नारायणपुर

बजट विकासोन्मुखी- रवि देवांगन
03-Mar-2021 9:23 PM
बजट विकासोन्मुखी-  रवि देवांगन

नारायणपुर, 3 मार्च। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एवं प्रवक्ता रवि देवांगन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा प्रस्तुत बजट को छत्तीसगढ़ को विकास की ओर ले जाने वाला बजट बताया है।

उन्होंने जारी विज्ञप्ति में कहा कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर और यहां के संसाधनों का समुचित उपयोग कर छत्तीसगढ़ के लोगों को रोजगार देने वाला बजट है। साथ ही  तेलघानी, चर्म शिल्पकार, लौह शिल्पकार, रजककार विकास बोर्डों के गठन को ऐतिहासिक व दूरदृष्टि कदम बताया है।

रवि ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में 119 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की स्थापना की घोषणा और साथ ही तीन कन्या महाविद्यालय एवं नए हॉस्टल अनुसूचित जाति एवं जनजाति हेतु घोषणा स्वागतेय है, वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत पचास करोड़ की राशि की घोषणा की है। साथ ही स्वच्छता दीदियों का मानदेय बढ़ाकर छह हजार कर दिया है, वहीं मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत शहरी गरीबों को उनके काबिज भूमि में पट्टा देने की घोषणा भी की है। पत्रकारों को आकस्मिक दुर्घटना मृत्यु होने पर पांच लाख रुपये की सहायता बहुत ही सराहनीय है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news