कई गांवों में मतदान करने रात 9 बजे तक मतदाताओं की लगी रही कतार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 18 फरवरी। पंचायत चुनाव के पहले चरण में गांव की मुखिया चुनने ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह नजर आया।
76.18 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। इसमें 76.12 महिला एवं 76.24 महिला मतदाता शामिल है। रात 9 बजे तक 13 ग्रामों में मतदान करने मतदाताओं की कतार लगी रही। जिसका आंकड़ा इसमें शामिल होना बाकी है। छिटपुट विवाद को छोड़ सभी जगहों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा। मतदान पश्चात तत्काल प्राप्त मतों की गणना शुरू की गई। समाचार लिखे जाने तक मतदान केन्द्रों में मतगणना जारी थी।
पहले चरण में आज कुल 297 मतदान केन्द्रों में मतदान हुआ। सुबह से मतदान के लिए इन मतदान केन्द्रों के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगी रही।
युवा मतदाता के साथ महिला, बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया। आज जिन मतदान केन्द्रों में मतदान हुआ वहां कुल 162844 मतदाता है, इनमें से 124059 मतदाताओं ने मतदान किया। मतदान करने वालों में 62495 महिला एवं 61564 पुरुष मतदाता है।