सकी है। जिससे छग सरकार की बदनामी हो रहा है एवं कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
श्री ठाकुर ने बताया कि सुनील अग्रवाल लेन्ध्रा ठेकेदार के द्वारा पूर्व छग भाजपा शासन काल में भैंसाझर बैराज जो 2 से 3 सौ करोड़ में होनी थी, आज 1300 सौ करोड़ लागत के बाद भी अधूरी है। इसके अलावा अन्य कार्यों में फर्जीवाड़ा कर टेंडर लिया गया है। इनके द्वारा जितने भी सडक़, नहर, डेम, बैराज एवं अन्य निर्माण कार्य किया गया हैं, उसकी बारीकी से जांच करने के लिए एसआईटी का गठन कर जांच करवाई जाए। श्री ठाकुर ने उक्त ठेकेदार की तत्काल गिरफ्तारी और उनके कार्यों की एसआईटी जाँच कराई जाने की मांग की है। अन्यथा उसकी गिरफ्तारी एवं एसआईटी जांच के मांग को लेकर 13 जुलाई को अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन किया जाएगा।