दुर्ग

श्नाइडर इलेक्ट्रिक, बेंगलुरु का भारती विश्वविद्यालय में कैंपस भर्ती अभियान
27-Apr-2025 4:07 PM
श्नाइडर इलेक्ट्रिक, बेंगलुरु  का भारती विश्वविद्यालय में कैंपस भर्ती अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 27 अप्रैल।
ऊर्जा प्रबंधन और ऑटोमेशन समाधानों के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी श्नाइडर इलेक्ट्रिक, बेंगलुरु ने 22 अप्रैल को प्रात: 10 बजे भारती विश्वविद्यालय, पुलगांव कैंपस में ओपन कैंपस भर्ती अभियान का आयोजन किया। 

यह आयोजन विश्वविद्यालय की प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी श्रीमती प्रियंका साहू के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिनके समर्पण और उत्कृष्ट समन्वय ने इस ड्राइव को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस पहल में बड़ी संख्या में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जो अपने करियर की शुरुआत एक गतिशील और नवाचारशील उद्योग में करना चाहते थे। भर्ती प्रक्रिया में प्री-प्लेसमेंट टॉक, योग्यता परीक्षा तथा ऑनलाइन तकनीकी और एचआर साक्षात्कार शामिल थे। 

 

श्नाइडर इलेक्ट्रिक के प्रतिनिधियों ने छात्रों की तैयारी, उत्साह और पेशेवर व्यवहार की सराहना की। यह सफल कैंपस ड्राइव, उद्योग और अकादमिक जगत के बीच मजबूत संबंध स्थापित करने और छात्रों को उत्कृष्ट करियर अवसर प्रदान करने की दिशा में भारती विश्वविद्यालय के सतत प्रयासों का एक और महत्वपूर्ण पड़ाव है। इस अभियान के दौरान कई छात्रों को प्लेसमेंट ऑफर प्राप्त हुए, जिससे विश्वविद्यालय को अत्यंत गर्व की अनुभूति हुई। 

विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, हमें गर्व है कि हमारे छात्र इस कैंपस चयन प्रक्रिया के माध्यम से चुने गए हैं।


अन्य पोस्ट