‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग। दो दिन पहले लूट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों में एक नाबालिग है।
प्रार्थी प्रांजल देवांगन निवासी शंकर नगर वार्ड 12 ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 16 मार्च को वह निजी काम से चिखली दुर्ग जा रहा था। शाम लगभग 6.30 बजे सिकोला भाटा मार्केट के पास तीन लोगों ने उसे जबरन रोककर उसकी जेब में रखें मोबाइल को छीना और भाग निकले थे। प्रार्थी की शिकायत के बाद मोहन नगर पुलिस ने इस मामले में आरोपी सन्नी ठाकुर, दुर्गेश ठाकुर एवं एक अपचारी बालक को पकड़ लिया है। तीनों ने ही अपना अपराध स्वीकार किया है।