गरियाबंद, 3 जून। मानवतावादी शांति, समरसता एवं सद्भाव के जनक विश्व वंदनीय संत सम्राट सतगुरु कबीर साहेब के जयंती के अवसर पर कबीर साहब के जयंती के अवसर पर ग्राम मंजरकट्टा में सद्गुरु कबीर साहब के अनुयायी हिन्दू पिंजारा समाज द्वारा पूड़ी चना का प्रसाद वितरण कर सद्गुरु कबीर साहब जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे। जिसमें प्रमुख रूप से संतराम भिलेपारिया, संतोष लौतरे, मनीलाल पिंजारा, हेमंत लौतरे, टामेश लौतरे, दीपक जामरे, डंकेश लौतरे, रामा लौतरे का विशेष सहयोग रहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 2 जून। भारतीय जनता पार्टी गोबरा नवापारा युवा मोर्चा द्वारा आज प्रदेश में हुवे शराब घोटाले के विरोध में नगर के छांटा रोड़ स्थित शराब दुकान पहुंचकर घोटाले का पोस्टर चिपकाया।
युवा मोर्चा व महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर राज्य सरकार के खिलाफ नारे भी किये। रैली की अगुवाई कर रहे मंडल अध्यक्ष उमेश यादव सहित सभी भाजपा कार्यकर्ता हाथों में राज्य सरकार का भ्रष्टाचार का पोस्टर व भाजपा का झंडा पकड़े हुए जगह-जगह पोस्टर चस्पा व नारेबाजी करते शराब दुकान पहुंचे।
इस दौरान नवापारा भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष नागेन्द्र वर्मा ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की जनता खुद को ठगा सा महसूस कर रही है। प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी का वादा कर सरकार में आने वाले आज लगातार शराब दुकानों की संख्या में वृद्धि कर प्रदेश के लोगों को नशे में ढकेलने का कार्य कर रहे है। शराब की आढ में करोड़ों का घोटाला राज्य में उजागर हुआ है। जिसका जवाब आने वाले समय में प्रदेश की जनता देगी। नवापारा महिला मोर्चा की महिलाओं ने कहा की राज्य सरकार को जनता से कोई सरोकार नहीं है राज्य सरकार सिर्फ और सिर्फ घोटालों में लगी है। लगातार प्रदेश में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है।
प्रदेश के युवा नशे के आदि होते जा रहे है नशे के हालत में आए दिन घटनाए घट रही है। जिसकी जिम्मेदार प्रदेश की भूपेश सरकार है। मुख्य रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, आर्थिक प्रकोष्ठ संयोजक विजय गोयल, जिला मंत्री परदेसी राम साहू, जिला उपाध्यक्ष मुकुंद मेश्राम, युवामोर्चा अध्यक्ष नागेन्द्र वर्मा, नेता प्रतिपक्ष प्रशन्न शर्मा वरिष्ठ पार्सद बॉबी चावला, मायाराम साहू,योगेंद्र कंसारी, रवि साहू, नवल साहू, राजू रजक, धीरज साहू , दयालु राम गाड़ा, हितेश मंडाई, गोलू यादव,दुकालू चक्रधारी, खिलेश्वर शर्मा,अकरम रिजवी, देव टण्डन, देवेंद्र सेन, गोलू यादव, महिला मोर्चा अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवांगन, नवापारा भाजयुमो सहित महिला मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 2 जून। शहर के साहू छात्रावास परिसर में सामाजिक समरसता एवं कवि सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश एवं अन्य प्रदेशों से बड़ी संख्या में कवि बंधु का आगमन हुआ तथा जोरदार कवि सम्मेलन संपन्न हुआ। उत्तरप्रदेश के कवि सफर जौनपुरी के मंच संचालन में मंच को ऊंचाई मिली। वह कभी हंसाते रहें तो कभी देश भक्ति माहौल देकर चार चांद लगा दिए। उनके द्वारा प्रस्तुत कविता की चार लाइन देखिए-हृदय में यथोचित सम्मान कौन रखता है, यह मान यह सम्मान कौन रखता है। नमन करता हूं वरना कवियों का इतना ध्यान कौन रखता है।
अमरावती के डॉ.ममता मेहता ने तीखी नोकझोंक एवं व्यंग्य रचनाओं से माहौल में ताजगी भर दी। उन्होंने कहा कि-नेता जी ने बड़े प्यार से आम जनता को संबोधित किया, भाइयों और बहनों आप बहुत भोले और मासूम हैं, पर चिंता मत कीजिए 60 साल से शासन कर रही पार्टी आपको बेवकूफ बना रही है, अब आप हमको मौका दीजिए रायपुर से पहुंचे छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित गीतकार कवि रमेश विश्वहार ने सामाजिक समरसता पर अनेक गीत प्रस्तुत किया।
प्रस्तुत है चार लाइन-हम तो पतझड़ में बहारों की बात करते हैं। डूबे दरिया के किनारों की बात करते हैं। गर नफरत के बीज बो रहे मंदिर मस्जिद, हम तो सद्भाव सहारों की बात करते हैं।
हास्य व्यंग्य के सशक्त हस्ताक्षर काशीपुरी कुंदन में माटी की महिमा का गुणगान करते हुए बेबाक पंक्ति रखी। देखिएगा-देश की माटी पर ईश्वर पैदा होता है। खेलता है खड़ा होता है, इसलिए हर धर्म से देश बड़ा होता है। बरेली मध्यप्रदेश से पहुंचे ओज के कवि प्रेम नारायण साहू ने माहौल में चार चांद लगा दिया। कवि नूतन लाल साहू की कविताओं ने रंग जमा दिया। इस मौके पर सभी कवियों अतिथियों एवं कलाकारों का साल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।
कविताएं जीने का सलीका देती है- भुनेश्वर साहू
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू ने कहा कि कविताएं जीवन जीने का सलीका सिखा जाती है। जिनको कवि के नाम से जाना जाता है मात्र वही कवि नहीं है बल्कि हम सब लोग कवि हैं। फर्क इतना है कि इन्होंने लिपिबद्ध कर लिया और आप हम सभी लोग इससे अछूता हैं। कविताएं जीवन की हर पहलू को उजागर करती है। छत्तीसगढ़ प्रदेश का राजिम नगरी कवि और कविता के क्षेत्र में अत्यंत समृद्ध है।
इस मौके पर प्रमुख अतिथि के रूप में आरंग के मंडी अध्यक्ष देवनाथ साहू, जिला साहू संघ संघ के अध्यक्ष धर्मदास साहू, गरियाबंद के अध्यक्ष नारायण साहू,कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिला गरियाबंद के पूर्व अध्यक्ष डॉ रामकुमार साहू, राजिम भक्तिन मंदिर समिति के संरक्षक डॉ. महेंद्र साहू, तेलघानी बोर्ड के सदस्य शैलेंद्र साहू, जनपद पंचायत फिंगेश्वर के अध्यक्ष पुष्पा जगन्नाथ साहू, जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू, जिला पंचायत सदस्य चन्द्रशेखर साहू, रिटायर्ड थानेदार बोधन साहू, यादव समाज जिला गरियाबंद के अध्यक्ष दयाराम यादव, तहसील सतनामी समाज राजिम के अध्यक्ष तुलेश्वर धृतलहरें समेत बड़ी संख्या में अतिथि गण मौजूद थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ सुरसुरभी पंडवानी मंडली के पुनम सिन्हा व कलाकारों के साथ हुआ। मड़ेली के कक्षा बारहवीं के छात्रों ने शानदार पंडवानी की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान मंदिर समिति के अध्यक्ष लाला साहू द्वारा सभी लोगों का साल श्री फल से सम्मानित करते रहे इस मौके पर कवि नूतन लाल साहू का जन्मदिन मनाया गया। मौके पर केक काटे गए तथा उन्हें गिफ्ट भी प्रदान किया गया। इस मौके पर रत्नाचल जिला साहित्य परिषद गरियाबंद, प्रयाग साहित्य समिति राजिम, त्रिवेणी संगम साहित्य समिति, छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति के अलावा मंदिर समिति के कार्यकारीअध्यक्ष ईश्वरी साहू,महासचिव डां.लीलाराम साहू,त्रिलोक साहू, उपाध्यक्ष उमा साहू, रामकुमार साहू, डॉ.ओमकार साहू, जगेश्वर साहू,भोले साहू, भवानी साहू सहित बड़ी संख्या में काव्य रसिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन राजिम भक्तिन मंदिर समिति के अध्यक्ष लाला साहू एवं कवि एवं साहित्यकार संतोष कुमार सोनकर मंडल ने किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 2 जून। आठ सूत्रीय पूर्व मांगों को लेकर प्रंतीय राजस्व पटवारी संघ के आव्हान पर गरियाबंद जिला मुख्यालय सहित देवभोग, मैनपुर, छुरा एवं फिंगेश्वर ब्लाक मुख्यालय अनिशिचत कालीन धरना का आज 17वां दिन जारी रहा।
पटवारी संघ जिला संरक्षक मनोज खरे का कहना है कि राज्य सरकर द्वारा पूर्व 8 सूत्रीय मांग जिसमें लम्बित जिसमें वेतन विसंगति को दूर करते हुए वेतन में बढ़ोत्तरी, वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति, संसाधन व भत्ते, स्टेशनरी भत्ता, अतिरिक्त प्रभार के हल्का भत्ता, पटवारी भर्ती योग्यता स्नातक किये जाने, मुख्यालय निवास की बाध्यता समाप्त हो एवं बिना विभागीय जांच के एफआईआर दर्ज न हो जैसे माँगों को लेकर भारी गर्मी में धरना स्थल में डटे हुए हैं।
इस धरना प्रदर्शन से राज्य सरकार को कडोरो का राजस्व हानि हो रहा है, किन्तु शासन द्वारा अबतक कोई पहल नहीं की जा रही हैं वही मांगे पूरी नहीं करती तो आगे जैसे प्रंतीय संघ निर्णय अनुसार आंदोलन को आगे भूख हड़ताल, आमरण अनशन जैसे उग्र आंदोलन तेज किया जाएगा प्रदेश नेतृत्व के आदेश। से सभी पटवारी संघ एक जुटता के साथ माँगों को लेकर हड़ताल जारी रहेगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 2 जून। धरती पर गंगा और गायत्री के अवतरण अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ राजिम द्वारा पांच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं पर्व पूजन किया गया। तपस्वी भागीरथ के तप और कठोर साधना से पृथ्वी पर गंगा का अवतरण हुआ। महार्षि विश्वामित्र की तपस्या से मां गायत्री का अवतरण हुआ था। गायत्री शक्तिपीठ के पूर्व ट्रस्टी अशोक शर्मा ने कहा परम पूज्य गुरुदेव ने गायत्री माता और यज्ञ को माध्यम बनाकर मनुष्य में देवत्व कि उदय और धरती पर स्वर्ग का अवतरण को लेकर विचार क्रांति अभियान चलाया। गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी चंद्रलेखा गुप्ता ने गायत्री जयंती के अवसर पर उपासना साधना के माध्यम से गायत्री महामंत्र जप घर घर जन जन तक पहुंचाने की बात कही। रामकुमार साहू ने भी अपनी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ के परिवाजक दीनबंधु यादव, शेखर यादव, संगीताचार्य तुलाराम साहू, निहारिका साहू, पवन गुप्ता, संतराम ध्रुव, ताराचंद साहू, सीता साहू, दीपा साहू, गीतांजलि साहू, निर्मला साहू, सीतु ध्रुव, महेश्वरी साहू, पुरषोत्तम दीवान, अमृत साहू आदि शामिल हुए।
संतोष साहू द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 2 जून। भारत सरकार के खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्रालय के निर्देशानुसार पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से संबद्ध राष्ट्रीय सेवा योजना सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय, शासकीय कुलेश्वर महादेव महाविद्यालय, नवापारा, हायर सेकडंरी स्कूल टीला, करेली बड़ी के कार्यक्रम अधिकारी व स्वंय सेवक डॉ. आर.के.रजक मास्टर ट्रेनर दिल्ली प्रशिक्षित व वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में रायपुर, धमतरी, गरियाबंद जिले के तर्री, दुलना, कुर्रा, डोंगीतराई, पिपरौद, हसदा, नवागॉव, परसदा, किरवई, राजिम, सेमरा, टीला, खट्टी, करेली बड़ी, चंदना, चमसूर, चिपरडीह जैसे 38 गॉवों में औपचारिक शिक्षा और नियमित रोजगार में न रहने वाले हजारों युवा वर्ग का सर्वे किया जा रहा है।
डॉ. रजक ने बताया कि भारत सरकार ने कुल 33 बिंदुओं पर जिनकी उम्र 15 से 29 वर्ष हो ऐसे युवाओं के सोच में समय के साथ क्या बदलाव आया है, किस प्रकार के रोजगार चाहते हैं, घर में आय का स्त्रोत, वैवाहिक स्थिति, बैंक लोन की स्थिति, उनकी शिक्षा, आगामी व्यवसाय, कार्य रूचि, परिवार के कार्य, भविष्य की कार्य योजना आदि के बारे में स्वयं सेवकों के द्वारा डोर-टू-डोर जानकारी लेकर प्रपत्रों में भरी जा रही है। प्रो. एस. आर. बड्डे, प्रवीणचंद साहू, दुर्गा सिन्हा, क्षेत्रीय कार्यक्रम अधिकारी सहित धनेन्द साहू, साक्षी, मोनिका, डॉली, विद्या, विनय गोस्वामी, आकाश निर्मलकर, सागर सोनी, नेहा, प्रह्लाद, देविका, काजोल, तारिणी, निथिलेश आदि 50 स्वयंसेवकों की संयुक्त सहभागिता रही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 2 जून। नगर में वार्ड क्र. 3 एवं 4 के बीच में नव निर्मित हमर महादेव मंदिर में शिवजी (नंदी, नागदेव, माता पार्वती, गणेश, कार्तिकेय, विरभद्र, कुबेर एवं रुद्रावतार श्री पंचमुखी हनुमान की मूर्तियों की स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा किया गया।
इस अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकला गया जिसमें शिवजी एवं शिव परिवार तथा रुद्रावतार श्री पंचमुखी हनुमान को सुशोभित रथो में बैठाकर वॉर्ड क्र. 4 पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, इंदिरा मार्केट नेहरु घाट एवं वॉर्ड क्र. 3 में ऊपर पारा दम्मानी कालोनी व ओमशांति कालोनी तथा मैडम चौक से होते हुए पुन: मंदिर परिसर में आकर कलश यात्रा की समाप्ति हुई जिसमें हजारों की संख्या में नगरवासी शामिल हुए। सोमवार को प्रात: 4 बजे ब्रम्हमुहूर्त से मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिस्ठा एवं शिव पार्वती विवाह का कार्यक्रम संपन्न हुआ वहीं दोपहर से प्रसादी वितरण एवं भव्य भोज भंडारा का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में विशेष योगदान संतोष साहू ,जितेंद्र वर्मा ( बबलू ), सुरेंद्र सलूजा,कमल साहू,संतोष सोनी, विकास तिवारी,सुजीत तिवारी, साहिल वर्मा,ईस्वर यादव,योगेश यादव, मुकेश यादव,ओगु सिन्हा, भारत सिन्हा,राजू साहू,हितेश साहू, रॉकी यादव,बबलू यादव,मुकेश साहू, हनी सिन्हा,संजय सोनकर,राजू सेन, गंगा नगारची,कुलेश्वर यादव, किशन यादव, डिगेश्वर यादव, विकास कश्यप, युगल साहू, परमजीत सिंह, देव किराया, उमेश वर्मा सहित समस्त मोहल्ला वासी शामिल हुए।
नवापारा-राजिम, 2 जून। ग्राम भोथीडीह में दिशा ग्राम संगठन के द्वारा ग्राम के अंतर्गत कार्यरत 22 समूह के 257 बहनों के उपस्थिति में आम सभा के आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक धनेन्द्र साहू उपस्थित हुए।
इस अवसर पर विधायक श्री साहू ने कहा कि समूह के बहनों के द्वारा संगठित होकर विभिन्न क्षेत्रों में जो व्यवसाय कर रहे है, और जो उनसे लाभ हो रहा है उसमें अपने परिवार की आर्थिक स्थिति के मजबूती दे रहे है वह बहुत ही सराहनीय है।
सरकार के मंशा को आगे आप सब मिलकर आगे बढ़ा रहे है। भूपेश बघेल सरकार अपने 5 साल में हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में चंद्रहास साहू, भागवत साहू, बिशेलाल साहू, रामसेवक साहू, विमाल पटेल, गंगाराम बसहु नकछेड़ा मनबोध, सरस्वती साहू, सीमा टंडन, हेमिन माहेश्वरी, हीरा साहू, निर्मला साहू, डेमिन माहेश्वरी, निर्मला यदु सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 1 जून। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय रायपुर से आज वर्चुअली कार्यक्रम के माध्यम से बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत गरियाबंद जिले के 3406 हितग्राहियों के खाते में 94 लाख 30 हजार रूपये की राशि अंतरित की गई।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने रायपुर के कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं के साथ ही विभिन्न जिलों के लाभार्थी युवक-युवतियों से चर्चा कर उनकी प्रतिक्रिया ली। उन्होंने लाभार्थियों के नाम, पता, योग्यता, पारिवारिक स्थिति, प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी, उनके भविष्य की योजना आदि के बारे में जानकारी ली और उन्हे बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बेरोजगारी भत्ता एक छोटा सा सहयोग है, इसके माध्यम से वे आगे की तैयारी करें। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ बेरोजगारी भत्ता देना ही नहीं बल्कि कौशल एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण देकर उनका प्लेसमेंट करना है। संयुक्त जिला कार्यालय गरियाबंद स्थित एनआईसी कक्ष में आयोजित वर्चुअली कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्री प्रभात मलिक, अपर कलेक्टर अविनाश भोई, डिप्टी कलेक्टर टी.आर. देवांगन, सीएमओ गरियाबंद टामसन रात्रे के अलावा योजना का लाभ लेने वाले हितग्राही उपस्थित थे। कलेक्टर प्रभात मलिक ने बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत चयनित लाभार्थियों का काउंसलिंग कर युवक-युवतियों को अलग-अलग बैच बनाकर कौशल प्रशिक्षण प्रारंभ करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना के द्वितीय किश्त की राशि मिलने से गरियाबंद जिले के शिक्षित बेरोजगार बहुत ही प्रसन्नचित नजर आ रहे थे। जिले के शिक्षित बेरोजगारों ने बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत प्रतिमाह उन्हें मिल रहे राशि को अपने लिए अत्यंत उपयोगी बताया है। उन्होंने इस योजना की सराहना करते हुए कहा कि इस योजना के अंतर्गत उन्हें मिलने वाली राशि उनके पढ़ाई-लिखाई एवं प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारियों के लिए अत्यंत मददगार साबित हो रहा है।
ज्ञात हो कि इस योजना के तहत जिले में अब तक कुल 4716 आवेदन पंजीकृत हुए है। इनमें से 3407 आवेदन स्वीकृत हुए है। स्वीकृत आवेदनों में विकासखंड गरियाबंद में 451 आवेदन, छुरा में 874, फिंगेश्वर में 1366, मैनपुर में 292, देवभोग में 145, नगर पालिका गरियाबंद में 58, नगर पंचायत राजिम में 114, नगर पंचायत छुरा में 30 तथा नगर पंचायत फिंगेश्वर में 77 आवेदन शामिल है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 1 जून। ग्राम पंचायत श्यामनगर के आश्रित ग्राम धुमा में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत बनने वाले पानी टंकी निर्माण एवं पाईप लाइन विस्तार कार्य का बुधवार को जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू के मुख्य आतिथ्य में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में भूमि पूजन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद सभापति जगदीश साहू, सरपंच प्रतिनिधि छन्नू साहू, ग्राम पंचायत लफंदी के उपसरपंच नेहरू साहू, पंचगण तारनी वर्मा, खेलावन वर्मा, ललिता वर्मा मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने विधिवत पूजा अर्चना कर भूमिपूजन कार्य को संपन्न किया। इस दौरान मुख्य अतिथि चंद्रशेखर साहू ने कहा कि जल हमारी प्राथमिकता आवश्यकता है इसके बिना जीवन की कल्पना नहीं कि जा सकती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि हर परिवार को स्वच्छ पेयजल पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति हो इसके लिए प्रतिबद्धता जताई है। जल जीवन मिशन प्रधानमंत्री मोदी की उस सोच को प्रदर्शित करता है कि एक आम नागरिक का जीवन स्तर कैसा होना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास देकर, गैस कनेक्शन देकर, घर-घर पानी पहुंचा कर ठीक उसी प्रकार काम कर रहे है जिस प्रकार भगीरथ ने पृथ्वी पर गंगा को लाकर किया था। मोदी जी का यह भगीरथ प्रयास ही है कि आज देश के हर व्यक्ति को पीने के लिए स्वच्छ जल उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम में बिरेन्द्र वर्मा, हरिराम वर्मा, चितरंजन वर्मा, पिंटू वर्मा, नीरज वर्मा, रामसिंग वर्मा सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 1 जून। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा 4 सूत्री मांगों को लेकर राजिम विधायक अमितेश शुक्ला को विश्राम गृह भवन राजिम में ज्ञापन सौंपा। फेडरेशन के लोगों ने बताया कि लिपिक संवर्ग के वेतन विसंगति का निराकरण साथ ही सहायक शिक्षक एवं समस्त एलबी संवर्ग की पूर्व सेवा की गणना कर वेतन विसंगति एवं समस्त लाभ शिक्षा विभाग संवर्ग स्वास्थ्य विभाग संवर्ग महिला बाल विकास वन विभाग पशु पालन सहित अन्य कर्मचारी संवर्ग का वेतन विसंगति, प्रदेश के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को लंबित 9 प्रतिशम महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान अनुसार गृह भाड़ा भत्ता स्वीकृत आदेश जारी किया जाए, जन घोषणा पत्र में उल्लेखित चार स्त्री पदोन्नत वेतनमान स्वीकृत आदेश जारी किया जाए आदि मांग है।
इस दौरान यशवंत कुमार साहू विकास खण्ड फिंगेश्वर संयोजक, शिव कुमार सिन्हा अध्यक्ष तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, रामनारायण मिश्रा संभागीय अध्यक्ष शिक्षक संघ, शोभाराम साहू, मुरारी लाल सोनी, नेतराम साहू संयुक्त शिक्षक संघ, नरेश कुमार साहू, कमलेश बघेल, भागचंद चतुर्वेदी आजाक जिला महामंत्री, अजय गिरी गोस्वामी, टीआर धनकर तहसील अध्यक्ष आदि मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 31 मई। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ आई.टी. प्रकोष्ठ ने अपने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए तृतीय सूची जारी किया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंग साहू, युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, प्रदेश महिला उपाध्यक्ष मोहन कुमारी साहू के अनुशंसा पर आई. टी. प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक द्वारिका साहू ने यह नियुक्ति सूची जारी किया है। नियुक्ति सूची अनुसार प्रदेश संगठन सचिव, संयुक्त सचिव और कार्यकारणी सदस्य बनाए गए हैं। इस टीम में 54 पुरुष व 11 महिलाओं का नाम शामिल है।
इस अवसर पर सभी पदाधिकारीयों ने समाज के प्रदेशाध्यक्ष टहल सिंग साहू, साहू समाज युवा प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं तेलघानी विकास बोर्ड के प्रथम अध्यक्ष संदीप साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, प्रदेश महिला उपाध्यक्ष मोहनकुमारी साहू, आई. टी. प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक द्वारिका साहू, प्रदेश प्रभारी महामंत्री आई.टी. प्रकोष्ठ मनीष कुमार साहू एवं सभी शीर्ष नेत्तृत्वकर्ताओं, समाज के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ ने हमें जिस विश्वास के साथ जो दायित्व दिया है उसे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ पूर्ण मनोयोग से अपने दायित्व का निर्वहन करेंगें।
साथ ही समाज में आई. टी. प्रकोष्ठ के माध्यम से हर वर्ग को समाज से जुड़े संदेशों को पहुंचाने और समाज में लोगों को अधिक से अधिक जोडऩे का प्रयास करेंगें। उन्होंने कहा कि साहू समाज में प्रदेश स्तर का दायित्व मिलना हम सबके लिए बड़ी ख़ुशी की बात है। उक्त जानकारी प्रदेश प्रभारी महामंत्री मनीष साहू ने दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 31 मई। मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर भाजपा लोगों के बीच जन संवाद कर केन्द्र सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं। अभनपुर जनपद सदस्य एवं आई.टी. सेल के जि़ला संयोजक राजेश साहू ने चर्चा करते हुए कहा कि सेवा सुशासन और गरीब कल्याण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य है। मोदी सरकार की नीतियों से भारत की छवि निखरी है। मोदी की सोच और काम से पूरे विश्व में भारत और भारतवासियों का सम्मान बढ़ा है। 30 जून तक पूरे देश मे मोदी सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए अभियान चलेगा। श्री साहू ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास सब का प्रयास के मूल मंत्र के साथ मोदी सरकार ने इन 9 वर्षों में हर वर्ग का ध्यान रखा और कल्याणकारी योजनाओं के जरिए हर वर्ग को लाभ पहुंचाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 9 साल के कार्यकाल में यह साबित किया है कि राजनीतिक इच्छाशक्ति वाली सरकार हो तो महत्वपूर्ण फैसलों को बदौलत देश की दशा और दिशा बदली जा सकती है। मोदी सरकार आधारभूत संरचना को मजबूत करते हुए नए भारत के सपने को साकार कर रही है। जनपद सदस्य राजेश साहू ने बताया कि देश की 140 करोड़ जनता ने प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा किया। उसी भरोसे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने काम किया और सफल भी हुए। उन्होंने बताया कि 2014 से पहले भारत आर्थिक रूप से विकसित देशों में 11वें नंबर पर था।
आज ब्रिटेन को पीछे छोडक़र पांचवें नंबर पर पहुंच गया है। आने वाले समय में सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनेगी। श्री साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास के तहत पक्की मकान बनवाया, देश के करोड़ लोगों को नल से जल पहुंचाया गया, उज्ज्वला योजना के तहत ग़ैस कनेक्शन दिया, शौचालय बनाया, 50 करोड़ लोगों का आयुष्मान योजना कार्ड बनाया, 11 करोड़ किसानों को छह हजार रुपये प्रतिवर्ष दिया जा रहा है, चारों तरफ सडक़ का जाल बिछाया है। राम मंदिर का निर्माण भी तेजी से किया जा रहा है, जो इस वर्ष के अंत तक बन जाएगा। उन्होंने कहा कि नए संसद भवन में आधुनिकता के साथ प्राचीन संस्कृति दिखाई देगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 31 मई। राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक राजीव गांधी किसान न्याय योजना जिले के किसानों के लिये वरदान साबित हो रहा है। इस योजनांतर्गत कृषि में उन्नत तकनीकी को प्रोत्साहन करने एवं कास्त लागत में राहत दिलाने के उद्देश्य से आदान सहायता के रूप में किसानों को राशि प्रदान की जाती है। इस योजना से लाभान्वित होकर जिले के किसान स्वावलंबी एवं आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं। जिले के बहुत से किसान राजीव गांधी किसान न्याय योजना से प्राप्त राशि से पक्का मकान बना रहे है, वाहन खरीद रहे है, तो कही अपने बच्चों को उच्च शिक्षा देने के साथ-साथ उनका विवाह भी अच्छे तरीके से कर रहे है।
मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम ठेमली के कृषक पुनाराम मरकाम ने बताया कि वे लगभग 2.80 हेक्टेयर कृषि भूमि में मक्का की खेती कृषि विभाग के मार्गदर्शन में करते है। पहले वे अपनी भूमि पर धान की खेती किया करते थे। कृषक श्री मरकाम द्वारा राजीव गांधी न्याय योजनांर्तगत् धान के बदले अन्य फसल में खरीफ वर्ष 2022-23 में मक्का फसल लगाया गया था, जिसमें धान की अपेक्षा कम लागत में मक्का की पैदावार अच्छा हुआ। इस फसल में पानी की आवश्यकता कम हुई।
श्री मरकाम ने बताया कि इस वर्ष बाजार में मक्का का 2200 रूपये प्रति क्विंटल के दर से विक्रय किया। उन्होंने 2.80 हेक्टेयर खेती से कुल 130 क्विंटल मक्का उत्पादन किया। ा आमदनी हुआ तथा राजीव गांधी किसान न्याय योजना से 10000 रूपये प्रति एकड़ की दर से आदान सहायता राशि मिला। जिससे उन्होंने मल्टीकॉप थ्रेसर मशीन खरीदा। कृषक श्री मरकाम ने छत्तीसगढ़ शासन के कृषि विभाग द्वारा किसानों के लिए संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए धन्यवाद दिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 31 मई। शिक्षा किसी भी परिवार समाज और राष्ट्र के विकास के लिए मजबूत हथियार हैं। जिसकी सहायता से पूरे संसार में एक नया चमत्कार और नवनिर्माण के कार्य किए जा सकते हैं। शिक्षा द्वारा ही सामाजिक आर्थिक राजनीतिक धार्मिक और व्यक्तित्व निर्माण के हर पहलू को स्पर्श किया जा सकता हैं संस्कार सभ्यता परंपरा और संस्कृति को सहेजने और संवारने में शिक्षा सबसे ज्यादा जरुरी हैं।
शिक्षा के इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए कंसारी समाज ने श्री सत्यनारायण मंदिर प्रांगण में शिक्षा विकास समिति द्वारा प्रतिभा सम्मान एवं कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राकेश गोलछा डिप्टी कलेक्टर कांकेर, अध्यक्षता नंद कुमार चक्रधारी सहायक प्राध्यापक पं. रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी रायपुर, विशेष अतिथि सौरभ भांडगे, एमडी डॉक्टर, संचालक माहेर मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल कुर्रा उपस्थि थे। समाज प्रतिनिधि के रूप में सहदेव कंसारी राजकुमार कंसारी गोविंदा कंसारी, संतोष कंसारी, धर्मिन कंसारी, कलिदान कंसारी, बलराम कंसारी, सुनील कंसारी, तुकाराम कंसारी मौजूद थे।
कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया। अतिथि परिचय पश्चात स्वागत गीत कल्याणी कंसारी एवं प्रेरणा गीत की प्रस्तुति माही कंसारी ने दी। मुख्य अतिथि राकेश गोलछा ने कहा की किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कठीन परिश्रम जरुरी है बिना मेहनत के आप आगे नहीं बढ़ सकते सफ़लता की सीढ़ी चढ़ते हुए कभी भी परिवार का साथ न छोड़े हमेशा उनका आशीर्वाद लेकर कार्य करे शुरुवात करने मे समस्या तो आतीं है लेकिन जिद और लगन हो तो हर काम आसान हो जाती है बिना मार्गदर्शन के मंजिल तक नहीं पहुंच सकते इसलिए जिस कार्य में रुचि है उसके विशेषज्ञ से संपर्क करें सलाह ले और सही दिशा में ईमानदारी से कार्य करें ठान ले तो कुछ भी असंभव नहीं बस कभी हारकर न बैठे कोशिश करते हैं दुनिया की कोई शक्ती आत्मविश्वास से बड़ी नहीं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे साइंटिस्ट नंद कुमार चक्रधारी ने कहा विज्ञान और तकनीकी के ज्ञान से आसमान तक जाने मे सफल हैं जमाना। हम विज्ञान में प्रगति नहीं करते तो आज भी हमारा जीवन पहले की तरह कठीन और दुष्कर होता नवीन आविष्कारों ने हमे बहुत लाभ पहुंचाया है चारो ओर अनेक तकनीकी मौजूद है मोबाइल टी.वी.कंप्यूटर इन्टरनेट आदि। नई तरह की दवाइयां चिकित्सा उपकरणों की सहायता से अब जटिल रोगों का ईलाज भी संभव हो गया हैं। इस तरह से हम कह सकते हैं कि आज के समय में आधुनिक तकनीकी के बिना हमारा विकास संभव नहीं विज्ञान और प्रौद्योगिकी आधुनिकरण के हर पहलू को प्रत्येक राष्ट्र में लागू किया गया है।
दुनिया में एक देश से दूसरे देशों में मजबूत ताकतवर और अच्छी तरह विकसित होने के लिए विज्ञान और तकनीकी क्षेत्र में नए आविष्कार करना बहुत आवश्यक है। विज्ञान जिज्ञासा के समाधान का महत्वपूर्ण माध्यम हैं ब्रम्हांड के सारे रहस्य आपके अंदर है जरूरत हैं उन्हें सर्च करने की, जो भी करना है प्रैक्टिकल करे सिर्फ किताबी ज्ञान पर्याप्त नहीं नवीन परीक्षण की खोज और पुरानी वस्तुओं एवं सिद्धांतों का पुन: परीक्षण करना जिससे की नए तथ्य प्राप्त हो सके उसे शोध कहते हैं।
आज छत्तीसगढ़ के कई प्रतिभाशाली वैज्ञानिक देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं प्रतिभा किसी परिचय का मोहताज नहीं खामोशी से मेहनत कीजिए सफलता शोर मचा देगी, प्रोजेक्टर के माध्यम से बहुत ही रोचक जानकारी समाज के बच्चों के भविष्य को सुनहरा बनाने के लिए दी गई।
कार्यक्रम को विशेष अतिथि सौरभ भांडगे ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर समाज की प्रतिभा को सम्मानित किया गया। शिक्षा विकास समिति के अध्यक्ष गोपाल कंसारी, उपाध्यक्ष राजेश कंसारी, सचिव नागेंद्र कंसारी सहसचिव कल्याणी कंसारी, कोषाध्यक्ष उत्तम, संजीव कंसारी एवं अतिथियों ने दसवी बोर्ड में समाज में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त काजल कंसारी, आदित्य कंसारी, बारहवी बोर्ड सृष्टि कंसारी, प्रियांशु कंसारी को मेडल प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रश्नमंच प्रतियोगिता अनिल कंसारी, डिकेश कंसारी के मार्गदर्शन में सफलता पूर्वक किया गया जिसमें प्रथम प्रियांशु, आदित्य, तिलक कंसारी द्वितीय वरुण दिशा, हर्षिता कंसारी तृतीय काजल नमिता, प्रथम कंसारी के साथ सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। समारोह का संचालन सरोज कंसारी एवं आभार नागेंद्र कंसारी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कंसारी समाज संगठन, मंदिर कमेटी, युवा, महिला संगठन, शिक्षा विकास समिति के सदस्यों पदाधिकारियों सहित भुनेश्वर, माला, सुनयना, अर्चना, सविता माला एवं मुकेश कंसारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उक्त जानकारी प्रचार प्रसार प्रमुख सरोज कंसारी ने दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 30 मई। छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ द्वारा 8 सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन तथा हड़ताल 15 मई से लगातार तहसील कार्यालय राजिम में चल रहा है। उक्त कार्यक्रम में जिला भाजपा गरियाबंद के सक्रिय किसान नेता एवं प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति फिंगेश्वर के पूर्व अध्यक्ष रामू राम साहू शामिल होकर मांगों का समर्थन किया।
इस अवसर पर श्री साहू ने कहा कि प्रजातंत्र में अपनी बातें रखने और मांग करने का अधिकार है एवं राजस्व पटवारी संघ का मांग जायज है। जिन्हें भूपेश सरकार द्वारा शीघ्र अति शीघ्र पूरा किया जाना चाहिए। पटवारियों के हड़ताल में चले जाने से पूरे छत्तीसगढ़ के किसान एवं जनता को काफी परेशानी हो रहा है।
श्री साहू ने कहा कि अभी जो समय हैं किसानों को सहकारी समिति एवं बैंक आदि से कृषि कार्य हेतु ऋण नगद खाद एवं बीज लेने का समय है जिनके लिए जमीन संबंधी अनेक कागजात पटवारियों के माध्यम से लेना पड़ता है, जिससे पूरे किसान प्रभावित हो रहे हैं। श्री साहू ने पटवारियों के मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार हर मोर्चे पर विफल है। उन्हें किसी भी वर्ग के लोगों के दुख-सुख से कोई सरोकार नहीं है। इसका जवाब आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता देगी।
इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता रामू राम साहू, भाजपा मंडल राजिम के महामंत्री धर्मेंद्र ध्रुव, नानिकराम साहू, भगवानी राम साहू, उपसरपंच नोहर राम श्रीवास, पालेंद्र साहू सहित पटवारी संघ के पदाधिकारी एवं राजिम तहसील हल्का के सभी राजस्व पटवारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 30 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूर्ण होने पर युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन ने कहा कि विश्व की सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगे बढक़र गले लगाना, ऑस्ट्रेलिया जैसे महत्वपूर्ण देश के प्रधानमंत्री का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को द बॉस कहकर संबोधित करना और पापुआ न्यू गिनी जैसे छोटे लेकिन भौगोलिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण देश के राष्ट्रपति का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चरण छूना, इस बात को साबित करता है कि आज पूरे विश्व में हमारा भारत देश, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वगुरु के रूप में स्थापित हो चुका है। वह भी केवल 9 साल के अल्प कार्यकाल में। एक तरह से यह लगभग 54 वर्षों तक देश में राज करने वाले मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के मुंह पर तमाचा के समान है, जिनके 54 वर्ष के कार्यकाल में भारत को कभी भी, यह गौरव हासिल नहीं हो सका।
श्री देवांगन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के करिश्माई नेतृत्व के फलस्वरूप आत्मनिर्भर भारत को गति मिल रहा है तथा हमारा देश विकसित राष्ट्र की दिशा में भी आगे बढ़ रहा है। भारतीय जनता पार्टी मोदी जी के गौरवशाली 9 वर्ष पूर्ण होने के ऐतिहासिक अवसर पर 30 मई से 30 जून तक विशेष जनसंपर्क अभियान चलाकर योजनाओं व विकास को देश के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने को संकल्पित है।
उन्होंने ने कहा कि लगभग ढाई साल के विषम कोरोना काल के बावजूद भारत आज विश्व की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना काल में देश के हर नागरिक तक कोरोना वैक्सीन पहुंचाकर उनकी प्राण रक्षा की है, जिसमें विपक्षी दलों के तमाम नेतागण भी शामिल हैं। इसके साथ-साथ विश्व के विभिन्न देशों को भी कोरोना वैक्सीन उपलब्ध करवा वहां के नागरिकों की जीवन रक्षा कर, भारत के सनातन संस्कृति को आगे बढ़ाया है।
भाजयुमो नेता श्री देवांगन ने कहा कि अपना पूरा जीवन देशसेवा के लिए झोंक देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम, उनके ऐतिहासिक और मानवीय कार्यों के चलते, न केवल भारत बल्कि विश्व के इतिहास में भी स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जा चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ना केवल भाजपा बल्कि प्रत्येक देशवासी की आन, बान और शान हैं। हर देशभक्त भारतवासी यही चाहता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आजीवन भारत के प्रधानमंत्री बने रहें।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 30 मई। छत्तीसगढ़ कोसरिया मरार पटेल समाज का चुनाव संपन्न हुआ। पांच साल के लिए चुने जाने वाले प्रदेश अध्यक्ष एवं कार्यकारी अध्यक्ष के चुनाव में चार पैनल मैदान में थे।
रानी पटेल जिला पंचायत सदस्य रायपुर महिला प्रकोष्ठ मरार पटेल समाज प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह चुनाव पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र नायक के नेतृत्व में हुआ है। जिसमें विकाश पैनल को जीत हासिल हुई। इस चुनाव में विकास पैनल से प्रदेश अध्यक्ष पद पर सुनील पटेल और कार्यकारी अध्यक्ष पद पर तेजराम पटेल ने जीत हासिल की।
विजेता विकास पैनल को 231 वोट मिले। विजेता घोषित होने के बाद विकास पैनल के समर्थकों ने विजयी प्रत्याशियों को गुलाल लगाकर मिठाई खिलाकर बधाई दी। एक माह तक चले प्रचार के बाद अब मतगणना के बाद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो गया। विधानसभा चुनाव से पहले होने वाले इस चुनाव में मरार समाज का यह चुनाव सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। छत्तीसगढ़ प्रदेश में मरार पटेल समाज की जनसंख्या 37 लाख है और समाज अपने राजनीतिक प्रतिनिधित्व के लिए लगातार प्रयासरत हैं।
जिला पंचायत सदस्य रानी पटेल ने मरार पटेल समाज के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र नायक, नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष सुनील पटेल, कार्यकारी अध्यक्ष तेजराम पटेल को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। साथ ही प्रदेश के 432 मतदाताओं, समाज के वरिष्ठजनों, युवाओं, महिलाओं, कर्मचारी, व्यापारी, चुनाव प्रभारी समस्त समाज के लोगों को निष्पक्ष निर्विवाद शांति पूर्ण रूप से चुनाव संपन्न कराने चुनाव में सहयोग प्रदान करने के लिए आभार जताई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 29 मई। भारतीय जनता पार्टी रायपुर जिला ग्रामीण के मंत्री परदेसी राम साहू ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन करते हुए उनके सशक्त नेतृत्व में भारत आज विश्व की आशा और उम्मीदों का केंद्र बना हुआ है मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 9 वर्ष 30 मई 2023 को पूरा हुए इन वर्षों में जहां कई ऐतिहासिक निर्णय देश हित के लिए गए हैं वहीं अंत्योदय के लक्ष्य की प्राप्ति की ओर अग्रसर होते हुए देश विकास के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूते हुए निरंतर प्रगति पथ पर आगे बढ़ रहा है।
प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में मुक्त टीकाकरण बूस्टर डोज एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र तथा आयुष्मान भारत योजना हर घर नल से जल की योजना उज्जवला योजना प्रधानमंत्री आवास योजना अनेक कल्याणकारी योजनाओं के द्वारा करोड़ों भारतीय लोगों को लाभान्वित हो रहे हैं इसी तारतम्य में मोदी जी के 9 साल बेमिसाल गरीब कल्याण सेवा सुशासन जैसे भावना को लेकर अनेक उपलब्धियां हासिल किए हैं। मोदी जी द्वारा अग्नीपथ योजना लाई गई है जिसके अंतर्गत 17 वर्ष से 23 वर्ष के उम्र के बच्चों को सैनिक शिक्षा और प्रशिक्षण 4 वर्षों तक देकर देश की सैन्य ताकत को सशक्त बनाना एवं आर्थिक रूप से 4 साल बाद प्रशिक्षणार्थी बालक को एक बड़ी राशि देकर सशक्त रूप से समाज को ताकतवर बनाने की शक्ति दी है वहीं कुल भर्ती की 25प्रतिशत प्रशिक्षणार्थी को अग्निवीर बनाकर सैनिक के रूप में देश सेवा के लिए भेजा जाएगा वही अग्निपथ में बालिकाओं को भी स्थान दिया है।
इससे एक बड़ी शक्ति के रूप बालिकाएं भी सेना में अपना स्थान बना पाएगी महिला सशक्तिकरण को यर्थात करते हुए देश की सबसे महत्वपूर्ण आदिवासी समाज से पहली बार भारत देश में आदिवासी महिला द्रोपति मुर्मू को देश के सबसे गरिमामय पद राष्ट्रपति बनाया गया हम उनका आभार व्यक्त करते हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 29 मई। कौर मल्टीस्पेश्यलिटी एण्ड मेटरनिटी हॉस्पिटल राजिम में विश्व पर्यावरण दिवस के पूर्व बेला में 1 जून से 10 तक गर्भवती माताओं एवं मरीजों को नि:शुल्क पौधा वितरण किया जाएगा यह जानकारी हॉस्पिटल संचालिका डॉ. गुरप्रीत कौर एम.बी.बी.एस (एम.एस) ने दी।
डॉ. श्रीमती कौर ने चर्चा के दौरान बताया कि हॉस्पिटल में फलदार या अन्य पौधे मरीजों को नि:शुल्क वितरण किए जाने का उनका प्रमुख उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण एवं उसके संवर्धन है। श्रीमती कौर ने आगे बताया कि दिन प्रतिदिन वृक्षों की कटाई से पर्यावरण तेजी से प्रदुषित होते जा रहा है, जिससे हवा में आक्सीजन की कमी में निरन्तर वृद्धि होते जा रहा है हवा धीरे-धीरे प्रदूषित होकर जहरीला होते जा रहा है, जिससे स्वास्थ्य पर प्रतिकुल प्रभाव पड़ते जा रहा हैं जिसको दृष्टिगत रखते हुए हम थाने हॉस्पिटल प्रबंधन एवं स्टॉफ के लोगों के द्वारा बीते वर्ष 2022 से पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिये यह अभियान प्रारंभ किये है जिसका शीर्षक सांसे हो रहे है कम, आओ पेड़ लगाये हम है।एक पौधा लगा के उसे वृक्ष में विकसित करना अनेकों पुण्य के समरूप है और पौधा लगाने के साथ - साथ उसके देखरेख व उसके संरक्षण एवं संवर्धन हैं।
डॉ. श्रीमती कौर ने चर्चा के दौरान आगे कहां हमारे हॉस्पिटल परिवार द्वारा गर्भवती माताओं को अपने जन्म देने वाले बच्चे के नाम एक पौधा-पेड़ लगाने एवं उसके संरक्षण एवं संवर्धन किये जाने के आग्रह के साथ मरीजों को पौधा वितरण किया जाएगा। हॉस्पिटल प्रबंधन ने बताया कि प्रत्येक हर माह के प्रथम दिवस पर गर्भवती माताओं/मरीजों का नि:शुल्क चेक शिविर का आयोजन हॉस्पिटल में किया जाता है, वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों का कहना है कि हॉस्पिटल में गर्भवती माताओं का डिलवरी पूर्व पंजीयन कराये जाने से आपरेशन/नार्मल डिलवरी में बालिका के जन्म होने पर हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा नि:शुल्क डिलवरी कराये जाने से कौर मल्टीस्पेश्यलिटी एण्ड मेटरनिटी होम के इस पावन कार्य की काफी प्रशंसा हो रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 29 मई। साहू समाज राजिम भक्तिन माता मंदिर समिति द्वारा 30 मई मंगलवार को राजिम के साहू छात्रावास भवन में आपसी प्रेम-भाईचारा व सामाजिक सद्भाव को प्रगाढ़ बनाने के उद्देश्य से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन व सामाजिक समरसता समारोह का आयोजन दोपहर 2 बजे से किया जा रहा है।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश साहू संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, वहीं अध्यक्षता डॉ.रामकुमार साहू संरक्षक मंदिर समिति के साथ-साथ मंदिर समिति के संरक्षक डॉ. महेंद्र साहू, जिला पंचायत सदस्य गण लक्ष्मी साहू,रोहित साहू,चंद्रशेखर साहू,जनपद अध्यक्ष पुष्पा-जगन्नाथ साहू, तेलघानी बोर्ड के सदस्य शैलेंद्र साहू,नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा- जितेंद्र सोनकर,जनपद पंचायत पूर्व अध्यक्ष राघोबा महाडिक, पूर्व टीआई बोधन साहू, भरत दीवान, दयाराम यादव, तुलेश्वर धृतलहरें,नंद कुमार सोनकर, सोमनाथ पटेल रामूराम तारक, सहित अनेक सामाजिक बंधु कार्यक्रम में जुटेंगे उक्ताशय की जानकारी मंदिर समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 29 मई। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) भारत सरकार की महत्वपूर्ण ग्रामीण योजना है। जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में कच्चे मकान में निवासरत गरीब परिवारों को रसोई युक्त पक्का मकान प्रदाय किया जा रहा है, जिसकी किश्त की राशि राज्य नोडल खातें से पीएफएमएस के माध्यम से सीधे हितग्राहियों के खाते में अंतरित किया जा रहा है।
कलेक्टर प्रभात मलिक द्वारा विगत दिनों जिला एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गई। इस दौरान जनपद पंचायत के सीईओ द्वारा अवगत कराया गया कि कुछ हितग्राहियों द्वारा आवास निर्माण के लिए प्राप्त किश्त की राशि का दुरूपयोग करते हुए अन्य कार्यों में खर्च किया जा रहा है। इस तरह हितग्राहियों द्वारा शासन की राशि का गबन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ग्रामीण योजना के जिला समन्वयक ने बताया कि जनपद पंचायत छुरा क्षेत्र के 48 देवभोग 71, फिंगेश्वर 40, गरियाबंद 17, मैनपुर के 84 हितग्राहियों ने प्रथम किश्त की राशि का गबन किया गया है, जिनके विरुद्ध आरआर प्रकरण एसडीएम कार्यालय में दर्ज है।
राजिम, 29 मई। छत्तीसगढ़ प्रदेश में पिछड़ा वर्ग समुदाय का सबसे बड़ा और संगठित समाज साहू समाज है। ऐसे में साहू समाज को आदर्शो और कार्यप्रणालियों के लिए पूरे प्रदेश में जाना जाता है। पिछले कुछ दिनों पहले एक गैर सामाजिक व्यक्ति द्वारा साहू समाज के ऑफिसियल वैवाहिक व्हाट्सप्प ग्रुप में जुडक़र समाज के लड़कियों का मोबाइल नंबर निकालकर उनसे बातचीत करते रहे। जिसकी जानकारी मिलते ही ग्रुप के अन्य सदस्यों द्वारा उक्त व्यक्ति को कॉल कर ग्रुप से बाहर होने को कहाँ गया। जिस पर उक्त व्यक्ति नें साहू समाज के लिए विवादित टीका टिप्पणी करते हुए कहा कि तुम लोग साहू हो तो ज्यादा होशियार बनते हो क्या? तुम लोग हमसे नींच जात के हो, ठीक है। इस प्रकार की जातिगत टीका टिप्पणी निंदनीय है।
इस विवादित टिप्पणी को लेकर समाज के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू जी रायपुर संभाग अध्यक्ष प्रफुल्ल साहू व अन्य पदाधिकारियों ने मिलकर उक्त व्यक्ति के खिलाफ रायपुर के सिविल लाईन थाना में एफआईआर दर्ज कर दंडात्मक कार्रवाई करते हुए कठोर से कठोर सजा दिलाने की मांग की है। ताकि भविष्य में अन्य किसी भी व्यक्ति द्वारा समाज के लिए इस प्रकार का विवादित और अभद्रतापूर्ण टीका टिप्पणी न किया जा सके। इस दौरान मुख्य रूप से प्रदेश पदाधिकारीगण, रायपुर संभाग पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी आईटी प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी महामंत्री मनीष साहू ने दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 29 मई। राजधानी रायपुर के टीकरापारा स्थित भामाशाह छात्रावास, साहू भवन में छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू के नवगठित युवा प्रकोष्ठ का प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले जैसे सभी जिलों में जिला प्रभारी की नियुक्ति के अलावा जुलाई 2023 को राजधानी रायपुर के एक बड़े आडिटोरियम में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन, राष्ट्रीय युवा प्रकोष्ठ का सम्मेलन, नियुक्ति पत्र वितरण, राज्य प्रशासनिक सेवा में चयनित अभ्यार्थियों का सम्मान समारोह, भव्य बाइक रैली, वृक्षारोपण, समाज के सभी दल के राजनीतिक दल प्रमुख, सांसद एवं विधायक का सम्मान समारोह सहित शक्ति प्रदर्शन व कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करते हुए सभी पदाधिकारियों से राय लिया गया।
इस दौरान युवा प्रकोष्ठ के समस्त पदाधिकारियों का परिचय भी कराया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू, साहू समाज युवा प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप साहू, कोषाध्यक्ष हनुमंत साहू, उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक पवन साहू, राष्ट्रीय संगठन सचिव एवं प्रभारी संगठन महामंत्री वेदव्यास साहू (व्यास साहू) सहित युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारीगण भारी संख्या में उपस्थित थे।
बैठक को सम्बोधित करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू ने युवाओं को राजनैतिक दल से ऊपर उठकर समाजहित में कार्य करने की बात कही। युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में समाजहित को सर्वोपरी मानकर कार्य करने की बात कही है, युवाओं को समाज का रीढ़ बताया। प्रदेश कोषाध्यक्ष ने आज के युवा को कल का भविष्य बताया और समाजहित में आगे बढक़र कार्य करने को कहा।
प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू ने कहा कि युवा शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है युवाओं का अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसको हासिल करने का पूरा प्रयास करना चाहिए साथ ही उन्होंने युवाओं को अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आग्रह किया। साहू युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू ने सभी युवाओं को एकजुट होकर समाजहित में कार्य करने, पार्टी पुत्र ना बन कर सामजिक पुत्र बनने की आह्वान की युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में जोडक़र खंड, जिला, संभाग एवं प्रदेशस्तर पर युवा प्रकोष्ठ का विस्तार करने की बात कही।
साथ ही साहू समाज से सबंधित प्रत्येक जयंती एवं दिवस को बड़े धूमधाम से मनाने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश संगठन महामंत्री (युवा प्रकोष्ठ) व्यास साहू व आभार प्रदर्शन प्रदेश सहसंयोजक (युवा प्रकोष्ठ) दुलीकिशन नें किया। इस अवसर पर प्रदेश पदाधिकारीगण संभाग अध्यक्ष गण मुख्य रूप से उपस्थित थे। उक्त जानकारी आईटी प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी महामंत्री मनीष साहू ने दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 29 मई। मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी जश्न मना रही है, वहीं भाजपा कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर मोदी सरकार के उपलब्धियों की जानकारी दे रहे हैं। भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्याम अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की सरकार के 9 साल बेमिसाल साबित हुए हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 9 साल में सिर्फ देश के विकास और लोगों की सेवा के लिए काम किया है। प्रधानमंत्री की राजनीतिक, सांस्कृतिक, सामाजिक, आर्थिक एवं विदेशी कूटनीतिक तौर पर नई पहचान विकसित हुई है। जिससे देश के अंदर ही नहीं, अपितु वैश्विक मंच पर भारत की मजबूत छवि बनी है और देश और दुनिया भर में भारत की गरिमा बढ़ी है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ‘सबका-साथ, सबका-विकास, सबका-विश्वास’ के मूलमंत्र को लेकर काम किया है। पिछले नौ वर्षों में, नरेंद्र मोदी सरकार ने वित्तीय, स्वास्थ्य देख भाल और सामाजिक सुरक्षा के मामले में समाज के विभिन्न वर्गों को सीधे लाभान्वित करने के लिए कई योजनाएं संचालित की है।
उन्होंने मोदी सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं और केन्द्र सरकार द्वारा लिए गए अहम फैसले की जानकारी दी। जिसमें प्रमुख रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला गैस योजना, किसान सम्मान निधि, जनधन योजना, सौभाग्य योजना, आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, मुफ्त वैक्सिनेशन योजना, अटल पेंशन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, सामाजिक सुरक्षा योजना, जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन जैसे बहुत सारी योजना संचालित है, जिसका लाभ देश की जनता को मिला है और मिल रहा है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने विकास की दौड में पीछे छूट रहे जम्मू-कश्मीर व लद्दाख से अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को खत्म करके 70 साल की टीस को खत्म करने का काम किया गया है।
अयोध्या के भगवान श्रीराम जन्मभूमि विवाद का निपटारा होते ही मोदी सरकार ने श्रीराम जन्मभूमि न्यास बोर्ड गठित कर करोडों देशवासियों की जनभावनाओं के अनुरूप निर्माण शुरू करवाया है। अंत में नए संसद भवन के निर्माण को लेकर श्री अग्रवाल ने कहा कि नवीन संसद भवन 140 करोड़ जनता के स्वाभिमान का प्रतीक है। भारत की विशालता, भव्यता, आधुनिकता को संजोये एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना से बुने नए संसद भवन प्रधानमंत्री के दृढ़ इच्छाशक्ति का ही परिणाम रहा है।