‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 19 मार्च। चरित्र शंका को लेकर पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को कमलेश्वरपुर पुलिस टीम ने चंद घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया।
चरित्र शंका की बात को लेकर लड़ाई-झगड़ा करते हुए आरोपी द्वारा अपनी पत्नी को डंडा से शरीर में कई जगह गंभीर चोट कर हत्या की गई थी। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त डंडा बरामद किया गया है।
पुलिस के अनुसार जंगल साय तिग्गा अमगांव ढोढ़ाडीह थाना कमलेश्वरपुर आकर बताया कि वह 17 मार्च 25 की सुबह 10 बजे के करीब घर से खाना पीना खाकर बैल चराने के लिए जंगल की ओर चला गया था और दोपहर तीन बजे के करीब बैल चराकर घर वापस आया तो घर का दरवाजा खुला हुआ था, और उसकी पत्नी लालो बाई घर के परछी में गिरी पड़ी थी, हिलडुल नहीं रही थी, आवाज देते हुए अपनी पत्नी को हिला कर देखा तो शरीर अचेत पड़ा हुआ था। पत्नी लालो बाई की मौत हो गई थी। सूचक की रिपोर्ट पर थाना कमलेश्वरपुर में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर शव पंचनामा किया गया। पुलिस टीम द्वारा मामले में परिजनों एवं गवाहों का कथन लिया गया। उन्होंने बताया कि जंगल साय अपनी पत्नी मृतिका लालो बाई के साथ पूर्व में भी लड़ाई झगड़ा मारमीट करता था, कि 17 मार्च को भी चरित्र शंका करते हुए अपने पत्नी के साथ लड़ाई झगड़ा कर मारपीट किया है। मारने से मृतिका लालो बाई के माथे, पीठ, जांघ, पैर में डण्डा से मारने का काला चोट का निशान दिख रहा है, वारिसान एवं गवाहों के कथन अनुसार मर्ग प्रकरण के सूचक मृतका के पति जंगल साय तिग्गा को तलब कर कड़ाई से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या कर देना बताया और आरोपी जंगल साय तिग्गा ने साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से थाना कमलेश्वरपुर में झूठा मर्ग इन्टीमेशन दर्ज कराना भी स्वीकार किया।
मृतिका लालो बाई का ड्यूटी डॉक्टर द्वारा पीएम कराये जाने पर डॉक्टर साहब द्वारा पीएम रिपोर्ट में शरीर में डण्डा से मारने के कारण कई जगह चोट पडऩे से मृतिका की मृत्यु होना लेख किया गया है।
घटना स्थल निरीक्षण, शव निरीक्षण, परिजनों , गवाहों का कथन एवं पीएम रिपोर्ट के आधार पर आरोपी जंगल साय तिग्गा अमगाँव ढोढ़ाडीह थाना कमलेश्वरपुर के विरुद्ध सदर धारा का अपराध घटित करना पाये जाने से थाना कमलेश्वरपुर मे आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा जब्त किया गया है।
आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।