नवरात्र पर्व को लेकर पुलिस का असामाजिक
तत्वों के विरूद्ध कार्रवाई अभियान शुरू
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 मार्च। नवरात्र पर्व के दौरान जिलेभर में शांति व्यवस्था बनाए रखने फरार आरोपियों, शराब कोचियों व असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्रवाई अभियान शुरू कर दी। वहीं पुलिस ने 5 वर्ष से फरार 3 स्थाई व 2 अस्थाई वारंटी को तामिल कर न्यायालय में पेश किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार आगामी नवरात्र पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने फरार आरोपियों, अवैध शराब बेचने वाले, असामाजिक तत्वों की पता तलाश अभियान कार्रवाई पुलिस ने शुरू कर दिया है। इस दौरान माननीय न्यायालय द्वारा जारी स्थाई वारंटी जो 5 वर्षों से मारपीट के मामले में फरार थे, जिन्हें मुखबीर की सूचना पर स्थाई वारंटी मनीष यदु 23 वर्ष, परमेश्वर यादव 28 वर्ष, जितेन्द्र कुमार 32 वर्ष निवासी लालबहादुर नगर चिचोला को उनके निवास से पकडक़र वारंट तामील कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। वहीं आदेशानुसार जेल दाखिल किया गया।
इसी तरह अस्थाई गिरफ्तारी वारंटी हंसराज साहू ग्राम कोलिहापुरी व मनोज चंद्राकर महराजपुर चिचोला को वारंटी तामील कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।