दुर्ग

कांग्रेसियों ने भाजपा व सीबीआई का पुतला फूंका
28-Mar-2025 3:34 PM
कांग्रेसियों ने भाजपा व सीबीआई का पुतला फूंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 28 मार्च। जिला मुख्यालय दुर्ग में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी और सीबीआई का पुतला दहन किया है। छापे को लेकर कांग्रेसजनों ने रोष जताया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर गुरुवार को जिला मुख्यालय दुर्ग में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी और सीबीआई का पुतला दहन किया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधायक देवेंद्र यादव के यहां सीबीआई छापे को लेकर दुर्ग ग्रामीण जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि यह छापा सीबीआई का दुरुपयोग है। यह छत्तीसगढिय़ा नेतृत्व को दबाने और डराने की कोशिश है।

उन्होंने कहा कि पूर्व में पूर्व मंत्री और आदिवासी नेता कवासी लखमा को झूठे आरोप में जेल भेजना, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के यहां ईडी का छापा यह सिद्ध करता है कि छत्तीसगढ़ में वर्तमान भाजपा सरकार अपने मित्र उद्योगपतियों के लिए जगह और मौके तलाश कर रही है। ऐसे तमाम नेतृत्व जो छत्तीसगढ़ को बचाने के लिए भाजपा के उद्योगपति मित्रों का लाने का विरोध कर सकते हैं, उनके विरुद्ध गलत आरोप पत्र तैयार कर संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर छापा डालने और जेल भेजने का काम भाजपा सरकार द्वारा किया जा रहा है।

श्री ठाकुर ने कहा कि15 महीने की विष्णु देव सरकार के पास जनता के लिए कोई उपलब्धि नहीं है, इसलिए जनता का ध्यान भटकाने और प्रधानमंत्री के सामने यह दिखाने का प्रयास की हम कार्रवाई कर रहे हैं, सीबीआई का दुरुपयोग कर माहौल तैयार किया जा रहा है। 15 महीने की कोई भी उपलब्धि भाजपा सरकार के पास नहीं है।

पुतला दहन के दौरान  विधायक अरुण वोरा, शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गया पंटेल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री गजेन्द्र साहू, पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल, प्रदेश सचिव अय्यूब खान, जनपद उपाध्यक्ष राकेश साहू , पूर्व अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग देवेंद्र देशमुख, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू, राजेश यादव, , रिवेंद यादव, हरीश ठाकुर, उमाकांत चंद्राकर, संजय देशलहरे, सिद्धार्थ चंद्राकर, अमृत राजपूत, गोविंदा निषाद, संजय देशलहरा, नीलेश जैन, डिकेन्द्र हिरवानी,  द्वारिका, वीरेंद्र गोस्वामी, नीरा चेचरिया, तिलक साहू, ऋषि साहू, अरुण वर्मा, संदीप वोरा, रत्ना नारमदेव, हेमा साहू, सन्नी साहू, जितेंद्र पाल, विक्की चंद्राकर, पालेश्वर ठाकुर, भरत निषाद, जनार्दन साहू,  निरंजन राजपूत सहित सैकड़ों कांग्रेसी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news