दुर्ग

चुनाव कराने वाले कर्मचारियों को मानदेय का भुगतान नहीं, रोष
19-Mar-2025 3:48 PM
चुनाव कराने वाले कर्मचारियों को मानदेय  का भुगतान नहीं, रोष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग। नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न हुए एक माह बीत चुका है, लेकिन चुनाव संपादित कराने वाले कर्मचारियों को अभी तक मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। इसे लेकर कर्मचारियों में रोष है।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन दुर्ग के जिला अध्यक्ष शत्रुघन साहू के नेतृत्व में मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात कर अवगत कराया कि जिस तन्मयता व कर्तव्य निष्ठा के साथ नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शिक्षक संवर्ग एवं अन्य कर्मचारियों ने अपने दायित्वों का उचित निर्वहन करते हुए संपन्न कराया है, किन्तु स्थानीय निर्वाचन के प्रमुख अधिकारियों द्वारा मानदेय भुगतान को लेकर विलंब किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव 11 फरवरी को हुआ। चुनाव परिणाम 15 फरवरी को घोषित कर दिया गया। इसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य तथा जिला पंचायत सदस्यों का निर्वाचन हुआ। यह प्रक्रिया भी 24 फरवरी तक पूरा कर लिया गया। चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद इसमें संलग्न कर्मचारियों को अब तक मानदेय नसीब नहीं हुआ है। टीचर्स एसोसिएशन के सदस्यों को स्थानीय निर्वाचन में जानकारी दी गई कि जनपद पंचायत से मतदान अधिकारियों की सूची अप्राप्त है, जो निश्चित ही अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर प्रश्न खड़ा करता है।

ज्ञापन सौंपने वाले में ओमप्रकाश पांडेय प्रांतीय महामंत्री, जयंत यादव, वीरेंद्र वर्मा, किशन देशमुख, चन्द्रहास साहू, मंशाराम लहरे, राजेश चन्द्राकर, महेश चन्द्राकर सहित अन्य शिक्षक शामिल थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news