गरियाबंद

महानदी की महाआरती में शामिल हुईं राज्यपाल
07-Mar-2021 7:02 PM
 महानदी की महाआरती में शामिल हुईं राज्यपाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 राजिम, 7 मार्च।  राजिम माघी पुन्नी मेला में संत समागम के शुभारंभ के अवसर पर मुख्यअतिथि के आसंदी से पहुंची राज्यपाल अनसुईया उइके सबसे पहले भगवान श्री राजीव लोचन मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। यहां से राज्यपाल महानदी की महाआरती में शामिल हुईं।

इस दौरान उनके साथ धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू, राजिम विधायक अमितेष शुक्ला सहित गरियाबंद कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर, एसपी भोजराम पटेल, सीईओ चंद्रकांत वर्मा, जिला प्रशासन के अधिकारी के अलावा अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इस बीच स्वरबद्ध आरती ने श्रद्धालुओं को प्रभावित किया। त्रिवेणी मैया महानदी मैया की जयकारा से संगम गंूज उठा। विप्र परिषद् से पंडित ब्रम्हदत्त शास्त्री, राजू शर्मा, कन्हैया महाराज के साथ डॉ. संतोष शर्मा ने मुखर होकर आरती प्रस्तुत किया। इस दौरान पंडि़तों द्वारा राज्यपाल का स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news