महासमुन्द

मतदान करने सभी वर्ग में उत्साह
18-Feb-2025 2:58 PM
मतदान करने सभी  वर्ग में उत्साह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,18फरवरी। जनपद पंचायत सरायपाली के ग्राम पंचायत नवागढ़ सहित सभी ग्राम पंचायतों में हर उम्र के मतदाताओं नेे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। नवागढ़ ग्राम पंचायत के ग्राम एरमशाही की 75 वर्षीय भगईया फेकर ने मतदान केंद्र 68 बोरतरा में, मतदाता कौशल साहू और ग्राम रनबोड के झड़ी राम साहू दोनों बुजुर्गों के साथ मतदान किया। इसी प्रकार ग्राम जंगलबेड़ा निवासी बिनोदिनी प्रधान ने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जंगलबेड़ा मतदान केंद्र में पहुंचकर मतदान किया। मतदान करने के बाद उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि लोकतंत्र में हर नागरिक की भागीदारी बेहद जरूरी है और इस बार उनका अनुभव खास रहा। मतदान केंद्रों में मतदाताओं की सहूलियत के लिए पीने के पानी, छाया और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की गई थी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news